Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun249201

बजरंग सेतु निर्माणाधीन से युवक गंगा में गिरा, SDRF खोज जारी

ASAmit Singh01
Oct 17, 2025 06:46:17
Rishikesh, Uttarakhand
सलग : निर्माणाधीन बजरंग सेतु से युवक गिरा, SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए तीन युवकों में से एक युवक हेमंत सोनी (31 वर्ष) पुत्र स्व. आनंद सोनी, निवासी कटवारिया सराय, हौज खास, दिल्ली, निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल पर घूमते समय अचानक नीचे गंगा में गिर गया और तेज़ बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस व SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च अभियान शुरू कर दिया। SDRF ढालवाला टीम द्वारा गंगा नदी में युवक की तलाश जारी है। वहीं घटना के बाद से साथी युवक अमित सोनी और अक्षत सेठ सदमे में हैं।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Nov 07, 2025 14:32:01
Noida, Uttar Pradesh:बस्सी में मिलावटी सॉस की फैक्ट्री पर कार्रवाई 500 किलो मिलावटी सॉस जप्त और 1200 किलो नष्ट शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत एक्शन फ़ूड कमिशनर राजस्थान डॉक्टर टी शुभमंगला के निर्देश पर CMHO सेकंड डॉ मनीष मित्तल की टीम ने की कार्रवाई बस्सी के मोहनपुरा गांव के मैसर्स श्रीश्याम एंटरप्राइजेज़ पर एक्शन लेते हुए 500 किलो मिलावटी सॉस जप्त किया और 200 किलो सॉस और 1000 किलो पल्प नष्ट करवाया। फैक्ट्री में सड़ी गली गाजर को उबाल कर उसमें कलर और सेक्रीन डालकर मिलावटी सॉस करवाया जा रहा था तैयार मौके पर 41 कार्टूनों में लगभग 500 बोतल में मिलावटी सॉस तैयार कर बेचने के लिए रखी मिली लगभग 200 किलो मिलावटी सॉस और सड़ी गली गाजर से तैयार 1000 किलो पल्प को नष्ट करवाया गया
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 07, 2025 14:31:46
Raebareli, Uttar Pradesh:कटंगी में हाके दंपति रमेश हांके और पत्नी पुष्पकला हांके का घर में रक्तरंजीत शव मिला था। जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। 24 घंटे के भीतर ही घटना को अंजाम देने वाले भतीजे और नाती को दबोच लिया गया। 05 नवंबर की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा घर में घुसकर धारदार हथियार से हाके दंपति की हत्या कर दी गई थी। अगले ही दिन सुबह दूध वाले की आवाज न मिलने पर पड़ोसी द्वारा दरवाजा खोलने पर हत्या का पता चला। निरीक्षण के दौरान यह पता चला कि घर के मुख्य दरवाजे सहित अन्य घर के अंदर के दरवाजे एवं खिड़कियों में कोई तोड़फोड़ के साक्ष्य नहीं मिले। परंतु इस मामले का जल्द खुलासा करना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती बन चुकी थी। जहां पुलिस ने 12 टीमें का गठन किया था और बारीकी से जाँच शुरू की। गठित टीमों द्वारा कंटगी के आने जाने वाले रास्ते एवं कालोनियों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। प्रारंभिक विवेचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक के भतीजे दुलीचंद्र हांके निवासी सुकली और नाती सचिन हांके को तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही माना और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जहां पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ गया था। लगभग दोनो पर करीब 04 लाख रुपए की उधारी हो चुकी थी। ऐसे में उन्होने HACKE दंपति के घर चोरी करने की योजना बनाई। उन्हें यह जानकारी थी कि मृतक के पास काफी मात्रा में कैश व गहने हैं। उन्हें यह भी जानकारी थी कि मृतक