Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun249201

करवाचौथ का चांद तय समय पर, सही तिथि घोषित — महिलाएं व्रत पूरी तरह निभाएं

ASAmit Singh01
Oct 10, 2025 13:10:00
Rishikesh, Uttarakhand
सलग : करवाचौथ की तिथियों में असमंजस को ज्योतिषाचार्य ने किया दूर इस स्थिति को ऋषिकेश के ज्योतिष गुरु और पंडित दिवाकर पैन्यूली ने स्पष्ट किया है और स्थिति स्पष्ट होने के बाद साफ हो गया है कि महिलाएं चौथ के चांद की ही पूजा करेगी और अपने व्रत को खोलकर सफल बनाएंगी। ज्योतिष गुरु दिवाकर पैन्यूली ने बताया कि आज सूर्यास्त का समय 5:45 है। जबकि तिथि 7:40 पर बदलेगी। इसलिए 8:30 पर दिखाई देने वाला चांद चतुर्थी का चांद माना जाएगा。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRandhir Singh
Oct 11, 2025 07:10:01
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव में भाजपा और झामुमो के अलावे कई अन्य दलों ने चुनावी समर में प्रवेश किया है और दोनों दलों की आपसी लड़ाई में अपनी भूमिका तय कर रहे हैं. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने की घोषणा की है. घाटशिला में एक बैठक का आयोजन किया गया और प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई. बैठक के बाद जेएलकेएम के नेताओं ने बताया कि जिला, पंचायत व बूथ स्तर की बैठकों में सर्वसम्मति से उपचुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. घाटशिला उपचुनाव में प्रत्याशी का नाम केंद्रीय समिति जल्द घोषित करेगी और एक चौंकाने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारने की बात कही गई है. पार्टी के कोल्हान अध्यक्ष नवीन महतो ने कहा कि अगर पार्टी का विधायक चुना गया, तो एचसीएल को 10 माह के भीतर चालू कराया जाएगा. मजदूरों को पहचान पत्र के साथ सम्मानजनक भुगतान की व्यवस्था होगी. विस्थापितों को मुआवजा और रोजगार दिलाने को प्राथमिकता दी जाएगी. फणि भूषण महतो ने कहा कि जेएलकेएम अन्याय, भ्रष्टाचार और विस्थापन के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी है. पूर्व प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने क्षेत्र की स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया. मौके पर जिलाध्यक्ष किशोरी हांसदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, जिला महामंत्री गणपति करवा, जिला सचिव विद्यापति महतो, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूनम महतो, सुलोचना महतो, भानुप्रिया महतो, तापस महतो, देवदीप महतो आदि उपस्थित थे.
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 11, 2025 07:09:38
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उप चुनाव में दो प्रमुख राजनैतिकी दल भाजपा और झामुमो के अलावे कई अन्य दलों ने चुनावी समर में कूदने की तैयारी में है और दो दलों की आपसी लड़ाई में अपनी सफलता देख रहे हैं। इसी क्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की घोषणा की है। इसको लेकर परतीं के नेताओं की एक बैठक घाटशिला में आयोजित की गई ,साथ ही प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी दमदार उзвस्थिति इस विधानसभा उप चुनाव में उतरने की बात कही है। घाटशिला में आयोजित बैठक के बाद जेएलकेएम के नेताओं ने बताया कि जिला, पंचायत व बूथ स्तर की बैठकों में सर्वसम्मति से उप चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. घाटशिला उप चुणाव में प्रत्याशी का नाम केंद्रीय समिति जल्द घोषित करेगी. हम एक चौंकाने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे. पार्टी के कोल्हान अध्यक्ष नवीन महतो ने कहा कि अगर पार्टी का विधायक चुने जाते हैं, तो एचसीएल को 10 माह के भीतर पूरी तरह चालू कराया जायेगा. मजदूरों को पहचान पत्र के साथ सम्मानजनक भुगतान की व्यवस्था होगी. विस्थापितों को मुआवजा और रोजगार दिलाना प्राथमिकता देगी. फणि भूषण महतो ने कहा कि जेएलकेएम अन्याय, भ्रष्टाचार और विस्थापन के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी है. पूर्व प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने क्षेत्र की स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया. मौके पर जिलाध्यक्ष किशोरी हांसदा, वरीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, जिला महामंत्री गणपति करवा, जिला सचिव विद्यापति महतो, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूनम महतो, सुलोचना महतो,भानुप्रिया महतो ,तापस महतो, देवदीप महतो आदि उपस्थित थे। बाइट:- 01.नवीन महतो, कोल्हान अध्यक्ष जेएलकेएम। 02.फणीभूषण महतो, वरिष्ठ नेता जेएलकेएम। 03.पूनम महतो जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा। 04.रामदास मुर्मू,पूर्व प्रत्याशी घाटशिला। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता।
