Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
BC में CBSA ने इमिग्रेशन जांच कर तीन लोगों को Canada से हटाया
AAAsrar Ahmad
Nov 08, 2025 03:03:47
Noida, Uttar Pradesh
CBSA in British Columbia opens multiple immigration investigations and removes three individuals The Canada Border Services Agency (CBSA) Pacific Region Immigration Enforcement and Intelligence and Investigations Operations are part of a newly created BC Extortion Task Force which was announced by the Province of B.C. in September and is led by the Royal Canadian Mounted Police (RCMP). This task force was created to address the sharp rise in extortion threats and violence against businesses, particularly those within the South Asian community in the Lower Mainland. The role of the CBSA in this task force is to assist in the execution of search warrants, conduct Immigration and Refugee Protection Act (IRPA) investigations and share information with law enforcement partners. To date, the CBSA has initiated immigration investigations into 78 foreign nationals who may be inadmissible and has removed from Canada three individuals related to these investigations. The BC Extortion Task Force consists of 40 members drawn from various policing agencies, including the CBSA, B.C. RCMP, Abbotsford Police Department, Combined Forces Special Enforcement Unit – B.C. (CFSEU-BC), Delta Police Department, Metro Vancouver Transit Police, Surrey Police Service and Surrey Provincial Operations Support Unit. The task force receives support from the federal RCMP National Co-ordination and Support Team (NCST), which offers co-ordination and information sharing on extortion cases with law-enforcement agencies in affected provinces including B.C., Alberta and Ontario.
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MSManish Shanker
Nov 08, 2025 06:16:21
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:Manish Shanker Mohali मोहाली नगर निगम की सीमा विस्तार प्रक्रिया जहां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, वहीं भारत के महानिबंधक एवं जनगणना आयुक्त श्री मृत्युंजय कुमार नारायण (भा.प्र.से.) द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र ने इस मामले को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि भारत की जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक सभी प्रशासनिक सीमाओं में होने वाले परिवर्तन पूरे कर लेने जरूरी हैं। इस तिथि के बाद किसी भी जिले, तहसील, उप-मंडल, राजस्व गांव या नगर निगम की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि जनगणना की प्रक्रिया के लिए ये सीमाएं स्थिर (फ्रीज) कर दी जाएंगी। इसी परिप्रेक्ष्य में मोहाली नगर निगम की सीमा विस्तार प्रक्रिया को भी अब गति मिल गई है। पंजाब सरकार द्वारा सीमा विस्तार से संबंधित प्रारंभिक अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी थी और आज यानी 6 नवंबर 2025 इस पर निवासियों द्वारा आपत्तियां देने की अंतिम तिथि थी। अब स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव द्वारा इन आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी, जिसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी की जानी आवश्यक होगी ताकि जनगणना की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी इस पत्र में साफ कहा गया है कि 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक किसी भी प्रशासनिक इकाई की सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे 31 दिसंबर 2025 तक सभी प्रस्तावित सीमाई परिवर्तन को अंतिम रूप देकर लागू करें और इसकी सूचना राज्य के जनगणना निदेशालय एवं भारत के महानिबंधक कार्यालय को तत्काल भेजें। अप्रैल 2026 से शुरू होगी जनगणना का पहला चरण पत्र के अनुसार, घर सूचीकरण एवं आवास जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होगा, इसके बाद फरवरी 2027 में जनसंख्या गणना की जाएगी। इसलिए, मोहाली समेत सभी नगर निगमों और प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं दिसंबर 2025 तक तय कर देना अब अनिवार्य हो गया है।
4
comment0
Report
MTManish Thakur
