Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

रैबरेली में ऑप्टा काण्ड के मुख्य गवाह पर हमला, आरोपी फरार

SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 13, 2025 05:20:18
Raebareli, Uttar Pradesh
raebareli के चर्चित जघन्य ऑप्टा काण्ड से जुड़े पापियों पर इस मामले में मुख्य गवाह पर फायरिंग किये जाने का आरोप लगा है। बदमाश बाइक पर सवार थे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के मान्धातापुर गांव का है। यहाँ ऑप्टा काण्ड के मुख्य गवाह कृष्ण कुमार तिवारी चार पहिया वाहन से अपने गांव छिपिया लौट रहे थे। तभी इटौरा बुज़ुर्ग गांव के पास मोड़ पर खड़े बाइक सवार बदमाशों ने कृष्ण कुमार के वाहन पर फायर झोंक दिया और फरार हो गए। हमले में कृष्ण कुमार और उनके गनर बाल बाल बच गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। घटना के बाद वाहन की फॉरेनसिक जांच भी की गई है। हम बता दें कि वर्ष 2017 में 26 जून को ऊंचाहार थाना इलाके में ही यादवों ने पांच ब्रह्मणों की हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। वर्ष 2017 की इस घटना का सात साल के बाद इसी माह के अंतिम सप्ताह में फैसला आने की उम्मीद है। फैसला आने से पूर्व मुख्य गवाह पर हमले से लोग दबी ज़ुबान तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
76
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DNDinesh Nagar
Nov 13, 2025 07:01:09
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर दिल्ली ब्लास्ट के बाद सीहोर में हाई अलर्ट, पुलिस का चेकिंग अभियान जारी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस की टीमें हर आने-जाने वाले वाहन की गहन चेकिंग कर रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने जिले के सभी होटल, धर्मशालाओं और लॉज में ठहरे हुए लोगों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही किराए पर रहने वाले लोगों के भी डॉक्यूमेंट्स की पड़ताल की जा रही है। सीहोर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस ने पुराने अपराधियों और निगरानी-सूची में शामिल बदमाशों पर भी खास नजर रखी है। 5 साल पहले जिले में हुई कुछ संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सूचना संकलन टीमों को और अधिक सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 13, 2025 07:00:50
Pulwama, :भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त हालिया ख़ुफ़िया रिपोर्टों ने दिल्ली विस्फोट का संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी समूह से जोड़ा है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है। इन ख़ुफ़िया रिपोर्टों में यह भी संदेह है कि अफ़ीरा बीबी, जो जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर उमर फ़ारूक़ की विधवा है, जिसके बारे में NIA की पुलवामा विस्फोट की जाँच से पता चला था कि वह 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले के पीछे मुख्य दिमाग़ों में से एक थी। ख़ुफ़िया एजेंसियों को रिपोर्ट मिल रही हैं कि इस साल अक्टूबर में, अफ़ीरा को कथित तौर पर JeM की शूरा (सलाहकार परिषद) में शामिल किया गया था, ख़ास तौर पर इसकी महिला शाखा, जमात-उल-मोमिनात के लिए। उसे सादिया अज़हर (JeM प्रमुख मसूद अज़हर की बहन) के साथ भर्ती, कट्टरपंथ और संचालन गतिविधियों की देखरेख का काम सौंपा गया है। यह नियुक्ति दिल्ली विस्फोट से कुछ हफ़्ते पहले हुई थी। JeM ने अक्टूबर में इस पूरी तरह से महिला इकाई के गठन की घोषणा की है, जो पहली समर्पित महिला ब्रिगेड है। इसका मुख्यालय पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मरकज़ में है और इसका नेतृत्व सादिया अज़हर करती है। कहा जाता है कि यह ज़्यादातर मारे गए जैश-ए-मोहम्मद कमांडरों की पत्नियों और रिश्तेदारों, आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और कराची व मुज़फ़्फ़राबाद जैसे शहरों में