Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kinnaur172110

रामपुर बुशहर के लवी मेला: 25 दिसम्बर तक व्यापारिक गतिविधियां जारी रहने की घोषणा से व्यापारी उत्साहित

BNBISHESHWAR NEGI
Dec 08, 2025 05:30:16
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh
शिमला जिला के रामपुर बुशहर में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला आधिकारिक रूप से 11 से 14 नवंबर तक आयोजित हुआ। लेकिन व्यापारिक गतिविधियां मेला समाप्ति के बाद तेज हुई है। प्रशासन ने ट्रैफिक एवं अन्य व्यवस्थाओं को सामान्य करने एवं रामपुर बाजार के व्यापारियों के विरोध के बाद मेला मैदान मे सजी दुकानों को 7 दिसंबर तक खाली करने के सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन मेला मैदान के व्यापारियों एवं स्थानीय उत्पाद विक्रेता ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मण्डल शिमला मे मुख्य मंत्री से मिला और 25 दिसम्बर तक मेला मैदान मे व्यापारिक गतिविधियां जारी रखने की मांग रखी।मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू ने प्रतिनिधिमण्डल को 25 दिसंबर तक मेला मैदान में व्यापारिक गतिविधियां जारी रखने का आश्वासन दिया है । इससे मेला मैदान के व्यापारियों में खुशी का माहौल है। उनका तर्क है कि मेला मैदान में स्टॉल महंगे दरो पर मिले है, आरम्भ मे व्यापार मंदा रहा, जिस से उन का कारोबार हो नहीं पाया था अब खरीददारी आने लगे है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SNSUNIL NAGPAL
Dec 08, 2025 07:52:01
Fazilka, Punjab:अबोहर के गांव भंगाला मे बेहद ही दुखद घटना सामने आई है । जहां पर एक युवक पिछले कुछ समय से एक लडकी को परेशान कर रहा था । जबकि लडकी का पिता उक्त युवक को ऐसा करने से रोकता था । इसी रंजिश के चलते कल देर शाम लडके व उसके परिजनों ने लडके के पिता पर घर के निकट ही उसे घेरकर कातिलाना हमला कर दिया । जिससे उसकी मौत हो गई। इधर सदर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की पत्नी के बयानों पर उक्त हमलावर परिवार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से हमलावर परिवार फरार है जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर पाई जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने शीघ्र हत्यारोपियों को काबू कर उन पर कडी कार्रवाई करने की मांग की है मृतक व्यक्ति मजदूरी का काम करता था और दो लडकों व एक लडकी का पिता था।
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Dec 08, 2025 07:37:19
Patran, Punjab:स्टोरी। संयुक्त किसान मोर्चा ने बिजली बोर्ड कार्यालयों में दिया धरना, संशोधन बिल की प्रतियां फूंकीं एंकर। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में आज पावर काम पातडा़ं के दफ्तर के बाहर जोरदार धरना–प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाज़ी की और अगामी दिनों में आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया। इस कार्रवाई में किसानों-मज़दूरों के साथ-साथ बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिजली संशोधन बिल अपना कड़ा रोष व्यक्त किया। धरने को संबोधित करते हुए किरती किसान यूनियन के जिला प्रेस सचिव गुरविंदर सिंह देधना ने कहा कि केंद्र सरकार का नया बिजली संशोधन बिल आम लोगों की ज़िंदगी में “अंधेरा भर देगा”। उनका आरोप था कि सरकार बिजली क्षेत्र को निजी कंपनियों के हाथ में सौंपकर बिजली को महंगा और आम जनता की पहुंच से बाहर करने जा रही है। देधना ने कहा कि यदि सरकार ने इस बिल को तुरंत वापस नहीं लिया, तो किसान संगठन तीन कृषि कानूनों की तरह एक बड़ा मोर्चा लगाकर संघर्ष को तेज करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि— “बिजली संशोधन बिल रद्द करवाकर ही दम लेंगे।”
104
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Dec 08, 2025 07:36:41
Chamba, Himachal Pradesh:चंबा: जिला मुख्यालय चंबा में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर सैनिक कल्याण विभाग ने उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा के अलावा उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी झंडा लगाया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि झंडा दिवस सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का आदर्श अवसर प्रदान करता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम उदारतापूर्वक दान देकर sशशस्त्र सेना के प्रति अपना स्नेह व कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं। एकत्रित धन राशि प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण पर व्यय की जाती है।
