Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सहारनपुर पुलिस के साइबर अपराध रोधी अभियान में करोड़ों रुपये वापस लौटे; ठगी पर बड़ी रोक

NJNEENA JAIN
Nov 05, 2025 00:45:55
Saharanpur, Uttar Pradesh
सहारनपुर पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में सफलता हासिल की है। पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों के खाते में 1.09 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वापस कराई है। इसके अलावा 2.33 करोड़ रुपए से अधिक के संदिग्ध धनराशि को फ्रिज किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में एसपी सिटी व्योम बिंदल को साइबर अमित कुमार श्रीवास्तव थाना साइबर प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। पुलिस के इस प्रभावी कदम से कई पीड़ितों को राहत मिली है। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने अब तक 1694 मोबाइल नंबर और 1945 IMEI नंबरों को ब्लॉक किया है; इन नंबरों का उपयोग ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी में किया जा रहा था जिससे अपराधियों की दोबारा ठगी की कोशिश को रोक लगा है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध कॉल लिंक या संदेश पर भरोसा न करें। उन्होंने साइबर ठगी के मामलों में समय पर रिपोर्टिंग के महत्व पर जोर दिया और वीडियो को तुरंत 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने या पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Nov 05, 2025 02:34:45
Baran, Rajasthan:बारां के छबड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 193 ग्राम अफीम, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई बारां जिला में विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता और विशेष अभियानों के तहत की गई। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि बारां जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और शराब की रोकथाम के लिए ऑपरेशन नशा विनाश और ऑपरेशन शस्त्र प्रहार जैसे विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और वृत्ताधिकारी विकास कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना अपनी टीम के साथ छबड़ा कस्बे में गश्त कर रहे थे। गणेश फार्म से रीछड़ा की ओर जाते समय, रीछड़ा से पहले एक मोटरसाइकिल चालक कवाई की तरफ से आ रहा था। पुलिस जीप देखकर उसने अचानक अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ जाने की कोशिश की। पुलिस को शक होने पर पीछा किया गया और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकानों के सामने मोटरसाइकिल चालक को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश पुत्र कोजाराम निवासी मेहरामनगर, थाना झंवर, जिला जोधपुर संदिग्ध गतिविधियों के कारण उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पजामे की जेब से 9.93 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मोटरसाइकिल और अवैध अफीम जब्त कर मुकेश के खिलाफ NDPS Act की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति सुरेश को भी हिरासत में लिया। उसके कब्जे वाले थैले की तलाशी लेने पर एक सफेद पारदर्शी पॉलीथिन थैली में 183 ग्राम अफीम, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक लाख पांच सौ रुपये नकद बरामद हुए। इन सभी वस्तुओं को जब्त कर सुरेश के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 05, 2025 02:34:23
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (WTM) लंदन में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन किया,,,, इस दौरान भारतीय एमबीसी के अधिकारी और राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे,,,,,राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन अब एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन मंच पर,,,,,,, इस बार राजस्थान की प्रस्तुति नया दौर का राजस्थान के साथ है परंपरा और नवाचार का संगम थीम पर आधारित किया,,,,,,, जिसमें विरासत, लग्ज़री और अनुभवात्मक पर्यटन का समन्वय प्रस्तुत किया,,,,,,, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी व उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत प्रदेश पर्यटन का प्रतिनिधित्व किया,,,,,,, कहा पर्यटन विभाग राजस्थान पर्यटन इस साल केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक अनुभव लेकर डब्ल्यूटीएम लंदन पहुंचा है,,,,,, राजस्थान पवेलियन में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, शेखावाटी और वागड़ क्षेत्र जैसे प्रमुख पर्यटन सर्किट को नई व्याख्या के साथ पेश किया,,,,,, पर्यटकों के लिए डिजिटल प्रेज़ेंटेशन, इंटरएक्टिव स्क्रीन और वर्चुअल टूर जैसे आधुनिक माध्यमों से राजस्थान की विविधता और अनुभवात्मक यात्रा का परिचय कराया,,,,,, उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीएम–लंदन 2025 उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है,,,,,, इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की पहचान केवल अतीत की विरासत में नहीं, बल्कि वर्तमान की रचनात्मकता में भी है,,,,,, उनका कहना है कि हमारा प्रयास है कि पर्यटक राजस्थान को केवल देखें नहीं, बल्कि उसे जिएं, उसकी आत्मा को महसूस करें,,,,,,,
