Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001

दीपावली से पहले मिलावट रोकथाम: 80 नमूनों में 35 कुट्टू आटा जांच

MMMohammad Muzammil
Oct 19, 2025 13:32:59
Dehradun, Uttarakhand
रिपोर्ट (विकासनगर): मिलावट को लेकर विभाग अलर्ट... देहरादून में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। पिछले साल कुट्टू आटे से हुई फूड पॉज़िनिंग की घटना से सबक लेते हुए, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी मनीष सयाना ने विशेष अभियान शुरू किया है। विकासनगर में व्यापारियों के साथ बैठक कर व्रत में इस्तेमाल होने वाले कुट्टू आटे पर फोकस किया गया। विभाग ने अब तक 80 सैंपल लिए हैं, जिनमें 35 कुट्टू आटे के हैं। अधिकारी मनीष सयाना ने बताया कि राज्य सीमा पर आशारोड़ी, चौकी कुल्हाल बॉर्डर और दर्रारीठ बॉर्डर पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मिलावटी सामग्री बाजार में न पहुंचे। पिछले साल चैत्र नवरात्रि के दौरान मिलावटी कुट्टू आटे से देहरादून और हरिद्वार में 200 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए थे, जिसमें विकासनगर क्षेत्र में करीब 100 लोग प्रभावित हुए। इस बार विभाग व्यापारियों से अपील कर रहा है कि वे केवल प्रमाणित सामग्री बेचें, ताकि त्योहार सुरक्षित रहे। बाईट: मनीष सयाना (जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 19, 2025 16:31:37
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। दीपावली के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके, बाजार, चौक-चौराहे, होटल, धर्मशालाएं और नदी किनारे तक पुलिस की सख्त निगरानी जारी है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए एसपी रजनेश सिंह खुद फील्ड में उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस बल न सिर्फ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, बल्कि बाहर से आने वाले मुसाफिरों की भी लगातार जानकारी इकट्ठा की जा रही है। दिवाली के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन गश्त शुरू कर दी है। हर आने-जाने वाले मुसाफिर की जानकारी दर्ज की जा रही है, खासतौर पर जो बाहर से आकर होटल, धर्मशाला या नदी किनारे रुके हैं। ऐसे स्थानों की बाकायदा चेकिंग की जा रही है। भीड़भाड़ जैसी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर उतर रहे हैं। उनका मानना है कि जब अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं तो जवानों का मनोबल बढ़ता है और वे अपने काम को ज्यादा मुस्तैदी और ईमानदारी से निभाते हैं। चेकिंग में कोई ढील न हो, इसके लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राउंड पर मौजूद रहकर स्थिति को संभालें। पुलिस की इस तत्परता से जनता में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बना है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 19, 2025 16:31:22
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - एसपी के साथ ही पुलिस के अधिकारी ओर जवान उतरे सड़कों पर, फ्लैग मार्च निकाला एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में  दिवाली के त्यौहार पर शांति ओर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला। एसपी से लेकर पुलिस के अधिकारी ओर जवान शहर की सड़कों पर निकले पर लोगों को शांतिपूर्ण भाईचारे से त्यौहार मनाने का संदेश दिया। वही अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी भी दी।  बॉडी - एसपी मनीष कुमार, एएसपी अशोक कुमार, डीएसपी तपेंद्र मीणा, सीआई शैलेंद्र सिंह के साथ ही पुलिस के कई अधिकारी ओर जवानों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सशस्त्र जवान भी शामिल हुए। शहर के गेपसागर की पाल से फ्लैग मार्च रवाना हुआ। एसपी समेत पुलिस के सभी जवान शहर की सड़कों पर पैदल ही चले। इससे शहर के लोग भी चौंक गए। शहर के नया शहर से लेकर पुराना अस्पताल चौराहा, सोनिया चौक, माणक चौक, दर्जीवाडा समेत कई रास्तों से होकर फ्लैगMarch गुजरा। पुलिस ने लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ दिवाली का त्योहार मनाने की अपील की। वही असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की भी अपील की ताकि समय पर किसी भी तरह की घटना को रोका जा सके। बाइट - मनीष कुमार एसपी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 19, 2025 16:31:00