22
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Dec 08, 2025 07:30:44
Shimla, Himachal Pradesh:एंकर संजौली मस्जिद को बचाने के लिए ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन नगर निगम शिमला आयुक्त का दरवाज़ा खटखटाएगा. ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने दावा किया है कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण ज़रूर हुआ है, लेकिन यह ग़ैर क़ानूनी नहीं है. निर्माण को मिला क़ानूनी मंजूरी दिलाने के लिए मुस्लिम समाज नगर निगम शिमला आयुक्त के पास जाएगा. वे नियमों के मुताबिक लीगल करने के लिए आवेदन करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें देश की न्यायप्रणाली पर पूरा भरोसा है. ऐसे में 9 मार्च को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जो कुछ कहा जाएगा, वे उसका भी पालन करेंगे. नजाकत अली हाशमी ने प्रदेश में शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत हित साधने के लिए इसे धार्मिक एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का एक अधिवक्ता अपने निजी फ़ायदे के लिए मस्जिद के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश में अमन और चैन चाहते हैं. हाशमी ने उस दावे को भी ग़लत बताया, जिसमें मौजूदा खसरा नंबर पर मौजूद न होने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू पक्ष की को लगता है कि पहले इसमें गण देवता का स्थान था, तो इस संबंध में उन्हें काग़ज़ पेश करना चाहिए. नज़ाकत अली हाशमी, अध्यक्ष, ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन
35
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 08, 2025 07:30:29
Tarn Taran Sahib, Punjab:पॉल्यूशन और मौसम में बदलाव बना वजह, हरिकेपतन वेटलैंड में इस बार पंछियों की संख्या न के बराबर हैं हरिकेपतन स्थित उत्तर भारत की सबसे बड़ी वेटलैंड, जिसे प्रवासी पक्षियों की सुरक्षित शरणस्थली माना जाता है, इस बार विदेशी मेहमानों की देरी से आमद के कारण सूनी-सूनी दिखाई दे रही है। दिसंबर के महीने में जहां हजारों किलोमीटर का सफर तय करके विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षी यहां पहुंच जाते थे, वहीं इस बार पॉल्यूशन, मौसम और पर्यावरणीय असंतुलन के कारण उनकी आवाजाही में काफी देरी देखी जा रही है। स्थिति यह है कि वेटलैंड में पक्षियों की संख्या नगण्य है, जिससे दूर-दूर से पहुंचे पक्षी प्रेमियों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। टफ्टेड डक, येलो फूटेड गुल, वॉटर कॉक, वाइट हेडेड गुल, ब्राउन हेडेड गुल, ब्लैक हेडेड गुल जैसी कई प्रजातियां यहां नियमित रूप से दिखाई देती हैं। इसके इलावा ब्यास रिवर वेट लैंड में ऊदबिलाव, घड़ियाल, इंडस डॉल्फिन और कछुओं की कई प्रजातियां है। हर साल सैलानियों और स्कूल-कॉलेजों के छात्र यहां प्रवासी पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को करीब से निहारने पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में लोग यहां आए, लेकिन खाली आसमान और सुनसान झीलों ने उन्हें निराश किया। सैलानियों का कहना है कि क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य तो मन को भा जाता है, लेकिन पक्षियों की अनुपस्थिति ने इस यात्रा को अधूरी कर दिया। वन विभाग और बर्ड सेंचुरी के अधिकारी के अनुसार हरिकेपतन वेटलैंड का क्षेत्र तरन तारन, फिरोजपुर और कपूरथला तीनों जिलों में फैला हुआ है। कई देशों की सीमाएं पार करने के बाद प्रवासी पक्षी यहां दिसंबर में पहुंचते हैं और पतझड़ तक रुकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां 80 से 90 हजार तक प्रवासी पक्षियों की आमद दर्ज की जाती रही है, जो इस वेटलैंड की महत्ता को दर्शाती है। पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ते पॉल्यूशन और मौसम के अनियमित पैटर्न और आसपास की मानव गतिविधियों के बढ़ते दबाव ने इस प्राकृतिक आवास को प्रभावित किया है। यही कारण है कि इस बार विदेशी पक्षियों ने वेटलैंड तक पहुंचने में देरी कर दी है। स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखी है और उम्मीद जताई है कि ठंड बढ़ने पर आने वाले दिनों में पक्षियों की आमद में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल सैलानी उम्मीदों से भरकर आते हैं, लेकिन झील देखकर लौटना पड़ रहा है।
42
comment0
Report
PSParambir Singh Aulakh
Dec 08, 2025 07:17:29