रमेश हांके सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद ब्याज में पैसे देने का व्यापार करते थे। साथ ही ग्राम सुकली में पोल्टीफार्म भी है जिसकी देखरेख आरोपी नाती सचिन हांके करता था। इस तरह आरोपीयों ने पैसों की लालच में आकर चोरी और हत्या की योजना बनाई। दोनों आरोपियों ने जेवर, नकदी चोरी करने की सुनियोजित योजना बनाते हुए आरोपी सचिन हांके द्वारा 05 नवंबर की रात्रि लगभग 11.30 बजे मृतक रमेश हांके को मोटर-साइकिल पंचर होने का बहाना बनाकर घर से बाहर बुलवाया। जैसे ही रमेश हांके पंचर की दुकान देखने बाहर निकले, दोनो आरोपी प्लान के मुताबिक घर में दाखिल हुए और पुष्पकला हांके की धारदार हथियार चाकू से हत्या कर दी। इसके बाद रमेश हांके के घर लौटने पर उसकी भी उसी हथियार से हत्या कर दी। उसके बाद दोनो ने आलमारी से सोने-चाँदी के जेवर व 1,15,000 रुपये नगद सहित लगभग 10 लाख रुपये का मशरूका चोरी करके फरार हो गए।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 07, 2025 14:31:28
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में फिर बुलडोजर एक्शन, मुख्य मार्ग के अतिक्रमण हटाना शुरू, डीएम ने कहा मैं खुद करूंगा मॉनिटरिंग..एंकर/ दमोह में बड़ी समस्या के रूप में जाने जाने वाला अतिक्रमण आम लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है तो अब बारिश और त्योहारी सीजन खत्म होते ही एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर तैयार हो गया है और नगर पालिका के साथ राजस्व की टीम सड़कों पर दिखाई देने लगी है। आधिकारिक रूप से एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है और इस बार पहले दौर में इन दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है जो अपनी दुकानों के सामने कब्जा किए हुए है। आज दोपहर बाद शुरू हुई मुहिम में बस स्टैंड चौक से कोआपरेटिव बैंक चौराहा और तहसील मैदान के सामने अतिक्रमण हटाए गए है तो कुछ दुकानदारों का कीमती सामान भी जब्त किया गया है, इतना ही नहीं नगर पालिका ने इन दुकानदारों का चालान भी किया है। सीएमओ के मुताबिक दुकानदारों की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त है, कलेक्टर ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए है वहीं कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की वो खुद मानिटरिंग करेंगे। बाइट/ राजेंद्र सिंह ( सीएमओ नगर पालिका दमोह) बाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 07, 2025 14:31:15
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर/ सीधी जिले से सूरत मजदूरी करने गए युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर बायरल हुआ था जिसके बाद युवक का मोबाइल बन्द आ रहा था जिससे परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही थी वह युवक आज सकुशल सीधी पहुँचा जहाँ उसके परिजन व सीधी सांसद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, युवक ने पहुँच कर पूरी घटना का बृतान्त बताया जिस पर सांसद ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। सीधी जिले के बहरी थानांतर्गत नकझर गांव निवासी सुधीर पांडेय 5-6 पूर्व मजदूरी करने सूरत गए हुए थे, सुधीर पांडेय ने बताया की गोलू यादव के अंडर में काम करता था उसके पहले भोला यादव का अंडर में काम करता था फिर गोलू यादव के अंडर में काम करने लगा, चार पांच दिन की छुट्टी थी तो दोस्त कृष्णा यादव के साथ पुणे चला गया वहां जाते ही दोस्त कृष्णा यादव द्वारा कमरे में बंद करके पैर बांधकर मारपीट करने लगे और चाकू से