Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263139

तेज रफ्तार थार ने राहगीर को रौंदा, दर्दनाक मौत

VKVINOD KANDPAL
Oct 26, 2025 10:08:45
Haldwani, Uttarakhand
शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमें तेज रफ्तार थार ने सड़क पर ही राहगीर को रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब छह बजे टीपी नगर चौराहा के पास एक बुजुर्ग अपने काम से डहरिया रोड किनारे खड़े थे, तभी उत्तर प्रदेश नंबर की तेज रफ्तार थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग मौके पर ही अचेत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, वाहन चलाने वाला व्यक्ति एक पर्यटक था। मृतक हल्द्वानी के सत्यलोक कॉलोनी डहरिया के निवासी थे।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHARENDRA NEGI
Oct 26, 2025 13:15:39
Rudraprayag, Uttarakhand:केदारनाथ से एक अरब का कारोबार करके चले गये हैलीकम्पनीयां। 85 हजार से भी ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने किये हैली से दर्शन। उत्तराखण्ड सरकार को हुआ 8 करोड से भी ज्यादा का शुद्ध राजस्व प्राप्त हुआ। इस बार विश्व विख्यात ग्यारहवे ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा का नया रिकार्ड बनकर इतिहास रजा गया हैं बाबा ने इस बार हर किसी की झोली भरी हैं। 2 मई को भगवान केदारनाथ बाबा के कपाट देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए ग्रीष्मकाल के लिए यात्रा सुचारू हुई थी। और इस बार बरसात के कारण काफी उतार चढावा देखने को मिले भले ही keदारघाटी में इस तरह कोई बड़ी आपदा नहीं आयी लेकिन अन्य क्षेत्रों में जैसे उत्तरकाशी के धराली में आयी आपदा पौड़ी में आयी और चमोली में आयी आपदा से उत्तराखण्ड प्रदेश में ही पूरे में लोग सहम गये जिससे यात्रा पर इसका बुरा प्रभाव पडा जो यात्रा 15 अगस्त से शुरू होती थी वह यात्रा 15 सितम्बर क्या 24 सितम्बर के बाद ही शुरू हुई इससे केदारनाथ की यात्रा भी प्रभावित हुई। लेकिन केदारनाथ धाम में लगातार नये रिकार्ड बनते गये इसबार केदारनाथधाम के लिए चलाई जा रही हेली कम्पनीयें ने भी जमकर कारोंबार किया वो चाहिये परोक्ष या अप्ररोक्ष रूप से इस बार यूकाडा ने एक अरब से भी ज्यादा का कारोबार किया। हेली कम्पनीयें ने 82 हजार से भी ज्यादा तीर्थयात्रियों को केदारनाथधाम पहुँचाया और उतारा जिसमें से उत्तराखण्ड सरकार को 8 करोड़ का शुद्ध राजस्व प्राप्त हुआ। पर्यटन अधिकारी रूद्रप्रयाग राहुल चौबे ने बताया कि इस बार काफी अच्छी यात्रा रही और हेली कम्पनीये द्धारा अच्छा बिजनेस किया गया।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 26, 2025 13:15:20
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूंटी। स्लग - छठ महापर्व के लिए लोगों के सहयोग में बढ़े हाथ। एंकर - खूंटी में छठ महापर्व को लेकर लोगों के हाथ सहयोग के लिए बढ़ते नजर आये। लोग ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए छठव्रती परिवार को सहयोग किया। जिसमें किसी ने सूप का प्रसाद वितरण किया तो किसी ने दूध तो किसी ने एक का वितरण किया और किसी ने गेहूं का वितरण किया। इस छठ महापर्व में अपनी आत्म संतुष्टि प्राप्त करने के लिए इस धर्म कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। तोरपा में एक चाय दुकान वाले ने 200 लीटर दूध का वितरण किया। तोरपा में मंटू कुमार का छोटा सा चाय दुकान है लेकिन धर्म के लिए अटूट आस्था उनके दिलों में है। जिसने अपने परिवार के साथ सड़कों पर आकर दूध और गन्ना छठव्रती परिवार को प्रदान किया। खूंटी के नेताजी चौक के समीप लोगों ने प्रसाद सहित सूप का वितरण किया। इसके पूर्व समाजसेवी डॉक्टर बी आर महतो ने छठव्रत्तियों को गोल्डन गेहूं प्रदान किया। जो लगभग 35 वर्षों से यह कार्य करते आ रहे हैं। खूंटी में नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई की गई तो तोरपा में फ्रेंड्स क्लब के द्वारा कारो नबी इस शिक्षक घाट में भव्य आयोजन के लिए सहयोग के हाथ बढ़े। जहां सारा सुविधा और सहयोग फ्रेंड्स क्लब के द्वारा किया जाएगा。
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 26, 2025 13:14:45
