Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shamli247776

यमुना नदी में छलांग: चार बच्चों के साथ सलमान की आत्मघाती कोशिश, महक की मौत

SSSHARVAN SHARMA
Oct 05, 2025 10:37:57
Shamli, Uttar Pradesh
शामली, केराना के कस्बे में यमुना नदी में छलांग लगाकर चार बच्चों समेत आत्मघाती कदम उठाने वाले सलमान के बारे में जानकारी मिलती है. लापता हुई मासूम बच्चों में से 11 वर्षीय महक का शव यमुना नदी के तेज बहाव में करीब 13 किलोमीटर दूर मिला. परिवार के अनुसार दो दिन पहले मोहल्ला खेलकला निवासी सलमान ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर यह कदम उठाया था. पुलिस, पीएसी फ्लड यूनिट और गोताखोरों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था; दो दिनों से तलाशी जारी है. आज सुबह महक के शव की पहचान परिजनों ने की. बेटी का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया, जबकि अन्य तीन बच्चों और पिता सलमान की खोज जारी है. यमुना नदी में तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन राहत टीम ने तलाशी तेज कर दी है. घटना सामाजिक चेतना के लिए एक बड़ा संदेश भी बन गई है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAMIT SONI
Oct 05, 2025 12:48:39
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सूदखोरों के चंगुल में आज भी ग्रामीण और किसानों द्वारा फसकर अपना सब कुछ लुटा देने के मामले सामने आते रहते हैं । ताजा मामला महरौनी तहसील अंतर्गत का है ,जहां सूदखोर के चंगुल में फसे एक बुजुर्ग दंपत्ति तहसील और पुलिस के चक्कर लगाने को मजबर है । बुजुर्ग दंपत्ति ने आज SDM महरौनी को एक शिकायती पत्र देते हुये आरोप लगाया कि उसने करीब 15 वर्ष पहले हरिशंकर सोनी नाम के साहूकार से करीब 2 लाख रुपये उधार लिये थे ,जिसके ऐवज में वो मूल रकम से 4 गुना अधिक पैसा अब तक दे चुके हैं । उसके वावजूद साहूकार द्वारा उसकी जमीन रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया हुआ था ,जिस जमीन के आगे के हिस्से को वह वापस नहीं कर रहा है । जबरन उस जमीन को कब्जा कर लिया है जिसको वापस दिलाये जाने की जगह इस पर निर्माण कर रहा है । जिस जमीन को वापस दिलाये जाने की मांग SDM से शिकायती पत्र देकर की गई ।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 05, 2025 12:48:25
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 25-25 हजार के इनामी दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़ा, उसके साथी समेत तीनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों घायल आरोपियों के पास से अवैध असलहे, मोटर साइकिलें व लूट की 35 हजार रुपए बरामद किया गया है। यह सफलता थाना कछवां पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मिली। पुलिस के अनुसार 29 सितम्बर 2025 को थाना कछवां क्षेत्र के मझवां पानी टंकी के पास वादी हूबलाल मौर्या से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने झोला झपट्टा मारकर 35 हजार की लूट की थी। मामले में थाना कछवां पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान साक्ष्यों व CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में पाँच टीमें गठित कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बरैनी स्थित जगतानंद आश्रम के पास रविवार को घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षाार्थ सीमित कार्रवाई की। मुठभेड़ में दोनों इनामी अभियुक्त रामजन् यादव निवासी परानापुर, चौबेपुर, वाराणसी एवं सुनील यादव उर्फ रिंकू यादव निवासी चौरभरवा, बबुरी, चंदौली के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को पुलिस अभिरक्षा में कछवां सीएचसी भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो अवैध तमंचे 315 बोर, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस,दो मोटरसाइकिलें एवं लूट की नकदी बरामद की। तीसरे आरोपी सोहन प्रसाद रवानी पुत्र धरीक्षण प्रसाद निवासी चौबेपुर, वाराणसी को भी गिरफ्तार किया गया। यह अपराधी पहले से कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। सोहन प्रसाद रवानी पर वाराणसी, गाजीपुर व चंदौली जनपदों में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, जालसाजी व मारपीट से जुड़े दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार रामजन्म यादव पर गाजीपुर, वाराणसी, मऊ, मीरजापुर व चंदौली के थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व 307 सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में अमरजीत चौहान, प्रभारी निरीक्षक, थाना कछवां, राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एसओजी, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस तथा अन्य पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस टीम को तत्परता व साहस के लिए प्रशंसा करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है。