Nov 08, 2025 05:52:14
Kullu, Himachal Pradesh:दिसंबर माह में फायर बॉल एक्सट्रीम के वर्ल्ड कप में पहली बार भारत की टीम भाग लेने जा रही है। यह प्रतियोगिता 7 नवंबर को इटली में शुरू होगी और एशियन देशों की लिस्ट में पहली बार भारत इसमें भाग लेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इन दिनों खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और 2 दिसंबर को भारत की टीम इटली के लिए रवाना होगी। फायरबॉल एक्सट्रीम चैलेंज वर्ल्ड कप के लिए टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। क्वालीफाई होने वाली इस टीम में खिलाड़ी जिला कुल्लू के कुल्लू, मनाली और कटराई के रहने वाले हैं। इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत की है। भारत की टीम में 16 सदस्यीय भारतीय दल खिलाड़ियों और कोचों के साथ इटली के लिग्नानो सर्बिया डोरो स्थित बेला इटालिया रिजॉर्ट में होने वाले फायरबॉल वर्ल्ड कप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। इससे पहले फायरबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने कभी क्वालीफाई नहीं किया था। वही, टीम के खिलाड़ी साधारण परिवारों से है और कई खिलाड़ी पहली बार हवाई यात्रा के माध्यम से इटली जा रहे है। फायर बॉल एक्सट्रीम के भारत के चेयरमैन उत्सव सोनी ने जुलाई माह में इटली और मेक्सिको से आए अंतरराष्ट्रीय कोच मनाली पहुंचे थे और यहां एक इंटरनेशनल बूट कैंप आयोजित किया। जिससे इन युवाओं को वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग मिली थी। राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने रोजाना कोचिंग ली और अभ्यास किया। ऐसे में अब अंतरराष्ट्रीय कोच के द्वारा युवाओं को क्वालीफाई किया गया और इटली में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी चयनित किया गया। बाइट - उत्सव सोनी चेयरमैन फायर बॉल एक्सट्रीम वही, टीम मैनेजर भूपेंद्र ठाकुर ने बताया पहली बार भारत के इतिहास में यह होने जा रहा है कि फायरबॉल एक्सट्रीम वर्ल्ड कप में टीम भाग ले रही है। इसके लिए खिलाड़ियों ने भी कड़ी मेहनत की है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में भारत की टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। वर्तमान में भी खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं। बाइट - भूपेंद्र ठाकुर टीम मैनेजर वही, वर्ल्ड कप के लिए चयनित खिलाड़ी मुस्कान और राघव का कहना हैं कि वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए वह बीते 6 माह से लगातार अभ्यास कर रहे थे और उन्हें खुशी है कि उनका चयन वर्ल्ड कप के लिए किया गया है। ऐसे में वह इटली में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। ताकि वह विदेश में जाकर भारत का नाम रोशन कर सके। बाइट - खिलाड़ी मुस्कान और राघव
1
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Nov 08, 2025 05:42:47
Bilaspur, Chhattisgarh:स्लग- बिलासपुर जिला के बरठीं में डिवाइडर से टकराई कार, दो गंभीर रूप से घायल. बरठीं के डिवाइडर और मुख्य सडक के बीच खड़ा बिजली विभाग का खम्बा आये दिन हादसों का कारण बन रहा है. शिमला से बाबा बालक नाथ जा रही गाड़ी HP14E 0326 सड़क के बीच खड़े खम्बे और डिवाइडर के बीच दूरी कम होने के कारण कार डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोर की थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए. सड़क के किनारे खड़े राजेश कुमार निवासी धरोटी कार की चपेट में आ गए और कार में सवार 55 वर्षीय बेना देवी को भी गंभीर चोटे आई है, जिन्हें उपचार के लिए Civil Hospital बरठीं ले जाया गया जहां पर राजेश कुमार व बेना देवी की गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर AIIMS अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस डिवाइडर की वजह से कुछ माह पूर्व सड़क हादसे के करण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और गाड़ियों का इन डिवाइडरों से टकराना आम बात हो गई है. डिवाइडर की समस्या को देखते हुए एक माह पूर्व बरठीं के व्यापारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से इन डिवाइडर्स को हटाने का आग्रह किया था, इसके साथ बिजली विभाग के लापरवाही के चलते सड़क के बीचों बीच बिजली विभाग के खड़े खंबे भी हादसों का कारण बन रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के बीच से बिजली विभाग के खंबे व इन डिवाइडरों को हटाया जाए ताकि सड़क हादसों पर रोक लग सके.
