Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
शिमला की संजौली मस्जिद: अदालतों के फैसलों के बाद विरोध तेज
ADAnkush Dhobal
Dec 01, 2025 13:33:09
Shimla, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद लगातार सुर्खियों में है. हिंदू संगठनों की मांग है कि नगर निगम आयुक्त अदालत और ज़िला अदालत के फ़ैसले के बाद अब यहां बिजली-पानी के साथ मस्जिद में गतिविधियों को भी बंद किया जाए. हिन्दू संगठन मस्जिद को सील करने की मांग उठा रहे हैं. निचली अदालत से झटका लगने के बाद वक्फ बोर्ड और संजौली मस्जिद कमेटी को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राहत की उम्मीद है. संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण की शिकायत नगर निगम शिमला के पास 31 मार्च 2010 को स्थानीय लोगों के ज़रिए मिली थी. इससे पहले साल 2009 में यहाँ 15x20 का एक छोटा निर्माण हुआ करता था, जहाँ नमाज़ पढ़ी जाती थी. साल 2010 में इस ढांचे को गिराकर जब यहाँ नया निर्माण शुरू हुआ, तो स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम को दी. हिमाचल प्रदेश नगर निगम एक्ट 1994 के सेक्शन- 242 के मुताबिक, किसी भी ढांचे को गिराने से पहले नगर निगम की अनुमति लेना ज़रूरी होता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. शिकायत के बाद नगर निगम ने मामले में सेक्शन- 254 के तहत नोटिस जारी किया, लेकिन यहाँ निर्माण नहीं रुका. साल 2012 तक मस्जिद में तीन फ़्लोर बनकर तैयार हो गए. इस बीच नगर निगम शिमला आयुक्त अदालत में भी मामले में सुनवाई चलती रही. साल 2013 में संजौली मस्जिद कमेटी की ओर से जो मैप पेश किया गया, उसे MC आयुक्त अदालत ने ख़ारिज कर दिया. साल 2018 तक यहाँ अधिकारियों की लापरवाही के चलते मस्जिद की पांच मंज़िलें बनकर तैयार हो गई, जबकि नियमों के मुताबिक मामला कोर्ट न होने के चलते यहाँ किसी तरह का कोई निर्माण नहीं होना चाहिए था. साल 2023 के जून महीने में भी मस्जिद में तीन शौचालयों का निर्माण हुआ. शिकायत मिलने पर तुरंत तीनों शौचालयों को गिरा दिया गया. हालांकि यहाँ हुए अवैध निर्माण पर निगम ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. 31 अगस्त 2024 को इस मामले ने तूल पकड़ा था. शिमला के मल्याणा इलाक़े में 29 अगस्त को स्थानीय लोगों की मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बहस और मारपीट हुई. मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले छह लोग मारपीट करने के बाद मस्जिद में आकर छिप गए. 31 अगस्त को यहां स्थानीय लोगों ने आकर धरना दिया. मौक़े पर स्थिति संभालने के लिए आला अधिकारियों को पहुंचना पड़ा था. इसके बाद 5 सितंबर 2024 को 13 साल बाद वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में जवाब दाख़िल किया. इस बीच संजौली के स्थानीय लोगों ने भी CPC- 1/10 के तहत पार्टी बनने का आग्रह किया. 11 सितंबर 2024 को बड़ा आंदोलन हुआ. प्रदेशभर से लोग संजौली मस्जिद के ख़िलाफ सड़कों पर उतर आए. मस्जिद की तरफ बढ़ रहे लोगों को क़ाबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा. बड़े आंदोलन के अगले ही दिन 12 सितंबर 2024 को संजौली मस्जिद कमेटी नगर निगम आयुक्त के पास पहुंची और ख़ुद तीन मंज़िर तक तोड़ने की पेशकश की. 5 अक्टूबर 2024 को नगर निगम आयुक्त की अदालत की ओर से मंज़िल की तीनों ऊपरी तीन मंज़िलें तोड़ने का फ़ैसला सुनाया गया. इसके लिए मस्जिद कमेटी को 56 दिन का वक़्त दिया गया था. यह आयुक्त अदालत का Consented Order था. अब शेष तीन दो मंजिलों को लेकर मामला नगर निगम आयुक्त की अदालत में था. इस बीच संजौली के स्थानीय लोग हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचे और जल्द से जल्द इस शिकायत के निपटारे को लेकर याचिका दायर की. 