Back
पुलिस ने राजीव प्रताप की मौत सड़क दुर्घटना बताई—हत्या नहीं
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 03, 2025 07:04:25
Uttarkashi, Uttarakhand
स्लग-पत्रकार राजीव की मौत पर पुलिस ने किए अहम खुलासे
राजीव प्रताप की मौत मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम को अपनी विवेचना की अहम जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हत्या नहीं, बल्कि ये एक सड़क दुर्घटना थी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना की रात को राजीव शराब के नशे में धुत था और ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। सीसीटीवी कैमरे में राजीव को हाइवे पर रोंग साइड गाड़ी चलाते हुए और लड़खड़ाते हुए साफ देखा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगालने और उनके करीबियों से पूछताछ के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया इस नतीजे पर पहुंची है कि ये एक महज सड़क हादसा था। हालांकि, पुलिस स्पष्ट रूप से मामले के खुलासे को अभी और भी पहुलुओं पर विवेचना में जुटी है। पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार ने मीडिया को मामले की जांच से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को लगभग शाम सात बजे कोटी उत्तरकाशी का एक युवक मनबीर कलूड़ा जो पूर्व में गुमशुदा राजीव प्रताप का विद्यार्थी भी रहा है और राजीव प्रताप के साथ कैमरा मैन का भी काम कर रहा था। दोनों साथ में ज्ञानसू स्थित राजीव के कमरे से निकलकर पुलिस लाईन में नियुक्त मुख्य आरक्षी सोबन से मिलने गए थे। यहां तीनों लोग पुलिस लाईन से पीछे ही शहीद स्मारक के आस पास मिले। सोबन सिंह व राजीव प्रताप का ड्रिंक करने का प्लान बना। तीनो गाड़ी लेकर बाजार गए और शराब और अन्य खाने पीने की सामग्री लेकर वापस दरवार बैंड के सामने टैक्सी स्टैण्ड के पास पहुंचे। यहां से टैक्सी पार्किंग में ही बैठकर खाने पाने का प्रोग्राम बनाते हैं। रात लगभग 10 बजे तक तीनो लोगों का खाना-पीना चला है। उसके पश्चात सोबन सिंह वहां से उठकर अपने घर जाने के लिए गाड़ी निकाली, लेकिन राजीव प्रताप ने फोन पर रूकने के लिए कहा। फिर राजीव व सोबन सिंह का बाजार जाकर होटल में खाना खाया। यहां बाजार में आकर दोनों ने फिर शराब खरीदकर एक होटल में खाना खाया। बस अड्डे में लगे सी.सी. टी.वी. से पता चला कि रात्रि 11.00 बजे राजीव प्रताप होटल से बाहर आते हैं लेकिन पैरों में लड़खड़ाहट थी। थोड़ी देर बाद सोबन सिंह भी होटल से बाहर आता है। दोनों गाड़ी में बैठते हैं, लेकिन सोबन सिंह कुछ देर बाद गाड़ी से बाहर आ जाता है। राजीव प्रताप गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर आ जाते हैं। गाड़ी के अन्दर राजीव प्रताप के अलावा कोई अन्य व्यक्ति बैठा नहीं दिखाई दिया। 11.24 बजे सोबन सिंह की कुछ सेकण्ड बात राजीव प्रताप के मोबाइल पर होती है। गाड़ी बद्री तिराहा, तेखला पुल, अंतिम बार समय 11.38 बजे रात्रि गंगोरी पुल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में गंगोरी की ओर जाती हुई साफ दिखती है। अंदर राजीव प्रताप के अलावा और कोई व्यक्ति बैठा हुआ नहीं दिखता है। गंगोरी पुल के पश्चात सी.सी.टी.वी. कैमरे बैंक एटीएम व पेट्रोल पम्प पर हैं। दोनों कैमरों की फुटेज चैक की गयी राजीव प्रताप का वाहन उपरोक्त दोनो कैमरो में कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। पूछताछ करने पर सोबन सिंह ने बताया कि उसने होटल के सामने राजीव प्रताप को बहुत मनाया कि गाड़ी आगे मत ले जा। उसे नशा भी था और कभी- कभी गाड़ी चलाता था, तो इतना अच्छा नियन्त्रण भी नहीं था। लेकिन वह नहीं माना व यह कहकर कि तुम यहीं पर रहो मैं थोड़ा आगे जा कर गाड़ी घुमाकर अभी आता हूं। सोबन ने पुलिस को बताया कि राजीव के कोट बंगला में बहन भी रहती है। उसने सोचा वहां गया होगा। वह आगे उजेली कोटबंगला की ओर पैदल पीछे-पीछे गया, लेकिन उसे राजीव नहीं मिला। फिर यह सोचकर कि सुबह गाड़ी ले लूंगा, वह वापस अपने कमरे में चला गया। इसके बाद 11.40 के बीच ही राजीव कहीं गायब हो गया। मनेरी की तरफ जाते हुए भी कैमरे में कहीं नहीं दिखा। अनुमान है कि इस बीच गंगोरी में नियंत्रण खोने पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जो कि पीएम रिपोर्ट भी स्पष्ट करती है। राजीव का शराब के नशे में लड़खड़ाना, रोंग साइड गाड़ी चलाना और कभी-कभार ही चौपहिया वाहन चलाना इस बात की आशंका पैदा करता है कि ये एक सड़क दुर्घटना थी। इस पूरे मामले की विवेचना एसआई दिलमोहन बिष्ट कर रहे हैं।
बाइट-जनक पंवार पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSsubhash saheb
FollowOct 03, 2025 09:18:390
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowOct 03, 2025 09:18:240
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowOct 03, 2025 09:18:130
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowOct 03, 2025 09:17:590
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowOct 03, 2025 09:17:500
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowOct 03, 2025 09:17:430
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowOct 03, 2025 09:17:170
Report
SASARWAR ALI
FollowOct 03, 2025 09:17:070
Report
FWFAROOQ WANI
FollowOct 03, 2025 09:16:590
Report
SDSurendra Dasila
FollowOct 03, 2025 09:16:390
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowOct 03, 2025 09:16:310
Report
FWFAROOQ WANI
FollowOct 03, 2025 09:16:170
Report
APAvaj PANCHAL
FollowOct 03, 2025 09:16:090
Report
BBBindu Bhushan
FollowOct 03, 2025 09:15:170
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowOct 03, 2025 09:15:060
Report