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 02:34:08
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ़। सीकर सड़क सुरक्षा का अभियान, बिना परमिट ओवरलोड दौड़ रहे सड़क पर वाहनों के खिलाफ कार्यवाही। सीकर जिले के अजीतगढ़ पुलिस ने अवैध और ओल्ड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते कई वाहन जब्त और कई चालान किए है। थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता ने त्रिवेणी टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग की। अवैध रूप से संचालित और फिटनेस अवधि पूरी कर चुके वाहनों को जब्त किया गया। अजीतगढ़ एस एच ओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि बिना वैध परमिट, फिटनेस या दस्तावेजों के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। वहीं ओल्ड वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करते हुए 7 चालान बनाए गए। दो वाहन जब्त किए है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 02:33:54
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रुपपुरा–झाड़ली कांकड़ मार्ग अतिक्रमण मुक्त हुआ मार्ग;150 परिवारों को राहत;रिपोर्टर, गर्मजोशी से हटवाए अतिक्रमण;तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने तीन साल से बंद हुआ रास्ता फिर से खोला;यह मार्ग ढाणी मालियान, ढाणी गुर्जरान और ढाणी अहीरान को जोड़ता है, जो विवाद के चलते बंद था;उपखंड अधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे और जेसीबी से अतिक्रमण हटवाकर रास्ते को सुचारू किया गया;यह मार्ग काश्तकारों की सहमति से 17 वर्ष पूर्व खोला गया था, पर विवाद के कारण बंद हो गया था;दोनों पक्षों ने रास्ता खोलने पर सहमति जताई है और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की भी हामी भरी है;रास्ता खुलने से लगभग 150 परिवारों को राहत मिली है।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 05, 2025 02:33:29
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में हिंदू युवक से प्रेम की दीवानी एक मुस्लिम लड़की ने पहले सनातन धर्म अपनाया फिर हिंदू युवक से शादी रचा ली. दोनों की शादी खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में संपन्न हुई. परिवार वालों ने युवती का विवाह मुस्लिम युवक से तय कर दिया था और 27 नवंबर को निकाह होने वाला था. लेकिन उससे पहले ही इस युवती ने धर्म के बंधन को तोड़कर बड़ा फैसला लिया और खंडवा के विशाल राजपूत से शादी कर ली. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. रुखसार से वंशिका बनी इस मुस्लिम बेटी का कहना है कि मैंने अपनी मर्जी से विशाल को अपना जीवनसाथी चुन लिया है और पूरा भरोसा है कि वह मरते दम तक मेरा साथ निभाएगा. धार की रहने वाली रुखसार की दोस्ती खंडवा के विशाल राजपूत से इंस्टाग्राम पर हुई थी. रुखसार बचपन से ही हिंदू धर्म संस्कृति से खूब प्रभावित थी. घर में भी वह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार साड़ी पहनना बिंदी लगाना पसंद करती थी. परिवार वाले उसे रोकते थे लेकिन वह ऐसा करने से अपने आप को रोक नहीं पाती थी. परिवार वालों ने समाज के ही एक युवक से उसकी शादी तय कर दी थी और 27 नवंबर को निकाह होना था लेकिन उससे पहले ही सारे बंधन तोड़कर उसने खंडवा के विशाल राजपूत को अपना जीवन साथी चुन लिया. उसका कहना है कि हिंदू धर्म संस्कृति में जीने की आजादी और महिलाओं के सम्मान से वह प्रभावित थी तभी से उसने मन बना लिया था कि वह हिंदू लड़के से ही विवाह करेंगी. इंस्टाग्राम पर विशाल उसे मिल गया और दोनों शादी के लिए तैयार हो गए. बाइट, वंशिका उर्फ रुखसार
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 05, 2025 02:32:24
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठाशी संलग्न महाविद्यालयातील सहायक आणि प्राध्यापकांच्या पदोन्नतीच्या मुलाखती 'इन कॅमेरा' घेण्याचा ठरावा विद्यापीठ Vidya परिषदेत सर्वानुमते घेण्यात आला. या मुलाखतींसाठी विद्यापीठाच्या कार्यक्षेत्राबाहेरील तज्ज्ञांना पाचारण केले जाणार आहे. त्यातून गुणवत्ता जोपासली जाईल, असा दावा विद्यापीठ प्रशासनाने केला आहे. मात्र, त्यास सर्व प्राध्यापक संघटनांनी तीव्र विरोध दर्शवीत आंदोलनाचा इशारा दिला आहे. बैठक संपताच विद्यापीठ विकास मंचच्या व्यवस्थापन परिषद सदस्यांनी 'कॅस' संदर्भात प्रकुलगुरूंना निवेदन दिले. विशेष म्हणजे निर्णय घेतलेल्या विद्या परिषदेत विकास मंचचेच वर्चस्व आहे. त्याशिवाय बामुक्टा संघटनेतर्फे डॉ. राजेश करपे, डॉ. फुलचंद सलामपुरे यांनीही निवेदन दिले. तसेच बामुक्टो, स्वाभिमानी मुप्टा संघटनांचाही या निर्णयाला विरोध आहे.