21 अक्टूबर 2024 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने नगर निगम आयुक्त को यह आदेश दिया कि आठ हफ्ते के भीतर शिकायत का निपटारा किया जाए. कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में देरी के बाद नगर निगम आयुक्त हाईकोर्ट पहुंचे और कुछ वक़्त मांगा. इसके बाद 3 मई 2025 को नगर निगम आयुक्त की अदालत ने मस्जिद के पांचों फ़्लोर को अवैध Kqarार दिया. साथ ही बिजली-पानी काटने के भी आदेश जारी किए. नगर निगम आयुक्त की अदालत के इस फ़ैसले को जिला अदालत में चुनौती दी गई. इस अपील को 30 अक्टूबर 2025 को ख़ारिज कर दिया गया और 30 दिसंबर 2025 तक संजौली मस्जिद कमेटी और वक्फ का बोर्ड को अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश जारी किए गए. नगर निगम आयुक्त और ज़िला अदालत से मिले झटके के बाद वक्फ बोर्ड 28 नवंबर 2024 को हाईकोर्ट पहुंचा और रिट पिटीशन दाख़िल की. कुछ बिंदुओं में ख़ामी के चलते 1 दिसंबर 2025 को वक्फ बोर्ड ने अपनी रिट पिटीशन को वापस ले लिया. वक्फ बोर्ड हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में राहत के लिए एक नई याचिका दाख़िल करने वाला है, जिस पर आने वाले वक़्त में सुनवाई संभव है.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MJManoj Joshi
Dec 01, 2025 14:16:35
Chandigarh, Chandigarh:GLOBAL ROADSHOWS AHEAD OF PROGRESSIVE PUNJAB INVESTORS SUMMIT 2026 Chandigarh, December 1- A high level delegation of the Punjab Government led by Chief Minister Bhagwant Singh Mann will embark on a high-level international outreach mission in the first week of December to Japan and South Korea as part of its global engagement ahead of the 6th Progressive Punjab Investors’ Summit scheduled from 13–15 March 2026 at the ISB Mohali campus. The delegation, led by Chief Minister and accompanied by Minister for Industries & Commerce, Investment Promotion, Power and NRI Affairs, Sanjeev Arora, along with Senior State Government Officials and Invest Punjab team, will visit Tokyo on 2–3 December, Osaka on 4–5 December, and Seoul on 8–9 December to strengthen economic partnerships, interact with global companies, and extend personal invitations for the upcoming Summit. The visit, meetings and roadshow programmes are being organised in close coordination with the Indian Embassy in Japan, the Indian Embassy in South Korea, the Ministry of External Affairs, DPIIT’s Invest India, and with the support and facilitation of the Embassies of Japan and South Korea in New Delhi, whose guidance, collaboration and partnership have been instrumental in shaping the outreach agenda. During the visit, the state will showcase Punjab’s position as North India’s preferred investment destination, highlighting its strategic location, seamless connectivity to NCR and major ports, strong industrial clusters, uninterrupted quality power supply, skilled workforce, and progressive policy ecosystem. The delegation will also present the state’s governance and regulatory reforms, including the FastTrack Punjab single-window system offering 173 G2B services, auto-deemed approvals. PAN-based business identifiers, and amendments to the Punjab Right to Business Act enabling time-bound in-principle approvals. The outreach will further highlight Punjab’s industrial infrastructure, including plug-and-play parks and the upcoming Integrated Manufacturing Cluster (IMC) Rajpura, while underlining that over ₹1.4 lakh crore of on-ground investments have already been facilitated through Invest Punjab. Meanwhile, the Chief Minister said that this vision is simple and clear to make Punjab a preferred destination for global industry by offering stability in policy, speed in decision-making, and a governance system that