Dehradun, Uttarakhand:टिमली गांव में नया ट्यूबवैल लगेगा. एंकर: एक बार फिर जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. विकासनगर के टिमली गांव में पिछले 20 दिन से पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीणों की परेशानी को लेकर दो दिन पहले जी मीडिया ने मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. खबर का संज्ञान लेने के बाद जल संस्थान जाग गया. हफ्ते भर से मेंटेनेंस के नाम पर खराब हो चुके जर्जर ट्यूबवेल पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद अब नए ट्यूबवेल लगाने के लिए विभाग तैयार हो चुका है. आज खुद सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने टिमली गांव में पहुंचकर इस बड़ी समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द नए ट्यूबवेल का काम पूरे करने के निर्देश दिए. गांव में पीने के पानी की व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने 15 दिन का समय लेते हुए कार्य शुरू कर दिया है.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 26, 2025 13:14:32
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर हुआ जानलेवा हमला, नाराज दबंगों ने वाहन को तोड़ा, थाना रामगांव क्षेत्र के आसमानपुर निवासी है पीड़ित निजाम पर हुआ जानलेवा हमला, gaड़ी को मौके पर छोड़ भाग कर बचाई अपनी जान, gांव निवासी मुर्तजा के घर गए निजाम नाम के युवक पर हुआ हमला, पीड़ित निजाम ने मुर्तजा के घर में छिपकर बचाई अपनी जान, लाठी डंडे से लैस 7 दबंगों ने हमलाकर वाहन को तोड़ा, अली बहादुर, सिराजुद्दीन, रियाजउद्दीन, शहजादे समेत 7 पर दर्ज हुई FIR , पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर शुरू की मामले की जांच बहराइच के थाना रामगांव इलाके के आसमानपुर गांव का मामला, मौके पर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर रहे दबंगों का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, एक आरोपी हिरासत में बाकी सभी फरार,पुलिस कर रही मामले की जांच
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 26, 2025 13:14:15
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 26, 2025 13:14:03
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में गायों की बेकद्री का सिलसिला थमा नहीं! सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बाद भी साथलपुर गोशाला में لापरवाही जारी मरी गाय को चारे में दबाने की शर्मनाक तस्वीर आईं सामने अमरोहा जनपद के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की गौशालाओं में एक बार फिर लापरवाही का वीभत्स चेहरा सामने आया है। 24 अक्तूबर को साथलपुर गोशाला से ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें मरी हुई गाय को चारे में दबाया गया था । बता दें कि इसी गोशाला में पहले भी करीब 60 गायों की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर तत्कालीन डीएम वी.के. त्रिपाठी ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया था। इसके बाद हसनपुर नगर पालिका की कान्हा गोशाला में भी दर्जनों गायों की मौत हुई थी, लेकिन जिम्मेदारों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।हालात ये हैं कि सीएम के सख्त निर्देशों और कार्रवाई के बावजूद हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आज भी हजारों की संख्या में गौवंश सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं, जिससे आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। सवाल यह है कि जब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं, तो उनके आदेशों की लगातार अनदेखी क्यों की जा रही है? अब देखना यह है कि प्रशासन इस बार दोषियों पर क्या कार्रवाई करता है, या फिर एक बार फिर गायों की मौत सिर्फ खबर बनकर रह जाएगी। ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि विश्व हिन्दू परिषद के जिला गौ रक्षा प्रमुख मांगेराम चौहान ने बनाकर पत्रकारों के साथ शेयर की है, देखते हैं इस मामले में जिम्मेदारों की क्या प्रतिक्रिया होती है
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 26, 2025 13:13:42
