Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alipurduar736121
मादरिहाट में हाथी ने महिला की मौत; एक सप्ताह में दूसरी ऐसी घटना
TDTapan Deb
Oct 31, 2025 08:01:48
Alipurduar, West Bengal
আলিপুরদুয়ার মাদারিহাট মেঘনাদ সাহা নগরে এক সপ্তাহের ব্যবধানে আবার হাতির আক্রমণে একজন মহিলার মৃত্যু হয়েছে। মৃত মহিলার নাম সুখিরানি দাস (৫৮)। স্থানীয়রা বলেন, বাড়ির সামনে দাঁতাল হাতি বেরিয়ে তার ওপর পিষে মারে। এই ঘটনার আগেও ২২ অক্টোবর মাদারিহাট এলাকায় দাঁতাল হাতি পিষে তিনজনকে হত্যা করেছিল।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNeeraj Jain
Oct 31, 2025 14:09:43
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर-जिला अस्पताल के वार्ड में शराब पीने का वीडियो हुआ था वायरल, - भर्ती मरीज के बेड पर बैठकर जाम झलकाते दिखे थे परिजन, - वार्ड की नर्स ने रंगे हाथ शराब पीते मरीजो को टोका, - गलती मानकर मिन्नते मांगते भी दिखे परिजन,बोले गलती हो गई, - सवाल आखिर अस्पताल के गार्डों को क्यों नहीं दिखे शराब पीते हुए लोग, - जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर चूक का मामला आया सामने, - शराब के नशे के चलते जिला अस्पताल में कोई गंभीर घटना भी हो सकती थी, - क्यों की रात को ड्यूटी पर रहता है नर्सिंग स्टाफ, - वही जब पूरे मामले में सिविल सर्जन से बात की गई तो, उन्होंने सुरक्षा एजेंसी को नोटिस देने की बात कही, और वही पुलिस सहित दूसरे विभागों पर ही नशा की जानकारी होने की बात कही, - सिविल सर्जन बोले कि नशा एक ऐसी चीज है जिसमें पुलिस वालो को बेचने वालों को,खरीदने बालों को ओर कंज्यूम करने वालो को सबको आइडिया है,
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 31, 2025 14:09:28
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रदेश में फसल खराबे पर बोले कृषि मंत्री दो-तीन दिन में होगी स्पेशल गिरदावरी मुख्यमंत्री से हुई बातचीत बारिश से हुए खराबे में किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों को नहीं करनी होगी चिंता सरकार देगी पूरा साथ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया है कि बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान की जल्द ही विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी और हर प्रभावित किसान को उचित मुआवजा मिलेगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत की गई है। वहीं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए करोड़ों के घोटाले के बाद प्रभावित किसानों के क्लेम भी जल्द जारी होने की उम्मीद जताई। क्या कुछ कहा कृषि मंत्री ने — देखिए ये खास रिपोर्ट कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज पंत कृषि भवन में VC के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और रबी सीजन में फर्टिलाइज़र सप्लाई को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि बॉर्डर एरिया से यूरिया के डायवर्जन को हर हाल में रोका जाए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सीड सप्लाई सिस्टम में सुधार जरूरी है। उन्होंने बताया कि सीड वितरण की स्थिति को लेकर वे प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। साथ ही SIR को लेकर उन्होंने कहा — बिहार में चुनाव पहले थे, इसलिए लागू किया गया… जयपुर में बंगाल के एक हजार लोग बसे हैं, तो एक जगह से नाम हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि कोई किसी का वोट काट रहा है, कांग्रेस इसे केवल राजनीतिक मुद्दा बना रही है। Final Vo अंता उपचुनाव पर बोले — भाजपा जाति नहीं, विचारधारा पर लड़ती है चुनाव… इसी कारण सामान्य सीट से मीणा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो चुकी है, कुछ नेता पहुंच चुके हैं और कुछ आने वाले हैं… मुझे भी जाने को कहा गया है और मैं भी जाऊंगा। प्रीति सैनी जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 31, 2025 14:09:15
