Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
हिमाचल हाईकोर्ट में संजौली मस्जिद मामला: अगली सुनवाई 9 मार्च
ADAnkush Dhobal
Dec 03, 2025 06:01:39
Shimla, Himachal Pradesh
विवादित संजौली मस्जिद मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल की अदालत ने सुना मामला आदलत ने प्रतिवादी के रूप में MC शिमला को नोटिस किया जारी आदलत ने निचली दो मंजिलों को लेकर यथास्थिति बनाए रखने को कहा अदालत ने ऊपर के शेष हिस्से को हटाने को भी दिए आदेश शेष हिस्से हटाने को तैयार वक्फ बोर्ड मामले में 9 मार्च को होगी अगली सुनवाई वक्फ बोर्ड ने जिला अदालत के फ़ैसले को देंगे चुनौती
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRAJESH KATARIA
Dec 03, 2025 06:18:51
10
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Dec 03, 2025 06:16:47
Zirakpur, Punjab:जीरकपुर रिवर डेल एरो विस्ता सोसाइटी के निवासी बिल्डर के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में वह बुनियादी सुविधाएँ आज तक उपलब्ध नहीं करवाई गईं, जिनका वादा फ्लैट बेचते समय किया गया था। निवासियों का कहना है कि पार्क, क्लबहाउस, सिक्योरिटी सिस्टम, मेंटेनेंस स्टाफ, वेस्ट मैनेजमेंट और लिफ्ट सर्विस जैसी आवश्यक सुविधाएँ अधूरी पड़ी हैं, जिसके चलते रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है。 निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि बिल्डर वर्षों से सोसाइटी का हैंडओवर देने में टालमटोल कर रहा है, जिसके कारण सोसाइटी की देखभाल, खर्च और प्रबंधन के कई मुद्दे लगातार बिगड़ते जा रहे हैं。 इसी के विरोध में सोसाइटी के दर्जनों वासियों ने एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर SDM कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपा। लोगों ने प्रशासन से अपील की कि सोसाइटी का हैंडओवर जल्द से जल्द कराया जाए और बिल्डर को अधूरी सुविधाएँ पूरी करने के लिए बाध्य किया जाए。
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Dec 03, 2025 05:21:07
Noida, Uttar Pradesh:पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन पर कार की चेकिंग पर महिला ने हंगामा कर दिया। पुलिस गाड़ी की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक युवक वीडियो बनाने लगा तो महिला ने उसे कैमरा बंद करने के लिए कहा। युवक ने कैमरा बंद नहीं किया तो वह भड़क गई। इस बीच दोनों में तू-तू, मैं-मैं ​​​​​हो गई。 इस दौरान महिला युवक से बोली तू मुझे जानता नहीं, मेरा मामा DSP है। इस पर युवक ने कहा कि चाहे कोई भी रिश्तेदार हो। कानून सबके लिए बराबर है और जांच हर वाहन की होगी。 इस दौरान कार में एक GRP कर्मी भी बैठा हुआ दिखाई दिया। जो महिला को बार बार गाड़ी बैठा रहा था। महिला ने दावा किया कि पुलिसकर्मी उसका जानकार है। लेकिन पुलिस ने चेकिंग जारी रखी। दोनों के बीच लगभग 10 मिनट तक बहस हुई, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई。
147
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Dec 03, 2025 04:49:08
Noida, Uttar Pradesh:Indian national sentenced to prison in US for $1.17 million Medicare fraud Washington, An Indian national who admitted to orchestrating a multimillion-dollar Medicare fraud through a Washington-based diagnostic lab was sentenced to two years in federal prison, US Attorney Charles Neil Floyd announced. Mohammed Asif, 35, who was taken into custody on April 10, 2025, at Chicago O'Hare International Airport as he attempted to board an international flight, has been ordered to pay $1,174,813 in restitution. He now faces likely deportation after completing his sentence. Asif pleaded guilty on September 4 to conspiracy to commit health care fraud tied to the operations of American Labworks LLC, a now-defunct diagnostic testing laboratory in Everett, Washington. US District Judge James L. Robart, delivering the sentence, described the $1,174,813 fraud loss as a significant amount of money. It was money that was siphoned out of the Medicare system, which is designed to treat the elderly and the poor… (The defendant) lacks moral character as a knowing participant in the fraud… He is someone the public needs to be protected from. Prosecutors said Asif and his co-conspirators billed Medicare for COVID-19 and other respiratory tests that were neither ordered nor performed. US Attorney Floyd said, “Mr Asif participated in a scheme to steal more than a million dollars from Medicare funds that are meant to be used for important medical care.” He