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 05, 2025 02:32:02
Purnia, Bihar:पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी व बेटी की एक साथ मौत ने सबको झकझोर दिया। यह घटना केहाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी की है। मृतकों में जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई व्यवसायी नवीन कुशवाहा (52) उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48) और तन्नू प्रिया (23) शामिल है। नवीन कुशवाहा के गले पर निशान व सिर पर चोट के निशान हैं। उनकी बेटी के सिर के पीछे चोट के निशान है। जबकि पत्नी के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं है। उनकी हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है। मृतक के भाई जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि उनकी भतीजी तन्नू प्रिया सीढ़ी से फिसल गई थी, भाई नवीन कुशवाहा अपनी बेटी को बचाने गए लेकिन वह भी गिर गए। सीढ़ी से गिरने से दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव देख मेरी भाभी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 05, 2025 02:31:42
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में ट्रकों में करोड़ों रुपये की कफ सिरप पकड़ी गई है। चूने की बोरियों में छिपाकर यूपी-दिल्ली के रास्ते से बांग्लादेश में सप्लाई की जा रही थी। गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने करोड़ों रुपये की खांसी की दवाई की तस्करी का भंडाफोड़ किया। स्वॉट टीम और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो Eskuf और Phensedyl Cough Syrup की अवैध सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि इनके कब्जे से 20 लाख रुपये नकद, एक क्रेटा गाड़ी, 4 ट्रक कफ सिरप, मोबाइल, फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जिसके बाद 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वॉट टीम और क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जो नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कोडीन युक्त खांसी की सिरप की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 1,57,350 बोतल Eskuf और Phensedyl Cough Syrup, एक कार, 20 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, दस मोबाइल फोन और 19 टैपेंटाडोल एक्सटेंडेड रिलीज टैबलेट्स बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इन सिरप की तस्करी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में की जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई पुलिस की स्पेशल टीम ने की है, जिसे सूचना मिली थी कि नशे के कारोबार से जुड़े लोग बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने गोविंदपुरम थाना क्षेत्र में जाल बिछाया और 8 लोगों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी शुभम श्यामलाल और कैलाश कुमार पिछले कई महीनों से खांसी की सिरप की अवैध तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी कोडीन युक्त इन सिरप को फर्जी बिल और फर्जी मोबाइल नंबरों के सहारे सप्लाई करते थे। सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था और हर खेप से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहा था। पुलिस ने जब्त की गई सिरप और टैबलेट्स की कुल कीमत करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपये बताई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने इसे बड़ी सफलता बताया है, जिसने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त एक संगठित गिरोह को बेनकाब कर दिया है।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 05, 2025 02:31:31
Purnia, Bihar:पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी व बेटी की एक साथ मौत ने सबको झकझोर दिया। यह घटना केहाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी की है। मृतकों में जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई व्यवसायी नवीन कुशवाहा (52) उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48) और तन्नू प्रिया (23) शामिल है। नवीन कुशवाहा के गले पर निशान व सिर पर चोट के निशान हैं। उनकी बेटी के सिर के पीछे चोट के निशान है। जबकि पत्नी के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं है। उनकी हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है। मृतक के भाई जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि उनकी भतीजी तन्नू प्रिया सीढ़ी से फिसल गई थी, भाई नवीन कुशवाहा अपनी बेटी को बचाने गए लेकिन वह भी गिर गए। सीढ़ी से गिरने से दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव देख मेरी भाभी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई。
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 05, 2025 02:16:32
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 05, 2025 02:16:20
Shivpuri, Madhya Pradesh:शिवपुरी में पोहरी चौराहा स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार दोपहर प्लॉट विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में महिलाओं सहित दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिनमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। ​विवाद पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक प्लॉट को लेकर है। संतोष शर्मा, निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी, के पास इस प्लॉट की रजिस्ट्री होने का दावा है। वहीं, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने रहने वाले गगन कुशवाह का कहना है कि उन्होंने यह प्लॉट वर्ष 2010 में अपने चाचा रामकिशन कुशवाह से खरीदा था और उनके पास इसकी मूल रजिस्ट्री है। इसी संपत्ति विवाद को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनाव चल रहा था。 ​घायलों में गर्भवती महिलाएं भी शामिल ​मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे यह विवाद हिंसक हो गया। फरियादी गगन कुशवाह के बयान के अनुसार, संतोष शर्मा, गिरीशपुरी गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, रानू रघुवंशी और कुछ अन्य अज्ञात व्यक्ति लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई。 ​इस मारपीट में गगन कुशवाह, शिवचरन, रघुवीर, कलावती, उर्मिला, दिनेश, रमेश, रचना और शिवानी कुशवाह घायल हो गए। घायलों में शिवानी और रचना कुशवाह दो-तीन महीने की गर्भवती बताई जा रही हैं。 ​एक पक्ष के 4 नामजद, कुछ अज्ञात पर FIR ​पुलिस ने कुशवाह पक्ष की शिकायत पर संतोष शर्मा, गिरीशपुरी गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, रानू रघुवंशी और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष ने अभी तक कोतवाली में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ​पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हैं और जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके आने पर उनकी ओर से भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top