respects the time and trust of investors. He said that Punjab’s approach is based on partnership and working closely with industry, by understanding their needs and ensure that government becomes an enabler of growth. Bhagwant Singh Mann said that Punjab strengthens its infrastructure, expands its industrial capacity and opens new avenues for investment. The Chief Minister said that partnership between government and industry is key to success and the state government firmly believes that industrial growth can only be achieved when we work as equal partners. He said that this principle guides our New Industrial Policy introduced in 2022, which was shaped in consultation with industry leaders and stakeholders, ensuring that it caters to their needs and aspirations. Bhagwant Singh Mann said that now the state government has created 24 sectoral committees chaired by the captains of industry to formulate sector specific policies adding that such initiatives help create visibility for Punjab in North India by sharing our success stories and long-term vision, as we invite potential investors and partners to be part of Punjab’s growth story leading up to 2035. Through a series of roadshows, one-to-one business meetings, and interactions with major global corporations and institutions, the delegation aims to position Punjab as a compelling destination for Japanese and South Korean companies across mobility, electronics, ESDM, auto components, food processing, chemicals, green energy, IT, semiconductors, textiles and advanced manufacturing. These engagements, curated with the support of both Indian missions and partner institutions in Japan and South Korea, will enable deeper economic ties, joint ventures, technology exchanges and supply-chain integration. The delegation will also hold diaspora interactions in Tokyo, Osaka and Seoul to strengthen cultural and community linkages with the Indian-origin population. As part of its national and international pre-summit outreach, the Government of Punjab has already organised key engagements including the Japan–Punjab Investment Roundtable, the GCC Roundtable and the CIS Roundtable in New Delhi, generating strong interest from global industry and diplomats. In addition, Punjab has conducted domestic roadshows in major Indian cities such as Gurugram, Delhi, Bengaluru, Hyderabad and Chennai, engaging with large corporates, MSMEs and sectoral bodies to share the state’s vision, investment-ready opportunities and the value proposition for the 2026 Summit. Industries & Commerce Minister Sanjeev Arora noted that this is an important step to forge new economic relationships, strengthen aftercare for existing foreign industry and further brand Punjab as an investment destination and region of international trade. By undertaking this visit, the Government of Punjab seeks to broaden industrial partnerships, explore new avenues for joint ventures, technology transfer and research-driven collaboration, and encourage global industry leaders to participate in the Progressive Punjab Investors’ Summit 2026 as partner countries, exhibitors and knowledge contributors. Invest Punjab is confident that this mission will significantly enhance Punjab’s international visibility and reinforce its commitment to welcoming high-quality, long-term investments from Japan, South Korea and global markets.
