Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

बरखेड़ा पुलिस ने हथियार फैक्ट्री के दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

MTMD. TARIQ
Oct 18, 2025 12:03:26
Pilibhit, Uttar Pradesh
एंकर-पीलीभीत की थाना बरखेड़ा पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय बदमाशों को पकड़ा है और अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार व उनको बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। बरखेड़ा से मार्ग पर पुलिस ने महेंद्र और सादिक नाम के दो बदमाशों को पकड़ा, यह दोनों अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध असलहे व उनको बनाने के उपकरण साथ ही अर्धनिर्मित असलहे भी बरामद किए हैं पुलिस का कहना है कि इन लोगों पर पहले से मुकदमे दर्ज है और इनका चालान किया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Oct 18, 2025 14:06:48
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर कानपुर कचहरी की 6वीं मंजिल से कूदी महिला -आस्पताल जाते समय मौत कानपुर- कचहरी परिसर की छठी मंजिल से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद खून से लथपथ महिला को जमीन पर पड़ा देख कचहरी में परिसर में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर द्वारा जांच पड़ताल की गई है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मृतका की shिनाख्त नेहा के रूप में हुई है, जो सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन की मुख्य अदालत न्यायाधीश अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में स्टेनो है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है。 बाइट-परिजन बाइट -रघुवीर लाल पुलिस कमिश्नर
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 18, 2025 14:06:12
0
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Oct 18, 2025 14:05:52
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 14:05:31
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा/वृन्दावन। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का पिछले 54 वर्षों से बंद पड़ा ऐतिहासिक खजाना कक्ष (तोष खाना) आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के निर्देशन में खोला गया। कमेटी के सदस्यों और प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली। दरवाजे काटकर अंदर पहुंचे कर्मचारी: सुरक्षा और मजबूती के कारण, तोषखाने तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को दो दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। मुख्य दरवाजा कटर से काटकर खोला गया था। सुरक्षा व्यवस्था: इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर एनडीआरएफ, वन विभाग, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। तोषखाने के अंदर क्या मिला (दिनेश गोस्वामी के अनुसार): हाई पावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि तोषखाने के अंदर की गई शुरुआती खोजबीन में निम्नलिखित चीजें मिली हैं: 1971 का अखबार (News Paper): यह दर्शाता है कि यह कमरा आखिरी बार उसी वर्ष बंद किया गया था। कलश: कुछ कलश प्राप्त हुए हैं। पीतल का कुछ सामान। भारी मात्रा में मलबा: गोस्वामी जी ने बताया कि अंदर काफी मात्रा में मलबा ( debris) पड़ा है, जिससे आगे की खोजबीन में बाधा आ रही है। कार्यवाही रोकी गई, अगली सूचना का इंतजार: सीओ संदीप सिंह ने जानकारी दी कि आज की कार्यवाही रोक दी गई है। तोषखाने की आगे की खोज और सूचीकरण का काम अग्रिम आदेश मिलने पर ही किया जाएगा। मंदिर के तोषखाना खुलने की इस प्रक्रिया के दौरान, बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामियों में आपसी असहमति का माहौल भी देखने को मिला। अब सभी की निगाहें कमेटी के अगले आदेश पर टिकी हैं कि मलबा हटने के बाद इस सदियों पुराने खजाने में और क्या रहस्य सामने आता है।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 18, 2025 14:04:38
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 14:04:26
Mathura, Uttar Pradesh:Breaking news मथुरा - रसिक बिहारी मार्केट के निकट व्यास घेरा में स्थित पोशाक के गोदाम में लगी आग -हरिवंश अग्रवाल और मुन्ना अग्रवाल का है पोशाक का गोदाम -गोदाम में लगी आग से उठ रही है ऊंची ऊंची लपटें आसमान में छाया काले धुएं का गुबार -आसपास के लोग आग पर काबू पाने में जुटे -लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ ख़ाख -घटना के 1 घंटे बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड -कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर -आग पर काबू पाने में कर रहे सहयोग वृंदावन: रसिक बिहारी मार्केट के निकट पोशाक गोदाम में भीषण आग; 1 घंटे तक नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, लाखों का सामान जलकर खाक मथुरा। धर्मनगरी वृंदावन के रसिक बिहारी मार्केट के निकट व्यास घेरा क्षेत्र में स्थित एक पोशाक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। हरिवंश अग्रवाल और मुन्ना अग्रवाल के स्वामित्व वाले इस गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं और पूरे आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण वे सफल नहीं हो सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना दिए जाने के बावजूद, फायर ब्रिगेड की टीम घटना के एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची, जिससे व्यापारियों और आसपास के निवासियों में भारी रोष है। इस देरी के कारण गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे अपने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद ही आग को पूरी तरह बुझाया जा सकेगा और नुकसान का सही मूल्यांकन हो पाएगा।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 18, 2025 14:04:12
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर मुख्यालय की जीआईसी मैदान, पंडित जे एन डिग्री कॉलेज के मैदान और बबेरू कस्बे के मंडी परिषद में लगी पटाखा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान पटाखे समेत विभिन्न सामग्रियों की जांच की है साथ ही पटाखा व्यापारियों को निर्देशित किया है कि पटाखा की दुकानों के आसपास इलेक्ट्रॉनिक सामग्री वह कपड़ा इत्यादि ना रखें। एहतियात बनाकर के रखें साथी पुलिस को निर्देशित किया है कि सभी दुकानदारों का और दुकानों का नंबरिंग करें और उनके लाइसेंस इत्यादि का जनता से जांच की जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि पटाखे की दुकानों का निरीक्षण किया गया है सभी मानक सही मिले हैं कुछ कपड़े त्याग लगाए गए थे जिनको हटवा दिया गया है साथ ही इनकी नंबरिंग करवाई जा रही है दुकानों मैं सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही दुकानदारों और दुकानों की नंबरिंग करवाने के निर्देश दिए गए है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 14:03:40
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर का तोष खाना खुला, गोस्वामी समाज ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल मथुरा (वृंदावन): विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर का 54 साल से बंद पड़ा तोष खाना (खजाना कक्ष) सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की निगरानी में खोल दिया गया है। मंदिर बंद होने के बाद, गर्भगृह के पास स्थित इस कक्ष के अंदर मौजूद संपत्ति और दस्तावेजों को देखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई जा रही है。 पारदर्शिता पर उठे सवाल हालांकि, इस प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर गोस्वामी समाज के लोगों ने सवाल उठाए हैं। गोस्वामी समाज का कहना है कि पूरी प्रक्रिया चुनिंदा लोगों के सामने कराई जा रही है, जबकि यह सभी के सामने पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। मीडिया को भी पूरी प्रक्रिया से दूर रखा गया है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है。 रजत गोस्वामी (बाइट): "हम मांग करते हैं कि ठाकुर जी की संपत्ति की यह प्रक्रिया पारदर्शी हो। इतने सालों बाद खजाना खोला जा रहा है, इसे बंद कमरे में नहीं, बल्कि सभी सेवायतों और प्रतिनिधियों के सामने होना चाहिए। मीडिया को भी दूर रखा गया है, जो सही नहीं है।" कमेटी के सदस्य कमरे के अंदर मौजूद संपत्ति की सूची बना रहे हैं, लेकिन गोपनीयता और सुरक्षा कारणों से फिलहाल इसमें अन्य लोगों की भागीदारी सीमित रखी गई है। तोष खाने में ठाकुर जी के अमूल्य आभूषण और ऐतिहासिक दस्तावेज़ होने की संभावना है। संपत्ति का विधिवत मूल्यांकन होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top