वार कर रहे थे, हमें पता नहीं था कि दोस्त ही ऐसा कृत्य करेगा, हमें मरवाने वाला भोला यादव था जिसने काम छोड़ने पर हमसे रंजिश रखता था, भोला यादव बनारस का रहने वाला है उसने कृष्णा यादव को जान से मारने को कहा था, अमित यादव उर्फ भोला यादव बनारस के रहने वाला है जबकि मारने वाला कृष्णा यादव उर्फ विजय यादव प्रयागराज का रहने वाला है। मारपीट की जानकारी जब मालिक को लगी तो কिबाड़ खुलवाया और वहां से हमको दवाई कराने के लिए भेजा गया लेकिन वहां पुलिस में शिकायत होने के बाद उपचार होने की बात कही गई तब ये वहां से बिना उपचार कराए ही सीधी के लिए निकल पड़ा। वही अपने बेटे को पाकर माँ भावुक हो गई और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पीड़ित का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। बाइट- 1सुधीर पांडेय पीड़ित बाइट- 2पीड़ित की माँ बाइट/ जैसे ही सुधीर सीधी पहुँचा तो सांसद आवास में सांसद डॉ राजेश मिश्रा, माँ और बहन इंतजार कर रहे थे, जैसे ही यह पहुँचा तो वहां का माहौल गमगीन हो गया और सांसद ने पूरी घटना की जानकारी की और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है वही पीड़ित को हर सम्भव चिकित्सकीय मदद और आर्थिक मदद करने की बात कही है वही ब्राह्मण समाज के राकेश दुबे ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग शाशन- प्रशासन से की है वही सभी से हर सम्भव मदद की अपील की गई है। बाइट- 3डॉ राजेश मिश्रा सांसद सीधी बाइट,4राकेश दुबे, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज बहरहाल जिले में रोजगार को लेकर पलायन लोगो का जारी है लोग रोजगार करने अन्य राज्यो में जाते हैं और वहां से इस तरह की भयावह वीडियो बायरल होता हैं जिसके बाद लोगो की रूह कांप जाती है, वही सुधीर की वापसी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रूरता पूर्वक मारपीट करने वाले ओर किस प्रकार की कार्यवाही हो पाती है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 07, 2025 14:30:38
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर शहर की तिघरा पुलिस ने हवाई फायर करने वाले मुरैना के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बोलेरो जीप एक कट्टा चार जिंदा राउंड और लाठी आदि बरामद किए हैं। पता चला है कि नरेश सिंह गुर्जर लखनपुर से आरोपियों का विवाद चल रहा है। गुरुवार के दिन दोपहर में जब वह अपने भाई के साथ खेत में गाय भैंस चरा रहा था तभी रेंडाकी के रहने वाले नरेंद्र, दिलीप, तहसीलदार आदि ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। किसी तरह नरेश आदि बच गए। तिघरा पुलिस ने इस मामले में मुरैना के बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को पता चला कि एक आरोपी बोलोरो गाड़ी से लखनपुर होते हुए जौरा की तरफ भागने की फिराक में है। इस पर तिघरा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 07, 2025 14:30:20
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ की खबर के अनुसार एक युवक ने अपनी ही मां सावित्री बाई कोल की हत्या कर दी। आरोपी का नाम राजकुमार कोल बताया जा रहा है, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। 4 नवंबर की रात मामूली विवाद के बाद लाठी से वार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और तीन दिन तक मां के शव के साथ उसी कमरे में सोता और खाता-पीता रहा। तीन दिन बाद पड़ोसियों को शक हुआ, पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ने पर अंदर महिला की लाश मिली और बेटा शव के पास बैठा मिला। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और एफएसएल टीम जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मानसिक अस्थिरता को वजह बताया जा रहा है। सवाल ये है कि आखिर कैसे एक बेटा अपनी ही मां का दुश्मन बन गया और तीन दिन तक शव के साथ रहकर खाता-पीता रहा, ये घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रही है। Ram Ji Srivastav (पुलिस अधीक्षक शहडोल)