Jaipur, Rajasthan:एंकर-दीपोत्सव के अवसर पर मोतीडूंगरी गणेशजी का श्रृंगार इस बार पहले से भी अधिक भव्य और अद्वितीय होगा। परंपरा और आस्था के इस संगम में भगवान गणेश को दीपावली के दिन विशेष लक्खी श्रृंगार में सजाया जाएगा। दीपावली पर गणेशजी महाराज 3 किलो 600 ग्राम चांदी से बनी फिरोज़ा रंग की पोशाक और स्वर्ण मुकुट धारण कर अपने भक्तों को दर्शन देंगे, जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि यह पोशाक गणेशजी की दिवाली की विशेष वेशभूषा होगी, जिसका हर धागा श्रद्धा से बुना गया है। चांदी का काम इतना महीन है कि हर इंच पर हाथ की कारीगरी की झलक दिखती है। दीपावली के अवसर पर पहली बार गणेश चतुर्थी के दिन धारण करवाया जाने वाला सोने, चांदी और हीरा-पन्ना-माणिक्य से जड़ा मुकुट भी धारण करवाया जाएगा। गणेशजी के वार्डरोब में फिलहाल 350 से अधिक विशेष पोशाकें सुरक्षित रखी गई हैं, जिनमें से हर त्योहार और अवसर पर अलग-अलग परिधान धारण कराए जाते हैं। मंदिर में दीपोत्सव की शुरुआत पुष्य नक्षत्र से हो चुकी है। पुष्य नक्षत्र के दिन पीले रंग की पोशाक धारण करवाई गई, धनतेरस पर गुलाबी रंग की गोटेदार, रूप चौदस पर सुंदरी रंग की, और दीपावली के दिन फिरोज़ा चांदी के काम से सजी पोशाक में नजर आएंगे। उन्होने बताया की मोतीडूंगरी गणेशजी के इस दिवाली श्रृंगार को देखने के लिए भक्त पहुंचते हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर परिसर को फूलों, दीपों और लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। भक्ति और आस्था के इस पर्व में मोतीडूंगरी गणेशजी का लक्खी श्रृंगार भक्तों के लिए दिव्य दर्शन का अवसर लेकर आएगा।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 19, 2025 16:30:45
Jaipur, Rajasthan:दीपों का पर्व दिवाली इस बार भी तारीखों के फेर में उलझा रहा, लेकिन विद्वानों की गणना ने संशय का अंधकार मिटा दिया है। लगातार दूसरे वर्ष भी कार्तिक अमावस्या की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति रही पर अब स्पष्ट है कि लक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर, सोमवार को ही किया जाएगा। जयपुर के आराध्य श्री गोविन्ददेवजी मंदिर से लेकर उज्जैन के महाकाल और खाटूश्यामजी तक सभी प्रमुख मंदिरों ने 20 अक्टूबर को दीपोत्सव की तिथि घोषित की है। यही नहीं, सरकारी कार्यालयों में भी इसी दिन दीपावली का अवकाश रहेगा। पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार 20 अक्टूबर को अमावस्या तिथि दोपहर 3:45 बजे से शुरू होकर अगले दिन 21 अक्टूबर शाम 5:50 बजे तक रहेगी। चूंकि इस दिन प्रदोष और निशीथ काल में अमावस्या रहेगी, इसलिए इसी दिन लक्ष्मी पूजन करना शास्त्रसम्मत है। धर्मशास्त्रों के अनुसार, जब अमावस्या प्रदोष काल और संपूर्ण रात्रि व्यापिनी हो, तब पहले दिन ही दीपावली मनाना श्रेष्ठ होता है। यही कारण है कि 20 अक्टूबर की रात वृषभ लग्न (शाम 7:18 से रात 9:15 बजे तक) और सिंह लग्न (रात 1:48 से सुबह 4:04 बजे तक) में पूजन को सर्वोत्तम माना गया है। सर्वश्रेष्ठ लक्ष्मी पूजन मुहूर्त शाम 7:30 से 7:42 बजे तक प्रदोष काल और स्थिर वृषभ लग्न में माँ लक्ष्मी की आराधना का यह समय सबसे शुभ रहेगा। दीपावली सिर्फ तिथि का पर्व नहीं, बल्कि भावना का उत्सव है..जब हर घर में उजाला फैलता है, रिश्तों में मिठास घुलती है और माँ लक्ष्मी के स्वागत में समृद्धि की कामना होती है। इस बार भी कार्तिक अमावस्या की रात्रि जयपुर से खाटू तक, आस्था के दीपों से जगमगाएगी। 20 अक्टूबर प्रदोष काल-सायंकाल 5:50 से रात्रि 8:24 तक पूजन सर्वश्रेष्ठ। गृहस्थों के लिए-शाम 7 बजकर 30 मिनिट 55 सैकेंड से 7 बजकर 43 मिनट 06 सैकेंड तक में प्रदोष काल, स्थिर लग्न वृष तथा स्थिर नवांश कुंभ का समय सबसे सर्व श्रेष्ठ मुहूर्त है। किसानों के लिए पूजन का समय-शाम 5:50 से 8:24 बजे तक पूजन का मुहूर्त व्यवसायियों के लिए-दोपहर 3:45 से 3:51, शाम 4:15 से 5:42 तक पूजन का समय स्टूडेंट्स के लिए रात्रि 7:19 बजे से रात्रि 9:16 बजे तक
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 19, 2025 16:30:32
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा पन्ना नाके पर हुई एक शर्मनाक घटना से लगाया जा सकता है, जहां कुछ दबंगों ने एक आदिवासी गरीब मजदूर को लात, घूंसों, डंडों और चप्पलों से बुरी तरह पीटा। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान अपराधियों ने खुद अपने मोबाइल से पिटाई का वीडियो बनाया और मजदूर को धमकाते हुए कहा कि 'पुलिस क्या तुम्हें बचा लेगी...' इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन सवाल उठता है आखिर अपराधियों में दहशत क्यों नहीं है, वही टीआई का कहना है कि मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस का किसी तरह का दबाव नहीं है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 19, 2025 16:30:08
