Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kangra176215

हिमाचल के डॉ. प्रेम लाल गौतम को पद्म श्री, प्रदेश में खुशी

VKVipan Kumar
Jan 26, 2026 15:31:05
Dharamshala, Himachal Pradesh
हिमाचल के वैज्ञानिक डॉ. प्रेम लाल गौतम को पद्म श्री सम्मान, इस वर्ष देशभर की 131 हस्तियों को पद्म विभूषण डॉ. प्रेम लाल गौतम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया युवाओं से चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान, कुछ भी असंभव नहीं, नशे से दूर रहकर लक्ष्य की ओर बढ़ें बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रेम लाल गौतम को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में गर्व और खुशी का माहौल है । केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर वर्ष 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों की सूची जारी की है । इस वर्ष देशभर की 131 हस्तियों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान कला, साहित्य, विज्ञान, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, चिकित्सा और जनसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिए जा रहे हैं. इस प्रतिष्ठित सूची में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के डॉ. प्रेम लाल गौतम का नाम शामिल होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है. उन्हें विज्ञान एवं इंजीनियरिंग श्रेणी में कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । डॉ. प्रेम लाल गौतम का जन्म 12 दिसंबर 1947 को बिलासपुर में हुआ था. उन्होंने हिमाचल कृषि कॉलेज, सोलन से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली से एमएससी और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की । वे कृषि आनुवंशिकी और पौध प्रजनन के क्षेत्र के अग्रणी वैज्ञानिकों में गिने जाते हैं । डॉ. गौतम ने अपने शोध कार्यों के दौरान गेहूं, सोयाबीन, फॉक्सटेल मिलेट, राइस बीन, अमरनाथ और बकव्हीट सहित 12 से अधिक उन्नत फसल किस्मों के विकास में अहम भूमिका निभाई. उनके शोध से किसानों की उत्पादकता बढ़ी और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिली. अपने लंबे करियर में डॉ. गौतम ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में उप महानिदेशक, राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के निदेशक, गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति और पादप प्रजाति संरक्षण एवं कृषक अधिकार प्राधिकरण के अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर कार्य किया. वर्तमान में वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलाधिपति और करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी, हमीरपुर के प्रो-चांसलर हैं । पद्म श्री सम्मान मिलने की खबर के बाद बिलासपुर और पालमपुर सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी की लहर है । यह सम्मान न सिर्फ डॉ. गौतम के लिए, बल्कि प्रदेश के कृषि और वैज्ञानिक समुदाय के लिए भी गौरव की बात है । डॉ. प्रेम लाल गौतम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आने वाले समय की चुनौतियाँ अत्यंत संघर्षपूर्ण होंगी, इसलिए उन्हें इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों के कारण हमारी आवश्यकताएँ और प्राथमिकताएँ तेजी से बदल रही हैं। ऐसे में हमें भविष्य की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनशक्ति तैयार करनी होगी और उसकी रूपरेखा सुनियोजित तरीके से बनानी होगी। डॉ. गौतम ने युवाओं से कहा कि देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी स्वयं उठानी होगी, कोई और सहायता नहीं करेगा। उन्होंने टिकाऊ खेती की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके उत्पादों से किसानों को लाभ मिले, साथ ही जलवायु, मिट्टी और जैवविविधता की रक्षा भी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वैज्ञानिकों को आगे आकर ऐसी रूपरेखा तैयार करनी होगी, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरे। उन्होंने यह भी कहा कि नई पीढ़ी को समय रहते सही मार्गदर्शन दिया जाए ताकि वह आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके और भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में अपना योगदान दे सके। युवाओं को संदेश देते हुए डॉ. गौतम ने कहा कि “कुछ भी असंभव नहीं है, यदि दृढ़ निश्चय किया जाए तो हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।” उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने लक्ष्यों की ओर पूरी एकाग्रता से कार्य करें, नशे से दूर रहें और इस बुराई को समाप्त करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभाएँ।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAnmol Singh Warring
Jan 26, 2026 19:00:29