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Dec 01, 2025 14:00:12
Fazilka, Punjab:जलालाबाद के निजी रिजॉर्ट में पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आंवला की अध्यक्षता में आज ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें पार्टी के स्थानीय नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद रहे । हालांकि रमिंदर आंवला ने कहा कि जलालाबाद में 28 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। जिसके उम्मीदवारों के चयन के लिए आज बैठक बुलाई गई है । जानकारी देते हुए जलालाबाद से पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आंवला ने बताया कि आज ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई है । जिसमें उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है । हालांकि उनके द्वारा जॉन के मुताबिक चुनाव लड़ने के चाहवाण कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई है । जिनका कांग्रेस पार्टी पूरा साथ देगी । और जलालाबाद में उनके द्वारा दफ्तर भी खोला जा रहा है । जिससे इन कार्यकर्ताओं को कोई दिक्कत नहीं आएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि ये चुनाव उनके लिए कोई चुनौती नहीं है । क्योंकि मौजूदा सरकार के समय में लोगों ने बदलाव लाया था । लेकिन लोग इस सरकार में बेहद परेशान हैं । उन्हें सुविधा नहीं मिल रही । कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है । उन्होंने कहा कि जलालाबाद में न सिर्फ कांग्रेस पार्टी जिला परिषद और ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ेगी । बल्कि जीत भी दर्ज करेगी । उन्होंने बताया कि 28 सीटों पर जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव कांग्रेस पार्टी लड़ेगी । हालांकि कांग्रेस की आपसी फूट पर बोलते उन्होंने कहा कि आज जलालाबाद में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और नेतागण बैठक में मौजूद हुए हैं । और कोई फूट नहीं है । सब एक साथ एक मंच पर एकत्र होकर चल रहे हैं ।
88
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Dec 01, 2025 13:36:36
Chamba, Himachal Pradesh:चंबा। कुगती स्थित ऐतिहासिक कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट परंपरागत रीति-रिवाज़ों के अनुसार आगामी 134 दिनों के लिए विधिवत रूप से बंद कर दिए गए हैं। कुगती गांव से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह प्राचीन धाम उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है। हर वर्ष निर्धारित तिथि पर कपाट बंद करने निभाई जाने वाली परंपरा को स्थानीय भाषा में अन्दरोल पड़ना कहा जाता है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी सभी धार्मिक अनुष्ठानों और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के कपाट बंद किए गए। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कपाट बंद रहने की अवधि में मंदिर परिसर में प्रवेश का कोई भी प्रयास न करें, क्योंकि यह समय पूरी तरह निषिद्ध माना जाता है। परंपरा के अनुसार इस दौरान मंदिर क्षेत्र में प्रवेश सख्ती से वर्जित रहता है। मंदिर के कपाट अब 134 दिनों बाद, आगामी 14 अप्रैल 2026 को वैसाखी संक्रांति के पावन अवसर पर पुनः खोले जाएंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार यह अवरोध अवधि आध्यात्मिक ऊर्जा, प्राकृतिक संरक्षण और तपोभूमि की पवित्रता से जुड़ी मानी जाती है, जिसे स्थानीय लोग अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ निभाते आ रहे हैं।
157
comment0
Report
BKBIMAL KUMAR
Dec 01, 2025 13:36:04
