Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
AAP ने पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक चुनाव के लिए पांचवीं लिस्ट जारी करी
AAAsrar Ahmad
Dec 04, 2025 09:15:28
Noida, Uttar Pradesh
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी करी
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SBSANJEEV BHANDARI
Dec 04, 2025 09:49:59
Dera Bassi, Punjab:डेराबस्सी संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान को डेराबस्सी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है है। पुलिस ने विदेशी ठिकानों से संचालित गैंगस्टर्स गोल्डी ढिल्लों और मंदीप स्पेन के एक और ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मॉड्यूल के खिलाफ चल रही बैकवर्ड-लिंक्ड जांच के दौरान हुई है। यह कार्रवाई 12 नवंबर को दो शूटरों की गिरफ्तारी और 26 नवंबर को डेराबस्सी–अंबाला हाईवे पर मुठभेड़ के बाद चार शूटरों की गिरफ्तारी के बाद हुई है। उस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी थीं, जबकि जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हुए थे। पुलिस ने वहां से सात पिस्टल और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। यह जानकारी एसएसपी एसएएस नगर हरमनदीप सिंह हंस ने गुरुवार को दी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजत कुमार उर्फ राजन निवासी गांव जंसुआ, थाना सदर राजपुरा, जिला पटियाला के रूप में हुई है। पिछली कार्रवाइयों में छह ऑपरेटिव्स की गिरफ्तारी के बाद एसपी (रूरल) मनप्रीत सिंह और डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह ब्रार की निगरानी में विशेष टीम ने मॉड्यूल के बाकी सदस्यों की पहचान के लिए बैकवर्ड-लिंक्ड जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि राजत कुमार अन्य सदस्यों को शरण, आवाजाही और हथियार उपलब्ध कराता था। इसी इनपुट पर एजीटीएफ और एसएएस नगर पुलिस की संयुक्त टीमों ने SHO डेराबस्सी इंस्पेक्टर सुमित मोर के नेतृत्व में आरोपी को डेराबस्सी बस स्टैंड के पास गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि 2019 में जेल के दौरान उसकी गैंग के सदस्यों से जान-पहचान हुई थी और हाल ही में वह गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के साथी मंदीप (स्पेन) के सीधे निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 0345, दिनांक 26.11.2025, धाराएं 109, 111, 221, 132, 3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना डेराबस्सी में मामला दर्ज था। इस गिरफ्तारी के साथ गोल्डी ढिल्लों मॉड्यूल से जुड़े कुल सात ऑपरेटरिव्स को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब तक कुल नौ पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है।
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Dec 04, 2025 09:36:37
Mansa, Punjab:ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ premiere Service?? Wait. The content is in Punjabi/Gurmukhi; preserving as-is per instruction. محتوى खबर: जिला परिशद और पंचायत समिति चुनाव के लिए MANSA में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए गए। एंकर: MANSA में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।_sdM कार्यालय में स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया। राजनीतिक घमासान के बीच दलों के बड़े दावे और विकास योजनाओं के हवाले से नेतागण दावा कर रहे हैं कि आगामी चुनाव में उनकी सरकार बनेगी। Shromani Akali Dal के पूर्व विधायक DIlraaj Singh Bhundra Budlaada ने कहा कि उम्मीदवारों ने जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के लिए नामांकन दाखिल कर दिए हैं। और Akali Dal की नीतियाँ आम लोगों तक पहुँचाने की बात कही गई ताकि 2027 में भी सरकार बने। Satnam Singh Bandhwal ने कहा कि उनकी पार्टी निष्पक्ष चुनाव कराएगी और किसी प्रकार का दखल नहीं होगा। जनता-ऑ जनता पार्टी के विधायक Gurupr gat Sih Basanvali ने कहा कि उन्हें विकास और निष्पक्षता पर वोट मिले। नामांकन दाखिल हो चुके हैं और आम आदमी पार्टी सरकार के विकास के नाम पर वोट माँगे जा रहे हैं। उम्मीदवारों ने कहा कि वे नशाखोरों के खिलाफ और अपने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से सहयोग चाहेंगे। बायट DIlraaj Bhundar, पूर्व विधायक Sardulgarh; बायट Dr Nisha Singh Akali Dal; बायट Gurpreet Singh BanwalI, विधायक Sardulgarh; बायट Satnam Singh उम्मीदवार