Sri Muktsar Sahib, Punjab:गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को सोमवार को पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के पुलिस स्टेशन सदर में दर्ज एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, शमशेर सिंह, गुरबख्ष सिंह का बेटा, और उसकी पत्नी प्रीतपाल कौर, जो आदेश नगर, गली नंबर 1, सेक्टर नंबर 1, कोटकपूरा रोड, श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले हैं, को 3 दिसंबर, 2024 की FIR में हिरासत में लिया गया। यह केस गांव उदेकरन के रहने वाले की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4), 351(1) और 351(3) के तहत दर्ज किया गया था। अपनी शिकायत में, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह पिछले 33 सालों से शिक्षा विभाग में काम कर रहा है और आरोप लगाया कि 27 नवंबर, 2024 को सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच, जब वह स्कूल में ऑफिशियल ड्यूटी पर था, तो उसे एक विदेशी मोबाइल नंबर से WhatsApp कॉल आया। बताया जा रहा है कि कॉल करने वाले ने खुद को बंबिहा ग्रुप का मेंबर बताया, शिकायत करने वाले की पहचान कन्फर्म की और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। कॉल करने वाले ने कथित तौर पर शिकायत करने वाले को धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह और उसके परिवार वालों को जान से मार देगा। उसने दावा किया कि उसे उसके परिवार और कोटकपूरा रोड पर रहने की पूरी जानकारी है। शिकायत करने वाले ने आगे बताया कि उसे उसी दिन कई बार इसी तरह के धमकी भरे कॉल आए, जिससे वह बहुत डर गया। सतनाम सिंह ने कथित तौर पर पुलिस को यह भी बताया कि 3 दिसंबर, 2024 को, जब वह अपने गांव उदेकरण से अपने काम की जगह जा रहा था, तो उसे फिर से उसी विदेशी नंबर से WhatsApp कॉल आया, जिसका उसने डर के मारे जवाब नहीं दिया। उसने कहा कि वह पूरे दिन मानसिक रूप से परेशान रहा। अपने परिवार वालों से सलाह करने के बाद, शिकायत करने वाले ने अपने भाई के साथ पुलिस स्टेशन सदर, श्री मुक्तसर साहिब में उस अनजान व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिसने कथित तौर पर बार-बार जान से मारने की धमकी दी और फिरौती मांगी। सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) अभिमन्यु राणा ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को अमृतसर से गिरफ्तार करने की पुष्टि की। आरोपी को मंगलवार सुबह मुक्तसर कोर्ट में पेश किया जाएगा। SSP के मुताबिक, गोल्डी बराड़ के माता-पिता उनकी गिरफ्तारी के समय अमृतसर में दरबार साहिब, जिसे गोल्डन टेम्पल के नाम से जाना जाता है, के पास एक होटल में ठहरे हुए थे। SSP ने बताया कि जब मामले में FIR दर्ज हुई, तो बंबीहा गैंग और गोल्डी बराड़ एक साथ काम कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि माता-पिता को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि कहा जाता है कि उनके पास कमाई का कोई सही ज़रिया नहीं था और वे फिरौती से मिले पैसों पर गुज़ारा कर रहे थे।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Jan 26, 2026 18:30:48
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 16:01:08
Patran, Punjab:पातडा़ं से सतपाल गर्ग संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को पातडा़ं में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष जताया। ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत पातडा़ं के अलग-अलग गांवों से हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रमुख चौकों पर पहुंचा। मार्च में सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार किसान हाथों में झंडे और तख्तियां लिए नजर आए। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है।
116
comment0
Report
Jan 26, 2026 15:53:16
Patran, Punjab:नगर कौंसिल पातड़ां में 77वां गणतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान रनवीर सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस की टुकड़ी ने परेड प्रस्तुत की। समारोह में नगर कौंसिल के सदस्य, कर्मचारी तथा क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रधान रनवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें संविधान में निहित मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से देश के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान भी किया।
112
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Jan 26, 2026 15:16:29
