Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Hyderabad: Saudi accident: 16 dead from Mallepally Bazaar area, identities released
AAAsrar Ahmad
Nov 17, 2025 06:15:50
Noida, Uttar Pradesh
Hyderabad: Saudi accident, Among the deceased, 16 are from Mallepally Bazaar ghat, Hyderabad. The deceased have been identified as: Raheemunnisa, Rahmath Bee, Shehnaz Begum, Gausia Begum, Kadeer Muhammad, Muhammad Maulana, Shoaib Muhammad, Sohail Muhammad, Mastan Muhammad, Parveen Begum, Zakia Begum, Shaukat Begum, Farheen Begum, Zaheen Begum, Muhammad Manzoor, and Muhammad Ali.
183
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SSSandeep Singh
Nov 17, 2025 08:03:22
Kullu, Himachal Pradesh:सरकार के 3 साल, संगठन की परीक्षा सुक्खू सरकार तीन साल पूरे… कांग्रेस संगठन अब भी खाली! हिमाचल कांग्रेस: नया कप्तान कौन? प्रश्न वही—प्रतिभा सिंह या नया चेहरा? अध्यक्ष की दौड़ में छह दावेदार दिल्ली में मंथन… कई नाम सबसे आगे कार्यकर्ताओं का बढ़ता रोष सत्ता में सरकार, लेकिन संगठन ज़मीन पर कमज़ोर जातीय–क्षेत्रीय संतुलन साधने की बड़ी चुनौती फैसला कब? पंचायत चुनाव या उसके बाद? नए अध्यक्ष घोषणा के इंतज़ार में पूरा हिमाचल रोहित ठाकुर—हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री, jubblal कटकहाई विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार के विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर राम लाल के पोते, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के क़रीबी विनय कुमार—हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा के उपाध्यक्ष, श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक, पिता डॉ. प्रेम सिंह भी रहे छह बार के विधायक, हिमाचल कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, वीरभद्र सरकार में रहे लोक निर्माण विभाग के CPS, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के क़रीबी नेताओं में शुमार सुरेश कुमार—भोरंज विधानसभा क्षेत्र से पहली बार के विधायक, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के करीबी, BJP का गढ़ माने जाने वाली भोरंज विधानसभा से हासिल की जीत आशीष बुटेल—पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार के विधायक, सुक्खू सरकार में रहें शिक्षा विभाग के CPS, कांग्रेस के क़द्दावर नेता बृज बिहारी लाल बुटेल के बेटे, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के करीबी विनोद सुल्तानपुरी—कसौली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार के विधायक, पूर्व में हिमाचल कांग्रेस के महासचिब, पूर्व सांसद KD सुल्तानपुरी के बेटे, शिमला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद मिली हार, पिता KD सुल्तानपुरी भी 11 फ़रवरी 1986 से 14 जून 1989 तक रहे हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर—AICC प्रवक्ता, ठियोग विधानसभा क्षेत्र से पहली बार के विधायक, 10 जनवरी 2019 से 26 अप्रैल 2022 तक हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष, संगठनात्मक कार्यों का लंबा अनुभव, सोनिया गांधी से घनिष्ठ संबंध संगठन की सबसे बड़ी चुनौती—कांग्रेस सत्ता में है… लेकिन संगठन का हाल ऐसा कि कार्यकर्ता अपनी ही सरकार से गिले-शिकवे लेकर घूम रहे हैं। और जब कार्यकर्ताओं की बात सरकार तक ना पहुँचे—तो ग़ुस्सा सीधे अध्यक्ष के सिर पर फूटता है। अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले कांग्रेस आलाकमान छह नेताओं को दिल्ली बुलाकर अलग अलग बात कर चुकी है. कोई नेता अपने साथ कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं चाहता, तो किसी नेता को अध्यक्ष बनने के बाद दौरों पर खर्च होने वाले पैसों की चिंता है। मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े लीडर का बयान तो यह दर्शाता है की किसी भी वक़्त नए अध्यक्ष का नाम का एलान होगा, लेकिन सवाल वही है की कब? क्या जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधकर ,एक मज़बूत चेहरा सामने आएगा? या फिर सब कुछ टल जाएगा पंचायत चुनावों के बाद तक? क्योंकि सच यही है—अगर कार्यकर्ताओं का रोष नहीं थमा… तो 2027 में कांग्रेस की राह कितनी चुनौती पूर्ण होगी यह आंका जा सकता है। आज के लिए बस इतना ही आप बने रहिए ZPHH के साथ, धन्यवाद।