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 05, 2025 12:48:05
Pilibhit, Uttar Pradesh:पिलीभीत जिले के बिलसंडा क्षेत्र में किसानों ने धान ओने पौने दामो में खरीदने पर मिल मालिकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। बमरौली पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए किसानों ने आरोप लगाया कि मिल मालिक उनसे कम दाम पर धान खरीद रहे हैं और अवैध कटौती कर रहे हैं। किसानों ने गैर जनपद से आ रही एक दर्जन धान ट्रालियां भी पकड़ ली। किसानों का मुख्य आरोप है कि दूसरे जिलों से अवैध रूप से धान की ट्रालियां बिलसंडा की मिलों पर लाई जा रही हैं, जिससे स्थानीय किसानों के धान की खरीद प्रभावित हो रही है। किसानों ने बाहरी जिलों से आई कई ट्रालियों को रोक दिया और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। उधर मौके पर पहुंचे मंडी सचिव नाजिम ने धान ट्रालियों पर जुर्माना लगाने व सीज करने की बात कही है।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 05, 2025 12:47:51
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में एक ट्रक और ई-स्कूटी की टक्कर में ई-स्कूटी सवार दो लोग जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और स्कूटी में आग लग गई, जिसके कारण दोनों युवकों को समय पर निकाला नहीं जा सका। घटना इंदौर इच्छापुर रोड पर ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र की है। Dopahar के समय संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड़ भरकर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मारी। दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गया और स्कूटी में बैठे दोनों युवक टायरों के बीच फंस गए। इसी समय स्कूटी में आग लग गई, जिससे स्कूटी समेत दोनों युवकों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। देखते देखते दोनों लोग आग में जिंदा जल गए। हादसे में मरे गए बड़वाह के रहने वाले (35 और 40 वर्ष) के दो युवकों की पहचान स्कूटी में रखे दस्तावेज के आधार पर हुई है जिसे कंफर्म कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई और चौकी प्रभारी आशीष लाड पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 05, 2025 12:47:17
Hazaribagh, Jharkhand:सिख समुदाय के भारी विरोध के बाद जिला प्रशासन ने गुरु गोविंद सिंह पार्क को पूरी तरह से खाली कराकर अपने कब्जे में ले लिया। पार्क को तत्काल प्रभाव से तालाबंदी कर दी गई है और आसपास एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। इस कार्रवाई को प्रशासन ने सिख समुदाय द्वारा दी गई सूचना पर की गई है सिख समुदाय का कहना है कि, लगातार सिकायत मिल रही थी कि पार्क में असमाजिक तत्वों का जामताड़ा लगातार हो रहा था नशा खोरी करने वाले लोग यहां नशा पान करने के लिए उपयोग कर रहे थे, सिख समुदाय ने एक माली विरेन्द्र कुमार मेहता को देख रेख करने को दिया था जिसे खाली करने को कहा गया लेकिन वह खाली नहीं कर रहा था जिस कारण प्रशासन से मदद की गुहार लगाई प्राप्त सूचना के अनुसार, पार्क में कुछ व्यक्तियों ने अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसके चलते प्रशासन ने चेतावनी दी थी। चेतावनी अनदेखी होने पर रविवार को सदर अंचलाधिकारी और जिला प्रशासन की टीम पार्क पहुंची। उन्होंने पार्क के मुख्य प्रवेश द्वारों पर ताले बंद कर दिए और पार्क की सीमा को पूरी तरह तालाबंदी कर दी, इसके साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था, विरोध या विरोध प्रदर्शन से निपटा जा सके। इस संबंध में प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है।पार्क पर हुए कब्जों पर समय से नोटिस दिए गए थे और उन्हें हटाने का अवसर भी दिया गया था। अब स्थिति बिगड़ने की संभावना पर ध्यान रखते हुए कार्रवाई करनी पड़ी। पार्क में कब्जा करने वालों तथा आसपास रहने वाले लोगों ने इस कदम का विरोध किया है उनका दावा है कि उन्हें पहले पर्याप्त सूचना नहीं दी गई थी या उन्हें हटने का समय नहीं मिला कुछ स्थानीय निवासियों ने कहा कि पार्क उनके लिये आवागमन या सार्वजनिक स्थल के रूप में उपयोगी था, और इसकी अचानक तालाबंदी से उन्हें दिक्कत हो रही है। साथ ही प्रशासन ने यह कहा है कि जल्द ही पार्क को पुनः विकसित किया जाएगा — सफाई, बगिया, सड़कों और प्रकाश व्यवस्था आदि की व्यवस्था पार्क की सीमा की माप‑जोख (सीमांकन) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि भविष्य में किसी विवाद की गुंजाइश न हो。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 05, 2025 12:46:52