स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मदरसों की छात्राओं को निशाना बनाता है। हाल ही में एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश ने इस ब्रिगेड के बारे में पीओके के रावलकोट में "दुख़्तरान-ए-इस्लाम" (इस्लाम की बेटियाँ) नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया था। ख़ुफ़िया सूत्रों ने बताया कि जैश ने यह कदम भारत के ऑपरेशन सिंदूर हवाई हमलों में भारी नुकसान के बाद उठाया है, जिसमें बहावलपुर में उसके शिविर नष्ट हो गए थे और यूसुफ़ अज़हर (सादिया के पति) सहित कई नेता मारे गए थे। मसूद अज़हर ने 27 सितंबर, 2025 के एक भाषण में इस विंग को सही ठहराते हुए दावा किया कि यह "भारतीय सेना और मीडिया में हिंदू महिलाओं" का विरोध करता है। खुफिया सूत्रों ने चेतावनी दी है कि इससे "सफेदपोश" कट्टरपंथ को बढ़ावा मिल सकता है—आतंकी साजिशों के लिए शिक्षित पेशेवरों को निशाना बनाया जा सकता है। खुफ़िया और एनआईए के सूत्रों ने बताया कि अफीरा का शामिल होना लाल किला विस्फोट से ठीक पहले जैश की बढ़ती गतिविधियों के बीच हुआ था। जांचकर्ताओं ने इस हमले का संबंध जैश के भारत नेटवर्क, खासकर जमात-उल-मुनाज के भर्ती प्रयासों से जोड़ा है। डॉ. शाहीना सईद, लखनऊ की एक डॉक्टर और अल-फलाह विश्वविद्यालय की एक संकाय सदस्य, जिन्हें 10 नवंबर, 2025 को फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था, ने महिला ब्रिगेड की भूमिका के बारे में एजेंसियों का मानना ​​है। उन्होंने कहा कि उसे जमात-उल-मोमिनात की भारत इकाई स्थापित करने का काम सौंपा गया था, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से शिक्षित महिलाओं, जिनमें से ज़्यादातर "सफेदपोश" कार्यकर्ता थीं, की भर्ती पर केंद्रित था। इस मॉड्यूल में कट्टरपंथी पेशेवर शामिल थे जो फर्जी मेडिकल लेनदेन के ज़रिए आतंकवाद के वित्तपोषण को छिपाते थे। जैश का ऑनलाइन प्रचार इसी से जुड़ा है, जिसमें अफीरा और सादिया सीमा पार समन्वय की देखरेख करती हैं। मार्च 2019 में पुलवामा में एक मुठभेड़ में उमर फारूक के मारे जाने के बाद, अफ़ीरा कथित तौर पर सीमा पार कर नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान चली गई, जहाँ वह बहावलपुर में है, खुफिया रिपोर्टों के अनुसार। जैश की महिला शाखा, जमात-उल-मोमिनात में उसकी हालिया नियुक्ति, उसकी गतिविधियों को पाकिस्तान स्थित अभियानों से और जोड़ती है। उमर फारूक, जिसे एनआईए पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मानती है, 1995 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में पैदा हुआ था, फारूक जैश के पारिवारिक और संचालन नेटवर्क में गहराई से जुड़ा हुआ था। फारूक जैश के संस्थापक और प्रमुख मसूद अज़हर का भतीजा होने के कारण, वह समूह के अंदरूनी घेरे का हिस्सा बन गया। 2016 और 2017 में, उसने अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के संगिन में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी शिविर में विस्फोटकों और गुरिल्ला युद्ध का विशेष प्रशिक्षण लिया। इस अवधि में, उसने बम बनाने और हमले की योजना बनाने में अपने कौशल को निखारा, जो जैश के फिदायीन (आत्मघाती) अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मेल खाता था। पुलवामा हमले के बमुश्किल छह हफ़्ते बाद 29 मार्च, 2019 को, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नौगाम गाँव के सुथसू कला इलाके में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में फारूक मारा गया। वह एक अन्य जैश आतंकवादी अब्दुल कामरान के साथ एक रिहायशी घर में छिपा हुआ था।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 13, 2025 07:00:23
