Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonbhadra231219

1856 के ऐतिहासिक थाने की जमीन पर कब्जे के प्रयास से घोरावल में हंगामा

ADArvind Dubey
Dec 15, 2025 11:32:35
Obra, Uttar Pradesh
Sonbhadra ke Ghorewal se ek bahut hi gambhir aur sanvedansheel mamla samne aaya hai, jahan angrezi hukoomat ke daur me bane aitihasik thane ki zameen par kabze ki koshish ka aarop laga hai. Bataya ja raha hai ki varsh 1856 me sthapit purane thane ki zameen par JCB lagakar ek vishesh varg dwara kabze karne ka prayas kiya gaya, jise lekar sthaniya logon me bhari aakrosh hai. Mamla samne aate hi sthaniya nagrikon ne jilaadhikari se milkar poore prakar ki shikayat ki hai. Ab is vivaad ne prashasanik star par bhi tali pakad li hai aur jila adhikari ne janch ke liye teen sadasiya committee ka gathan kiya hai. Gaurav: yeh wahi aitihasik thana parisar hai jahan 1856 me sthapna ki gayi thi. Sthaniya logon ka aarop hai ki pichhle ek saptaah se lagataar is zameen par kabze ki koshish ki ja rahi hai. Aarop hai ki ek real estate vyapari dwara JCB machine lagva kar purane thane ke bhavan aur usse judi zameen ko hadpne ka prayas kiya gaya. Sthaniya nagrikon ne iska virodh kiya aur jilaadhikari ko patra saunp kar shikayat darj karai. Logon ka kehna hai ki yeh vivadit zameen thaana aur nagar panchayat ke naam se rajsva abhilekhon me darj hai, iske baajood kabze ka prayas kiya ja raha hai. Gaur hai ki naye bhavan me thana sangathan shuru hone ke baad kuch samay tak isi purane bhavan me tehsil ka bhi sangathan kiya gaya tha, jisse is zameen ka shashkiya mahatva aur badh jata hai. Mamla ki gambirta ko dekhte hue jilaadhikari ne SDM ki adhyakshata me tritiya janch committee ka gathan kar diya hai, jo poore prakar ki janch kar report saump degi. Filhal ilake me tanav ka mahaul bana hua hai aur sthaniya log is aitihasik dharohar ko bachane ki maang par adhe hue hain.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTripurari Sharan
Dec 15, 2025 13:04:40
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर डीएम रिची पांडे खुद सड़क पर उतरकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में की गई समीक्षा के बाद डीएम रिची पांडे ने सड़क सुरक्षा को लेकर खुद मोर्चा संभाला है और सड़क पर उतरकर जागरूकता फैलाई है इस दौरान NH 22 पर बिना हेलमेट पहने बाइक यात्रियों को मुफ्त हेलमेट और गुलाब का फूल दे कर उन्हें अपनी जिंदगी बचाने की नसीहत दी है। डीएम रिची पांडे ने कहा कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि सुरक्षित यात्रा की जा सके। आपसे बता दे कि पिछले वर्ष जिले में सड़क दुर्घटना में 204 लोगों की मौत हो चुकी है और इस वर्ष अब तक 185 लोगों की जान सड़क दुर्घटना में चली गई है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 15, 2025 13:04:04
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर में आपसी रंजिश में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है। लेकिन फिलहाल पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है। जबकि फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्ष से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान जमकर हथियार लहराया गया तथा फायरिंग होने की भी बात सामने आ रही है। वही मारपीट भी हुई है। चुकी पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है। लेकिन वारदात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति देशी राइफल लेकर फायरिंग करता दिख रहा है। चुकी इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने जानकारी दी है कि फैज कुरैशी, महताब कुरेशी, इरशाद कुरैशी, कैशर जमाल, भोला कुरैशी तथा जफर कुरेशी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने जानकारी दी है कि मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 15, 2025 13:03:52