Kishanganj, Bihar:बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलता हाट खेल मैदान में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव। उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद थे। तेजस्वी ने इस जनसभा में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा और कोचाधामन से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम के लिए वोट मांगा। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव में आने पर वे केवल लालू प्रसाद यादव और उन्हें गाली देते हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की कथित धमकी का जिक्र किया, जिन्होंने पटना में कहा था कि तेजस्वी को सबक सिखाएंगे ताकि वे अगला चुनाव लड़ने से पहले सौ बार सोचें। तेजस्वी ने जवाब में बिहारी अस्मिता का जिक्र करते हुए कहा, "हम बिहारी हैं, डरेंगे क्या? एक बिहारी सब पर भारी।" तेजस्वी ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के आका को गिरफ्तार किया था, तो बीजेपी का कोई नेता उन्हें डरा नहीं सकता। उन्होंने अपनी सरकार बनने पर चार प्रमुख योजनाओं का वादा किया। पहला, सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन। दूसरा, सीमांचल में विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों की स्थापना। तीसरा, बेहतर इलाज के लिए सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल।इसके अलावा पुल-पुलिया निर्माण और सीमांचल इलाके में बाढ़ की समस्या का समाधान। तेजस्वी यादव ने कोचाधामन विधानसभा से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में वोट मांगते हुए जनता से अपील की कि वे महागठबंधन को समर्थन दें ताकि बिहार में विकास और बदलाव की बयार बहे।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 26, 2025 13:13:15
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:एंकर ---रामगढ़ जिले से लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले के पुलिसकर्मियों की एक अलग ही तरह की तस्वीर सामने आई है, इन तस्वीरों को देख लोग उन्हें सराहे बिना नहीं रह रहे है। दरअसल पुलिसकर्मियों को लोग अक्सर थाने में पुलिस वर्दी में या हाथ में बंदूक के लिए उन्हें उनकी ड्यूटी करते ही देखते आ रहे है, लेकिन इन पुलिसकर्मियों की तस्वीर कुछ अलग हट के है, न तो ये वर्दी में है और न ही इनके पास कोई बंदूक है। ये नज़ारा है रामगढ़ जिले के कई छठ घाटों की जहां पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में अपने अपने हाथों में सफाई सामग्री कुदाल वगैरह लेकर सफाई अभियान में जुटे रहने की है। ये पुलिस कर्मी छठ घाटों के सड़क को न सिर्फ समतलीकरण कर रहे बल्कि सड़क किनारे झाड़ियों को भी साफ सफाई कर रहे है और पानी में उतरकर तालाबों को सफाई भी कर रहे है, ताकि छठव्रतियों को किसी तरह से कोई परेशानी न हो। कल और परसों इन नदी तालाबों में भगवान भास्कर (सूर्य) को अर्घ्य दिया जाएगा इस दौरान छठव्रतियों के साथ साथ हजारों हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 26, 2025 13:12:46
Chatra, Jharkhand:सिमरिया लूटकांड का पर्दाफाश: खिलौना पिस्तौल से लूट करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार। चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के देल्हो घाटी में 15 दिन पहले हुई सनसनीखेज लूटपाट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर दो बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों से नकदी और मोबाइल लूट लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देश पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों—गौतम कुमार (आरातु, सिमरिया), पुरुषोत्तम कुमार उर्फ चाँद, अभिजीत कुमार और संजय कुमार (ईचाक कला, सिमरिया)—को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटे गए तीन में से दो मोबाइल (रेडमी और सैमसंग) और एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद हुई। हैरानी की बात है कि लूट में इस्तेमाल पिस्तौल एक खिलौना निकली। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 26, 2025 13:12:16
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। जैसे- जैसे चुनाव तिथि नजदीक आ रही है प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से जहां डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने रामगढ़ प्रखंड के महिसोना,सिसमा सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और अपने पक्ष में मतदान की अपील किया। महिसोरा गांव पहुंचे ही भव्य स्वागत किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार सुशासन से समृद्ध तक ले जाने वाले एनडीए सरकार को वापस लाने का मन बना चुकी है। उन्होंने आरजेडी -कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा तेजस्वी और कांग्रेस को काम करने का मौका मिला लेकिन उन लोगों के पास बताने को लेकर कोई उपलब्धि नहीं है। उनके राज में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा। वहीं जनसुराज उम्मीदवार सूरज कुमार ने जन सुराज ही एक मात्र पार्टी है जिसका मुद्दा जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास को बनाया है। सूरज कुमार ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जोरदार निशाना साधा।जनसुराज प्रत्याशी सूरज कुमार आज हलसी प्रखंड तेतरहाट,सतसंडा, गुणसागर,नोनगढ समेत कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट का अपील किया। बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सह प्रत्याशी लखीसराय विधानसभा。 बाइट - सूरज कुमार, जनसुराज उम्मीदवार, लखीसराय。 लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Oct 26, 2025 13:11:39