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव कस्बे में शराब पीकर एक युवक को लोगों के साथ गाली गलौच करना पड़ा महंगा, वर्ग विशेष का यह व्यक्ति शराब के नशे में ना केवल लोगों को गालियां दे रहा था, बल्कि लोगों से अभद्रता भी कर रहा था, शराबी की इस हरकत से नाराज कुछ युवकों ने शराबी के साथ जमकर की मारपीट, शराबी के साथ मारपीट की पूरी घटना पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया जमकर हो रहा है वायरल, हालाँकि हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शराबी को अपने साथ थाने ले गई, जहां उसे समझाइश देकर बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया, यह पूरी घटना बड़ागांव धसान कस्बे के बस स्टैंड की है।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Nov 13, 2025 06:51:17
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର - ମିଲି ଭଗତରେ ଚାଲିଥିଲା ବାଲି ଲୁଟ। ବାରମ୍ବାର ଅଭିଯୋଗ ସହ ଭାବେ ବେଧଡ଼କ ଭାବେ ଚାଲିଥିବା ବାଲିଘାଟ ଉପରେ ଚଢ଼ାଉ କରିଛି ଖଣି ବିଭାଗ ଓ ପୋଲିସ। ଚଢ଼ାଉ ରେ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାରହାଟଡିହି ତହସିଲ ର ବିଭିନ୍ନ ବାଲି ସୈରାତ ରୁ ବେଆଇନ ଭାବେ ବାଲି ଲୋଡ଼ କରିଥିବା ୧୯ ଟି ହାଇୱା କୁ ଅଣା-ସମଣା ରାସ୍ତାରୁ ଜବତ କରିଛି ନନ୍ଦିପଦା ପୋଲିସ। ଅନ୍ୟପଟେ ଆନନ୍ଦପୁର ଉପଖଣ୍ଡ ରାମଚନ୍ଦ୍ରପୁର ଥାନା ତମ୍ପୋ ଘାଟରୁ ବେଆଇନ ଭାବେ ବାଲି ଲୋଡ଼ ହୋଇଥିବା ୧୭ ଟି ହାଇୱା ମଧ୍ୟ ଜବତ କରାଯାଇଛି। ଆନନ୍ଦପୁର ଉପଖଣ୍ଡ ରେ ବେଆଇନ ଭାବେ ବାଲି ଚାଲାଣ ହେଉଥିବାର ଅଭିଯୋଗ ହୋଇ ଆସୁଥିବା ବେଳେ ପୋଲିସ ଓ ଖଣି ବିଭାଗ ପକ୍ଷରୁ ଏଭଳି ଅତର୍କିତ ଚଢାଉ କୁ ନେଇ ଚାରିଆଡେ ଚର୍ଚ୍ଚା ଲାଗିରହିଛି। ଚଢାଉ ଭୟରେ କିଛି ଗାଡି ତରବରିଆ ଭାବେ ବାଲି ଅନଲୋଡ଼ କରି ପଳାଇ ଥିବା ବେଳେ ଚଢ଼ାଉ କୁ ନେଇ ମାଫିଆ ଙ୍କ ମନରେ ଭୟ ସୃଷ୍ଟି ହୋଇଛି。
51
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 13, 2025 06:50:35
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर के कोडेकुर्सी गाँव में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा चर्चा में है। पिछले हफ्ते जहाँ धर्मांतरण को लेकर मृतक मनोज निषाद का शव दफनाने का विवाद तीन दिन तक चला था, अब इसी गाँव में दो महिलाओं ने अपने मूल धर्म में वापसी की है। इसी गाँव की दो महिलाएँ — 52 वर्षीय धनई बाई ध्रुव और 40 वर्षीय परमीला साहू — ने ईसाई धर्म त्यागकर अपने मूल धर्म में वापसी की है। स्थानीय समाजजनो ने महिलाओं को तिलक लगाया, पीला गمछা पहनाया और शीतला माता के जयकारे लगाए। घर वापसी के बाद स्थानीय सर्व समाज के ग्रामीणों ने गाँव के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड भी लगा दिया है, जिसमें लिखा है कि गाँव में पादरी और पास्टर का प्रवेश वर्जित है। ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र पाँचवीं अनुसूचित इलाका है, जहाँ पेशा कानून लागू है, और बाहरी धार्मिक गतिविधियाँ गाँव के सामाजिक संतुलन को प्रभावित करती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम अपने परंपरागत धर्म पर कायम रहना चाहते हैं, गाँव में बाहरी दखल नहीं चाहिए。
46
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 13, 2025 06:50:05
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव कस्बे में शराब पीकर एक युवक को लोगों के साथ गाली गलौच करना पड़ा महंगा, वर्ग विशेष का यह व्यक्ति शराब के नशे में ना केवल लोगों को गालियां दे रहा था, बल्कि लोगों से अभद्रता भी कर रहा था, शराबी की इस हरकत से नाराज कुछ युवकों ने शराबी के साथ जमकर की मारपीट, शराबी के साथ मारपीट की पूरी घटना पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया जमकर हो रहा है वायरल, हालाँकि हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शराबी को अपने साथ थाने ले गई, जहां उसे समझाइश देकर बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया, यह पूरी घटना बड़ागांव धसान कस्बे के बस स्टैंड की है।
47
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Nov 13, 2025 06:49:46