8
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 08, 2025 05:42:28
Noida, Uttar Pradesh:अंबाला का जावेद रशिया आर्मी में फंसा अंबाला का जावेद रशिया आर्मी में फंसा,अंबाला के जावेद को रशियन आर्मी में फंसाने का आरोप एजेंट पर,जावेद ने जारी की वीडियो,कहा मुझे मेरे एजेंट ने फँसाया,मेरी मौत का ज़िम्मेदार एजेंट होगा,परिवार पहले ही लगा रहा सरकार से मदद की गुहार अंबाला का युवक रशिया आर्मी में फंसा अंबाला से रूस काम करने गए जावेद के रूसी सेना में शामिल होने के बाद लापता होने का मामला सामने आया है जिसे ढूंढने के लिए परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है, दरअसल अगस्त में रूस गए जावेद ने कर्नल की बातों में आकर बंकर खोदने के काम के लिए सितंबर में रशियन आर्मी जॉइन कर ली जिसके कुछ दिन बाद उसे बॉर्डर पर भेज दिया गया, अब पिछले 23 दिनों से जावेद का कोई पता नहीं लग पा रहा है और न ही परिजनों से जावेद की कोई बात हुई फिलहाल परिजन दर दर जाकर उनके बेटे के बारे में पता लगाने और उसे वापिस भारत लाने की गुहार लगा रहे है।
7
comment0
Report
NSNaresh Sethi
Nov 08, 2025 05:35:14
Kot Kapura, Punjab:ਐਂਕਰ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਚਾਰ ਹੋਰ ਰਾਜਾਂ ਨੂੰ ਸੁਪਰ ਫਾਸਟ ਟ੍ਰੇਨਾਂ ਦੀ ਸੌਗਾਤ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਜਿੱਥੇ ਅੱਜ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਮੋਦੀ ਵੱਲੋਂ ਵਾਰਾਨਸੀ ਵਿਖੇ ਚਾਰ ਵੰਦੇ ਭਾਰਤ ਟ੍ਰੇਨਾਂ ਨੂੰ ਹਰੀ ਝੰਡੀ ਦੇ ਕੇ ਰਵਾਨਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸੇ ਲੜੀ  ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਟ੍ਰੇਨ ਜਿਹੜੀ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਤੋਂ ਲੈ ਕੇ ਦਿੱਲੀ ਤੱਕ ਜਾਏਗੀ ਜੋ ਮਹਿਜ਼ 7 ਘੰਟਿਆਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਆਪਣਾ ਸਫਰ ਪੂਰਾ ਕਰੇਗੀ ਅੱਜ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਈ ਜੋ ਰਸਤੇ ਵਿੱਚ ਫਰੀਦਕੋਟ ਸਟੇਸ਼ਨ ਤੇ ਰੁਕੀ ਜਿੱਥੇ ਇੱਕ ਸਮਾਗਮ ਪਹਿਲਾਂ ਤੋਂ ਹੀ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ ਸੀ। ਇਸ ਸਮਾਗਮ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਰੇਲਵੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਵਿਧਾਇਕ ਗੁਰਦਿੱਤ ਸਿੰਘ ਸੇਖੋਂ ਅਤੇ ਭਾਜਪਾ ਜਿਲ੍ਹਾ ਆਗੂਆਂ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ।ਟ੍ਰੇਨ ਪੁੱਜਣ ਤੇ ਵਿਧਾਇਕ ਵੱਲੋਂ ਰੇਲਵੇ ਚਾਲਕਾਂ ਦਾ ਹਾਰ ਪਾਂ ਕੇ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਲੱਡੂਆਂ ਨਾਲ ਮੂੰਹ ਮਿੱਠਾ ਕਰਵਾਇਆ。 ਵ/ਓ ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਧਾਇਕ ਗੁਰਦਿੱਤ ਸਿੰਘ ਸੇਖੋ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਰੂਟ ਤੇ ਪਹਿਲਾਂ ਕਦੀ ਵੀ ਕੋਈ ਟ੍ਰੇਨ ਫਰੀਦਕੋਟ ਤੋਂ ਲੈ ਕੇ ਦਿੱਲੀ ਤੱਕ ਨਹੀਂ ਜਾ ਰਹੀ ਸੀ ਕਿਉਂਕਿ ਇਸ ਇਲਾਕੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਜਿਆਦਾਤਰ ਵਾਹ ਵਾਸਤਾ ਪਟਿਆਲਾ ਨਾਲ ਪੈਂਦਾ ਸੀ ਜਿੱਥੇ ਬੱਸ ਯਾ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਵਹੀਕਲਾਂ ਜਰੀਏ ਹੀ ਸਫਰ ਕਰਨਾ ਪੈਂਦਾ ਸੀ। ਪਰ ਇਸ ਟਰੇਨ ਦੇ ਆਉਣ ਦੇ ਨਾਲ ਜਿੱਥੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਚੀਜ਼ ਦਾ ਲਾਭ ਮਿਲੇਗਾ ਉੱਥੇ ਹੀ ਇਸ ਰੂਟ ਤੇ ਜਿੱਥੇ ਕਦੀ ਪਹਿਲਾਂ ਟ੍ਰੇਨ ਨਹੀਂ ਚਲਦੀ ਸੀ ਉਸ ਟਰੇਨ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਰਾਤ ਮਿਲੇਗੀ ਅਤੇ ਘੱਟ ਖਰਚ ਚ ਆਪਣੀ ਮੰਜ਼ਿਲ ਤੱਕ ਪੁੱਜਿਆ ਜ਼ਾ ਸਕੇਗਾ।ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਇਸ ਫੈਸਲੇ ਲਈ ਉਹ ਧਨਵਾਦੀ ਹਨ ਨਾਲ ਹੀ ਫਰੀਦਕੋਟ ਤੋਂ ਦਿੱਲੀ ਜਾਣ ਵਾਲੀਆਂ ਦੋ ਸੁਪਰ ਫਾਸਟ ਟ੍ਰੇਨਾਂ ਜੋ ਕਰੋਨਾ ਕਾਲ ਚ ਬੰਦ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਸਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਜਲਦ ਚਾਲੂ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਮੰਗ ਰੱਖੀ。 