70
comment0
Report
RKRAJESH KATARIA
Dec 04, 2025 09:36:22
Firozpur, Punjab:नशे के आदी बेटे ने नशे के लिए माँ द्वारा पैसे ना देने पर बेटे ने माँ की हत्या. फिरोजपुर के कस्बा गुरुहरसहाय के गांव मोहन के उताड से मामला आया सामने. पुलिस मामला की जांच में जुटी. फिरोजपुर के कस्बा गुरुहरसहाए के गांव मोहन के में हुई इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: नशे के आदी बेटे ने ही माँ की हत्या कर दी. गांव वासियों ने बताया कि नानक सिंह नशे करने का आदी है और कल रात नशे में पूरी तरह धुत था और अपनी वृद्ध माँ से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था और गरीबी परिवार होने के कारण माँ के पास पैसे नहीं थे और उसने पहले अपनी माँ के साथ मारपीट की और फिर गिलास से माँ का गला दबा दिया जिससे उसकी माँ की मौत हो गई
70
comment0
Report
SSSandeep Singh
Dec 04, 2025 09:22:01
Dharamshala, Himachal Pradesh:विपक्ष का वॉकआउट, सत्र दोपहर से पहले स्थगित — CM सुख्खू बोले, “भाजपा को आज बहाना चाहिए था” एंकर-हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का सातवां दिन हल्की गहमागहमी के साथ शुरू हुआ, लेकिन सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे से पहले ही स्थगित कर दी गई। शिमला और धर्मशाला में हाल में हुए मामलों को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। वॉकआउट के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज भाजपा का जोरावर स्टेडियम में प्रदर्शन प्रस्तावित था, जिसके चलते विपक्ष को सदन छोड़ने का “बहाना” चाहिए था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को भ्रष्ट बता रही है, लेकिन जनता जानती है कि वास्तव में भ्रष्टाचार किसने किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू कर चुकी है और लगातार कर्मचारी NPS से OPS में एडॉप्शन कर रहे हैं। यह दावा विपक्ष के आरोपों का सीधा जवाब माना जा रहा है। कार्यालयों को शिमला से बाहर शिफ्ट करने के आरोपों पर सुक्खू ने स्पष्ट किया कि विभागों के मुख्य दफ्तरों को नहीं, बल्कि कुछ कॉरपोरेशनों के कार्यालयों को ही स्थानांतरित किया गया है। ये सभी दफ्तर उन सरकारी इमारतों में शिफ्ट किए गए हैं जिनका निर्माण लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है ताकि उनका सही उपयोग हो सके। अपने लंदन दौरे को लेकर उठे विवाद पर भी मुख्यमंत्री ने सदन में स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह निजी खर्च पर थी और इसमें किसी भी प्रकार का सरकारी फंड उपयोग नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना तथ्यों के जनता को गुमराह कर रहा है। मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि सदन में वह सारे प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार थे, लेकिन विपक्ष ने मुद्दों से भागने के लिए वॉकआउट किया। बाइट-मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू
88
comment0
Report
MJManoj Joshi
Dec 04, 2025 09:16:42
Chandigarh, Chandigarh:भाजपा लोक मत को धक्का शाही मे बदलने के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रही है लोकतंत्र का डींडोरावपीटवे बाले लोकतंत्र को धक्के शाही मे बदल रही है सुबह का एक SSP का विडियो वायरल है जिसके SSP धक्के की बात कर रहे हैं यहाँ जो सुपर CM के तौर पर मनीश सिसोदिया काम करते है उनका विडियो बयान दिखा ऐसा व्यवहार सत्ता सरकारें करती हैं जब उसे लोग गो बैक कर रहे हों यहाँ जो सुपर CM के तौर पर मनीश सिसोदिया काम करते है उनका विडियो बयान दिखा ये काम जो उन्हें ने करने की बात कही वही काम हो रहा है सं -दाम -दंड -भेद के तहत धनौर में गेट बंद किये हुए हैं किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा नоминेशन किया जंडाली राजपुरा ने किया आज उसके पति को पुलिस उठा कर ले गई मोहाली माजरी में अजय प्रोचा SHO धमका रहे हैं राजपुरा में गेट बंद कर दिये गये जो विडियो viral हुईं उसे भले की AI कहा जा रहा है मगर जो SSP वीडियो में कह रहे थे वही हो रहा है किया DGP जवाब देंगे ऑफिसर ध्यान से काम करे ईलेक्शन कमीशन की जिम्मेदारी बनती है फ्री एंड फ़ेयर इलेक्शन करवाना हम लीगल मूव कर रहे हैं अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर जुल्म हुआ जो ज़मीन पर संघर्ष करेंगे स्टेट इलेक्शन कमीशन सपाईन लैस हैं उनकी निगरानी में ऐसा क्यों हो रहा है इस मामले में हम कोर्ट जा रहे हैं