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। दीपावली के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके, बाजार, चौक-चौराहे, होटल, धर्मशालाएं और नदी किनारे तक पुलिस की सख्त निगरानी जारी है। एसपी रजनेश सिंह खुद फील्ड में उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस बल न सिर्फ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, बल्कि बाहर से आने वाले मुसाफिरों की भी लगातार जानकारी इकट्ठा की जा रही है। दिवाली के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन गश्त शुरू कर दी है। हर आने-जाने वाले मुसाफिर की जानकारी दर्ज की जा रही है, खासतौर पर जो बाहर से आकर होटल, धर्मशाला या नदी किनारे रुके हैं। ऐसे स्थानों की बाकायदा चेकिंग की जा रही है। भीड़भाड़ जैसी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके।
0
comment0
Report
NSNaresh Sethi
Oct 19, 2025 16:18:17
Kot Kapura, Punjab:ਉੱਘੇ ਸਾਹਿਤਕਾਰ/ ਗੀਤਕਾਰ ਤੇ ਫਰੀਦਕੋਟ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ਸ. ਬਾਬੂ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਦੀ ਸੁਪਤਨੀ ਗੁਰਨਾਮ ਕੌਰ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਕਿ ਕੱਲ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿਖੇ ਦਿਹਾਂਤ ਹੋ ਗਿਆ ਸੀ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਸੰਸਕਾਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਜੱਦੀ ਪਿੰਡ ਮਰਾੜ ਨੇੜੇ ਸਾਦਿਕ ਵਿਖੇ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਧਾਰਮਿਕ ਰਾਜਨੀਤਿਕ ਤੇ ਸਮਾਜਿਕ ਆਗੂਆਂ , ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰਾਂ ਤੇ ਸੱਜਣਾ ਆਦਿ ਨੇ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਖੁੱਡੀਆਂ ਨੇ ਸ. ਬਾਬੂ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ ਕੀਤਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਜਿੰਨਾਂ ਦੇ ਸ. ਬਾਬੂ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਨਾਲ ਪਰਿਵਾਰਕ ਸਬੰਧ ਹਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਵੀ ਮਾਤਾ ਜੀ ਗੁਰਨਾਮ ਕੌਰ ਦੀ ਮੌਤ ਤੇ ਦੁੱਖ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਖੁੱਡੀਆਂ ਨੇ ਮਾਨ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਪ੍ਰਗਟਾਉਂਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਾਤਾ ਗੁਰਨਾਮ ਕੌਰ ਇਕ ਸਧਾਰਣ, ਧਾਰਮਿਕ ਤੇ ਮਨੁੱਖਤਾ ਪ੍ਰੇਮੀ ਸ਼ਖ਼ਸੀਅਤ ਸਨ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਦੌਰਾਨ ਹਮੇਸ਼ਾਂ ਸੱਚ, ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਅਤੇ ਸੇਵਾ ਦੇ ਮੁੱਲਾਂ ਨੂੰ ਅਪਣਾਇਆ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਨਿਮਰਤਾ ਅਤੇ ਸਹਿਯੋਗੀ ਸੁਭਾਅ ਨੇ ਸਭ ਦੇ ਦਿਲਾਂ ‘ਚ ਅਮਿੱਟ ਛਾਪ ਛੱਡੀ ਹੈ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਯੋਜਨਾ ਬੋਰਡ ਸ. ਗੁਰਤੇਜ ਸਿੰਘ ਖੋਸਾ, ਚੇਅਰਮੈਨ ਇੰਪਰੂਵਮੈਂਟ ਟਰੱਸਟ ਸ. گگਨਦੀਪ ਸਿੰਘ, ਚੇਅਰਮੈਨ ਮਾਰਕੀਟੀ ਕਮੇਟੀ ਸਾਦਿਕ ਸ. ਰਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਮੁਮਾਰਾ, ਸ ਮਨਤਾਰ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ, ਰਮਿੰਦਰ ਆਵਲਾ ਸਾਬਕਾਵਿਧਾਇਕ, ਹਰਭਜਨ ਮਾਨ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਹੋਰ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।
4
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 19, 2025 16:17:06
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 19, 2025 16:16:52
Delhi, Delhi:दिल्ली के सुभाष नगर में दिखा दबंगई का तांडव. बीच सड़क पर एक शख्स को किया अधमरा, अस्पताल में भर्ती. पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना के सुभाष नगर में बदमाशों की दिखी दबंगई; एक शख्स को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा गया और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि सुभाष नगर में युवकों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसके बाद मारपीट पर उतारू हो गए, जबकि कुछ दबंग युवकों ने एक व्यक्ति को बीच सड़क में गिरा कर बेरहमी से पीटा और वहां से फरार हो गए, जबकि लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे. दिल्ली में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं रहा. यह कल देर रात का मामला बताया जा रहा है.