Dhanbad, Jharkhand:प्रमंडलीय आयुक्त, हजारीबाग पवन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में राजस्व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के तरीकों से सभी को अवगत कराया। कार्यशाला के दौरान आयुक्त ने लंबित दाखिल खारिज के मामले, दोहरी जमाबंदी, गैर मजूरवा भूमि को कब्जा मुक्त कराने सहित अन्य विषयों की जानकारी दी। आयुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रावधानों की जानकारी नहीं रहने के कारण कई बार त्रुटिपूर्ण आदेश पारित हो जाते हैं, जिसका लाभ जमीन के अवैध कब्जाधारियों को मिल जाता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को भू-अर्जन, मुआवजा, जमाबंदी के सारे प्रावधानों से अवगत कराया। साथ ही बिना किसी ऑब्जेक्शन वाले दाखिल खारिज को 30 दिन में निष्पादित करने का निर्देश दिया। रेवेन्यू एक्ट, सीएनटी एक्ट, वन पट्टा, ल LAND सीलिंग एक्ट, जंगल झाड़ी जमीन, इंडियन फारेस्ट एक्ट 1927, इंडियन फारेस्ट एक्ट 1980, कैंटोनमेंट एरिया नोटिफाइड एरिया, खासमहाल जमीन की प्रकृति व प्रक्रिया, वाटर बॉडीज एक्ट, परिशोधन पोर्टल, खतियान एवं रजिस्टर 2 की प्रविष्टियों का महत्व, फारेस्ट कंजर्वेशन एक्ट सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक एवं उदाहरण देकर प्रकाश डाला। इसके अलावा आदित्य रंजन ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर आयुक्त का स्वागत किया।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 15, 2025 13:03:31
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति ने परिसदन भवन में बैठक की, जिसमें सरayu राय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवा गारंटी अधिनियम और सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत काम की समीक्षा की गई, और अधिकारियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. सभापति द्वारा यह निर्देशित किया गया कि सभी कार्यालय परिसर में सेवा का गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट्ट लगाया जाना अनिवार्य किया जाए. उन्होंने कहा की सेवा का गारंटी अधिनयन के क्रियान्वयन में यदि किसी व्यक्ति को दोष सिद्ध किया गया है अथवा दोष मुक्त किया गया है तो उससे संबंधित कार्रवाई का विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जाए. सूचना کا अधिकार अधिनियम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को सही सूचना ससमय उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कितने आवेदन प्राप्त हुए उनका निष्पादन की स्थिति क्या है ऐसे कितने आवेदन प्राप्त हुए जिनका सूचना देना संभव नहीं है आदि का संपूर्ण विवरण तैयार करने का निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग के तहत धान अधिप्राप्ति के कार्यों, निबंधित किसानों की संख्या, धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य, पैक्स केंद्रों की स्थिति आदि की समीक्षा की. इसके अलावा परिवहन विभाग के संबंध में उनका स्पष्ट निर्देश रहा कि निबंधित ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन परिचालन सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन पॉलिसी आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. कृषि विभाग, श्रम नियोजन विभाग द्वारा संचालित आम जनता से जुड़े मुद्दे को समय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 15, 2025 13:02:53
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने MGNREGA का नाम बदले जाने पर कहा, '... जैसा कि आप जानते हैं, MGNREGA के तहत 100 दिन के रोज़गार की गारंटी वाली एक योजना थी। जब मैंने हरियाणा के बारे में पता किया, तो मुझे बताया गया कि इसके तहत काम करने के लिए 8 लाख से ज़्यादा लोग रजिस्टर्ड हैं? और जब मैंने पूछा कि उनमें से कितने लोगों को 100 दिन का रोज़गार मिला, तो जवाब था सिर्फ़ 2100. 8 लाख से ज़्यादा मज़דूरों में से सिर्फ़ 2100 लोगों को 100 दिन का काम मिला... पिछले 5 सालों में किसी को कोई मुआवज़ा नहीं मिला है... भाजपा को उनसे क्या दिक़त हैं? कि वे प्रोग्राम का नाम बदलना चाहते हैं? पहले, इस प्रोग्राम को ठीक से चलाएं। वे इसे ठीक से क्यों नहीं चलाते?...