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 14:29:21
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 07, 2025 14:22:56
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - कभी दुआओं का घर कहा जाने वाला आनंदम आज लापरवाही का अड्डा बन चुका है । जहां कभी लोगों की नेकी से गरीबों के चेहरे खिलते थे, आज वहीं उन्हीं दुआओं पर धूल जम चुकी है । मंडला के कलेक्ट्रेट परिसर में बना 'आनंदम' जिसे जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की जगह कहा जाता था आज वह अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । यहां जमा किए गए कपड़े और सामग्री न तो सुरक्षित रखी गई न ही जरूरतमंदों तक पहुंच पाई । लापरवाही इतनी कि अब ये कपड़े सड़ चुके हैं और नगर पालिका के ट्रैक्टर में भरकर फेंके जा रहे हैं । सोचिए ज़रा की लोग नेक नीयत से अपने नए-पुराने कपड़े दान करते हैं ताकि किसी गरीब जरूरतमंद को मिल सके और वह इन्हें पहन सके, लेकिन यहां तो वो कपड़े कबाड़ में बदल गए । अब लोगों में आक्रोश है, और सवाल भी की आखिर कौन है इस लापरवाही का जिम्मेदार? व्ही ओ - 1 - गरीबों, जरूरतमंदों की मदद के लिए आनंदम का संचालन किया जा रहा है जहां लोग अपने घर, दुकान की अनुपयोगी सामग्री यहां दे जाते हैं ताकि आनंदम आने वाले जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतों की सामग्री प्राप्त कर सकें, लेकिन जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास आनंदम के हाल-बेहाल है । यहां लोग जो सामग्री दे जाते हैं.... उन्हें यहां सुरक्षित नहीं रखा जाता है जिससे लोगों द्वारा दी जाने वाली अधिकांश सामग्री जरूरतमंदों के काम नहीं आ पा रही है । जो लोग दूर-दूर से यह सोचकर आनंदम में सामग्री दे जाते हैं कि वह किसी जरूरतमंद के काम आ जाएगी लेकिन आनंदम में जिस अव्यवस्थित तरीके से सामग्री को रखा जाता है उससे जहां यह जरूरतमंदों के काम नहीं आ पा रही है वहीं सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं होने से अधिकांश सामग्री कचरा में तब्दील होती जा रही है । लाखो रुपए के कपड़े ऐसे ही बर्बाद हो गए । आलम ये है की नगरपालिका के ट्रैक्टर में भरकर आनंदम से कपड़े ले जाए गए, जिनका अब विनस्टिकरण किया जाएगा । बताया गया कि ये कपड़े खराब हो गए थे । आनंदम में वैसे तो लोग कई तरह की सामग्री देकर जाते हैं जिसमें कपड़े, बर्तन, पुस्तक-कॉपी के साथ कई तरह की सामग्री शामिल होती है, लेकिन इसमें ज्यादातर कपड़े शामिल होते हैं । देखा गया है कि कई लोग नए कपड़े तक यहां दे जाते हैं ताकि किसी जरूरतमंद की आवश्यकता पूरी हो सके लेकिन यहां सामग्रियों को सुरक्षित नहीं रखने के कारण कई बार लोगों द्वारा दी जाने वाली सामग्री खराब होकर नष्ट हो जाती है । आनंदम में सुबह से गरीब, जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतों की सामग्री की चाह लेकर दूर-दूर से पहुंचते हैं लेकिन कई बार उन्हें यहां का गेट लगा होने से मायूस होकर लौटना पड़ता है । अक्सर यहां के गेट को बंद देखा जाता है जिससे जहां जरूरतमंदों को बैरंग वापिस लौटना पड़ता है वहीं जो लोग दूर-दूर से