Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पटियाला पुलिस: AI-जनित फर्जी वीडियो से चुनाव-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
AAAsrar Ahmad
Dec 04, 2025 06:18:52
Noida, Uttar Pradesh
It has come to notice that a fake AI-generated video is being circulated on social media, created with malicious intent to mislead the public, spread disinformation and disturb the law & order situation. Appropriate and stringent legal action will be taken against the culprits. We remain fully committed to ensuring free and fair elections.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRAJESH KATARIA
Dec 04, 2025 07:02:57
Firozpur, Punjab:फिरोजपुर जिले के जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए नामांकन जारी हैं। बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस और अन्य उम्मीदवार नामांकन भर रहे हैं। माननीय पंजाब निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन के अनुसार फिरोजपुर जिले के जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर बताई है। फिरोजपुर में जिला परिषद में 14 जोन और पंचायत समितियों के लिए फिरोजपुर 16, मामदोट 22, घलकुढ़ 23, जीरा 19, मक्खू 15, गुरुहरसाहaye 17 कुल 112 जोन हैं और कुल वोट 4,91,291 हैं। वहीं जीरा से SAD इंचार्ज हरप्रीत हीरो ने नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों ने कहा कि जिला परिषद के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं।
0
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Dec 04, 2025 07:02:14
Dera Bassi, Punjab:डेराबस्सी के मुबारकपुर डेराबस्सी मुख्य सड़क और मुबारकपुर पंचकूला रोड पर दिन-रात उड़ती धूल मिट्टी से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है । कई सालों से समस्या से परेशान लोग स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं इसके बावजूद समस्या का हाल निकलता नजर नहीं आ रहा है । बता दे की प्रशासन द्वारा हाल ही में सड़क को बनाने का ऐलान किया गया था पर सड़क को उखाड़ कर बीच में ही छोड़ दिया गया जिस वजह से समस्या गंभीर बनी हुई है । लोगों ने बताया कि मुबारकपुर इलाके में सैकड़ो की गिनती में चलते क्रेशर और दिन-रात चलते ट्रक और टिप्परों की वजह से हालात बद से बद्तर हो चुके हैं । स्थानी लोगों का कहना है कि सारा दिन उड़ती धूल मिट्टी की वजह से लोगों को सांस लेने के साथ-साथ अस्थमा जैसी बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है जबकि प्रशासन की तरफ से इस समस्या के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा ।
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Dec 04, 2025 06:34:16
Dharamshala, Himachal Pradesh:BIS ने नया भूकंपीय मानचित्र जारी किया है। हिमालय क्षेत्र को अब सीस्मिक ज़ोन-6 में रखा गया है; यह देश का सबसे हाई रिस्क ज़ोन माना जा रहा है। इसका सीधा असर हिमाचल प्रदेश पर भी पड़ेगा। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मंत्री राजेश धर्माणी से हमारे संवाददाता संदीप सिंह ने खास बातचीत की। मंत्री ने कहा कि भविष्य में निर्माण के नियम पूरी तरह बदलने वाले हैं और प्रदेश के सभी सरकारी भवनों की रिमैपिंग अनिवार्य होगी। BIS के नए भूकंपीय मानक हिमाचल के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। पूरा हिमालय अब सीस्मिक ज़ोन-6 में है—भूकंप का सबसे संवेदनशील इलाका। मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में नए निर्माण के नियम सख़्त होंगे और पुराने नियमों से बने ढांचे मान्य नहीं होंगे; प्रदेश के सरकारी भवनों की रिमैपिंग तुरंत करनी चाहिए और हाई-रिस्क भवनों के स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य होंगे। सरकार BIS के मानक अपनाने के लिए विस्तृत एक्शन प्लान बना रही है ताकि बड़े प्राकृतिक खतरे से पहले सुरक्षा मजबूत की जा सके।
89
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Dec 04, 2025 06:31:39
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कोटखाई के बड़वी गांव में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक रिहायशी मकान में आग भड़क गई। इस घटना में आठ परिवारों के लगभग 50 कमरे जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में प्रकाश, प्रताप, बलवीर, सुरेश, सीमित भूस्तू, देनी, जोवन, राजेंद्र और ओम के घर जल गए। वहीं, प्रशासन ने प्रभावित प्रति परिवार को 5 हजार फौरी राहत प्रदान की है। इसके अलावा रहने के लिए तिरपाल और कंबल भी वितरित किए गए। वहीं प्रभावित परिवारों ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां भी शरण ले ली है। आसपास के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भीषण आग की वजह से ज्यादातर ग्रामीण घरों में रखा सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए। स्थानीय लोग दिनभर खुद भी आग बुझाने में जुटे रहे। ग्रामीणों ने पावर