Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251002

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी नेता की हर्ष फायरिंग वीडियो वायरल, शादी समारोह में फायरिंग

AMAnkit Mittal
Nov 08, 2025 16:18:31
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग मुजफ्फरनगर में BJP नेता का हर्ष फायरिंग वीडियो, शादी समारोह में खुलेआम BJP नेता ने की फायरिंग, रजत गोयल ने दूल्हे संग हवा में चलाए तीन फायर, भाजपा नेता की फायरिंग सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस सख्ती के बावजूद नहीं थम रही हर्ष फायरिंग, मंसूरपुर पुलिस ने वायरल वीडियो पर शुरू की जांच, मंसूरपुर कोतवाली क्षेत्र की है वायरल हुई वीडियो।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 08, 2025 18:02:10
Panna, Madhya Pradesh:प्रदेश में चमका पन्ना का हीरा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में बुंदेलखंड के अजीत कुमार मिश्र ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर पन्ना जिले का नाम रोशन किया है। ग्राम पंचायत करहिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम मन्धा निवासी अजीत मिश्रा पिता श्री संतोष कुमार मिश्रा का चयन राज्य प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अजीत मिश्रा का चयन जिला कोषाधिकारी और नायब तहसीलदार पदों पर हो चुका है।उनकी इस उपलब्धि से पूरे पन्ना जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 08, 2025 18:01:58
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार 4 से 18 नवम्बर 2025 तक चल रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला पुलिस फलोदी द्वारा व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया, आईपीएस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण, वृताधिकारी अचल सिंह देवड़ा एवं संग्रामसिंह भाटी के सुपरविजन में जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 1508 सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन जब्त किए गए। तेज गति से वाहन चलाने वाले 204, गलत दिशा में चलने वाले 12, बिना रिफ्लेक्टर के 55 तथा बिना नंबर प्लेट के 26 चालकों के खिलाफ चालान किए गए। अन्य विभागों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई — चिकित्सा विभाग ने 35 चालकों की आंखों की जांच की, परिवहन विभाग ने 37 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की, जबकि नगरीय निकाय ने 4 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 13 मार्गों पर मरम्मत कार्य किया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाएं, गति सीमा का ध्यान रखें और सुरक्षित यातायात में सहयोग करें।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 08, 2025 18:01:45
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फलोदी पुलिस ने सोलर प्लांट में हुई केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण एवं वृताधिकारी अचलसिंह देवड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी भंवराराम एवं टीम ने कार्रवाई की। प्रकरण 28 अक्टूबर 2025 को दर्ज हुआ था, जब प्रार्थी रामनिवास निवासी दयासागर खारा ने रिपोर्ट दी कि मरूधर ग्रीन एनर्जी के सोलर प्लांट से रात के समय अज्ञात चोर डी.सी. केबल चुरा ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर संदिग्ध मठार खां, अब्दुल रजाक और जाकर हुसैन को पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी धुड़सर, थाना पोकरण, जिला जैसलमेर के निवासी हैं। आरोपियों ने कबूल किया कि वे रात के समय सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर केबल चोरी करते और सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है। पुलिस ने आमजन से सीसीटीवी लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 08, 2025 18:00:53
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया आईपीएस के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देचू थाना पुलिस ने मारपीट एवं लज्जा भंग के मामलों में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी संग्रामसिंह भाटी के supervision में थानाधिकारी देचू निरीक्षक शिवराज सिंह व टीम ने यह कार्रवाई की. घटना 11 सितम्बर 2025 की है, जब एक महिला पशु चराने गई थी. उसी दौरान आरोपी असरफ निवासी कनोडिया पुरोहितान एवं उसके साथी ने महिला से विवाद कर लाठी से हमला किया और उसके कपड़े फाड़कर लज्जा भंग की. इस संबंध में देचू थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. वहीं 7 नवम्बर 2025 को पुलिस ने दूसरे आरोपी कमरूदीन उर्फ कमरदीन निवासी आसरलाई को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच रिश्तेदारी और ट्यूबवेल खुदवाने को लेकर विवाद था. पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है.
