Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ECI ने 12 राज्यों में SIR 2.0 शुरू किया; चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट
AAAsrar Ahmad
Nov 04, 2025 04:21:54
Noida, Uttar Pradesh
SIR of electoral rolls begins across 12 states, UTs today New Delhi, Nov 4 (IANS) The Election Commission of India (ECI) has launched the second phase of the Special Intensive Revision (SIR), a nationwide voters' list clean-up drive, across nine states and three union Territories (UTs) from Tuesday. The large-scale electoral roll revision aims to ensure greater accuracy, transparency, and legitimacy in the country's voter database ahead of upcoming elections. The SIR 2.0 exercise comes just two days before the first phase of the Bihar Assembly polls, where a similar revision was recently carried out. During that exercise, over 68 lakh names were deleted from Bihar's electoral rolls after verification, as part of the Commission's effort to remove duplicate, shifted, or deceased voters. This phase of SIR will cover nearly 51 crore voters across Tamil Nadu, Kerala, West Bengal, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Goa, Gujarat, Puducherry, Andaman and Nicobar Islands, and Lakshadweep. Notably, Tamil Nadu, Kerala, West Bengal, and Puducherry are among the states scheduled to hold Assembly elections in 2026. Under the new schedule, the enumeration process begins today and will continue till December 4, following which the draft electoral rolls will be released on December 9. Citizens will have the opportunity to file claims and objections between December 9 and January 8, 2026, while hearings and verifications are slated to be completed by January 31, 2026. The final electoral rolls will be published on February 7, 2026. Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar, in an earlier briefing in October, lauded the efforts of polling officials and voters in Bihar for the successful completion of the first phase. He emphasised that the SIR, often termed a “purification drive,” is crucial to maintaining the integrity of electoral rolls. The CEC noted that since Independence, India has conducted eight SIR exercises between 1951 and 2004, with the last one taking place more than two decades ago. Political parties have consistently urged the Commission to undertake such verifications periodically to ensure that only genuine voters participate in the democratic process. Explaining the procedure, the CEC said enumeration forms will be printed and distributed in all participating states and UTs. Once the process begins, the voters' lists in those regions will be frozen to facilitate accurate updating and verification.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASARVINDER SINGH
Nov 04, 2025 10:40:18
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बाहर फार्मेसी के डिटेल हुए छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान छात्रों द्वारा टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। छात्रों ने यूनिवर्सिटी से एक वर्ष का रिलैक्सेशन देने की मांग उठाई। छात्रों का कहना है कि फार्मेसी में लगने वाली बैक को भी हटाया जाए। छात्रों ने बताया कि इससे उनका एक वर्ष बर्बाद हो रहा है। छात्रों ने अपने कॉलेज प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई। डिटेन हुए फार्मेसी के छात्र इस दौरान काफी मायूस देखें और उन्होंने यूनिवर्सिटी से मांग की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द माना जाए नहीं तो यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। जहां छात्र बताया कि जिन छात्रों के पिछले सेमेस्टर के पेपर रह गए हैं वेब फार्मेसी मैं 1 वर्ष के लिए बैक हो जाएंगे उन्होंने टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए हितेश