स्प्रेयर चलाकर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर लकड़ी के मकान होने की वजह से इसे काबू करना कठिन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोटखाई से दमकल वाहन बड़वी गांव भेजे गए। मगर खराब सडक़ और ट्रैफिक जाम के कारण दमकल वाहन देरी से पहुंचे। इस वजह से लोगों में रोष देखा गया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोटखाई फायर स्टेशन के इंचार्ज केसर नेगी ने बताया कि उनकी टीम मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए के नुकसान का आकलन है। मगर अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सभी पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपए की त्वरित राहत, कंबल और तिरपाल उपलब्ध करवाया। प्रशासन ने पीडि़तों को आसपास ही एक सुरक्षित मकान में अस्थायी रूप से ठहरने की व्यवस्था कर दी है, ताकि वे राहत कार्य पूरा होने तक वहीं रह सकें।
86
comment0
Report
KSKuldeep Singh
Dec 04, 2025 05:47:21
Banur, Punjab:विशेष पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की न्याय प्रणाली में एक डिजिटल क्रांति के रूप में फैसला लिया गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील निखिल थंममन बनूर ने बताया कि दिल्ली में निर्भया कांड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करते कहा था कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े विशेष केसे जनतक न किए जाएं। जिस कारण केस से जुड़े लोगों को भारी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन वकील निखिल थमन की तरफ से डाली गई जनहित याचिका की सुनवाई के बाद अब पंजाब एंड हरियाणा न्यायालय के फैसले में घरेलू हिंसा, रेप केस, बच्चों से जुड़े केस और POCSO survivors को एक बड़ी राहत मिलेगी। अब विशेष केस से जुड़े प्रतिभागियों और वकीलों को केस संबंधी आदेश online portal/मोबाइल पर मिल सकेंगे। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद अब विशेष केस से जुड़े लोगों को सामाजिक शर्मिंदगी और कैसे से जुड़े आदेश लेने के लिए अधिक खर्च जैसे मामलों में राहत मिलेगी। वकील निखिल थंममन ने कहा कि जनहित याचिका पर जारी आदेश से विशे‍ष केस की सुनवाई में अब तेजी आ सकेगी।
106
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Dec 04, 2025 05:36:08
Noida, Uttar Pradesh:कनाडा में गैंगवार: भारतीय गैंगस्टर दो गुटों में बंटे, न्यूज़ीलैंड में कबड्डी प्रमोटर के घर फायरिंग कनाडा में शरण लिए कई भारतीय गैंगस्टर अब दो बड़े गुटों में बंटकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं। ये दोनों गिरोह पंजाब के अपराध जगत से जुड़े माने जाते हैं। गोल्डी बराड़ – रोहित गोडारा गैंग लॉरेंस बिश्नोई – हैरी बॉक्सर – गोल्डी ढिल्लों गैंग जानकारी के मुताबिक, झगड़े के बाद रोहित गोडारा ने गोल्डी बराड़ का साथ पकड़ लिया और दोनों ने मिलकर अलग गैंग बना लिया। दूसरी तरफ, गोल्डी ढिल्लों और हैरी बॉक्सर कनाडा से ही लॉरेंस बिश्नोई के इशारों पर काम संभाल रहे हैं, जो फिलहाल भारत की जेल में बंद है। गैंग का अहम सदस्य अनमोल बिश्नोई हाल ही में भारत वापस भेजा गया (डीपोर्ट), जिससे गिरोह की अंतरराष्ट्रीय पकड़ थोड़ी कमजोर हुई है। इसी बीच, गोल्डी ढिल्लों ने न्यूज़ीलैंड में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि यह हमला एक कबड्डी लीग प्रमोटर के घर पर हुआ, जिसमें बीती रात गोलियां चलाई गईं। पुलिस को शक है कि यह हमला दोनों गैंगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है। इन गिरोहों के तार कनाडा, न्यूज़ीलैंड और पंजाब में चल रहे एक्सटॉर्शन (वसूली) और सट्टेबाज़ी नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।
124
comment0
Report
SSSandeep Singh
Dec 04, 2025 05:17:26
Dharamshala, Himachal Pradesh:धर्मशाला में आज भाजपा का सुखू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शन में शामिल होंगे 7 सांसद, प्रदेश प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, विधायक और हजारों कार्यकर्ता, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल से बातचीत, एंकर- धर्मशाला में एक और हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन चल रहा है वहीं दूसरी तरफ आज विधानसभा परिसर से थोड़ी ही दूरी पर जोरावर मैदान में भाजपा राज्य स्तरीय प्रदर्शन करने जा रही है इस प्रदर्शन का मुख्य मकसद व्यवस्था पतन के 3 साल बदलो बदले भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के मुद्दे प्रदर्शन करना है इस प्रदर्शन के लिए खास तौर पर हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद सहित प्रदेश प्रभारी वह विधायक और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम स्थल से हमारे संवाददाता संदीप सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल से खास बातचीत की है लिए आपको सुना देते हैं क्या कह रहे हैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
168
comment0
Report
Advertisement
Back to top