Mahendragarh, Haryana:हरियाणा के नारनौल लघु सचिवालय सभागार में आज हुई जिला जन परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक उस समय हंगामे में बदल गई जब शिकायतों पर कार्रवाई न होने को लेकर मंत्री और अधिकारी आपस में भिड़ गए। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने की, जबकि डीसी कैप्टन मनोज कुमार, जिला स्तर के अधिकारी व समिति सदस्य मौजूद रहे। बैठक में मंत्री के समक्ष पहले से तय 11 मामलों की सुनवाई रखी गई थी। लेकिन जैसे ही मोहल्ला जमालपुर के विपिन शर्मा व दुलीचंद शर्मा की शिकायत पर चर्चा शुरू हुई, मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा— “यह मामला तीन बैठकों से लंबित है, आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?” मंत्री के सवाल पर डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने भी सख्त रुख अपनाया और जनस्वास्थ्य विभाग के एसई (SE) एस.पी. जोशी पर भड़कते हुए कहा— “व्हाट नॉनसेंस! मैंने एक माह पहले इस संबंध में डीआरओ से रिपोर्ट मंगवाई थी और उसी रिपोर्ट के आधार पर एसई को कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ।” इस पर मंत्री शर्मा ने भी सवाल किया कि— “क्या आपके अधीनस्थ अधिकारी आपकी नहीं सुनते? क्या XEN और SDO आपकी बात नहीं मानते?” इस सवाल पर एसई कुछ जवाब नहीं दे पाए, जिससे माहौल और गरमा गया। बैठक में मौजूद ग्रीवेंस कमेटी के मेंबरों ने भी अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण सरकार की बदनामी हो रही है, अधिकारी न तो फोन उठाते हैं, न ही शिकायतों पर कोई कार्रवाई करते हैं। इसी बीच एक अन्य परिवादी ने शिकायत रखी कि मोती नगर में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़क पर गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर मंत्री ने तुरंत कार्रवाई के आदेश देते हुए कहा कि “सड़क की मरम्मत शीघ्र की जाए, जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए।” एक समिति सदस्य ने यह भी बताया कि वार्ड नंबर 1 के ढाणी किरोरद गांव की 200 एकड़ जमीन बरसात के पानी में अब तक डूबी हुई है, जिससे किसान न तो बाजरे की फसल ले पाए और न ही अब सरसों या गेहूं की बोवाई कर पाए। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा “जो अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि एक माह के भीतर सुधार नहीं हुआ तो ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा।” उन्होंने डीसी को निर्देश दिए कि सभी पब्लिक हेल्थ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और एक माह में जवाब मांगा जाए। साथ ही डीएमसी से संबंधित शिकायतों पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में मंत्री ने कहा कि जन परिवेदना समिति का उद्देश्य जनता की शिकायतों का समय पर समाधान करना है, यदि अधिकारी अपने दायित्वों से भागेंगे तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। बाइट: अरविंद कुमार शर्मा, सहकारिता मंत्री, हरियाणा
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 31, 2025 14:08:50
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की आगामी दिल्ली से वृंदावन धाम तक पदयात्रा को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक हुई, इस बैठक में फैज खान, नाजिया खान, इमरोज़ आलम, एहसान खान, नाजिया इलाही खान और सालिया खान सहित अनेक मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने घोषणा की कि सैकड़ों मुस्लिम महिला और पुरुष इस पदयात्रा में शामिल होंगे। फैज खान ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है, पर यहाँ किसी को अपने धर्म का पालन करने से कभी रोका नहीं गया। अकबर को मस्जिद जाने से, एंथनी को चर्च जाने से या अमर को मंदिर जाने से किसी ने नहीं रोका। तीनों के पिता किशन लाल हैं, यह सत्य है। यही इस राष्ट्र की आत्मा है। उन्होंने आगे कहा कि इस देश में 17 से 20 करोड़ मुस्लिम रहते हैं, और वे सब बाबा बागेश्वर के साथ हैं। इस्लाम का शाब्दिक अर्थ शांति, अमन और चैन है। अगर बाबा जी एकता, शांति और भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, तो हम सब उनका साथ देंगे,इस दौरान पूरे प्रति निधि मंडल का ने सभी का पाटिका डाल कर सम्मान किया। फैज खान ने कहा बागेश्वर महाराज के चरणों में प्रणाम करते हुए उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वहीं, नाजिया खान ने कहा बाबा बागेश्वर का एक वाक्य ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’ आज हर मुस्लिम समाज के लिए मार्गदर्शक है। अगर हम इस देश में उन्नति और सुरक्षा चाहते हैं, तो नियमों और कानून के दायरे में रहकर ही आगे बढ़ना होगा। बैठक में शामिल मुस्लिम नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वे सब सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समर्थन में हैं और बाबा बागेश्वर जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 31, 2025 14:08:30
