Back
मुरादाबाद- मेरठ STF के संयुक्त एनकाउंटर में इनामिया बदमाश आसिफ- दीनू मारे गए
ASAkash Sharma
Nov 11, 2025 04:47:42
Moradabad, Uttar Pradesh
Story Details....... मुरादाबाद पुलिस ओर मेरठ STF कों बड़ी सफलता हाथ लगी है, दोनों के संयुक्त कार्यवाही मे हुए एनकाउंटर मे 1 लाख का इनामी आसिफ उर्फ़ टिड्डा एवं 50 हजार के इनामी दीनू कों मार गिराया है, मुठभेड़ मे ढेर हुए बदमाशों का क्रिमिनल हिस्ट्री भी ख़तरनाक नाक क्योको जहाँ एक और आसिफ पर 65 मुकदमे तो दीनू पर भी 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे, लेकिन जैसे ही बीते सितंवर माह की 27 तारीख कों आशिफ़ और दीनू ने मुरादाबाद के एक व्यापारी से 1 करोड़ की मांग की और ना देने पर घर पर फायरिंग की तो मामला पुलिस के सामने आया और मामले मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों के NBW न्यायलय से प्राप्त किए और जब जाँच की तो मेरठ मे रहने वाले इन दोनों बदमाशों के नाम सामने आ गए... बस फिर क्या था मुरादाबाद पुलिस और मेरठ STF दोनों संपर्क मे आये और जाँच मे जुट गए, लेकिन आज जब पुलिस कों सूचना मिली की ए दोनों अपराधी मुरादाबाद मे किसी संगीन घटना कों अंजाम देने आ रहे है तो STF ने मुरादाबाद पुलिस से संपर्क साधा और दोनों एक साथ घात लगाकर इंतजार मे बैठ गए और जैसे ही संदिग्ध कार आते देखि तो रुकने कों कहा लेकिन बदमाशों ने गाड़ी रोकने के बदले उनपर फायरिंग कर दी काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब पुलिस ने वापस आत्मसमर्पण करने की बात कही तो बदमाशों ने फिर पुलिस टीम पर फायर कर दिएजिसमे एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतील और ASP STF मेरठ के बुलेट प्रूफ मे गोलियां जा लगीं, जिसके बाद हरकत मे आयी एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतील और पुलिस के साथ STF जवाबी कार्यवाही शुरू की तो दोनों बदमाशों कों गोलियां लगी जिसके बाद तुरंत घायलों कों जिला अस्पताल लाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों कों मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से कार, 1 कारवाइंड 34 एवं 3 पिस्टल 32 बोर एवं काफी संख्या मे 32 ओर 34 बोर के भारी संख्या मे कारतेजस बरामद हुए है। तो वहीँ पुलिस ने दोनों मृतको के शवों कों कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिए।
Vo :- मामले के सम्बंध मे जानकारी देते हुए मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतील का कहना है की मुरादाबाद के थाना कटघर लड़ 27 सितम्बर कों एक अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमे haज़ी जफर नाम के व्यवसाई के द्वारा आरोप लगाया गया था की बदमाशों के द्वारा 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है ओर पैसे ना देने के फलस्वरूप हनके घर जान सेमारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसके वीडियो फुटेज उपलब्ध था ओर ये मौके पर मौजूद व्यक्ति द्वारा देखा भी गया था जिसके चलते एक्सपोर्टर्स ओर व्यापारियों मे खौफ था।
मामले मे मुकदमा दीजिये होने के बाद उनकी पहचान आसिफ ओर दीनू के मे हुई दोनों ही जनपद मेरठ के रहने वाले है।
एसएसपी के मुताबिक इसमें STF की फिल्ड यूनिट मेरठ ओर जनपदीय POLICE द्वारा इनकी गिरफ़्तारी के प्रयास करने के साथ ही न्यायलय से NBW भी लोया गया जिसमे आशिफ़ पर 1 लाख ओर दीनू पर 50 हजार का इनामी है, दोनों के इंटरस्टेट क्रिमिनल बैक ग्राऊंड है जिसमे आसिफ के खिलाफ 65 ओर दीनू के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है जिनके की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।
एसएसपी के मुताबिक आज सूचना थी की ये आज किसी संगीन घटना जो अंजाम देने आये है तो STF की मेरठ फील्ड यूनिट ओर मे खुद ओर इंस्पेक्टर भोजपुर शामिल रहे। हमारे द्वारा इनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो इन्होने पुलिस टीम पर फायरिंग की गयीं जिसमे एसएसपी सतपाल अंतील ओर STF के एडिशनल एसपी ब्रजेश सिंह के जैकेट मे गोली लगी, लेमिन जब पुलिस के द्वारा इनको पुनः आत्मसमर्पण कों कहा गया लेकिन इनके द्वारा फिर से पुलिस टीम पर फायर किया था. पुलिस की जवाबी कार्यवाही ने इनदोनों के गोलियां लगी जिसके बाद इनको जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया गए। एसएसपी के अनुसार पकड़े आरोपियों के पास से कार, 1 कार्बइंड 34 एवं 3 पिस्टल 32 बोर एवं काफी संख्या मे 32 ओर 34 बोर के भारी संख्या मे कारतेजस बरामद हुए है
बाइट :- सतपाल अंतिम, एसएसपी मुरादाबाद।।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 11, 2025 06:25:240
Report
AYAmit Yadav
FollowNov 11, 2025 06:25:150
Report
AYAmit Yadav
FollowNov 11, 2025 06:25:010
Report
PGPARAS GOYAL
FollowNov 11, 2025 06:24:510
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowNov 11, 2025 06:24:350
Report
VSVISHAL SINGH
FollowNov 11, 2025 06:24:090
Report
VSVISHAL SINGH
FollowNov 11, 2025 06:23:57Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में तमाम प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है .इसके साथ-साथ विधानसभा की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है
वाक थ्रू यूपी विधानसभा से सुरक्षा दिखाते हुए
0
Report
SBSoumen Bhattachrya
FollowNov 11, 2025 06:23:350
Report
SBSoumen Bhattachrya
FollowNov 11, 2025 06:23:260
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowNov 11, 2025 06:21:540
Report
MSManish Sharma
FollowNov 11, 2025 06:21:420
Report
NJNeetu Jha
FollowNov 11, 2025 06:21:150
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 11, 2025 06:21:020
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowNov 11, 2025 06:20:510
Report
AYAmit Yadav
FollowNov 11, 2025 06:20:250
Report