Amritsar, Punjab:Information And Public Relations Department, Punjab 16 BOOKED IN CONNECTION WITH 328 MISSING SAROOPS OF GURU GRANTH SAHIB JI — PUNJAB GOVERNMENT WILL NOT TOLERATE SACRILEGE OF ANY RELIGION: SPEAKER S KULTAR SINGH SANDHWAN Amritsar , December 7: In a significant step towards addressing a deep wound in the Sikh religious conscience and fulfilling a long-pending demand for justice, the Amritsar Commissionerate Police has registered a First Information Report (FIR) against sixteen individuals in connection with the missing of 328 ‘Saroops’ (holy scriptures) of Sri Guru Granth Sahib ji. In this regard, Punjab Vidhan Sabha Speaker S. Kultar Singh Sandhwan said that Punjab Government will not tolerate sacrilege of any religion and our government will not spare anybody who will commit this type of heinous crime. Guru Sahib ji has guided us to protect all the religion across the globe, he said. Bhai Baldev Singh Vadala commended the Punjab Government for getting a first information report (FIR) registered against the culprits who committed sacrilege of 328 Pawan “Saroops” of Sri Guru Granth Sahib Ji. He urged Speaker S. Kultar Singh Sandhwan to pass law in Punjab Vidhan Sabha to ensure Capital punishment who commits this type of sacrilege so that no one could dare to commit such crime in future and set a strong example for society. Those booked have been identified as Dr Roop Singh. Manjit Singh. Gurbachan Singh. Satinder Singh. Nishan Singh. Paramjit Singh. Gurmukh Singh. Jujhar Singh. Baaj Singh. Dalbir Singh. Kamaljit Singh. Kulwant Singh. Jaspreet Singh. Gurbachan Singh. Satinder Singh and Amarjit Singh. The FIR has been registered under sections 295 (injuring or defiling a place of worship or sacred object with intent to insult a religion), 295-A (deliberate and malicious acts intended to outrage religious feelings), 409 (criminal breach of trust), 465 (forgery) and 120-B (criminal conspiracy) of the Indian Penal Code (IPC) at Police Station Division-C Amritsar Commissionerate. The development follows a prolonged inquiry into mismanagement and record-keeping discrepancies at the Sri Guru Granth Sahib Bhawan, the publishing house of the Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) in Amritsar.
117
comment0
Report
DSDEVINDER SHARMA
Dec 08, 2025 07:09:14
Barnala, Punjab:माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर, डिस्ट्रिक्ट शेषंस कोर्ट बरनाला की तरफ से ‘ड्रग-फ्री पंजाब’ के तहत जिले के अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट्स को शामिल करके शहर से एक अवेयरनेस रैली निकाली गई। इस रैली में डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर टी. बेनिथ, डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ मोहम्मद सरफाज आलम और डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर्स के साथ-साथ सभी बार काउंसलर बरनाला और डिस्ट्रिक्ट बरनाला के तहत डिस्ट्रिक्ट फ्री लीगल सर्विसेज अथॉरिटी में काम करने वाले पैरा-लीगल वॉलंटियर्स ने पूरी तरह से हिस्सा लिया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डिस्ट्रिक्ट सेशंस जज श्रीमती अंशुल बेरी ने कहा कि इस रैली में शामिल युवाओं ने ड्रग्स से दूर रहने का प्रण लिया और रैली के दौरान वे दूसरे युवाओं को गाइड करेंगे। अवेयरनेस मुहिम एक महीना 6 जनवरी तक चलेगी; रैली के बाद बच्चों को कॉपी और पेन बांटे गए और रिफ्रेशमेंट भी दिया गया। इस रैली में बरनाला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का सारा ज्यूडिशियल स्टाफ भी मौजूद था।
59
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Dec 08, 2025 06:49:21
Noida, Uttar Pradesh:अशोक मित्तल, आप राज्यसभा सांसद वंदे मातरम 150 साल पहले लिखा गया उस समय भारत के लोग अंग्रेजी शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे ऐसे गाने की जरूरत थी जो सब लोगों को इकट्ठा कर सके, इस गाने ने सभी भारतीयों को एक धागे में पिरोया। वंदे मातरम के कुछ अंश हटाए गए थे वह क्यों हटाए गए थे उसके पीछे क्या कारण है उसके बारे में भी पक्ष विपक्ष की तरफ से जवाब जरूर आएगा, प्रजातंत्र में असली फैसला जनता लेती है भारत की 140 करोड़ की जनता इस चर्चा को सुनेगी, जो अंश हटाने के बात की जा रही है वह जनता फैसला करेगी कि सही है था या गलत था। कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये का सूटकेस चाहिए यह कांग्रेस के अंदर की आपस की लड़ाई है, वरिष्ठ नेता की धर्मपत्नी जो की वह भी नेता है वह इस तरह की बात कर रही है वह क्यों कर रही है उनको यह बेहतर पता होगा, हमारे देश में इस तरीके का कोई रिवाज नहीं है। उन्होंने यह बात कही है तो यह चिंताजनक है। क्या सही है और क्या गलत है। बेअदबी मामले में FIR दर्ज हुई है बेअदबी मामले को लेकर सभी आहत हुए हैं, हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार सीएम भगवंत मान बेअदबी के मामले को सीरियस लिया हमने कानून भी इस पर बनाया किसी और ने नहीं बनाया हम कार्रवाई भी कर रहे हैं। हर समुदाय हर वर्ग को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए पंजाब सरकार के साथ-साथ खड़ा होना चाहिए。