Pakur, Jharkhand:सलग - प्रोटेस्ट / 31 OCT एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालाझोर के समीप बीते 22 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुई सीमा मुर्मू की कल पश्चिम बंगाल के जंगीपुर बासमती अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई...शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया... गुस्साए ग्रामीणों ने आज लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर सूरजबेड़ा गांव के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया..सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय मुखिया और बीडीओ के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया...ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे...बीडीओ के आदेश पर मृतक के परिजन को तत्काल पंद्रह हजार रुपये देने और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया गया गया...इसके بعد ग्रामीणों ने अभी सड़क जाम समाप्त किया...लगभग ढाई घंटे के इस सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं...जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा...गौरत है कि बीते 22 अक्टूबर को सुरजबेड़ा गांव निवासी मिकाइल मुर्मू, उनकी पत्नी साजोनि बास्की और बेटी सीमा मुर्मू अमड़ापाड़ा के पाडेरकोला हटिया से घर लौट रहे थे...तभी विपरीत दिशा से आ रहे पश्चिम बंगाल निवासी अली हमीम की मोटरसाइकिल से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई थी...इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे... ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को लिट्टीपाड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया था... जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मोटरसाइकिल चालक जंगीपुर के एक निजी अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज करा रहे थे... इलाज के दौरान कल चार वर्षीय बच्ची सीमा मुर्मू ने दम तोड़ दिया...बच्ची के माता-पिता का इलाज अभी भी जारी है...पुलिस मामले की जांच में जुट गई है...
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 31, 2025 14:08:14
Damoh, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के दमोह में तनाव बढ़ गया है। गोकशी की घटना के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर कसाई मंडी इलाके में हमला कर दिया गया, जिससे गौ सेवकों पर जानलेवा हमला हुआ। गौ सेवकों के अनुसार गौ हत्या की सूचना मिलते ही वे कसाई मंडी पहुंचे, लेकिन कसाई समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और धारदार हथियार, देसी बम और कट्टे से हमला कर दिया गया। पुलिस ने बाधाओं को हटाकर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद हिंदू संगठन के सदस्य सड़कों पर उतर आए और पुराने थाना क्षेत्र से घंटाघर क्षेत्र तक प्रदर्शन किया। पुलिस कोतवाली में भी हिंदू नेताओं का डेरा है। नेताओं के अनुसार कसाई मंडी में गौ वंश से जुड़ी घटना गंभीर है और पुलिस-प्रशासन की अक्षमता सामने आ रही है। आरोप है कि पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता मूरसलीन कुरेशी ने नेतृत्व किया, जबकि कुछ आदतन अपराधी भी इस हमले में शामिल हैं। तनाव के बीच पुलिस मोर्चे सम्भाले हुए है और माहौल शांत करने की कोशिश कर रही है। एसपी शृुत कीर्ति सोमवंशी के अनुसार कसाई मंडी में गौ वंश से जुड़े पाड़े की हत्या के अवशेष मिले हैं; पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में दो अपराध दर्ज किए गए: पशु हत्या और हिंदू संगठन के लोगों के साथ हुई वारदात।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 31, 2025 14:07:29