ਬਾਈਟ- ਗੁਰਦਿੱਤ ਸਿੰਘ MLA ਵ/ਓ- ਇਸ ਮੌਕੇ ਨੋਰਥਨ ਰੇਲਵੇ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਡਵੀਜ਼ਨਲ ਮੈਨੇਜਰ ਗੁਰਸ਼ਰਨ ਪਾਠਕ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਜੋ ਅੱਜ ਪੂਰੇ ਭਾਰਤ ਚ ਚਾਰ ਹੋਰ ਵੰਦੇ ਭਾਰਤ ਟ੍ਰੇਨਾਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀਆਂ ਉਸ ਵਿਚੋਂ ਇੱਕ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਤੋਂ ਦਿੱਲੀ ਲਈ ਵੰਦੇ ਭਾਰਤ ਟ੍ਰੇਨ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਜੋ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਤੋਂ 7.55 AM ਚੱਲੇਗੀ ਅਤੇ ਦੁਪਹਿਰ 2.35 pm ਤੇ ਦਿੱਲੀ ਪੁੱਜੇਗੀ ਜੋ ਫਰੀਦਕੋਟ,ਬਠਿੰਡਾ,ਧੂਰੀ, ਪਟਿਆਲਾ,ਪਾਣੀਪਤ ਤੋਂ ਦਿੱਲੀ ਜਾਏਗੀ।ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਰੂਟ ਦੇ ਯਾਤਰੀਆਂ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਲਾਭ ਮਿਲਣ ਜ਼ਾ ਰਿਹਾ ਹੈ。 ਬਾਈਟ- ਸੀਨੀਅਰ ਡਵੀਜ਼ਨਲ ਮੈਨੇਜਰ ਗੁਰਸ਼ਰਨ ਪਾਠਕ ਵ/ਓ- ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਵੀ ਇਸ ਟ੍ਰੇਨ ਦੇ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਣ ਤੇ ਖੁਸ਼ੀ ਜਾਹਰ ਕਰਦਿਆਂ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ。 ਬਾਈਟ- ਪਬਲਿਕ
5
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 08, 2025 05:05:57
Rohtak, Haryana:रोहतक के बालियान में पिता-बेटे के डबल मर्डर केस अपडेट पिता-बेटे के डबल मर्डर के आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई है। सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के झरोठी टोल प्लाजा के पास देर शाम पुलिस और हत्यारोपियों में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। घायल रोहतक के गांव बलियाना निवासी हिमांशु (19) और सन्नी (19) हैं। दोनों सुबह रोहतक में हुए दीपक और उसके पिता धर्मवीर मर्डर केस में वांछित आरोपी हैं। हत्या की सूचना मिलने पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट रोहतक-सोनीपत की टीम ने खरखौदा इलाके में घेराबंदी की थी। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दोनों आरोपी घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से जिंदा राउंड और एक हथियार बरामद किया है। गौरतलब है इस टीम में 10 से अधिक पुलिस कर्मी व अधिकारी मौजूद थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोहतक PGI में इलाज चल रहा है।
8
comment0
Report
NSNitesh Saini
Nov 08, 2025 05:03:40
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:जोगिंदरनगर पुलिस ने 12 लाख की ठगी के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया, विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से लाखों रुपये ठगे गए थे, पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को दबोचा। जोगिंदरनगर पुलिस ने एक ठगी के मामले में वांछित आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जोगिंदरनगर क्षेत्र के तीन युवकों से विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की थी। थाना प्रभारी सकीनी कपूर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए फरवरी 2024 में आरोपी अजय संगल तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के खिलाफ धारा 420, 120B, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था। हरियाणा पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई में एएसआई सुनील (हरियाणा पुलिस, पानीपत) ने सूचना दी कि आरोपी अजय संगल वहां भी एक समान ठगी में शामिल है। इसके आधार पर एसआई अजय राणा के नेतृत्व में टीम ने हरियाणा के पानीपत में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि मंडी के एसपी साक्षी वर्मा ने की है और बताया गया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