added, “Regrettably, schemes like this one are not unique. Medicare is a constant target of fraud, and the harm to the United States and taxpayers is substantial. We will continue to investigate and prosecute such fraud schemes.” According to court filings, Washington state records show American Labworks was formed in October 2021 and dissolved in March 2025. Its license as a Medical Test Site expired in December 2023. Throughout this period, Asif was listed as the owner and director with the state and Medicare. Claims data from April to December 2024 show that the lab billed Medicare more than $8.7 million for diagnostic services and received over $1.1 million in payouts. Complaints soon followed. Between June 2024 and March 2025, Medicare logged more than 200 complaints from beneficiaries and others about the lab. Some beneficiaries reported charges for tests they never received. One enrollee said Medicare paid American Labworks $545 for COVID-19 tests in August 2023 and March 2024, even though they were never tested on those dates. Others said they had never even heard of the physicians listed as referring providers. Several doctors, whose names appeared in the lab's billing records, told investigators they had not referred patients to the facility. In some cases, records showed testing dates after a beneficiary had died. Other claims showed referrals by physicians who were themselves deceased at the time the tests were supposedly ordered. Financial records placed Asif at the centre of the operation. Prosecutors said he controlled the company's bank account, received multiple checks, and withdrew large sums. In May 2024 alone, he withdrew $260,000. Soon after, Asif—then residing in the US on a student visa—left for India. He returned in March 2025 just as investigators were closing in. “Billing Medicare for millions of dollars' worth of laboratory testing that was never furnished is a serious offence that undermines the integrity of our healthcare system and diverts critical resources from those who truly need them,” said Robb R. Breeden, Acting Special Agent in Charge of HHS-OIG. FBI Seattle Special Agent in Charge W. Mike Herrington said, “Like so many other fraudsters who take advantage of such situations, Mr Asif used the COVID-19 pandemic to steal from taxpayers for his own gain.”
194
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Dec 03, 2025 04:48:29
Noida, Uttar Pradesh: ट्रंप का दावा: 18 ट्रिलियन डॉलर के निवेश से अगले साल आएंगे ज्यादा रोजगार, कम होगी महंगाई वाशिंगटन, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा सुधार हुआ है। उनके अनुसार, अमेरिका में अभी तक लगभग 18 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के निवेश की नई घोषणाएं हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि महंगाई में कमी आ रही है और टैक्स को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। यह सब अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के पेशेवरों, कारोबारियों और टेक्नॉलॉजी क्षेत्र के लोगों के लिये खास महत्व रखता है。 एक लम्बी कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने पिछली सरकार की आर्थिक स्थिति की तुलना अपने कामकाज से की और कहा कि यह साल कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 महीने में 18 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के निवेश कमिटमेंट हासिल किए हैं, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि देश में कंपनियों और निवेशकों का पैसा तेज़ी से आ रहा है, जिससे कंपनियों का पूंजी खर्च लगभग 15 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के बड़े टैक्स सुधार के कारण कंपनियों को 100 प्रतिशत खर्च घटाने की सुविधा मिली है और टिप, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स हट गया है। इन सुधारों को ट्रंप ने “वन बिग, ब्यूटिफुल बिल” का नाम दिया है। बेसेंट के अनुसार, इससे आम अमेरिकियों की जेब में ज्यादा पैसा जाएगा और महंगाई से राहत मिलेगी。 