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर महानगर के ऐतिहासिक सूर्यकुंड धाम सरोवर में मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में मछलियों की मौत से हड़कंप मच गया। श्रद्धालु जहां कल इसी सरोवर में छठ पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे थे, वहीं अगले ही दिन तालाब में तैरती मरी मछलियां एक बड़ा सवाल छोड़ गईं — आखिर पर्यावरण की रक्षा का जिम्मा किसका है? गोरखपुर के वार्ड नंबर 41 माधोपुर स्थित ऐतिहासिक सूर्यकुंड धाम सरोवर में मंगलवार सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने छठ पर्व पर सूर्य देव को अर्घ्य देकर लोक कल्याण की कामना की थी। लेकिन अगले ही दिन सरोवर में छोटी-बड़ी मछलियां मरकर तैरने लगीं। वहीं बाकी मछलियां पानी से सिर बाहर निकाल सांस लेने को मजबूर दिखीं। स्थानीय पार्षद का कहना है कि पानी की सतह पर तेल और घी की मोटी परत जम गई है। पम्प भी खराब पड़ा है। हमने जलकल विभाग को नया पम्प लगाने का प्रस्ताव सौंपा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और तालाब के एक हिस्से में जमा तेल-घी की परत को हटवाने का काम शुरू करवाया। नगर निगम के सफाई मित्र भी मदद में जुटे। उधर बारिश होने से तालाब के पानी में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी, जिससे मछलियों को कुछ राहत मिली। लेकिन सूचना के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कोई अधिकारी दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंचा था। बताते चलें कि इसी सरोवर का 2019-2020 में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विभाग ने सौंदर्यीकरण कराया था। लेकिन यह कोई पहली घटना नहीं है। साल 2020 में भी दीपावली और छठ पर्व के बाद यहां बड़ी संख्या में मछलियां मरी थीं। तब ड्रेजिंग की बात हुई थी, मगर आज तक नहीं हो पाई। एक तरफ धार्मिक आस्था का प्रतीक सूर्यकुंड धाम, दूसरी ओर पर्यावरण लापरवाही का अड्डा बनता जा रहा है। सवाल यह है आखिर कब तक सफाई और रखरखाव को लेकर जिम्मेदार विभाग आपसी टालमटोल में मछलियों की जान लेते रहेंगे?
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 31, 2025 14:07:08
Patna, Bihar:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पटना पहुंचे और कहा कि चुनाव चल रहा है और एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में आज पटना में प्रचार कर रहा हूं। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर देश में मोदी जी और भाजपा को लोगों का समर्थन बढ़ रहा है और बिहार में भी एनडीए सरकार बनना तय दिख रही है। उन्होंने बताया कि वे सेSantuj चौरसिया जी के विधानसभा में प्रचार करेंगे; यह उनका सातवां दौरा है और अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने RSS को बैन करने की मांग की, इस पर मोहन यादव ने कहा कि वे बुजुर्ग नेता हैं, लेकिन संघ के खिलाफ बोलना शोभा नहीं देता। कांग्रेस की मानसिकता वही है—देशभक्ति और कांग्रेस के काले कारनामे जनता देख चुकी है, इसलिए बार-बार मुंह की खाते हैं लेकिन मानते नहीं।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 31, 2025 14:06:49
Danapur, Bihar:जीतन राम मांझी बोले – “नीतीश कुमार जैसा आदमी बिहार में नहीं, पीएम मोदी ने आतंकियों पर किया ऑपरेशन सिंदूर” फुलवारी शरीफ में आयोजित चुनावी सभा के दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने स्थानीय अंदाज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे अब जवान नहीं रहे, लेकिन राजनीति और जनता को समझने का अनुभव रखते हैं। सभा में मांझी ने कहा कि चुनाव के समय तीन बातों का ध्यान रखना जरूरी है – “हमारा उम्मीदवार कौन है, पार्टी कौन है और नेता कौन है।” उन्होंने जदयू उम्मीदवार श्याम रजक को समर्थन देते हुए कहा कि “6 तारीख को तीर छाप पर बटन दबाकर श्याम रजक को जीताना है।” मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार 20 साल से बिहार की सेवा कर रहे हैं, उन पर आज तक कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने कभी अपने परिवार को राजनीति में आगे नहीं किया, बल्कि मुझे जैसे भुइया समाज के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मांझी ने कहा कि “मोदी जी ने पुलवामा हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा। मोदी जी ने कभी नागरिकों को नुकसान नहीं पहुँचाया, सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।” सभा में मांझी के भाषण पर जनता ने तालियों से उनका स्वागत किया। इस दौरन लालू यादव पार कटाक्ष करते कहा कि वाह परिवार कि राजनीति करनेवाले है. वही श्याम रजक ने कहा कि एनडीए का जो मेनिफेस्टो जारी हुआ है उसमें बिहार की तकदीर सवारने का काम करेंगी इस दौरन केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने भी श्याम राजाक के लिए वोट मांगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top