Araria, Bihar:जोकीहाट के उदाहाट मैदान में तेजश्वी यादव ने NDA पर किया जमकर हमला, कहा एक जुटता दिखाने की है जरूरत, RJD प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में किया चुनाव प्रचार... अररिया के जोकीहाट विधानसभा के उदाहाट मैदान में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव चुन्नू और मुन्नू का खेल नहीं है. चुन्नू को वोट दे दिए तो मुन्नू नाराज हो गया. और मुन्नू को वोट दे दिए तो चुन्नू नाराज हो जाए. बता दे की जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में तस्लीमुद्दीन के दो पुत्र शाहनवाज आलम राजद से तो बड़े पुत्र सरफराज आलम जनसुराज से आमने-सामने है जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने यह बातें कही. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव बड़ा चुनाव है. सबको एक जुट रहने की जरूरत है ताकि NDA से पुरी ताकत के साथ लड़ा जाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जब मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार के 14 करोड लोगों को सीएम बनाया जाएगा उन्होंने सीएम की परिभाषा बताते हुए कहा कि सीएम मतलब चिंता मुक्त, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर वक्त कानून को कचरे में फेंक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक अकेले तेजस्वी पूरे विपक्ष से लड़ रहा है चाहे वह केंद्र सरकार हो राज्य सरकार हो ईडी हो सीबीआई हो तेजस्वी यादव इन सबों से अकेले लड़ रहा है क्योंकि आप जनता हमें को शक्ति दे रहे हैं आगे भी अपनी शक्ति हमें देते रहिए हम इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे.
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 26, 2025 13:10:59
Katihar, Bihar:मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनने पर उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे -- तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कटिहार जिला में प्राणपुर विधानसभा के आजमनगर पहुंचे उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने जगह दी तो वो नीतीश कुमार हैं。 'जब हमारी सरकार थी तो किसी में हिम्मत नहीं थी कि कोई दंगा करवा ले। हमलोगों ने कभी भी घुटने नहीं टेके। बीजेपी वाले सबसे ज्यादा लालू यादव से डरते हैं。 तेजस्वी यादव ने कहा, 'मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनने पर उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे नीतीश सरकार नकलची -- बिहार सरकार हमारी योजनाओं की नकल कर रही है。 हमने पेंशन बढ़ाने की बात कही तो हड़बड़ी में पेंशन राशि बढ़ाकर 11 सौ कर दी। इन्हें नकल करना भी नहीं आता है। हमने फ्री बिजली की बात की तो, सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। नकलची सरकार ने माई-बहनयोजना के बदले महिलाओं को 10 हजार की उधारीदेंने का काम किया है。 10 हजार चाहिए या सरकारी नौकरी पर तेजस्वी ने कहा भले तेजस्वी की उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। जो कहा वो किया, जो कह रहे हैं वो करेंगे। आप तय कीजिए । परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या केवल 10 हजार रुपये चाहिए बीजेपी जमुलेबाज पार्टी -- भाजपा भारतीय जुमला पार्टी है ये केवल दंगा-फसाद करवाते हैं। हिंदू-मुस्लिमों को लड़वाते हैं। बिहार में बीजेपी को जमीन देने का काम किसी ने किया तो वो नीतीश कुमार थे。 बजेपी नफरत की राजनीति करती है - मुकेश सहनी वही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि, नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है। अब वो सरकार नहीं चला रहे हैं । दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई जा रही है 。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 26, 2025 13:10:11
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top