बेसेंट ने यह भी कहा कि साल 2026 में लोगों को काफी बड़े टैक्स रिफंड मिल सकते हैं और आने वाला आर्थिक साल बहुत अच्छा रहेगा। उनके मुताबिक, इस सुधार के तीन बड़े कारण हैं- इमिग्रेशन, इंटरेस्ट रेट और इन्फ्लेशन। उन्होंने कहा कि ब्याज दरें घट रही हैं और महंगाई, खासकर ऊर्जा की कीमत, अगले साल और कम होंगी। उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कहा कि अमेरिकी परिवार पिछले कुछ सालों के नुकसान से उभर रहे हैं। उनके अनुसार, बाइडेन सरकार के समय एक औसत अमेरिकी परिवार की आय 3000 डॉलर तक घटी, जबकि ट्रंप सरकार के सिर्फ 10 महीनों में उनकी आय 1000 डॉलर बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि महंगाई और खर्च बढ़ने की हर समस्या की जड़ बाइडेन सरकार की नीतियां थीं और आने वाला साल अमेरिका के लिये सबसे अच्छा हो सकता है। भारतीय–अमरीकी कारोबारी, इंजीनियर, आईटी विशेषज्ञ, छोटे मैन्युफैक्चरर और डॉक्टर अमेरिका के उच्च–कौशल क्षेत्रों में बड़ी संख्या में हैं। वे इन टैक्स सुधारों, नियमों में ढील और बड़े निवेश पर कड़ी नजर रखे हुए हैं。 कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने उन बदलावों के बारे में बताया जो ऑटो, टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स सहित उन इंडस्ट्रीज़ पर सीधे असर डाल सकते हैं जिनमें इंडियन अमेरिकन की अहम हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वैश्विक व्यापार का नक्शा बदल दिया है और सेमीकंडक्टर उद्योग में 300 बिलियन डॉलर का निवेश घोषित हो चुका है, जो अगले 60 दिनों में 750 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। दवा उद्योग में भी 250 बिलियन डॉलर का निवेश अमेरिका में आ रहा है。 उन्होंने कहा कि जापान और कोरिया ने भी अमेरिका में निर्माण के लिए 750 बिलियन डॉलर देने का प्रस्ताव दिया है। अमेरिकी स्टील और इंटेल जैसी कंपनियों पर हुए समझौते घरेलू उद्योग को और मजबूती देंगे। ट्रंप ने कहा कि सिर्फ इंटेल के साथ हुए समझौते से ही 40 बिलियन डॉलर मिल चुके हैं, पर इनके बारे में कोई बताना नहीं चाहता。 स्मॉल बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की चीफ़ केली लोफ़लर ने कहा कि छोटे व्यवसायों का विश्वास अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुंच गया है। जबकि लेबर सेक्रेटरी लोरी शावेज-डेरेमर ने बताया कि देश को 7 लाख नए कुशल कर्मचारियों की जरूरत है, जिन्हें इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट और एआई तकनीक समझने वाले विशेषज्ञों की अधिक मांग है।
167
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Dec 03, 2025 04:47:58
Noida, Uttar Pradesh:American immigration officials have asked for custody of an Indian truck driver involved in a fatal motorway accident in Oregon that killed two people in the United States. Kumar is currently lodged in Deschutes County jail as he faces criminal charges linked to the fatal accident. The US' Immigration and Customs Enforcement (ICE) has stated that it will take steps for the custody of Kumar if he is released by local authorities. US Immigration and Customs Enforcement (ICE) said Kumar entered the country "illegally" through Arizona in November 2022 and was subsequently granted work authorisation and a commercial driving license by California state authorities. The case follows several similar accidents involving Indian nationals driving heavy goods vehicles in America. In recent months, US authorities have highlighted at least three other fatal crashes involving undocumented Indian lorry drivers in Florida and California. Immigration officials say they are increasingly concerned about the number of people entering the country without proper documentation who obtain commercial driving licences from certain US states. In the United States, individual states, rather than the federal government, issue driving licences. Some states, including California, have enacted laws allowing undocumented immigrants to obtain driving licences, arguing this improves road safety by ensuring all drivers are tested and insured. However, the issuance of commercial driving licences—which permit the operation of large trucks and coaches—to individuals without legal immigration status has become politically contentious. The cases have become politically charged in America, with incoming administration officials criticising what they term "sanctuary" policies in certain states that limit cooperation between local authorities and federal immigration enforcement. Oregon, where the latest accident occurred, has such policies in place. This means local police do not automatically detain individuals for immigration violations, requiring federal authorities to take separate enforcement action.