1
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 11, 2025 07:09:10
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 11, 2025 07:09:00
Jaipur, Rajasthan:बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़)....बर्डोद कस्बे के रेवाड़ी रोड से गोकुल वाली ढाणी ग्राम बाटखानी सड़क रास्ते पर सम्बन्धित अधिकारियों की अनदेखी के चलते गन्दे पानी के नालों का निकास मार्ग ही नही होने के कारण पिछले कई सालों से किसानों की उपजाऊ जमीन पर कीचड़ युक्त गंदे पानी का जलभराव हो रहा है। जिसके चलते किसान खेती करने से वंचित होने के कारण आर्थिक तंगी को भी मजबूरन झेल रहे। ऐसा नही है कि किसानों की इस समस्या की जिमेदारों को इसकी जानकारी नही है जिम्मेदार उदासीनता के कारण इस समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। अन्नदाता कहे जाने वाले गंदे पानी की जलभराव के रहते उपजाऊ जमीन बंजड बनने की कगार पर खड़ी है। किसानों ने सम्बन्धित अधिकारियों से जल्द गंदे पानी के निकास के साथ खेतों में गंदे पानी के जलभराव की समस्या से निजात पाने की मांग की है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 11, 2025 07:08:45
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर, 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच हेतु राज्य 정부 द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयोग की अध्यक्षता मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी द्वारा की गई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आयोग ने अल्प समय में अधिक से अधिक जनसुनवाई कर अभ्यर्थियों एवं संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रिपोर्ट का परीक्षण कर अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति की जा चुकी है, जिससे मामले की पूरी निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की कोई संभावना न रहे और अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों का विश्वास राज्य की परीक्षा प्रणाली पर बना रहे।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 11, 2025 07:08:35
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 11, 2025 07:08:23
Jaipur, Rajasthan:विलायती बबूल को नष्ट करने के लिए जल्द लागू होगी योजना, मदन दिलावर बोले-विलायती बबूल कांग्रेस की देन आशीष चौहान जयपुर-राजस्थान में विलायती बबूल को नष्ट करने के लिए सरकार योजना बना रही है. पंचायतीराज विभाग इसके उन्मूलन के लिए काम कर रहा है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से भी इसे जड़ से खत्म करने के लिए आग्रह किया है. जल्द ही प्रदेश में विलायती बबूल को हटाने के लिए पंचायतों में काम शुरू होगा. आखिरकार कैसे विलायती बबूल वनस्पति को नष्ट कर रही है,देखे इस रिपोर्ट में! हर पंचायत में विलायती बबूल का जाल बिछा- राजस्थान में हर गांव, हर पंचायत और हर जिले में विलायती बबूल का जाल बिछा है. ये विलायती बबूल 500 वनस्पतियों को खत्म कर रही है. इसके साथ साथ हवा भी दूषित हो रही है. अब राज्य सरकार विलायती बबूल को खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर योजना बना रहा है. इसे जड़ से उखाड़ने के लिए केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से विलायती बबूल को खत्म करने के लिए आग्रह किया है. मदन दिलावर का कहना है कि विलायती बबूल हमारे लिए अनुपयोगी है. ये लगातार वनस्पति को खा रही है. जानवरों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड रहा है. इस लिए इसे हटाने के लिए पंचायतीराज विभाग जल्द योजना लाएगा. फिलहाल इस योजना का अंतिम रूप दिया जा रहा है. केंद्र से भी इसके लिए गुहार लगाई है. बाइट-मदन दिलावर, पंचायतीराज मंत्री विलायती बबूल कांग्रेस की देन-दिलावर पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने विलायती बबूल को कांग्रेस की देन बताया. उन्होंने कहा कि देश को बर्बाद करने के लिए कांग्रेस ने 1960 के दशक में हेलीकॉप्टर,हवाई जहाज से छिड़काव किया. विलायती बबूल 500 वनस्पतियों को खा गई. पंचायतीराज विभाग लगातार कोशिश कर रहा है कि जल्द योजना लाई जाए. फिलहाल योजना फाइनल शेप थे. आने वाले दिनों में जल्द ही इस पर काम शुरू किया जा सकता है. बाइट-मदन दिलावर,पंचायतीराज मंत्री विलायती बबूल के ये नुकसान- विलायती बबूल के कई नुकसान हैं,जिनमें जैव विविधता को खतरा,भूजल स्तर में कमी, मिट्टी का बंजर होना और वन्य जीवों के लिए नुकसान शामिल हैं. यह आसपास की देशी वनस्पतियों को दबा देता है और उनके विकास को रोकता है.इसके कांटे पशुओं को घायल कर सकते हैं.ऐसे में अब केंद्र की मदद के साथ राजस्थान में जल्द ये योजना लागू हो सकती है,जो पर्यावरण के लिए काफी कारगर साबित होगी.