Auraiya, Uttar Pradesh:एजतमल कोतवाली क्षेत्र में दुकान पर लेटे वृद्ध की हत्या से सनसनी फैल गई। वृद्ध सुरेन्द्र शर्मा की मोहरी में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी और वह शाम से दुकान पर ही लेटे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर फोरेंसिक की टीम ने नमूने लिए। फिलहाल पुलिस हत्या के कारण और आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए। घटना के संबंध में बता दे कि सुरेन्द्र शर्मा उम्र 72 वर्ष निवासी मोहरी की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मोहरी सर्वेश रोड पर दुकान है और वह अपने बेटे के साथ दुकान चलाते थे। देर शाम को उनका बेटा घर चला गया सुबह जब वह दुकान पर आया तो दुकान बंद दी जंगल से उसने झांक कर देखा तो सुरेंद्र का शव खून से लतपथ पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर साथ संकलन किया और 100 का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं वहीं मौके पर पहुंचे एसपी औरैया अभिषेक भारती ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराई जा रहे हैं साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज किए गए हैं। बाइट:अभिषेक भारती एसपी औरैया
1
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 13, 2025 06:49:25
Mathura, Uttar Pradesh:✨ब्रज में सनातन यात्रा का भव्य स्वागत, धीरेंद्र शास्त्री के प्रवेश को लेकर भारी उत्साह मथुरा/वृंदावन: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन यात्रा' के आज मथुरा की सीमा में प्रवेश को लेकर पूरे ब्रज मंडल में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है। सनातन धर्म की अलख जगाने के उद्देश्य से निकाली जा रही इस यात्रा को लेकर स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारियां की हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में यह यात्रा आज जिले की सीमा में प्रवेश कर रही है और अनुमान है कि इसमें 50,000 से अधिक अनुयायी शामिल होंगे। यात्रा के मार्ग को फूलों और तोरण द्वारों से सजाया गया है। कई स्थानों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य और भक्ति संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जो ब्रज की भक्तिमय संस्कृति को दर्शाते हैं। इस विशाल पदयात्रा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर, प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रा सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। हाईवे-19 पर वाहनों के आवागमन को भी नियंत्रित करते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर धर्मध्वजा चढ़ाकर संपन्न होगी। यात्रा का उद्देश्य हिंदू एकता और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। बाइट -अनुज चौधरी ए एसपी
1
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 13, 2025 06:48:38
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। हाईकोर्ट ने राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दी है। इसके साथ ही नियुक्ति पर लगी रोक को भी हटा दी है। जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच ने कहा कि सर्च कमेटी द्वारा तय 25 साल के अनुभव का मापदंड मनमाना और अवैध नहीं है। कोर्ट ने माना कि जब किसी पद के लिए बहुत अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया चयन प्रणाली का अभिन्न हिस्सा होती है।दरअसल, अनिल तिवारी, राजेंद्र कुमार पाध्ये और डॉ. दिनेश्वर प्रसाद सोनी ने सूचना आयुक्त की नियुक्ति को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी।इसमें राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए जोड़ी गई शर्त को अनुचित बताते हुए निरस्त करने की मांग की गई थी। याचिका में तर्क दिया गया कि चयन प्रक्रिया शुरू होने के बाद योग्यता बदलना खेल के बीच में नियम बदलने जैसा है और यह कानूनन गलत है। याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि आरटीआई एक्ट 2005 की धारा 15(5) और 15(6) में अनुभव की कोई न्यूनतम अवधि तय नहीं है। राज्य सूचना आयुक्त पद की चयन प्रक्रिया में सर्च कमेटी ने 9 मई 2025 को यह निर्णय लिया था कि केवल वे ही उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए योग्य होंगे, जिनके पास विधि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंपर्क, प्रशासन या शासन के क्षेत्र में कम से कम 25 साल का अनुभव हो।