64
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 03, 2025 03:33:07
Tarn Taran Sahib, Punjab:एक करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की एंकर पंजाब के तरन तारन में पैसे के लेनदेन को लेकर एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां वेस्टर्न यूनियन दुकान के मालिक ने एक एनआरआई को उसकी चार साल की बेटी के सामने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घायल एनआरआई को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घायल की पहचान कनाडा निवासी एनआरआई सूरज प्रकाश सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 35 सालों से कनाडा में रह रहे हैं, लेकिन इन दिनों अपने पैतृक गांव दबुर्जी आए हुए थे। गांव में स्थित अपनी जमीन बेचने के बाद उन्हें लगभग एक करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए थे। उन्होंने यह रकम तरन तारन सिनेमा के पास स्थित वेस्टर्न यूनियन की दुकान चलाने वाले नवी नामक युवक को कनाडा भेजने के लिए सौंपी थी। पहले दिव्या उसके जरिए विदेश में पैसे भेजते रहते हैं। सूरज प्रकाश के अनुसार नवी पिछले कई दिनों से रुपये भेजने में टालमटोल कर रहा था। मंगलवार को वह अपनी चार साल की बेटी और भाई के साथ नवी की दुकान पर पहुंचे और रुपये भेजने में देरी को लेकर नवी व उसके पिता से विवाद हो गया। इसी दौरान कथित तौर पर नवी ने गुस्से में आकर अपनी पिस्तौल निकाली और सूरज प्रकाश पर सीधा फायर कर दिया। गोली लगते ही वह मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आरोपी नवी और उसके पिता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला रुपये के लेनदेन और विश्वासघात से जुड़े विवाद का प्रतीत होता है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
148
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Dec 02, 2025 18:31:40
Zirakpur, Punjab:जीरकपुर जीरकपुर पुलिस की ओर से अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के तहत लगातार स्पा सेंटरों पर की जा रही कार्रवाई मंगलवार देर रात एक बार फिर देखने को मिली। पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित वीआईपी सेंट्रल की पहली मंजिल पर चल रहे एक स्पा सेंटर में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने स्काई हाई स्पा सेंटर से 6 लड़कियों को रेस्क्यू किया, जबकि स्पा संचालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से इस स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियाँ की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की योजना बनाई और रात करीब 9 बजे जब स्पा सेंटर में रेड की गई और वहां से 6 को रेस्क्यू किया गया। कार्रवाई के दौरान जीरकपुर के तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे। उनकी निगरानी में पूरे स्पा सेंटर को सील किया गया। लोगों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ रहे स्पा सेंटरों में कई जगह गलत गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर अब प्रशासन का सख्त रुख सामने आने से लोगों में भरोसा बढ़ा है। ज़ी मीडिया के माध्यम से गजल प्रीत कौर, एएसपी (आईपीएस) ने स्पष्ट किया है कि ऐसे स्पा सेंटरों पर कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि स्पा सेंटर को सील करने के साथ साथ अपनी बिल्डिंग या शोरूम स्पा के लिए किराए पर देने वालों पर ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग स्पा सेंटर्स की आड़ में देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं वह या तो काम बंद कर दे या फिर शहर छोड़कर चले जाए।
157
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 02, 2025 18:03:16
Tarn Taran Sahib, Punjab:पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश को लगी गोली, घायल एक अध्यापक से इस गैंग ने मांगी थी 10 लाख की फिरौती, डरने के लिए नवम्बर माह फेंके थे पेट्रोल बम एंकर तरन तारन–बठिंडा हाईवे पर रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार रात विदेशी आतंकी लखबीर सिंह लंडा के फिरौती गैंग के गुर्गे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार शूटर को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया。 एसएसपी सुरिंदर लांबा के अनुसार, पुलिस की टीम हाईवे पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को रोकने के लिए इशारा किया गया। युवक ने रुकने के बजाय अचानक पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल होकर गिर पड़ा。 तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में उसकी पहचान आकाशदीप सिंह निवासी मुरादपुरा, तरन तारन के रूप में हुई, जो अंतरराष्ट्रीय आतंकी लखबीर सिंह लंडा और उसके भाई करण द्वारा संचालित फिरौती गैंग का सक्रिय सदस्य है。 पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इसी गैंग ने तरन तारन के एक अध्यापक को धमका कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। अध्यापक को डराने के लिए नवम्बर में बदमाशों ने उसके घर के पास पेट्रोल बम फेंक दहशत फैलाने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार लंडा गैंग के नेटवर्क का पीछा कर रही थी。 एसएसपी लांबा ने बताया कि गैंग आतंकियों की शह पर इलाके में दहशत फैलाकर फिरौती वसूली के कई प्रयास कर चुका है। गिरफ्तार आरोपी के जरिए गैंग के अन्य सदस्यों और विदेश में बैठे मास्टरमाइंड से कनेक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फरार साथियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है。 बाइट सुरिंदर लांबा, एसएसपी
120
comment0
Report
Advertisement
Back to top