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 15, 2025 13:02:36
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 15, 2025 13:02:27
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर भाजपा सरकार की कार्यसंस्कृति का प्रतीक बना 2 वर्ष का कार्यकाल नसीराबाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिवस एवं सरकार के 2 साल का कार्यकाल को सेवा और संकल्प के साथ मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, विधायक रामस्वरूप लांबा, विधानसभा प्रभारी अर्जुन नालिया एवं पार्टी पदाधिकारियों ने रामसर मार्ग स्थित नृसिंह गौशाला पहुंचकर गोवंश की पूजा-अर्चना की तथा उन्हें हरा चारा और गुड़ खिलाया। पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से बीमार गोवंश का उपचार कराकर भाजपा ने अपनी सेवा भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी, भवानीखेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सेवा कार्य के तहत रिफ्लेक्शन ब्यूटी पॉइंट के प्रोपराइटर राहुल सेन के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। कार्यक्रम में तहसीलदार राकेश कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक रामस्वरूप लांबा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार कथनी नहीं, बल्कि करनी में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पाँच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश को केवल भ्रम और वादों की राजनीति मिली, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अल्प समय में ही रिकॉर्ड विकास कार्य कर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा का शासन सुशासन और परिणाम देने वाला शासन है।विधायक लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संवाद की राजनीति नहीं, बल्कि काम की राजनीति करते हैं। उनके नेतृत्व में राजस्थान विकास, सुशासन और जनकल्याण के नए आयाम स्थापित कर रहा है, जिससे कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। बाईट- रामस्वरूप लांबा विधायक बाईट- जीतमल प्रजापत भाजपा जिला अध्यक्ष बाईट- अर्जुन मालिया जिला महामंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र प्रभारी
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 15, 2025 13:02:08
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले के कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा केलवा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने केलवा स्थित नवल Shyam कृष्ण गौशाला का अवलोकन किया। कलेक्टर ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने गौशाला में मौजूद गायों को हरा चारा खिलाया और गौशाला की साफ-सफाई, चारा व्यवस्था, पेयजल और देखरेख की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला प्रबंधन से जुड़े तनसुख बोहरा, नरेंद्र बोहरा सहित अन्य सदस्यों ने गौशाला की कार्यप्रणाली, व्यवस्थाओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने गौशाला में की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की और गौ संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के माध्यम से पशुधन संरक्षण और सेवा का कार्य सराहनीय है。
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Dec 15, 2025 13:01:42
Raipur, Chhattisgarh:कांग्रेस सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को मृत प्राय छोड़ दिया था lोन पटाने कोई पहल नहीं हुई 735 करोड़ रुपए का लोन बकाया हुआ था lोन पटाने कोई पहल नहीं हुई, क्रेडिबिलिटी बोर्ड की खराब हो चुकी थी BJP सरकार ने RBI से लोन लेकर बोर्ड को ऋण मुक्त किया विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लागू किया गया OTS 2 को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है विगत 2 साल में कुल 4408 संपत्ति 910 करोड़ रुपए में विक्रय हुआ 2024 में 6 परियोजनाएं लाई गई है, 2025 में 72 परियोजनाएं आई राज्य स्तरीय आवास मेले के माध्यम से 1477 संपत्ति की 305 करोड़ रुपए की बुकिंग प्राप्त हुई विभिन्न जिलों में कुल 55 स्थानों पर 2060 करोड़ रुपए की नई योजनाओं की स्वीकृति मिली प्रस्तावित आवास भवनों की कुल संख्या 12,149 हो चुकी है 33 में से 26 जिलों में हाउसिंग बोर्ड अपना प्रोजेक्ट का संचालन कर रहा है: ओपी चौधरी राजिस्ट्री के साथ परिसंपत्ति का फिजिकल पोजेशन की नई प्रैक्टिस का निर्णय हुए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था आवास विभाग ने दे दी है AI चैट बॉट को विभाग में लागू किया गया है कस्टमर फ्रेंडली बनकर काम करने AI चैट बॉट लॉन्च किया गया है जल प्रदाय शुल्क के लिए लंबित भुगतान एकमुश्त जमा करने सरचार्ज में 50% छूट दिया जाता है PM एकता मॉल बनाने NRDA केंद्र से सहयोग ले रहा है रायपुर में पंडरी में एकता मॉल, टिकरापारा में रिडेवेलपमेंट का काम हो रहा है RDA में ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली भी लागू कर दी गई है मोबाइल एनवायरनमेंट लैब का निर्माण काम हो रहा है 26 प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण से सुसज्जित एवं 50 से अधिक पर्यावरण का परीक्षण लैब कर रहा है 155 प्रमुख स्थानों का निरीक्षण लैब कर चुका है
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 15, 2025 13:01:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:ख़बर के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के खजनी–गोरखपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो शिक्षकों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और चालक की तलाश जारी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के चालक अक्सर हादसों की वजह बन रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Dec 15, 2025 13:00:54
Shravasti, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से इस वक्त की बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। गिलौला थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना गिलौला थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव के पठान पुरवा की है। बताया जा रहा है कि गांव में धान की कुटाई के लिए एक ट्रैक्टर के साथ मिनी पालेसर आया हुआ था। इसी दौरां ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक मासूम बच्चा बुरी तरह कुचल गया। हादसे में मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। देखते ही देखते ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर गिलौला पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Dec 15, 2025 13:00:39
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top