यहां देने के लिए सामग्री लेकर पहुंचते हैं वे या तो उन सामग्री को लेकर वापिस लौट जाते हैं या फिर गेट के बाहर ही छोड़कर चले जाते हैं इसी तरह की सामग्री खुले में रखने से किसी काम की नहीं रह जाती है । हालांकि यहां शेड के अंदर भी सामग्री को सुरक्षित और व्यवस्थित नहीं रखा जाता है जिसके कारण जरूरतमंदों के लिए आई सामग्री खराब हो जाती है । दान का ये सामान अब सिर्फ कचरा बन चुका है । आनंदम में मौजूद शासकीय कर्मचारी बताते हैं दो महीना से रखरखाव नहीं हुआ है, ढेर सारे कपड़े इकठ्ठे हो गए हैं । अब इन्हें अलग कर जलाने के लिए भेजा जा रहा है वही इस पूरे मामले पर आनंदम के संचालक का जवाब भी उतना ही कचरा है । वह भी सुन लीजिए उनका कहना है की हमारा एक साथी किसी कारणवश काम नहीं कर पा रहा था साथ ही, बजट का भी भारी अभाव है इसी वजह से ऐसी स्थिति बन गई । हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे थे । ​बाइट - 1 -नीलेश दुबे - आनंदम कर्मचारी । बाइट - 2 - विष्णु कुमार सिंगोर - क्षेत्र संयोजक - आनंदम विभाग मंडला । व्ही ओ - 2 - इसे आनंदम कहिए या इसे नेकी की दीवार जहां लोग कपड़े दान करने आते ہیں, जरूरतमंद सामान दान करते हैं, उन दानदाताओं का कहना है कि हमने यह कपड़े इसलिए दिए थे ताकि किसी जरूरतमंद को राहत मिले लेकिन यहां तो सब बर्बाद हो रहा है । ये देखकर बहुत दुख होता है और आक्रोश भी है । अब यहाँ कपड़े देने से क्या फायदा? हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है । बाईट - 3 - रेणु कछवाहा - समाजसेवी । बाइट - 4 - आशीष कछवाहा - दानदाता । बाईट - 5 - सालिगराम पटेल - दानदाता । व्ही ओ - 3 - सवाल सिर्फ लापरवाही पर नहीं, बल्कि व्यवस्था पर उठते हैं । क्या आनंदम जैसे नेक प्रयासों को सिर्फ नाम के लिए चलाया जा रहा है? क्या दान किए गए सामान की देखरेख की कोई जवाबदेही नहीं है? अब उम्मीद है इस खबर को देखने के बाद प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और दान की गरिमा को बहाल करेगा ।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 07, 2025 14:22:38
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - कभी दुआओं का घर कहा जाने वाला आनंदम आज लापरवाही का अड्डा बन चुका है । जहां कभी लोगों की नेकी से गरीबों के चेहरे खिलते थे, आज वहीं उन्हीं दुआओं पर धूल जम चुकी है । मंडला के कलेक्ट्रेट परिसर में बना 'आनंदम' जिसे जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की जगह कहा जाता था आज वह अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । यहां जमा किए गए कपड़े और सामग्री न तो सुरक्षित रखी गई न ही जरूरतमंदों तक पहुंच पाई । लापरवाही इतनी कि अब ये कपड़े सड़ चुके हैं और नगर पालिका के ट्रैक्टर में भरकर फेंके जा रहे हैं । सोचिए ज़रा कि लोग नेक नीयत से अपने नए-पुराने कपड़े दान करते हैं ताकि किसी गरीब जरूरतमंद को मिल सके और वह इन्हें पहन सके, लेकिन यहां तो वो कपड़े कबाड़ में बदल गए । अब लोगों में आक्रोश है, और सवाल भी की आखिर कौन है इस लापरवाही का जिम्मेदार? व्ही ओ - 1 - गरीबों, जरूरतमंदों की मदद के लिए आनंदम का संचालन किया जा रहा है जहां लोग अपने घर, दुकान की अनुपयोगी सामग्री यहां दे जाते हैं ताकि आनंदम आने वाले जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतों की सामग्री प्राप्त कर सकें, लेकिन जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास आनंदम के हाल-बेहाल है । यहां लोग जो सामग्री दे जाते हैं.... उन्हें यहां सुरक्षित नहीं रखा जाता है जिससे लोगों