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 08, 2025 18:00:26
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में शामिल हो कर वहां मौजूद महिलाओं के सोने के आभूषण काट कर चोरी करne वाले शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है इस गैंग एक दो सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी मुस्लिम सम्प्रदाय के हैं। इनके पास से सोने के चार कंगन, कानों की झुमकी, टाप्स, चैन और सोना बेच कर मिला कैश भी बरामद हुआ है। ये लोग धार्मिक कथाओं में शामिल होते और सोने की चेन पहने महिला को टार्गेट करके उसके पास घेराबंदी कर भीड़ का फायदा उठा कर चेन काट लेने का काम इतनी सफाई से करते कि किसी को आभास ही नहीं होता. आखों से काजल चुराने में माहिर इस शातिर गैंग ने चौबीस सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में भागवत कथा आयोजन के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन काट ली थी। किरतपुर के अरविन्द कुमार ने किरतपुर थाना पुलिस में उनकी पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी कर लेने की रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने दो टीमें बना कर जब गहनता से जांच पड़ताल भागवत कथा में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो जिन तीनों महिलाओ की चेन चोरी हुई उनके आसपास सात लोग बैठे नजर आये। पुलिस ने पाया कि सातों की गतिविधियाँ संदिग्ध हैं कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है. पुलिस ने इनकी फोटो फुटेज निकाल कर जाँच पड़ताल की तो तीन लोगों की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई। पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि किरतपुर के ही रहने वाले हैं. राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, शहबाज मिर्दगान मोहल्ले का और फैसल किरतपुर से सटे Hasanpur का है. पुलिस ने तीनों को पकड कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यही काम है मंदिर, धार्मिक आयोजनों, कथाओं में शामिल होकर भीड़ का फायदा उठा कर सोने की ज्वैलरी उड़ा लेते हैं. तीनों ने बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान, पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल है. पुलिस टीमों ने सभी बताए स्थानों से बाकी सदस्य को गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोड़ी टाप्स, सोने के झुमके, एक चेन और उन्नतीस हजार रूपये बरामद हुए।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 08, 2025 18:00:12
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 08, 2025 17:49:36
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 08, 2025 17:49:18
Delhi, Delhi:यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली में हत्या का सिलसिला लगातार जारी है. नंद नगरी इलाके के एक पार्क में ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ज़ी टीवी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पार्क के बाहर मृतक का ई रिक्शा बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सनी (25) के तौर पर हुई है. वह उत्तम नगर इलाके का रहने वाला था और पैसे से ई रिक्शा चालक था. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम नंद नगरी इलाके से एक पार्क में युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खANGALE जा रहें है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक सनी पहले नंद नगरी इलाके में रहता था, वह अपना मकान भेज कर उत्तम नगर चला गया, वहीं परिवार के साथ रहता था, सनी किसी के बुलाने पर नंद नगरी पहुंचा था, पार्क में किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, पार्क के बाहर शनि का ई-रिक्शा मिला है उसके पास शराब की बोतल थी आशंका है कि किसी के साथ वह शराब पी रहा था उसने उसे गोली मार दी, फिलहाल वही पुलिस जो है इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी कंगाल जा रहा है वहीं मृतक के परिजनों से भी बात की जा रही है. मौक़े से वॉकथ्रू. – स्थानिए निवासी. इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी Today on 08.11.25 at about 06:57 PM information regarding a person found with gun shot injury was received at PS Nand Nagri. On reaching the spot at B-1 Park, Nand Nagri a male aged about 25 yrs identified as Sunny S/o Surender was found lying. The body of the deceased was sent to GTB Hospital for PME. Forensic team gathered the evidences. A case under relevant sections has been registered at PS Nand Nagri. Teams have been deployed to identify and arrest the accused at the earliest. Investigation in the case is in progress.
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 08, 2025 17:48:56
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हैडलाइन- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 10 अक्टूबर तक सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने के आदेश के बाद करीब एक महीने होने वाले है क्या जनपद की सड़कें गड्ढा मुक्त हुई उसकी रियलिटी चेक एंकर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सूबे की सड़कों को 10 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था अब करीब एक महीने बीतने जा रहा है तो क्या जनपद के सड़के गड्ढा मुक्त हुई या नही उसकी रियल्टी चेक करने जब ज़ी मीडिया की टीम गोरखपुर जिले से सटे महराजगंज पहुँची तो मामला चौकाने वाला मिला जहां जनपद के नौतनवा विधानसभा के रतनपुर से खोरिया बाजार का मार्ग में जगह जगह गड्ढे दिख रहे थे यह कहना मुश्किल हो रहा था कि सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी इस मार्ग को दुरुस्त नही करवाया गया । इस मार्गो से जाने वाले राहगीरों की तमाम दुस्वरिया है लोगो ने अपना दर्द खुल कर बया किया लोगो का कहना है कि इस मार्ग में जगह जगह गड़फ़ी होने के कारण बारिश में काफी दिक्कत होता है साथ ही आए दिन इन गड्ढो के कारण कई बार गाड़िया पंचर हो जाती है जबकि ये सड़क दर्जनों गांव को तहसील और मुख्यालय से जोड़ने वाला रास्ता है । -वॉक थ्रू बाये अमित त्रिपाठी ऑन गड्ढा मुक्क्त सड़क बाइट- चंदन पांडेय,स्थानीय नागरिक बाइट-मनीष जायसवाल बाइट-नारद यादव
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 08, 2025 17:48:21
Noida, Uttar Pradesh:Lucknow धार्मिक पुस्तकों को छापने के नाम पर विदेशी फंडिंग/ विदेशियों को गैरकानूनी ढंग से ठहराने और उन्मादी पुस्तकों को छापने वाला गिरफ्तार यूपी एटीएस ने नोएडा से फरहान नबी सिद्दीकी को किया गिरफ्तार फरहान नाबी धार्मिक एवं विभिन्न समूह के बीच शत्रुता एवं वैमनस्यता फैलाने के लिए किताबों का प्रकाशन करता था तुर्की तथा जर्मनी के आए लोगो को भी फरहान नबी देता था अवैध ठिकाना अवैध रूप से भारत में आये बांग्लादेशियों को भी फरहान नबी सिद्दीकी द्वारा शरण दी जाती थी फरहान ने विदेश से हवाला एवं अन्य माध्यम से लगभग रु 11 करोड़ लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा व पंजाब राज्य में मदरसा व मस्जिदों तथा कम्पनियों के नाम पर जमीन खरीदी फरहान नबी सिद्दीकी को ats ने नोएडा से किया गिरफ्तार
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 08, 2025 17:48:11
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top