24
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Dec 04, 2025 09:05:24
Dera Bassi, Punjab:ਬਲੋਕ ਸੰਮਤੀ ਚੋਣਾਂ ਨੂੰ ਲੇ ਕੇ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਹਲਕੇ ਵਿੱਚ ਪਿਛਲੇ ਤਿੰਨ ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਇੱਕ ਵੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਵੱਲੋਂ ਨਾਮਜਦਗੀ ਪੱਤਰ ਦਾਖਿਲ ਨਹੀਂ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਜਿਸ ਦੇ ਚਲਦਿਆਂ ਅੱਜ ਵੱਖ ਵੱਖ ਸਿਆਸੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਖੜੇ ਕੀਤੇ ਗਏ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਐਸਡੀਐਮ ਦਫਤਰ ਨਾਮ ਜਾਦਗੀ ਪੱਤਰ ਦਾਖਲ ਕਰਨ ਦੀ ਪ੍ਰਕਰੀਆ ਚੱਲ ਰਹੀ ਹੈ । ਜ਼ਿਕਰਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਤਿੰਨ ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਡੇਰਾਬਸੀ ਹਲਕੇ ਵਿੱਚ ਚੋਣਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਕਿਸੇ ਵੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਵੱਲੋਂ ਨਾਮਜਦਗੀ ਪੱਤਰ ਦਾਖਲ ਨਹੀਂ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਜਿਸਦੇ ਚਲਦਿਆਂ ਅੱਜ ਚਾਹਵਾਨ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦਾ ਇਕੱਠ ਨਜ਼ਰ ਆਇਆ । ਇਕੱਠ ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਅਤੇ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਸੁਰਕਸ਼ਾ ਦੇ ਕੜੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ । ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਲੀਡਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਦਫਤਰ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚ ਆਪਣੇ ਆਪਣੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਹੌਸਲਾ ਵਧਾਇਆ। ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਆਗੂਆਂ ਵੱਲੋਂ ਕੇਹਾ ਗਯਾ ਕਿ ਬਲੋਕ ਸੰਮਤੀ ਚੋਣਾਂ ਪਾਰਦਰਸ਼ੀ ਨਾਲ ਕਾਰਵਾਈਆਂ ਜਾਣ.
127
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Dec 04, 2025 09:05:09
Bilaspur, Chhattisgarh:हिमाचल यूनिवरस्िटी का 48वां एथलेटिक मीट बिलासपुर में होगा आयोजन, राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर एथलेटिक मीट की मेजबानी करेगा। 9 जिलों के करीब 60 कॉलेजों के 600 एथलीट भाग लेंगे। लोहुणु एथलेटिक ग्राउंड में लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉटफुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, जेबलिंग थ्रो व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। प्राचार्य डॉक्टर पी.एस. कटवाल ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को मीट की जिम्मेदारी दी गई है और 8 दिसंबर को मंत्री राजेश धर्माणी शुभारंभ करेंगे जबकि 10 दिसंबर को समापन पर रामलाल ठाकुर उपस्थित रहेंगे। आयोजन के लिए कमेटियाँ बनायी गयी हैं ताकि 600 एथलीट्स एवं कोचेज के रहने-खाने की व्यवस्था सुरक्षित हो।
152
comment0
Report
SSSandeep Singh
Dec 04, 2025 08:36:32
Dharamshala, Himachal Pradesh:हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: सातवें दिन भी सत्ता-विपक्ष आमने-सामने हिमाचल फ़ॉर सेल आरोप पर रेवेन्यू मिनिस्टर का जवाब, पंजाब से हिमाचल के हक लेकर रहेंगे-जगत नेगी एंकर-हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है। बीते सात दिनों की कार्रवाई में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। इसी बीच सरकार धारा 118 में कुछ अहम संशोधन (Amendments) लेकर आई है। इस संशोधन को लेकर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विपक्ष का कहना है कि यह बदलाव हिमाचल के हितों के ख़िलाफ़ है और इससे प्रदेश का “हक पंजाब और केंद्र सरकार को देना पड़ेगा।” इन तमाम आरोपों और बयानों के बीच हिमाचल सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हमारे संवाददाता संदीप सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की। आईए आपको सुनाते हैं कि इस पूरे मामले पर जगत सिंह नेगी क्या कह रहे हैं।
80
comment0
Report
Advertisement
Back to top