द्वारा दी जाने वाली अधिकांश सामग्री जरूरतमंदों के काम नहीं आ पा रही है । जो लोग दूर-दूर से यह सोचकर आनंदम में सामग्री दे जाते हैं कि वह किसी जरूरतमंद के काम आ जाएगी लेकिन आनंदम में जिस अव्यवस्थित तरीके से सामग्री को रखा जाता है उससे जहां यह जरूरतमंदों के काम नहीं आ पा रही है वहीं सुरक्षित रखने की व्यवस्था नहीं होने से अधिकांश सामग्री कचरा में तब्दील होती जा रही है । लाखो रुपए के कपड़े ऐसे ही बर्बाद हो गए । आलम ये है कि नगरपालिका के ट्रैक्टर में भरकर आनंदम से कपड़े ले जाए गए, जिनका अब विनस्टिकरण किया जाएगा । बताया गया कि ये कपड़े खराब हो गए थे । आनंदम में वैसे तो लोग कई तरह की सामग्री देकर जाते हैं जिसमें कपड़े, बर्तन, पुस्तक-कॉपी के साथ कई तरह की सामग्री शामिल होती है, लेकिन इसमें ज्यादातर कपड़े शामिल होते हैं । देखा गया है कि कई लोग नए कपड़े तक यहां दे जाते हैं ताकि किसी जरूरतमंद की आवश्यकता पूरी हो सके लेकिन यहां सामग्रियों को सुरक्षित नहीं रखने के कारण कई बार लोगों द्वारा दी जाने वाली सामग्री खराब होकर नष्ट हो जाती है । आनंदम में सुबह से गरीब, जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतों की सामग्री की चाह लेकर दूर-दूर से पहुंचते हैं लेकिन कई बार उन्हें यहां का गेट लगा होने से मायूस होकर लौटना पड़ता है । अक्सर यहां के गेट को बंद देखा जाता है जिससे जहां जरूरतमंदों को बैरंग वापिस लौटना पड़ता है वहीं जो लोग दूर-दूर से यहां देने के लिए सामग्री लेकर पहुंचते हैं वे या तो उन सामग्री को लेकर वापिस लौट जाते हैं या फिर गेट के बाहर ही छोड़कर चले जाते हैं इसी तरह की सामग्री खुले में रखने से किसी काम की नहीं रह जाती है । हालांकि यहां शेड के अंदर भी सामग्री को सुरक्षित और व्यवस्थित नहीं रखा जाता है जिसके कारण जरूरतमंदों के लिए आई सामग्री खराब हो जाती है । दान का ये सामान अब सिर्फ कचरा बन चुका है । आनंदम में मौजूद शासकीय कर्मचारी बताते हैं दो महीना से रखरखाव नहीं हुआ है, ढेर सारे कपड़े इकठ्ठे हो गए हैं । अब इन्हें अलग कर जलाने के लिए भेजा जा रहा है वही इस पूरे मामले पर आनंदम के संचालक का जवाब भी उतना ही कचरा है । वह भी सुन लीजिए उनका कहना है कि हमारा एक साथी किसी कारणवश काम नहीं कर पा रहा था साथ ही, बजट का भी भारी अभाव है इसी वजह से ऐसी स्थिति बन गई । हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे थे । बाइट - 1 -नीलेश दुबे - आनंदम कर्मचारी । बाइट - 2 - विष्णु कुमार सिंगोर - क्षेत्र संयोजक - आनंदम विभाग मंडला । व्ही ओ - 2 - इसे आनंदम कहिए या इसे नेकी की दीवार जहां लोग कपड़े दान करने आते हैं, जरूरतमंद सामान दान करते हैं, उन दानदाताओं का कहना है कि हमने यह कपड़े इसलिए दिए थे ताकि किसी जरूरतमंद को राहत मिले लेकिन यहाँ तो सब बर्बाद हो रहा है । ये देखकर बहुत दुख होता है और आक्रोश भी है । अब यहाँ कपड़े देने से क्या फायदा? हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है । बाईट - 3 - रेणु कछवाहा - समाजसेवी । बाइट - 4 - आशीष कछवाहा - दानदाता । बाईट - 5 - सालिगराम पटेल - दानदाता । व्ही ओ - 3 - सवाल सिर्फ लापरवाही पर नहीं, बल्कि व्यवस्था पर उठते हैं । क्या आनंदम जैसे नेक प्रयासों को सिर्फ नाम के लिए चलाया जा रहा है? क्या दान किए गए सामान की देखरेख की कोई जवाबदेही नहीं है? अब उम्मीद है इस खबर को देखने के बाद प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और दान की गरिमा को बहाल करेगा ।
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Nov 07, 2025 14:21:48