Anandpur Sahib, Punjab:ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਜਿਲਾ ਪਰਿਸ਼ਦ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਉਮੀਦਵਾਰ ਐਲਾਨ ਕਰਕੇ ਕੀਤੀ ਪਹਿਲ ਸਾਬਕਾ ਸਪੀਕਰ ਰਾਣਾ ਕੇ ਪੀ ਸਿੰਘ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰੀਸ਼ਦ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਆਪਣੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲਾਨ Anchor - ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਚ ਜਿਲਾ ਪਰਿਸ਼ਦ ਅਤੇ ਬਲਾਕ ਸੰਮਤੀ ਚੋਣਾਂ ਦਾ ਐਲਾਨ ਹੋ ਚੁੱਕਾ ਹੈ । ਤੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪਾਰਟੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦਾ ਐਲਾਨ ਵੀ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਮਗਰ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਪਹਿਲ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪਰਿਸ਼ਦ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਆਪਣੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ । ਇਸ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਰਾਣਾ ਕੇ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਨੇ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਸਰਕਾਰ ‘ਤੇ ਚੋਣਾਂ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਭੇਦਭਾਵ ਕਰਨ ਦਾ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਉਂਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਨ੍ਹਾਂ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਤਿੱਖੀ ਹਾਰ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪਵੇਗਾ। VO1 - ਇਸ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪਰਿਸ਼ਦ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਨਾਵਾਂ ਦੀ ਘੋਸ਼ਣਾ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਰਾਣਾ ਕੇ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵਿਭੋਰ ਸਾਹਿਬ ਜੋਨ ਲਈ ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਦਲਜੀਤ ਕੌਰ, ਜੋਨ ਲੋਅਰ ਦੜੋਲੀ ਤੋਂ ਟਰੱਕ ਯੂਨੀਅਨ ਨੰਗਲ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਵਿਨੋਦ ਸ਼ਰਮਾ, ਕੋਟਲਾ ਜੋਨ ਤੋਂ ਊਸ਼ਾ ਦੇਵੀ ਸਾਬਕਾ ਸਰਪੰਚ ਅਤੇ ਭਰਤਗੜ੍ਹ ਤੋਂ ਪ੍ਰੀਤੀ ਸ਼ਰਮਾ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਉਮੀਦਵਾਰ ਹੋਣਗੀਆਂ। VO2 - ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਅਵਾ ਬਲਾਕ ਸੰਮਤੀ ਲਈ ਵੀ ਕੁਝ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਨਾਵਾਂ ਦੀ ਘੋਸ਼ਣਾ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ , ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਬ੍ਰਹਮਪੁਰ ਜੋਨ ਤੋਂ ਸੁਰਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ, ਝਿੰਜੜੀ ਜੋਨ ਤੋਂ ਊਸ਼ਾ ਰਾਣੀ , ਵਿਭੋਰ ਸਾਹਿਬ ਜੋਨ ਤੋਂ ਪਵਨ ਕੁਮਾਰ ਲੰਬੜਦਾਰ, ਸਮਲਾਹ ਜੋਨ ਤੋਂ ਚੌਧਰੀ ਨੰਦ ਗੋਪਾਲ, ਬਾਸੋਵਾਲ ਜੋਨ ਤੋਂ ਭੋਲਾਂ, ਮਾਣਕਪੁਰ ਜੋਨ ਤੋਂ ਸਾਖਸ਼ੀ ਸ਼ਰਮਾ, ਢੇਰ ਜੋਨ ਤੋਂ ਸੁਖਜੀਤ ਕੌਰ ਦੇ ਨਾਮ ਸ਼ਾਮਲ ਹਨ। ਇਸ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਰਾਣਾ ਕੇ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਨੇ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਸਰਕਾਰ ‘ਤੇ ਚੋਣਾਂ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਭੇਦਭਾਵ ਕਰਨ ਦਾ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਉਂਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਨ੍ਹਾਂ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਤਿੱਖੀ ਹਾਰ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪਵੇਗਾ। Byte - Rana KP Ex Punjab Vidhan Sabha Speeker
101
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Dec 01, 2025 13:04:00