ने बताया कि यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा उनकी मांगों पूरा नहीं किया जाएगा तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा। राजेश कुमार (डीन टेक्निकल यूनिवर्सिटी, हमीरपुर) ने बताया कि प्रदेश भर से फार्मेसी कर रहे छात्र आज टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। राजेश ने बताया कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी जो छात्रों को बी फार्मेसी के कोर्स करवाती है वह पीसीआई नॉर्म्स के अधीन देती है। राजेश ने बताया कि छात्रों के मामले में यह है कि जो छात्र पहले सेमेस्टर क्लीन नहीं करेगा वह अगले सेमेस्टर में नहीं बैठ सकता है। राजेश कुमार ने बताया कि पीसीआई को इस बारे में अवगत करवा दिया है जिस तरह उन्होंने पहले के छात्रों को एक वर्ष का रिलैक्सेशन दिया था उसी की तर्ज पर इस बार भी छात्रों को रिलैक्सेशन दिया जाए।
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Nov 04, 2025 10:23:14
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर शहर के करीबी इलाके सासन में जंगल में घास काट रही एक महिला का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश को लेकर 14 साल के एक नाबालिक बच्चे ने महिला पर दराटी से हमला कर उसे बुरी तरह से लहू लुहान कर दिया. महिला को जान से मार देने के इरादे से युवक ने इस तरह से बेरहमी से हमला किया कि उसके इस हमले से महिला का एक कान कट गया है और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. परिजन पहले महिला को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज लेकर जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हैं उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस घटना को लेकर इस इलाके के ही 14 साल के एक बच्चे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया बच्चा नाबालिग है और अभी स्कूल में पढ़ता है. पुलिस अब हमला करने के कारण को लेकर उससे पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जिसे मौके पर कई सबूत इकट्ठे किए हैं. पुलिस अभी घटना की जांच कर रही है. पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला खेतों में घास काट रही थी कि तभी आरोपी युवक वहां पहुंचा और महिला का यौन उत्पीड़न करने के इरादे से उसे पर हमला कर दिया. जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने महिला की दराटी लेकर उसे पर हमला कर दिया और उसे कई बार कर उसे लहूलुहान कर दिया. महिला को मरा समझ कर आरोपी वहां से फरार हो गया. कुछ देर बाद जब कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने महिला को लहूलुहान हालत में देखा इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की मौके पर पहुंची. महिला के जेठ मदनलाल के बयान पर सदर पुलिस से मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. महिला का पीजीआई में इलाज चल रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि महिला पर हमला करने को लेकर एक नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किया गया है उसे पूछताछ की जा रही है. पहले दृष्टि से यह मामला यौन उत्पीड़न का लग रहा है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर आई है.
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Nov 04, 2025 10:22:42
Kullu, Himachal Pradesh:13050 फ़ीट ऊंचे रोहतांग दर्रे तक HPTDC की टेम्पो ट्रैवलर सेवा शुरू, एंकर-हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में आपदा के बाद पर्यटन कारोबार पटरी पर धीरे धीरे लौट रहा है। रोहतांग दर्रा इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है, ऐसे में अब आप अगर यहां का दीदार करने चाहते है तो हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कम दामों में टेम्पो ट्रैवलर सेवा के माध्यम से रोहतांग दर्रा, अटल टनल, सिस्सू के पर्यटन स्थलों की सैर करवा रहा है। मनाली से हर सुबह दो टेम्पो ट्रैवलर पर्यटकों को सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से एक टेम्पो ट्रैवलर मनाली से सिस्सू के लिए रवाना होता है, जबकि दूसरा मनाली–सोलंग–अटलटनल–रोहतांग–कोकसर–मढ़ी–सोलंग नाला–नेहरू कुंड मार्ग होते हुए वापस मनाली लौटता है। रास्ते में कई स्थानों पर ठहराव किया जाता