0
comment0
Report
DSDEVINDER SHARMA
Nov 17, 2025 07:59:07
Barnala, Punjab:युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब की दिशा निर्देश की तरफ से बुलडोजर मुहिम के तहत बरनाला के कस्बा धनौला में एक नशा तस्कर की नाजायज प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया. मौके पर एसएसपी बरनाला ने कहा कि अनलीगल प्रॉपर्टी के लिए नोटिस जारी किया गया था और दोषी के खिलाफ नशा तस्करी के लगभग 8 मुकदमे दर्ज हैं और यह दोषी जेल में है. दोषी पहले शराब तस्करी का कारोबार करता था। एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज अलम ने बताया बरनाला पुलिस ने मार्च 2025 से अब तक 9 नशा तस्करों की नाजायज प्रॉपर्टी ध्वस्त की गई है; NDPS एक्ट के अधीन लगभग 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए और नशा तस्करी में करीब 650 तस्करों को जेल भेजा गया है. पिछले सितंबर महीने में इसके ऊपर नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया था और यह फिलहाल जेल में है. इस दोषी के खिलाफ पहले से NDPS Act के अधीन आठ मुकदमे दर्ज थे और इसकी नाजायज प्रॉपर्टी पर नोटिस पहले से दिया गया था, जिसे आज बुलडोजर ने ध्वस्त किया.
68
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Nov 17, 2025 07:58:01
Mansa, Punjab:मानसा जिले के गांव नंगल कला में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर गांव की पंचायत द्वारा चेतावनी दी गई है। पंचायत और गांव के लोगों ने नशा बेचने वालों के घरों में जाकर खुद तलाशी की है। पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दावों के बावजूद गांव में गांव के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर नशा बेचने का काम बंद नहीं किया गया तो पंचायत खुद कार्रवाई करेगी। गांव के सरपंच रेशम सिंह ने कहा कि उनके गांव में नशा बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। गांव के नौजवान नशे की दलदल में फंस रहे हैं, जिससे पंचायत ने नशा तस्करों के घरों में तलाशी अभियान चलाकर उन्हें रोकने की चेतावनी दी है।
87
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 17, 2025 07:37:00
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल हाइकोर्ट में पंचायती राज चुनाव से जुड़े मामले पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया अदालत ने राज्य सरकार से मामले में 21 दिसंबर ज़वाब किया तलब मामले में आज मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायमूर्ति जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने की सुनवाई समय पर पंचायती राज चुनाव करवाने को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है याचिकाकर्ता ने समय पर पंचायती राज्य चुनाव करवाने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार ने इस बाबत कोई अधिसूचना जारी नहीं की है याचिकाकर्ता का सरकार पर जानबूझ कर चुनाव में देरी करवाने का भी आरोप है अब उच्च अदालत ने राज्य सरकार से मामले पर अपना पक्ष साफ करने को कहा है मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी
87
comment0
Report
ASAvtar Singh
Nov 17, 2025 07:19:03
48
comment0
Report
SSSandeep Singh
Nov 17, 2025 06:57:03