Noida, Uttar Pradesh:वित्तमंत्री हरपाल चीमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विजय सांपला का जवाब वित्तमंत्री के भाजपा के गठबंधन वाले बयान पर भड़के विजय सांपला बोले - हमारा गठबंधन छोड़ अपने कार्यकाल के बारे में जवाब दें सरकार पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा- अकाली गठजोड़ को लेकर अब सियासत गरमा गई है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा tarafından आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और उसमें उन्होंने कैप्टन द्वारा दी गई भाजपा अकाली गठजोड़ की सलाह पर टिप्पणी की। जिसमें उन्होंने कहा कि चाहे कैप्टन अमरिंदर सिंह हो या फिर रिश्तेदार सिमरनजीत सिंह मान या फिर सुखबीर सिंह बादल यह सारे मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान दल बदलने में माहिर है, जब वह सप्ताह में थे तो बतौर बीजेपी एजेंट उन्होंने काम किया। वहीं उन्होंने अब अकाली दल और बीजेपी का लव अफेयर सामने आने का बयान दिया। भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व एससी कमिशन चेयरमैन विजय सांपला भड़क गए। उन्होंने जालंधर पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। विजय सांपला ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा हमारी पार्टी का गठबंधन करवा रहे है। उन्होंने कहा कि गठबंधन हमारी हाई कमांड तय करती है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव का माहौल है। वहां अपनी उपलब्धि तो क्या बतानी थी, सबका इतिहास लेकर बैठे हुए थे। अपने चार साल के कार्यकाल में जो किया वो तो कुछ नहीं बताया। 20 मिनट कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ भाषण ही था। उन्होंने कहा कि वह जो हमारा गठबंधन करवा रहे है। उन्हें बता दें कि यह काम हमारा नहीं हाई कमांड का है। उन्होंने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एक हड़बड़ी में कि गई, ताकि हमारा ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर प्रेस कॉफ़्रेन्स में जवाब देना ही था तो विजय कुंवर प्रताप के सवालों का दें। जो वायदे लोगों के साथ किए थे, उनको कितना पूरा किया। उसके बारे में जवाब देने चाहिए। उन्होंने कहा कि रेत माफिया और लैंड माफिया के बारे में बात करते है। पहली बार हुआ है कि सरकार खुद इन माफिया का साथ दें रही है। उन्होंने कहा कि जो लैंड पुलिंग स्कीम थी, उसके लिए हाई कोर्ट को खुद इंटरफ़ेर करना पड़ा था। सांपला ने कहा अगर जवाब देना है तो वह बताए कि पंजाबीयों में क्या कमी है जो दिल्ली से लोगों को लाकर भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों कि हिमायत करने वाली सरकार खुद इस बार किसानों पर अत्याचार करती हुई दिखाई दी है। सांपला ने कहा कि रोजाना राज्य में गोलियां चल रही है। आज जब मैं होशियारपुर से चलने लगा तो मेरे घर के पास गोली चली। थानों में मुलाजिम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर तरफ से कमी दिखाई दें रही है। महिला विंग की पूर्व प्रधान ने जब पार्टी के खिलाफ सवाल उठाया था तो उसे सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन सवालों का जवाब यह सरकार अभी तक नहीं दें पाई।
145
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Dec 01, 2025 12:40:44
Ludhiana, Punjab:ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਖੋਵਾਲ ਰੋਡ ਮੈਰਿਜ ਪੈਲੇਸ ਵਿਚ ਵਿਆਹ ਸਮਾਗਮ ਦੌਰਾਨ ਗੋਲੀਆਂ ਚਲਣ ਦੀ ਘਟਨਾ ਵਿੱਚ ਵਿਆਹ ਵਾਲੇ ਮੁੰਡੇ ਦੇ ਦੋਸਤ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋਣ ਤੋਂ ਬਾਦ ਪਰਵਾਰ ਨੇ ਮ੍ਰਿਤਕ ਦਾ ਕੀਤਾ ਅੰਤਿਮ ਸੰਸਕਾਰ ਪਰਵਾਰ ਮੈਬਰਾਂ ਦਾ ਰੋ ਰੋ ਹੋਇਆ ਬੁਰਾ ਹਾਲ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਪੱਖੋਵਾਲ ਰੋਡ ਬਾਥ ਕੈਸਲ ਮੇਰਿਜ ਪੈਲਸ ਵਿੱਚ 29 ਨਵੰਬਰ ਨੂੰ ਹੋਰ ਹੈ ਇੱਕ ਵਿਆਹ ਦੇ ਸਮਾਗਮ ਵਿੱਚ ਦੇਰ ਰਾਤ ਦੋ ਧਿਰ ਆਪਸ ਵਿੱਚ ਭਿੜ ਗਈਆਂ ਜਿਸ ਦੌਰਾਨ ਉਹਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਇੱਕ ਦੂਜੇ ਉੱਤੇ ਫਾਇਰਿੰਗ ਕੀਤੀ ਗਈ ਜਿਸ ਦੌਰਾਨ ਵਿਆਹ ਵਾਲੇ ਮੁੰਡੇ ਦੇ ਇੱਕ ਦੋਸਤ और ਉਸਦੀ ਮਾਸੀ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਗਈ ਸੀ। ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਤੁਰੰਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਇਸ ਘਟਨਾ ਦੇ ਵਿੱਚ ਵਿਆਹ ਵਾਲੇ ਮੁੰਡੇ ਤੇ ਦੋਸਤ ਦੇ ਪੋਸਟਮਾਰਟਮ ਹੋਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਉਸਦਾ ਅੰਤਿਮ ਸੰਸਕਾਰ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਸ਼ਮਸ਼ਾਨਘਾਟ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਜਿੱਥੇ ਕਿ ਇਸ ਦੁੱਖ ਦੀ ਘੜੀ ਵਿੱਚ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨ ਲਈ ਸੈਂਕੜੇ ਦੀ ਸੰਖਿਆ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲੋਕ ਪਹੁੰਚੇ ਅਤੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸਿਆਸੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਆਗੂ ਪਹੁੰਚੇ ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਜਿਲ੍ਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੇ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਬੜੀ ਮੰਦਭਾਗੀ ਘਟਨਾ ਵਾਪਰੀ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਦੇ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਲੇਕਿਨ ਪਰ ਇਸ ਤਰਾਂ ਦੀ ਘਟਨਾ ਨਾਲ ਪੂਰੇ ਲੁਧਿਆਣੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਦਹਿਸ਼ਤ ਦਾ ਮਾਹੌਲ ਹੈ ਦੂਸਰੇ ਪਾਸੇ ਆਮ ਅਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਅਸ਼ੋਕ ਪਰਾਸ਼ਰ ਪੱਪੀ ਨੇ ਵੀ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕੀਤਾ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਤਰਾਂ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦੇਣ ਵਾਲਿਆਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਸਖਤ ਕਾਰਵਾਈ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ। Byte ਅਸ਼ੋਕ ਪਰਾਸ਼ਰ ਪਪੀ ਵਿਧਾਇਕ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ Byte ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੰਜੇ ਤਲਵਾੜ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ
100
comment0
Report
MSManish Shanker
Dec 01, 2025 12:37:00
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:Tricity ਦਾ CCTV ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਮੋਹਾਲੀ ਅਤੇ ਗਮਾਡਾ ਵੱਲੋਂ ਚਲਾਈ ਗਈ ਇਨਕਰੋਚਮੈਂਟ ਡਰਾਈਵ ਜਿੱਥੇ ਵਿਵਾਦਾਂ ਦੇ ਘੇਰੇ ਵਿੱਚ ਨਜ਼ਰ ਆ ਰਹੀ ਹੈ ਉਧਰ ਅੱਜ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਕੇਸ ਵਿਚਾਰ ਅਧੀਨ ਹੋਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਇਨਕਰੋਚਮੈਂਟ ਡਰਾਈਵ ਮੋਹਾਲੀ ਫੇਜ ਚਾਰ ਵਿੱਚ ਚਲਾ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। ਜਿਸ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਫੇਜ ਚਾਰ ਨਿਵਾਸੀ, ਗਮਾਂਡਾਂ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਅਤੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਵਿੱਚ ਕਾਫੀ ਖਿੱਚੋਤਾਣ ਹੋਈ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਕੇਸ ਦਾਇਰ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਵਕੀਲ ਪ੍ਰਿਤਪਾਲ ਸਿੰਘ ਬਾਸੀ ਨੂੰ ਵੀ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨਿਕ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਧੱਕਾ ਮੁੱਕੀ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਹੁਣ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਇਲਾਕਾ ਨਿਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਲਿਖੀਤ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਇਸ ਵਿੱਚ ਕਿਹਾ ਗਿਆ ਹੈ ਕਿ ਗਮਾਡਾ ਅਤੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਵੱਲੋਂ ਫੇਰ ਚਾਰ ਵਿੱਚ ਇਨਕਰੋਚਮੈਂਟ ਦੌਰਾਨ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਸਮਾਨ ਚੁੱਕ ਕੇ ਲੈ ਗਏ ਹਨ.