है, ताकि पर्यटक घूमने, फोटो खींचने, स्थानीय व्यंजन चखने के साथ-ter-paraग्लाइडिंग, ज़िप लाइनिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकें। तेज सिंह राणा ने बताया कि पहले यह सेवा 700 रुपए प्रति व्यक्ति थी, जिसे अब 800 रुपए कर दिया गया है। इस पैकेज में लगभग 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे की बर्फीली वादियों का भी आनंद लिया जा सकता है। वहीं, मनाली से सिस्सू तक का किराया 500 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब सड़कों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, जिसके चलते मनाली में पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। क्रिसमस और न्यू ईयर सीजन के दौरान मनाली पूरी तरह बुक होने की उम्मीद है। मांग के अनुसार टेम्पो ट्रैवलरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
0
comment0
Report
KBKulbir Beera
Nov 04, 2025 10:02:54
Bathinda, Punjab:ਮਹਿਲਾ ਕ੍ਰਿਕਟ ਵਿਸ਼ਵ ਕੱਪ ਜਿੱਤਣ ਤੇ ਕ੍ਰਿਕਟ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਮਰਜੀਤ ਮਹਿਤਾ ਨੇ ਦਿੱਤੀ ਵਧਾਈ ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਦੋ ਖਿਡਾਰਨਾ ਨੂੰ ਪੀਸੀਏ 11,11 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਅਤੇ ਕੋਚਾਂ ਨੂੰ ਪੰਜ ਪੰਜ ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣਗੇ । ਮਹਿਲਾ ਵਿਸ਼ਵ ਕ੍ਰਿਕਟ ਕੱਪ ਜਿੱਤਣ ਵਾਲੀ ਟੀਮ ਨੂੰ ਪੀਸੀਏ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਮਰਜੀਤ ਮਹਿਤਾ ਨੇ ਦਿੱਤੀ ਵਧਾਈ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡਾ ਵਿਸ਼ਵ ਪੱਧਰ ਤੇ ਮੁਲਕ ਦਾ ਨਾਮ ਚਮਕਾਇਆ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਟੀਮ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਦੋ ਖਿਡਾਰਨਾਂ ਖੇਡ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਇਹ ਸਾਡੇ ਲਈ ਮਾਣ ਵਾਲੀ ਗੱਲ ਹੈ ਕਿ ਮਹਿਲਾ ਕ੍ਰਿਕਟ ਟੀਮ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਾਡੇ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਹੈ । ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇੰਨਾ ਖਿਡਾਰਨਾਂ ਨੂੰ ਜੋ ਪੰਜਾਬ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ਹਨ ਪੀਸੀਏ ਵੱਲੋਂ 11, 11 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣਗੇ। ਅਤੇ ਪੰਜ ਪੰਜ ਲੱਖ ਕੋਚਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣਗੇ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਵਿੱਚ ਹੋਰ ਵੀ ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਚੰਗੀਆਂ ਖਿਡਾਰਨਾਂ ਅੱਗੇ ਆਉਣਗੀਆਂ ਹੁਣ ਕੁੜੀਆਂ ਉਹ ਨਹੀਂ ਰਹੀਆਂ ਜੋ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕਰਨ। ਬਾਈਟ ਅਮਰਜੀਤ ਮਹਿਤਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਪੰਜਾਬ ਕ੍ਰਿਕਟ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ。
0
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Nov 04, 2025 09:52:46
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Nov 04, 2025 09:52:27
Amritsar, Punjab:PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ведущों के अनुसार 19वीं पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (PITEX) अमृतसर में होने जा रहा है। 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PITEX मेला अमृतसर के रणजीत Avenue Ground पर लगेगा। 550 से अधिक stalls और exhibitors इसमें हिस्सा लेंगे। इस मेले में देश विदेश से कंपनियाँ शामिल होंगी। इसका मुख्य मकसद पंजाब का इतिहास और विरासत को बढ़ावा देना है। हर साल की तरह इस साल भी PHDCCI के नेताओं ने कहा कि 19वीं PITEX अमृतसर के रणजीत Avenue में 4 से 8 दिसंबर तक चलेगा, और इस बार देश विदेश से कंपनियाँ आकर हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि अमृतसर वासी का प्यार इस मेले के लिए उत्साह बढ़ाता है, इसलिए PITEX अब 19वें साल पर पहुँच रहा है। पंजाब सरकार के सहयोग से पिछले साल अमृतसर में पंजाब टूरिज्म अवार्ड देना शुरू किया गया था और इस साल 6 दिसंबर को अवार्ड समरोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के जरिए फुलकारी के तहत विभिन्न कारीगरों को प्रेरित किया जाएगा और फैशन शो भी करवाने का विचार है ताकि पंजाब की विरासत और इतिहास को प्रदर्शित किया जा सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top