5
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Nov 08, 2025 04:39:40
Amritsar, Punjab:Location Amritsar बाप ने बेटे को काम के लिए भेजा बैंगलोर, मुसलमानों ने बच्चे का किया खतना अमृतसर में एक हिंदू परिवार में पैदा हुए बेटे का खतना उसके बाप ने बिना बताए करवा दिया। पहले तो बाप ने बेटे को काम करने के लिए मुसलमानों के पास बैंगलोर स्थित भटकल भेज दिया। फिर वहां पर उसका बिना बताए खतना करवा दिया। ऐसे में नाराज बेटे ने अब अपने पिता तथा सौतेली मां के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। उसने पुलिस से मांग की है कि उसके पिता तथा सौतेली मां खिलाफ कार्रवाई की जाए। जानकारी के अनुसार मिलाप एवेन्यू घन्नुपुर निवासी कृष्णा खोंसला ने पिता , सौतेली मां तथा उक्त मुसलमानों पर धर्मांतरण और खतना कराने की शिक़ायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि उसे बैंगलोर स्थित भटकल में पढ़ने के बहाने मुसलमानों के पास काम करने के लिए बेचा गया है। कृष्णा खोंसला ने बताया कि वह हिंदू है। बताया कि उसके पिता राजीव खोंसला उर्फ साईं रिज्क शाह पिछले कई वर्षों से पीर बाबा की गद्दी पर बैठा हुआ है, तथा कई मुसलमानों के साथ उसके अच्छे संबंध भी है। उसने बताया कि उसके पिता राजीव खोंसला ने कुछ कुछ समय पहले दुसरी शादी करने कर ली। जिसके उसके पिता ने जनवरी महीने में उसकी सौतेली मां के कहने पर उसे किसी मुसलमान के साथ जबरदस्ती बैंगलोर स्थित भटकल काम करने के लिए भेज दिया, जहां मुसलमानों द्वारा उसे काफी प्रताड़ित किया गया। उसने कई बार अपने पिता को फ़ोन पर जानकारी भी दी पर उसके पिता ने कोई सुनवाई नहीं की, तथा उक्त मुसलमानों से पैसे ऐंठता रहा। उसने बता की मुसलमानों द्वारा उसे जहां प्रताड़ित किया जाता था वहीं कुछ महीने पहले जबरदस्ती धर्मांतरण कर खतना करवा दिया, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट भी उसके पास है, जिसमें उसका नाम हैदर अली बताया गया है। उसने बताया कि अपने पिता तथा मुसलमानों से प्रताड़ित होने के बाद उसने किसी तरह अपने दादा यशपाल खोंसला से संपर्क कर सारी व्यथा सुनाई। जिसके बाद‌ उसके दादा ने इंग्लैंड में मेरी माता के साथ संपर्क कर उसे वहां से किसी तरह निकलवाया। उसने बताया कि जहां अपने दादा के पास पहुंचने के बाद भी उसके पिता राजीव खोंसला ने अपने पिता पर मुझे अगवा करवाने की झुठी शिकायतें दी है, जबकि वह अपनी मर्जी से अपने दादा यशपाल के साथ रह रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी उन्होंने पुलिस कमिश्नर, थाना छेहरटा तथा चाइल्ड केयर में अपनी शिकायत देकर उक्त आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंधी राजीव खोंसला उर्फ साईं रिज्क शाह ने बताया कि उसका बेटा कृष्णा खोंसला यहां पर गलत संगत का शिकार हो रहा था, इसलिए उसने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए बैंगलोर स्थित भटकल में अपने जानकार साथियों के पास भेजा था। उसके साथ अगर वहां कुछ ग़लत हुआ है तो इसकी जानकारी उसे नहीं है। उसने बताया कि इस संबंधी वह उक्त लोगों खिलाफ कार्रवाई के लिए अपने बेटे कृपया के साथ है। इस संबंधी एएसआई बब्बू मसीह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बच्चे का मेडिकल करवाने के बाद सच्चाई सामने आने पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
12
comment0
Report
Advertisement
Back to top