152
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Dec 01, 2025 12:03:39
Ludhiana, Punjab:ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 47 ਵਿੱਚ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੱਧੂ ਨੇ 10 ਕਰੋੜ ਦੇ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਬੈਸਟ ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ ਰੱਖਿਆ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲੇ 24 ਘੰਟੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਸਪਲਾਈ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 47 ਦੇ ਵਿੱਚ ਕੌਂਸਲਰ ਊਸ਼ਾ ਕਲਿਆਣ ਦੀ ਅਗਵਾਹੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਐਮਐਲਏ ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਦੇ ਵੱਲੋਂ 10 ਕਰੋੜ ਦੀ ਲਾਗਤ ਦੇ ਨਾਲ ਉਦਘਾਟਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਮੀਡੀਏ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਐਮਐਲਏ ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਿ ਨਾਲ ਪਾਣੀ ਦੀ ਚੰਗੀ ਸਪਲਾਈ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਇਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦੇ ਨਾਲ ਲੱਗਦੇ ਇਲਾਕੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸਿੱਧਵਾ ਕਨਾਲ ਦਾ ਪਾਣੀ ਘਰ ਘਰ ਵਿੱਚ ਜਾਵੇਗਾ। ਅਤੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪਰੇਸ਼ਾਨੀ ਨਹੀਂ ਆਵੇਗੀ ਇਹ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 47 ਹੀ ਨਹੀਂ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਚ ਇਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦੀ ਸਪਲਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਅਤੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪਰੇਸ਼ਾਨੀ ਤੋਂ ਰਾਹਤ ਮਿਲੇਗੀ ਉਥੇ ਹੀ ਕੌਸਲਰ ਕੋਮਲ ਸਚਦੇਵਾ ਦੇ ਵੱਲੋਂ ਵੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਐਮਐਲਏ ਕਲੋਂ ਸਿੱਧੂ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਦੀ ਦਿੱਕਤ ਨੂੰ ਦੂਰ ਕਰੇਗਾ
238
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Dec 01, 2025 12:01:17
Kapurthala, Punjab:कपूरथला, पंजाब – “ब्लॉक समिति‑जिला परिषद चुनाव: नामजदगी में बाधा, कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल” प्रक्रिया में अनियमितताएँ राज्य में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव जारी हैं। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार नामजदगी कागज दाखिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – एनओसी, चूल्हा टैक्स एनओसी आदि – लेने के लिये संबंधित ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीपीओ) के कार्यालय में पहुँच रहे हैं। इसी दौरान कई शिकायतें सामने आई हैं। कांग्रेस विधायक का आरोप कपूरथला के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा, “जब हमारे उम्मीदवार बीडीपीओ कार्यालय पहुँचे तो अधिकारी मौजूद नहीं थे। कई घंटे इंतजार के बाद भी उन्हें आवश्यक एनओसी नहीं मिल सकी। ऐसा लगता है कि सरकार दबाव बनाकर अधिकारियों को दूर भेज रही है ताकि उम्मीदवार नामजदगी नहीं कर सकें।” उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने और सभी को समान अवसर देने की मांग की। दफ्तर के सुप्रीडेंट का बयान इस बीच, कार्यालय के एक सुप्रीडेंट ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें उन्हें उम्मीदवारों के दस्तावेज़ तैयार करने के निर्देश हैं। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर की प्रतिक्रिया जिला के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने कहा, “यह मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है। क्यों ऐसी कमियाँ पाई गईं, इसकी जाँच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी。” नामजदगी के लिए आवश्यक दस्तावेज़ - एनओसी - चूल्हा टैक्स एनओसी - अन्य संबंधित प्रमाणपत्र निष्कर्ष चुनावी प्रक्रिया में उत्पन्न बाधाओं को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है। प्रशासन ने जाँच का आश्वासन दिया है, जबकि कांग्रेस विधायक ने चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील की है। बाइट राणा गुरजीत सिंह बाइट सुप्रीडेंट बाइट वरिंदर पाल बाजवा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर
92
comment0
Report
Advertisement
Back to top