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ हैडर/हेडलाईन : सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का भव्य अनावरण, प्रतापगढ़ में गूंजा गौरव और एकता का जयघोष, गृह राज्य मंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरण एंकर/इंट्रो : गुर्जर प्रतिहार वंश की अमर शौर्यगाथा और सम्राट मिहिर भोज की अद्वितीय पराक्रम-परंपरा आज प्रतापगढ़ की धरती पर फिर से जीवंत हो उठी। रविवार को देवगढ़ दरवाजा स्थित नंद मार्ग पर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज चौहारा पर सम्राट मिहिर भोज की भव्य प्रतिमा का ऐतिहासिक अनावरण किया गया। नगर परिषद एवं समस्त वीर गुर्जर समाज, देवसेना प्रतापगढ़ के तत्वावधान में हुए इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में समाजबंधु, जनप्रतिनिधि और नगरवासी शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में समाजिक एकता और गौरव का उत्सव दिखाई दिया। प्रतिमा का अनावरण गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, राज्यसभा सांसद बंशी लाल गुर्जर, पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, कारूलाल गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में नगर परिषद की सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर की विशेष भूमिका रही। उनके नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा आयोजन की भव्य रूपरेखा तैयार की गई। वहीं प्रहलाद गुर्जर ने भी आयोजन समिति में सक्रिय सहयोग कर कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया। भक्तिमय और उत्साहपूर्ण माहौल में राष्ट्रभक्ति के नारों और गुर्जर समाज के जयघोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर सम्राट मिहिर भोज के जीवन और योगदान पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का यह अनावरण समाज की एकता, आत्मगौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है। इस आयोजन ने प्रतापगढ़ के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है — जो आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने का कार्य करेगा।
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Oct 05, 2025 12:46:27
Kullu, Himachal Pradesh:अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के पहले दिन जहां देवता भृगु ऋषि के देवलू और तहसीलदार कुल्लू के बीच झड़प हुई। तो वही तहसीलदार कुल्लू के द्वारा देवलुओं पर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है। ऐसे में अब रविवार को देवता भृगु ऋषि के हरियान भी ढालपूर में एएसपी कुल्लू से मिले और युवक राहुल की ओर से एक शिकायत पत्र भी सौंपा। जिसमें मांग रखी गई कि तहसीलदार कुल्लू के द्वारा देवता और हरियानो के प्रति अभद्रता से  बात की गई। जिसके चलते तहसीलदार पर भी अब मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं एएसपी कार्यालय पहुंचे भी अमन सूद ने बताया कि दशहरा उत्सव के पहले दिन राहुल ठाकुर उम्र 22 वर्ष पुत्र स्व तारा चंद, कारदार ऋषि भृगु गाँव बडोगी , डाकखाना छेऊंर , तहसील भुंतर , जिला कुल्लू 1 अक्टूबर को लगभग शाम के 7  बजे के आस पास हरी सिंह तहसीलदार जिला कुल्लू ऋषि भृगु जी के अस्थाई शिविर में जूतों के साथ आए। जब राहुल ने उनको जुत्तों के साथ देवता के शिविर में आने से रोका। तो वह  बहुत ही बदतमीजी भरे लहजे में देवलुओं से बात करने लगे। इस दौरान हरी सिंह ने मुझे और अन्य देवलुओं को पुलिस की कार्यवाही करने की धमकी दी। वो साथ ही वह बोलने लगे कि इस मेले का मालिक मैं हूँ जैसा मैं चाहूंगा यहां तुम सबको वैसा ही करना होगा। नहीं तो तेरे देवते को अगली बार से मेले में आने का निमंत्रण नहीं भेजा जायेगा। अमन सूद ने बताया कि अगले दिन देवता के रथ के साथ अन्य लोगों ने तहसीलदार को बोला कि  आप शिविर में चल कर अपने द्वारा किये गए गलत कृत्य की माफ़ी मांगो। लेकिन इसी दौरान हरी सिंह ने देवता के लिए आपतिजनक शब्द बोले और देवता को बोला  की मैंने ऐसे कई देवता देखे। तुम लोग यहां से  निकलो। इसके बाद हरी सिंह ने राहुल को देखकर बोला कि तू ही था न वह लड़का जो शाम को मुझे जूते के साथ शिविर में आने से मना कर रहा था। उसके बाद शिविर में पहंच कर सभी सरकारी अधिकारी और पुलिस के अधिकारी के सामने देव कार्यवाही हुई। जिसमे जगदमनी ऋषि , ऋषि भृगु और नारद ऋषि के तीनों देवताओं के गुर को देव खेल आई और उन्होंने देव वाणी में तहसीलदार हरिसिंह को अपने कृत्य के लिए माफ़ी मांगने को बोला। इस दौरान हरी सिंह ने भी देव आज्ञा का पालन करते हुए देवता के समक्ष नतमस्तक होकर माफ़ी मांगी।  अमन सूद ने कहा कि इस दौरान तहसीलदार हरी सिंह के द्वारा उपरोक्त लिखित पुलिस कारवाई के द्वारा हमारी निम्नलिखित भावनाएं आहात हुई है। जिसके चलते तहसीलदार के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 05, 2025 12:45:16