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 19, 2025 16:16:11
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल में दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीपावली का त्यौहार इस बार बच्चों के लिए बेहद खास रहा। बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन खुद ग्रामीण इलाक़े में पहुंचे और बच्चों के साथ दीपावली का जश्न मनाया। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरियाली से घिरे गाँव जूनावानी में छोटी दीपावली की शाम एक अलग ही रौनक देखने को मिली। यहाँ पहुँचे बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन के साथ एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीओपी सुनील लाटा और टीआई अंजना धुर्वे भी मौजूद रहीं। गांव के स्कूल में करीब सौ से अधिक बच्चे, उनके माता-पिता और ग्रामीण मौजूद थे। एसपी ने बच्चों को मिठाइयाँ और पटाखे उपहार स्वरूप बांटे और खुद बच्चों के साथ पटाखे जलाकर दीपावली का त्यौहार मनाया। उपहार पाकर बच्चे बेहद खुश नज़र आए। गांव की छात्रा ने बताया कि हमें उम्मीद नहीं थी कि एसपी सर हमारे गाँव आएंगे। उन्होंने हमें पटाखे और मिठाई दीं, हमें बहुत अच्छा लगा। एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि पुलिस की परंपरा सिर्फ व्यवस्था संभालने की नहीं, बल्कि समाज से जुड़ने की भी है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों और बच्चों के साथ त्यौहार मना रहे हैं ताकि समरसता का माहौल बने। आज हम सांपना जलाशय के पास बसे जूनावानी गाँव में बच्चों को उपहार देने और दीपावली मनाने आए। बहुत अच्छा लगा, साथ ही ग्रामीणों की समस्याएँ भी सुनीं। एसपी वीरेंद्र जैन की इस पहल से गाँव में खुशी का माहौल छा गया और बच्चों के चेहरों पर दीपावली से पहले ही मुस्कान बिखर गई।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 19, 2025 16:15:57
Noida, Uttar Pradesh:मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वृद्ध आश्रम में मनाई दीपावली, दृष्टिहीन बच्चों के साथ खेली अंताक्षरी एंकर दीपावली के पावन अवसर पर शहर के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार भी परंपरा निभाते हुए वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों और दृष्टिहीन बच्चों के साथ त्यौहार मनाया। हर साल की तरह इस वर्ष भी उन्होंने इन विशेष जनों के साथ समय बिताया और उनके साथ दीप जलाकर व मिठाइयां बांटकर खुशियां साझा कीं। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से लगातार दीपावली वृद्ध आश्रमों और दृष्टिहीन बच्चों के बीच मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मेरा मानना है कि असली दीपावली तब होती है जब हम उन लोगों के साथ खुशियां बांटें जिनके पास परिवार या अपनों का साथ नहीं होता। इन बुजुर्गों और बच्चों की मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ा त्यौहार है।” इस अवसर पर मंत्री ने दृष्टिहीन बच्चों और बुजुर्गों के साथ अंताक्षरी खेलकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। सभी ने उनके साथ भक्ति गीत और फिल्मी गीतों पर झूमकर आनंद लिया। वृद्ध आश्रम का पूरा परिसर दीपों और रंगोली से सजा हुआ था, जहां मंत्री ने स्वयं दीप प्रज्वलित कर बुजुर्गों को मिठाई वितरित की। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर सिर्फ स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और संस्कारों में भी देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने इंदौर में आयोजित होने जा रहे वुमन वर्ल्ड कप की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शहर के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा, “महिलाओं का विश्व कप इंदौर की पहचान को और ऊंचा करेगा, इससे शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।” दीपावली के इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस त्यौहार पर जरूरतमंदों की मदद करें और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण–अनुकूल दीपोउत्सव बनाने की बात कही।
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Oct 19, 2025 16:15:34
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top