Back
राजेंद्र राणा बोले- कांग्रेस ने तीन साल में व्यवस्थापन बदला, जनता परेशान
ASARVINDER SINGH
Dec 03, 2025 09:10:56
Hamirpur, Himachal Pradesh
सुजानपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि भाजपा 4 दिसंबर को सुजानपुर के जोरावर स्टेडियम में एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है। यह रैली कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर उसके व्यवस्थापन और कार्यप्रणाली के विरोध में की जाएगी। राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है और भाजपा इस रैली के माध्यम से सरकार की कमियों को जनता के बीच लाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने की अपील भी की। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री अजय रिंटू , जिला मीडिया प्रभारी विक्रम वनियाल, शहरी निकाय संयोजक अजमेर ठाकुर अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधानसभा के बाहर जोरावर स्टेडियम में भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल के विरोध में बड़ी रैली और प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार तीन वर्षों में पूरी तरह व्यवस्थापन और प्रशासनिक व्यवस्था को पटरी से उतार चुकी है।राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद खुद को ‘व्यवस्था परिवर्तन’ का पैरोकार बताया, लेकिन तीन साल में प्रदेश को पतन की ओर धकेल दिया। उन्होंने कहा कि यह देश की पहली सरकार है जिसने चुनाव से पहले 10 गारंटियां दीं, परंतु सत्ता में आते ही प्रदेश का खजाना खाली होने का बहाना बनाने लगी। राणा ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश के टैक्स पेयर के पैसे को अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने में खर्च कर रही है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है, क्योंकि सम्मान सिर्फ उन्हीं को मिलता है जो ‘मुख्यमंत्री के मित्र’ हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में चाहे प्रेम कुमार धूमल रहे हों, वीरभद्र सिंह रहे हों या जयराम ठाकुर—किसी भी सरकार में दो OSD, एक मीडिया एडवाइजर और एक राजनीतिक सलाहकार जैसी सीमित नियुक्तियां होती थीं। लेकिन वर्तमान सरकार ने दर्जनों मीडिया एडवाइजर और कई गैर-जरूरी पद सृजित किए हैं।
राजेंद्र राणा ने यह भी आरोप लगाया कि यह पहली सरकार है जो अपने ही विधायकों की जासूसी करवाती है। उनके अनुसार, सरकार उन नेताओं और व्यक्तियों पर मुकदमे दर्ज करा रही है जो मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकार भी इस सरकार के निशाने पर हैं और कई पर FIR दर्ज की गई है। राणा ने कहा कि “मुख्यमंत्री को तो FIR करने की एक किताब ही छपवा लेनी चाहिए”, क्योंकि झूठे मुकदमे दर्ज करवाना इस सरकार का प्रमुख काम बन गया है।
उन्होंने धार्मिक आस्था से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। राणा ने कहा कि बच्चों के ‘राधे-राधे’ बोलने तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का कथन याद दिलाया कि हम 97% सनातन विरोधी विचारधारा को हराकर आए हैं,और कहा कि यह बयान प्रदेश की धार्मिक भावनाओं पर चोट है।
राजेंद्र राणा ने सरकार के कर्ज पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल बनने के बाद 14 सरकारों ने मिलकर 68,000 करोड़ का कर्ज लिया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने सिर्फ ढाई साल में 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया। उन्होंने इसे कर्ज का कीर्तिमान बताते हुए कटाक्ष किया कि सरकार को इसके लिए गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए। राणा ने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा परेशान सरकारी कर्मचारी हैं, जो अपने हक और सुविधाओं को लेकर लगातार आंदोलित हैं।
राजेंद्र राणा ने दावा किया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आज उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, और उनमें से कई भाजपा का रुख करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार में बैठे हैं, वे भी समझ चुके हैं कि सरकार का जहाज़ डूब चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ रही है, लेकिन पार्टी हाईकमान ही तय करेगा कि किसे शामिल करना है। उन्होंने व्यंग्य किया कि डूबते जहाज़ से चूहे भी कूद जाते हैं और कांग्रेस का जहाज़ अब डूबने की कगार पर है।
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
SSSandeep Singh
FollowDec 03, 2025 09:34:520
Report
VSVARUN SHARMA
FollowDec 03, 2025 09:34:370
Report
NLNitin Luthra
FollowDec 03, 2025 09:34:080
Report
KCKhem Chand
FollowDec 03, 2025 09:33:430
Report
MSManish Shanker
FollowDec 03, 2025 09:33:160
Report
SSSandeep Singh
FollowDec 03, 2025 09:32:370
Report
DVDEVENDER VERMA
FollowDec 03, 2025 09:20:370
Report
MSManish Shanker
FollowDec 03, 2025 09:20:070
Report
AAAsrar Ahmad
FollowDec 03, 2025 09:19:27Noida, Uttar Pradesh:AMRITSAR (PUNJAB): ENCOUNTER BREAKS OUT BETWEEN POLICE AND GANGSTER; VISUALS; GPS BHULLAR (AMRITSAR POLICE COMMISSIONER) PRESS CONFERENCE
100
Report
TSTEJINDER SINGH
FollowDec 03, 2025 09:10:36102
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowDec 03, 2025 09:02:2480
Report
KSKamaldeep Singh
FollowDec 03, 2025 09:01:3485
Report
AAAsrar Ahmad
FollowDec 03, 2025 08:39:13Noida, Uttar Pradesh:Progressive Punjab Summit ਤਹਿਤ ਜਪਾਨ ਦੇ ਉਦਯੋਗਪਤੀਆਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ, ਟੋਕੀਓ ਤੋਂ
98
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowDec 03, 2025 08:36:03107
Report