Bilaspur, Chhattisgarh:स्लग- बिलासपुर जिला के घुमारवीं में जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ, महिलाएं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी, आत्मनिर्भर बनाने को सरकार की प्रतिबद्धता की राजेश धर्माणी ने कही बात तो कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क से ही मिलती है सफलता, विद्यार्थी करें जीवन का संतुलित विकास. बitul- बिलासपुर जिला के राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुभारंभ किया है. वहीं इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला के दस स्कूल जोन और पंद्रह डायरेक्ट पार्टिसिपेशन स्कूलों से कुल 543 छात्राओं ने हॉकी, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जुडो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो और रेसलिंग जैसे विभिन्न खेलों में भाग लिया. वहीं इस दौरान मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास तभी संभव है जब वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सह पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लें. वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन के संतुलित विकास के लिए खेलकूद, कला व संस्कृति, वाद-विवाद तथा समाज सेवा जैसी विभिन्नि गतिविधियों में भी भाग लेना आवश्यक है. साथ ही राजेश धर्माणी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कक्षा के बाहर आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है. इनसे न केवल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता जैसी गुणों का विकास होता है बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लग्न के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित करते हुए कहा कि बिना मेहनत किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्मार्ट वर्क के साथ की गई कड़ी मेहनत व्यक्ति को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज बेटियां समाज के किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। विज्ञान, प्रशासन, राजनीति, उद्योग, पत्रकारिता, पुलिस, सेना, कला, संस्कृति और खेल जैसे क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में प्रोत्साहन देने को प्रतिबद्ध है और राज्य में ऐसी नीतियां लागू की जा रही हैं, जिनसे बेटियां आत्मनिर्भर बनें, आत्मविश्वास से भरपूर हों और समाज में नेतृत्व की भूमिका में खड़ी हो सकें. बाइट- राजेश धर्माणी, नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश.
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Oct 05, 2025 12:44:38
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 05, 2025 12:37:11
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर ATS और ANTF की संयुक्त बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन मदमुरूगन चलाकर दबोचा MD का धंधा करने वाला सरगना 25 हजार रुपए के इनामी शिल्पी कमलेश बिश्नोई उर्फ कार्तिक को किया गिरफ्तार तीन अलग-अलग राज्यों में आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई प्रकरण पहले अवैध हथियारों का धंधा किया करता था आरोपी MD की लत लग जाने और MD के धंधे में ज्यादा लाभ देख खुद भी कूद पड़ा इस कारोबार में आरोपी का सगा भाई सुरेश भी है MD कारोबार में उसका साझेदार आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल पूरे राजस्थान में कॉर्पोरेट स्टाइल में MD का धंधा चलाने की बनाई योजना आरोपियों ने जोधपुर और बाड़मेर में लगाई थी MD की फैक्ट्री लेकिन पुलिस ने किया पर्दाफाश वहीं आरोपी का पीछा करते हुए आज पुलिस को मिली सफलता आरोपी के पास से 1 लाख रुपए से अधिक की नकदी भी हुई बरामद IG विकास कुमार के निर्देशन में की गई कार्रवाई
2
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 05, 2025 12:35:36
Pratapgarh, Rajasthan:राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने प्रदेश के राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीणा के पिता एंव प्रदेश के पूर्व जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा के देवलोक गमन पर उनके निज निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्रियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय मीणा के सामाजिक योगदान और जनजाति क्षेत्र के विकास के प्रति उनके समर्पण को स्मरण किया। स्वर्गीय नंदलाल मीणा का राजनीतिक जीवन जनसेवा और सरल स्वभाव के लिए जाना जाता था। श्रद्धांजलि देने पहुंचे दोनों मंत्रियों ने कहा कि उनका निधन प्रदेश की राजनीति और जनजातीय समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top