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद एंकर- 15 नवंबर से पूरे छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होना है। लेकिन सहकारी समिति में काम करने वाले समितिप्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मांग को लेकर पहले ही हड़ताल पर है और अब सहकारी बैंक कर्मचारी भी अपनी एक सूत्रीय माग, वेतन वृद्धि को लेकर क्रमबद्ध हड़ताल शुरू कर दिये हैं। अभी एकदिवसीय हड़ताल कर अपनी मांग रखे हैं, और कहा है कि मांगे नही मानी गयी तो 12 नंम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। सहकारी समिति के कर्मचारी, और बैंक के कर्मचारियों के हड़ताल से किसानों की परेशानी बढ़ेगी और धान खरीदी भी प्रभावित होगा। इनकी प्रमुख मांगों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 24-25 में धान खरीदी के पश्चात हुई संपूर्ण सुखत मान्य कर राशि समितियों को देते हुए धान खरीदी वर्ष 2024-25 समिति को दें। धान खरीदी में आउटसोर्सिंग द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के नियोजन को विलोपित कर विभाग तय करते हुए नियमितिकरण की जाए। प्रदेश के सरकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतनमान देते हुए प्रतिवर्ष प्रत्येक समितियों को तीन-तीन लाख रुपये प्रबंधन की अनुदान राशि मध्य प्रदेश सरकार की भांति दी जाए। श्री काण्डे कमेटी की अध्यक्षता रिपोर्ट सेवा नियम 2018 संशोधन में भविष्य निधि महंगाई भत्ता ईएसआईसी सुविधा संस्था के दैनिक संविदा कर्मचारियों को समिति के सीधी भर्ती में प्राथमिकता बोनस अंक अनिवार्य कर शीघ्र लागू करते हुए बैंक केडर समिति प्रबंधक पद तृतीय चतुर्थ श्रेणी के बैंकों के खाली पदों पर समितियों के सहायक कर्मचारी को 50% विभाग की भर्ती करते हुए उम्र एवं योग्यता के में शिथिलता दी जाए।
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Nov 07, 2025 14:21:24
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद बांदूमुड़ा, तेंदुकोना, ग्राम कलमीदादर के आश्रित ग्राम बांदूमुड़ा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण किसानों ने एकजुट होकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांग का ज्ञापन सौपा है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुकोना धान खरीदी केंद्र में चारों गांव की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि बांदूमुड़ा में धान खरीदी केंद्र खोला जाएगा, लेकिन अब कलमीदादर में खरीदी केंद्र बनाने की बात कही जा रही है, जो कि उनके लिए अनुचित है। ग्रामीण किसानों ने बताया कि बांदूमुड़ा तीन गांवों - डोकरपाली, टुरीझर और बांदूमुड़ा के बीचों-बीच स्थित है और आने-जाने की सुविधा भी है। बांदूमुड़ा से कलमीदादर की दूरी मात्र 2.5 किलोमीटर है, जबकि बांदूमुड़ा से डोकरपाली की दूरी 2.0 किलोमीटर और टुरीझर की दूरी 1.5 किलोमीटर है। ग्रामीण किसानों ने शासन से मांग की है कि बांदूमुड़ा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोला जाए, जिससे तीनों गांव के किसानों को सुविधा होगी। अगर शासन द्वारा उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो वे 17 नवंबर 2025 को तेंदुकोना खरीदी केंद्र में धरना देने और चक्का जाम करने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ग्रामीण किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो वे अपना धान तेंदुकोना में ही खरीदी करेंगे और शासन को मजबूरन उनकी मांग माननी पड़ेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top