Kullu, Himachal Pradesh:आईपीएस–आईएएस प्रशिक्षु पहुँचेंगे लाहौल–स्पिति: छह दिवसीय पर्वतीय अध्ययन भ्रमण ... ABVIMAS, मनाली महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (MGSIPA) और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी के सहयोग से भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय वन सेवा (IFS) सहित ग्रुप–A केंद्रीय सेवाओं के अधिकारी प्रशिक्षुओं के लिए विशेष फाउंडेशन कोर्स (SFC) के अंतर्गत हिमालयी/पर्वतीय अध्ययन भ्रमण का आयोजन कर रहा है। 10 सप्ताह का यह फाउंडेशन कोर्स 3 नवम्बर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक चल रहा है। इसके क्षेत्रीय प्रशिक्षण घटक के रूप में 16 से 21 नवम्बर तक छह दिवसीय हिमालयी अध्ययन भ्रमण की योजना बनाई गई है। ABVIMAS मनाली की विशेषज्ञ टीम प्रशिक्षुओं को पर्वतीय भू-भाग में गति निर्धारण, अनुकूलन (acclimatization), सर्वाइवल तकनीक, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण देगी। साथ ही प्रशिक्षुओं को स्थानीय प्रशासन, समुदायों और मैदान में काम कर रहे अधिकारियों के साथ संवाद का अवसर भी मिलेगा। यात्रा कार्यक्रम के तहत अधिकारी प्रशिक्षुओं को लाहौल और स्पिति के दुर्गम व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ले जाया जाएगा, ताकि वे कठोर जलवायु परिस्थितियों, सामरिक सीमाई महत्त्व, प्रशासनिक चुनौतियों तथा अनूठे सामाजिक–सांस्कृतिक परिवेश को नजदीक से समझ सकें। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नवोदित अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता, संकट-प्रबंधन कौशल, दुर्गम क्षेत्रों में शासन कौशल, टीम कोऑर्डिनेशन, पर्यावरणीय संवेदनशीलता और सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक समझ जैसी क्षमताओं का विकास करना है। कुल 33 अधिकारी प्रशिक्षु और दो साथ आने वाले अधिकारी इस महत्त्वपूर्ण फील्ड अध्ययन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
118
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Nov 17, 2025 06:56:47
Nurpur, Himachal Pradesh:सिविल अस्पताल नूरपुर में डॉक्टरों की भारी कमी 12 पद लंबे समय से खाली सिविल अस्पताल नूरपुर में चिकित्सा सेवाएं स्टाफ की कमी के कारण प्रभावित होती दिख रही हैं। अस्पताल में कुल 34 स्वीकृत पदों में से केवल 22 डॉक्टर ही तैनात हैं, जबकि 12 पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, रेडियोलॉिस्ट और पीडियाट्रिक स्पशेशलिस्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है। इन विशेषज्ञों की अनुपस्थिति से कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है। सामान्य स्टाफ में भी कमी दर्ज की गई है। यहां तक कि एक ड्राइवर का पद भी खाली है, जिससे एम्बुलेंस संचालन और आपातकालीन सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। अस्पताल की एमएस डॉ. अनुपमा शर्मा ने बताया— “अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन सभी पदों का भरा जाना बेहद आवश्यक है। हायर athॉरिटी को पत्र भेजकर मामले से अवगत करवा दिया गया है।” दूसरी ओर, अस्पताल में पहुंचे लोगों ने बताया कि उपलब्ध स्टाफ पूरी ईमानदारी और मेहनत से सेवाएं दे रहा हैं। “जितना भी स्टाफ मौजूद है, वे अपना काम बेहद ईमानदारी से कर रहे हैं। हमें बढ़िया ट्रीटमेंट मिल रहा है।” अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया गया है। पर्ची बनवाने के लिए चार अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं— पुरुष महिलाएं वरिष्ठ नागरिक दिव्यांगजन इसके अलावा, दवाइयों की सुविधा भी अस्पताल परिसर में ही आसानी से उपलब्ध रहती है। सिविल अस्पताल नूरपुर में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को दूर करना अब प्रशासन के लिए प्राथमिकता बन चुका है, ताकि मरीजों को बेहतर और निर्बाध सेवाएं मिल सकें।
167
comment0
Report
Advertisement
Back to top