Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
भारत की PSU तेल कंपनियों ने अमेरिका से LPG आयात का ऐतिहासिक अनुबंध किया
AAAsrar Ahmad
Nov 17, 2025 05:31:27
Noida, Uttar Pradesh
One of the largest and the world’s fastest growing LPG market opens up to the United States. In our endeavour to provide secure affordable supplies of LPG to the people of India, we have been diversifying our LPG sourcing. In a significant development, Indian PSU oil companies have successfully concluded a 1 year deal for imports of around 2.2 MTPA LPG, close to 10% of our annual imports - for the contract year 2026, to be sourced from the US Gulf Coast- the first structured contract of US LPG for the Indian market. This purchase is based on using Mount Belvieu as the benchmark for LPG purchases and a team of our officials from IndianOil, BPCL and HPCL had visited the US and engaged in discussions with major US producers over the last few months, which have been concluded now. Under the leadership of PM Narendra Modi Ji, our PSU oil companies have been providing LPG at the lowest global prices to all our mothers and sisters. Even as global prices soared by over 60% last year, Modi Ji ensured that our Ujjwala consumers continued to receive LPG cylinder at just ₹500-550 whereas the actual cost of the cylinder was over ₹1100. Government of India incurred the cost of over ₹40000 crores last year in order to ensure our mothers and sisters did not feel the burden of rising international LPG prices.
144
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Nov 17, 2025 07:37:00
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल हाइकोर्ट में पंचायती राज चुनाव से जुड़े मामले पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया अदालत ने राज्य सरकार से मामले में 21 दिसंबर ज़वाब किया तलब मामले में आज मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायमूर्ति जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने की सुनवाई समय पर पंचायती राज चुनाव करवाने को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है याचिकाकर्ता ने समय पर पंचायती राज्य चुनाव करवाने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार ने इस बाबत कोई अधिसूचना जारी नहीं की है याचिकाकर्ता का सरकार पर जानबूझ कर चुनाव में देरी करवाने का भी आरोप है अब उच्च अदालत ने राज्य सरकार से मामले पर अपना पक्ष साफ करने को कहा है मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी
0
comment0
Report
ASAvtar Singh
Nov 17, 2025 07:19:03
48
comment0
Report
SSSandeep Singh
Nov 17, 2025 06:57:03
Kullu, Himachal Pradesh:आईपीएस–आईएएस प्रशिक्षु पहुँचेंगे लाहौल–स्पिति: छह दिवसीय पर्वतीय अध्ययन भ्रमण ... ABVIMAS, मनाली महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (MGSIPA) और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी के सहयोग से भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय वन सेवा (IFS) सहित ग्रुप–A केंद्रीय सेवाओं के अधिकारी प्रशिक्षुओं के लिए विशेष फाउंडेशन कोर्स (SFC) के अंतर्गत हिमालयी/पर्वतीय अध्ययन भ्रमण का आयोजन कर रहा है। 10 सप्ताह का यह फाउंडेशन कोर्स 3 नवम्बर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक चल रहा है। इसके क्षेत्रीय प्रशिक्षण घटक के रूप में 16 से 21 नवम्बर तक छह दिवसीय हिमालयी अध्ययन भ्रमण की योजना बनाई गई है। ABVIMAS मनाली की विशेषज्ञ टीम प्रशिक्षुओं को पर्वतीय भू-भाग में गति निर्धारण, अनुकूलन (acclimatization), सर्वाइवल तकनीक, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण देगी। साथ ही प्रशिक्षुओं को स्थानीय प्रशासन, समुदायों और मैदान में काम कर रहे अधिकारियों के साथ संवाद का अवसर भी मिलेगा। यात्रा कार्यक्रम के तहत अधिकारी प्रशिक्षुओं को लाहौल और स्पिति के दुर्गम व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ले जाया जाएगा, ताकि वे कठोर जलवायु परिस्थितियों, सामरिक सीमाई महत्त्व, प्रशासनिक चुनौतियों तथा अनूठे सामाजिक–सांस्कृतिक परिवेश को नजदीक से समझ सकें। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नवोदित अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता, संकट-प्रबंधन कौशल, दुर्गम क्षेत्रों में शासन कौशल, टीम कोऑर्डिनेशन, पर्यावरणीय संवेदनशीलता और सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक समझ जैसी क्षमताओं का विकास करना है। कुल 33 अधिकारी प्रशिक्षु और दो साथ आने वाले अधिकारी इस महत्त्वपूर्ण फील्ड अध्ययन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
118
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Nov 17, 2025 06:56:47
Nurpur, Himachal Pradesh:सिविल अस्पताल नूरपुर में डॉक्टरों की भारी कमी 12 पद लंबे समय से खाली सिविल अस्पताल नूरपुर में चिकित्सा सेवाएं स्टाफ की कमी के कारण प्रभावित होती दिख रही हैं। अस्पताल में कुल 34 स्वीकृत पदों में से केवल 22 डॉक्टर ही तैनात हैं, जबकि 12 पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, रेडियोलॉिस्ट और पीडियाट्रिक स्पशेशलिस्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है। इन विशेषज्ञों की अनुपस्थिति से कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है। सामान्य स्टाफ में भी कमी दर्ज की गई है। यहां तक कि एक ड्राइवर का पद भी खाली है, जिससे एम्बुलेंस संचालन और आपातकालीन सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। अस्पताल की एमएस डॉ. अनुपमा शर्मा ने बताया— “अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन सभी पदों का भरा जाना बेहद आवश्यक है। हायर athॉरिटी को पत्र भेजकर मामले से अवगत करवा दिया गया है।” दूसरी ओर, अस्पताल में पहुंचे लोगों ने बताया कि उपलब्ध स्टाफ पूरी ईमानदारी और मेहनत से सेवाएं दे रहा हैं। “जितना भी स्टाफ मौजूद है, वे अपना काम बेहद ईमानदारी से कर रहे हैं। हमें बढ़िया ट्रीटमेंट मिल रहा है।” अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया गया है। पर्ची बनवाने के लिए चार अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं— पुरुष महिलाएं वरिष्ठ नागरिक दिव्यांगजन इसके अलावा, दवाइयों की सुविधा भी अस्पताल परिसर में ही आसानी से उपलब्ध रहती है। सिविल अस्पताल नूरपुर में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को दूर करना अब प्रशासन के लिए प्राथमिकता बन चुका है, ताकि मरीजों को बेहतर और निर्बाध सेवाएं मिल सकें।
167
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Nov 17, 2025 06:08:16
Fazilka, Punjab:अबोहर की नगर थाना दो पुलिस ने जुए की गेम पर 15 लाख रुपए धोखा कर जीतने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति को अपने जाल में फसाया गया और उसे टार्गेट कर जुए की गेम पर करीब 15 लाख रुपए धोखा कर जीत लिए गए । इसके बाद परेशान हुए उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया । जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के बयानों के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । और कार्यवाही की जा रही है । पुलिस के मुताबिक उक्त व्यक्ति द्वारा आरोपियों से पैसे वापिस मांगे जा रहे थे । न मिलने पर उसके द्वारा फर्नेल की गोलियां खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया गया । फिलहाल मामले में जांच जारी है ।
112
comment0
Report
Advertisement
Back to top