Shimla, Himachal Pradesh:प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह। धर्मपत्नी डॉ. अमरीन भी साथ रहीं मौजूद। विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर के साथ मुलाक़ात को बताया शिष्टाचार भेंट। गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में भी दोनों नेता एक साथ बैठे आए थे नज़र। हिमाचल प्रदेश की सियासत में चर्चाओं का बाज़ार गर्म। दोपहर के वक्त विक्रमादित्य सिंह के पेज से शेयर की गई गणतंत्र दिवस की तस्वीरों में CM सुक्खू की एक भी तस्वीर नहीं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी पत्नी डॉ. अमरीन के साथ माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर जी से शिष्टाचार भेंट की। हमारा संविधान हमें यह मार्गदर्शन देता है कि लोकतंत्र में विचारों का भिन्न होना स्वाभाविक है, परंतु राज्य के समग्र विकास और जनता की भलाई के लिए सभी दलों का एकजुट होकर कार्य करना आवश्यक है। राजनीतिक विचारधाराएँ भले अलग हों, पर हिमाचल प्रदेश के विकास की भावना हम सभी को एक सूत्र में बाँधती है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती और गणतंत्र दिवस का सच्चा संदेश है आपसी संवाद, सहयोग और समर्पण के साथ आगे बढ़ना ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुनहरा, सशक्त और समृद्ध हिमाचल निर्माण किया जा सके। यह हमारा सतत प्रयास रहेगा कि सभी राजनीतिक विभेदों से ऊपर उठकर प्रदेश के हित में सकारात्मक कार्य संबंध बनाए रखें और राज्य की प्रगति की गति को और तेज़ करें। जय श्री राम। जय हिंद
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Jan 26, 2026 14:35:20
Fazilka, Punjab:यह तस्वीर फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहद पर की अंतरराष्ट्रीय सादकी चौकी पर हुई रिट्रीट सेरेमनी की है । आज गणतंत्र दिवस के मौके पर फाजिल्का के बॉर्डर पर जो नजारा है । वह हर भारतीय के दिल को छू रहा है । इस दिन पर सरहद पर सेना के जोशीले परेड ने लोगों के खूब जोश भरा । हालांकि स्थानीय विधायक व उनकी धर्मपत्नी खुशबू सावनसुखा सवना और बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की । वहीं स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया । 77 वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आज फाजिल्का की भारत पाकिस्तान सरहद की अंतर्राष्ट्रीय सादकी चौकी पर देशभक्ति की अलग ही झलक देखने को मिल रही है । बॉर्डर पर 26 जनवरी को स्पेशल डे के तौर पर मनाया जाता है । इस दिन होने वाली रिट्रीट सेरेमनी खास होती है । क्योंकि स्कूलों के बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहता है । और इसी के तहत आज एक कार्यक्रम का आयोजन भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सादकी चौकी पर किया गया । जहां पर मुख्य मेहमान के तौर पर फाजिल्का से हल्का विधायक नरेंद्रपाल सवना और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती खुशबू सावनसुखा सवना के साथ-साथ बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने शिरकत की । सेना के जवानों की जोशीले परेड ने लोगों में ऐसा जोश भरा कि भारत माता की जय से सीमा गूंज उठी । विधायक नरेंद्रपाल सवना ने कहा कि देश की सरहद पर अपने जवानों और स्थानीय लोगों के साथ 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस मनाने का अलग ही नजारा होता है । विधायक ने कहा कि भारत पाकिस्तान की इस सरहद पर उनके द्वारा पहले शेड बनवा दिए गए । फिर पाकिस्तान से बड़ा 200 फुट ऊंचा तिरंगा यहां लहराया गया । विधायक ने कहा कि बाकी रहती कमियों को भी दूर कर दिया जाएगा । और पंजाब सरकार द्वारा पहले भी विकास को पहल दी गई और आने वाले समय भी विकास कार्य करवाए जाएंगे ।
0
comment0
Report
KSKapil sharma
Jan 26, 2026 14:18:36
Noida, Uttar Pradesh:जालंधर के रैनक बाजार में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर ईंट और कट्टे से जानलेवा हमला किया गया। हमले में युवक रोकी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में खून का थक्का जम गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शनिवार शाम सरकारी स्कूल के सामने एक बाजार में हुई।मिली जानकारी के अनुसार रोकी और उसका भाई शिव कई सालों से रैनक सरकारी स्कूल के पास चप्पल का अड्डा लगाते हैं। उनके अड्डे के पास एक कपड़े की दुकान में दीपक नामक युवक काम करता है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले रोकी के भाई शिव और दीपक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। उस समय दोनों भाइयों ने दीपक पर हमला किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। हालांकि दीपक ने इस बात को मन में रखा हुआ था। रोकी अपने अड्डे पर अकेला काम कर रहा था, तभी दीपक अपने भाई और कुछ साथियों के साथ गली से ईंटें लेकर आया। आते ही उन्होंने रोकी पर हमला करना शुरू कर दिया। जब रोकी ने विरोध किया, तो दीपक और उसके साथियों ने उसके सिर पर ईंटों और कट्टों से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद हमलावर बाजार में दहशत फैलाने के लिए गालियां देते हुए फरार हो गए। घायल रोकी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार ने इस संबंध में थाना चार पुलिस को शिकायत दी है। थाना चार के प्रभारी अनु ने बताया कि पुलिस टीम को शिकायत मिली है और वे अस्पताल में रोकी का बयान लेने गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बयान देने के लिए अयोग्य बताया। पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों से बात की है और मामले की जांच में जुटी हुई है। उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top