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 11, 2025 07:08:02
Karnaprayag, Uttarakhand:उत्तराखंड में ग्राम पंचायतों के चुनाव भले ही सम्पन्न हो चुके है लेकिन प्रदेश में कई ग्राम पंचायतें ऐसी है जहां के ग्राम प्रधान अभी तक शपथ नहीं ले पाए है जिससे नाराज ग्राम प्रधानों ने अब सत्याग्रह भी शुरू कर दिया है । नाराज ग्राम प्रधानों का कहना है कि हम इस मामले को लेकर कई बार सरकारों के चक्कर भी काट चुके है लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य भी ठप पड़े हुए हैं। ग्राम प्रधानो ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों के भीतर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन किया जाएगा । नाराज ग्राम प्रधानो ने कहा कि हम ग्राम प्रधान पद पर चुने तो गए है लेकिन शपथ नहीं हो पाई है । ऐसे में अब गांव में लोगो के काम करे तो करे कैसे
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 11, 2025 07:07:33
Lucknow, Uttar Pradesh:महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। महाकुंभ में अपनी आंखों की वजह से वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। उनकी फिल्म द मणिपुर फाइल्स जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली है अपनी टीम के साथ मोनालिसा लखनऊ पहुंची है जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की। मोनालिसा ने कहा कि कुंभ से पहले कभी सोचा नहीं था कि इतने कम समय में यह मुकाम हासिल होगा मैं तो सिर्फ माला बेचने आई थी पहले भी हमारे पूर्वज यही काम करते रहे हैं। शुरुआत में कैमरे से डर लगता था ज्यादा बोलना भी नहीं आता था लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने सब कुछ सिखा दिया। फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि मैंने अपनी हर फिल्म में ज्वलंत मुद्दों को उजागर करते हुए सच्चाई दिखाई है जिसको कंट्रोवर्सी बना दिया जाता है मुझे लगा कि मोनालिसा को लेकर फिल्म बनाई जा सकती है इसलिए उनके साथ काम कर रहा हूं काफी चैलेंजिंग था उनकी भाषा को लेकर इनका कैमरा फेसिंग लेकिन अब मोनालिसा सब कुछ सीख चुकी है जल्द ही фильм बड़े पर्दे पर नजर आएगी। मणिपुर फाइल्स में मणिपुर में हुई हिंसा को एक रोमांटिक स्टोरी के साथ दिखाया जाएगा। मोनालिसा के मां-बाप ने भी कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी यह मुकाम हासिल करेगी मोनालिसा के पिता ने कहा कि हम जंगलों में रहते हैं लोग हमें आदिवासी कहते हैं देशभर में मेलों में जाकर माला बेचते हैं कुंभ में वायरल होने के बाद मैंने अपनी बेटी को मना किया था की फिल्मों में मत जाओ क्योंकि वह पढ़ी-लिखी नहीं है वह सही से बोल भी नहीं पाती है मुझे डर था कि वह नहीं कर पाएगी लेकिन यह करिश्मा हम लोगों के साथ कब हो गया पता नहीं चला। मोनालिसा की मां ने कहा कि सिनेमा हॉल में जाकर फिल्में देखते थे और खुश होते थे लेकिन यह बिल्कुल नहीं पता था कि अपनी ही बेटी को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Oct 11, 2025 07:07:11
Hyderabad, Telangana:T. Raja Singh Seeks DGP’s Intervention Over Alleged Violation of BNSS in FIR Registration Hyderabad: Goshamahal MLA T. Raja Singh has written to the Telangana Director General of Police (DGP), alleging a procedural violation in the registration of a case by Shahalibanda Police Station. In his representation, the MLA claimed that the police improperly registered a regular FIR (Crime No. 170/2025, dated 05.10.2025) for an offence that allegedly occurred in Indore, Madhya Pradesh which falls outside the jurisdiction of Hyderabad City Police. Raja Singh pointed out that, as per the Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS), 2023, the police should have registered a Zero FIR and forwarded it to the Indore police for further investigation. He cited Section 173(3) of BNSS, which mandates that when a cognizable offence is reported outside a station’s territorial limits, it must be forwarded to the appropriate jurisdiction. The MLA stated that this lapse appeared to be a procedural irregularity that could affect the legality of the investigation. He urged the DGP to inquire into the matter and direct Shahalibanda Police to convert the FIR into a Zero FIR and transfer it to the concerned police station in Indore. Raja Singh clarified that his representation did not concern the merits of the complaint, but was limited to ensuring compliance with due legal procedure under the BNSS, 2023. FIR Booked in Various Police stations of Hyderabad, 1. Kanchanbagh Police station 2. Kalapathar Police station 3. Nampally Police station 4. Shalibanda Police station 5. Santosh Nagar Police station 6. Bhavani Nagar Police station 7. Kamatipura police Station 8. Habeeb Nagar Police station 9. Amberpet Police station 10. Borabonda Police station 11. Hussiani alam police station 12. Madannapet police station 13. Golconda police station 14. Falaknuma police station. 15. Attapur police station 16. Kulsumpura police station 17.pahadi shareef police station 18. Nampally Police station 19. Guddimalkapur police station 20. Begumpet Police station 21. Talabkatta police station 22. Begum Bazar Police station 23. Chandrayangutta police station 24. Madanapet police station 2nd complaint 25. Basvakalyan karnataka police station 26. Malakpet Police station 27. Tandur Police station 28. Bidar karnataka Police station 29. Musheerabad Police station 30. Banjara Hills Police station 31. Bahadurpura police station
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top