154
comment0
Report
NSNitesh Saini
Dec 08, 2025 06:36:00
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:बस बड़ी होने कारण आगे नहीं जा सकती, यह कहकर चालक ने आधी रात को घर से 5 किलोमीटर पीछे उतार दिए स्कूली छात्र निजी स्कूल की छात्रा ने वीडियो वायरल कर एचआरटीसी चालक व निगम प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल छात्रा का आरोप - चालक की मनमानी के चलते जंगल के रास्ते पैदल चलकर पहुंचना पड़ा घर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया निगम, चालक को किया सस्पेंड, बिठाई जांच आप्रण - सरकाघाट क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा ने वीडियो वायरल कर एचआरटीसी चालक व निगम प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। छात्रा का आरोप है कि परिवहन निगम द्वारा रूट पर भेजी जाने वाली बस चालक की मनमानी के कारण निर्धारित मार्ग तक नहीं जा रही, जिसके चलते उन्हें सर्द रातों में जंगल वाले रास्तों से पैदल घर लौटना पड़ रहा है। छात्रा का कहना है कि सरकाघाट से शाम 5 बजे पंडोल रूट पर चलने वाली बस को चालक बगड़ागलू में यह कहकर रोक देता है कि बस बड़ी है और इससे आगे नहीं जा सकती है। जबकि इससे आगे जाने वाले यात्रियों में दो-तीन स्कूली विद्यार्थी भी शामिल होते हैं। जिन्हें लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर रात करीब 8 बजे अपने घर झंझैल पहुंचना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बीती शनिवार शाम का है। छात्रा ने यह भी सवाल उठाया कि यदि बस बड़ी थी तो क्या इससे पहले कभी इसी तरह की बसें इस रूट पर नहीं भेजी गई हैं। साथ ही स्कूली छात्रा ने यह भी आरोप लगाया गया है कि सुबह स्कूल जाते समय भी इस रूट पर निर्धारित समय सारणी के अनुसार बस नहीं पहुंचती है। जिस कारण वे स्कूल पहुंचने में रोजना लेट हो रहें हैं। जब वे इस समस्या को निगम प्रबंधन के समक्ष रखते हैं तो उन्हें समाधान के बजाय वहां बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों से कुछ और ही सुनने को मिलता है। वीडियो वायरल होने के बाद निगम प्रबंधन हरकत में आ गया है और चालक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर आगामी जांच शुरू बैठा दी है । क्या बोले आरएम सरकाघाट: वहीं जब इस बारे में आरएम सरकाघाट डिपो अनिल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि सड़क खराब होने के कारण बस आगे नहीं जा सकती थी तो चालक को इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराना चाहिए था, जो नहीं किया गया है। निर्धारित रूट का निरीक्षण कराया जाएगा और यदि सड़क में खामियां पाई जाती हैं तो लोक निर्माण विभाग से दुरूस्त कराया जाएगा। फिलहाल रूट पर बस सेवा को व्यवस्थित कर दिया गया है ताकि छात्राओं और अन्य यात्रियों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
149
comment0
Report
DSDEVINDER SHARMA
Dec 08, 2025 06:35:21
Barnala, Punjab:श्री महाशakti कला मंच, बरनाला में विख्यात अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित एक "सुरीली शाम" का भव्य आयोजन किया गया, महबूब अभिनेता धर्मेंद्र को पुष्प माला अर्पित करते भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई,\n\nकार्यक्रम में न केवल पंजाब के विभिन्न शहरों से, बल्कि दूर-दराज़ से आए गायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्वर्गीय महबूब अभिनेता धर्मेंद्र के यादगारी गीतों से माहौल को संगीत से सराबोर कर दिया,\n\nकार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने धर्मेंद्र के सदाबहार गीतों को अपनी सुरीली आवाज में पेश कर महान अभिनेता को विशेष श्रद्धांजलि दी। एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।\n\nदर्शकों ने इस संगीतमय शाम को बेहद यादगार बताया। विशेषज्ञों ने भी गायकों के प्रदर्शन को सराहा और उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
114
comment0
Report
Advertisement
Back to top