इसके अलावा आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि सर्च कमेटी का यह निर्णय आरटीआई अधिनियम के प्रावधान अनुसार है, जिसमें सूचना आयुक्त पद के लिए व्यापक ज्ञान और अनुभव को आवश्यक बताया गया है।मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का हवाला देते हुए बताया गया कि सर्च कमेटी को शॉर्ट लिस्टिंग के मानदंड तय करने का पूरा अधिकार है।
1
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 13, 2025 06:48:24
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं बदमाशों के हौसले बुलंद है बदमाश इतने बेखौफ है कि अब वे खाकी को हर दिन चेलेंज कर रहे हैं बढ़ते अपराधों को देखते हुए वैशाली नगर के भाजपा विधायक रीकेश सेन ने भी एक अनूठी पहल की है दरअसल नशे में झूमते हुए चाकू हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने दहशतगर्दी करते हुए मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले लोगो की सूचना देने वालो अब नकद इनाम दिया जाएगा रिकेश सेन ने बताया कि अधिकतर लोग दहशत फैलाने वाले लोगों से परिचित होते हैं लेकिन वह डर के मारे उनका नाम पुलिस को नहीं बताते आम नागरिक ऐसी अपराधी गतिविधि करने वाले सामाजिक तत्वों की सूचना डर के मारे नहीं दे पाते लेकिन हम सभी इसी समाज का हिस्सा है और समाज को बेहतर और साफ सुथरा बनाने का दायित्व हमारा भी है इसलिए विधायक कार्यालय में सामाजिक तत्वों की सूचना देने वालों की जानकारी देने के लिए गुप्त पत्र पेटी लगाई है इसमें संबंधित व्यक्ति ऐसे लोगों जो हथियार रखने के साथ-साथ अन्य असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है उनकी जानकारी उस पेटी में पत्र के माध्यम से दे सकते है शिकायत करने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाएगी इतना ही नहीं उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा इसके लिए बाकायदा ऐसे व्यक्ति जो चाकू या हथियार लेकर घूम रहे हैं इसकी सूचना देने पर ₹1000 का नगद पुरस्कार सुखा नशा वालों की जानकारी देने पर 2000 सुखा नशा सप्लाई करने वालों की सूचना देने पर 5000 और जो सूखा नशा के साथ चाकू आदि लेकर घूमता है और इलाके में दहशत फैलाता है उसकी सूचना देने पर ₹10000 तक का नकद इनाम दिया जाएगा फिलहाल वैशाली नगर के विधायक रीकेश सेन की इस पहल का कितना लाभ मिलेगा यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 13, 2025 06:48:10
1
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 13, 2025 06:48:02
Delhi, Delhi:दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ग्रेप 3 लगा दिया गया है ग्रेप 3 के चलते कई पाबंदियां लग जाती है जिसमें गैर जरूरी निर्माण कार्य आप नहीं कर सकते लेकिन ग्रेप 3 लागू होने के बावजूद किस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और पुलिस प्रशासन आंखे बंद किए है दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार है लोगों को वायु प्रदूषण के चलते सांस लेने में दिक्कत आ रही है लेकिन उसके बावजूद खुलेआम सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है दिल्ली की सब्जी मंडी के आर्य पूरा में गली जैन मंदिर 4134 मकान में खुले आम लेंटर डाला जा रहा है जिसको लेकर यहां के लोगों ने इसका विरोध किया तब जाकर कही काम को रोक गया लोगों का कहना है की वायु प्रदूषण के चलते जहां पर हमारा सांस लेना मुश्किल हो रहा है वहीं पर खुलेआम यहां पर लेंटर डाला जा रहा है और इस दुष्ट की वजह से हमारे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है प्रशासन और सब प्रशाशन की मिलीभगत से हो रहा है
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top