Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101
मऊ के राजसी मिलाप: अजान के बीच राम-भरत की ऐतिहासिक एकता का दृश्य
PPPrakash Pandey
Oct 06, 2025 01:31:25
Mau, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के मऊ के शाही कटरा जामा मस्जिद के गेट से भगवान रघुनंदन का विमान तीन बार टकराया और श्रीराम-भरत का ऐतिहासिक मिलाप संपन्न हो गया. इस प्रसंग को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे. शीतला मंदिर से भगवान राम का रथ जैसे ही भरत से मिलने के लिए कटरा की ओर निकला, भक्तों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा था. भगवान राम और भरत के जयकारे लग रहे थे. हर साल शाही कटरा के मैदान में भरत मिलाप प्रसंग का आयोजन होता है, जिसे देखने लाखों की तादाद में लोग आते हैं. इस राम-भरत मिलाप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक तरफ शाही मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करते हैं, ठीक उसी समय हर-हर महादेव और जय श्री राम का नारा लगता है. कहते हैं राम और रहीम की आवाजें एक साथ मिलकर सुर संगम बन जाती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. शाही कटरा के मैदान में राम-भरत मिलाप का प्रसंग जिसने भी देखा, वो भावुक हो गए. चारों ओर वातावरण राममय हो गया. भरत मिलाप के बाद चारों भाइयों की एएसपी और एडीएम ने आरती उतारी. इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद रही. पुलिस सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही थी. प्रशासन ने शाही मस्जिद के गेट पर बड़े-बड़े एंगल लगाए थे. गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती थी. दरअसल, 2005 में इस कार्यक्रम के दौरान हिंसा हो गई थी. रामलीला कमेटी के लोगों ने बताया कि जामा मस्जिद के गेट से प्रभु श्रीराम के विमान को स्पर्श कराने की सालों सेपरंपरा रही है. यह परंपरा शाहजहां की बेटी जहांआरा की ओर से शुरू की गई थी, जोकि आजतक जारी है. इस बार भी भगवान राम का विमान मस्जिद के गेट से टकराया. मस्जिद के गेट के सामने ही राम-भरत मिलन प्रसंग के लिए मंच बनाया गया था. भरत मिलाप कमेटी के संरक्षक ने बताया कि यह भरत मिलाप ऐतिहासिक भरत मिलाप है, जोकि हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 10, 2025 04:31:20
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 10, 2025 04:31:15
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में जनजाति गौरव वर्ष अंतर्गत राजीविका द्वारा जागरूकता शिविर हुआ आयोजित। स्वयं सहायता समूहों से जोड़े गए सैकड़ों जनजाति परिवार। जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा के नेतृत्व में राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा की टीम द्वारा जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में राजसमंद जिले के समस्त ब्लॉकों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। कुंभलगढ़, देलवाड़ा, खमनोर, राजसमंद, भीम, देवगढ़, आमेट और रेलमगरा सहित ग्राम पंचायतों में शिविरों एवं रैलियों के माध्यम से जनजातीय समुदाय को राजीविका योजना, स्वयं सहायता समूह गठन, पंच सूत्र, क्षमता वर्द्धन और आजीविका संवर्धन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 10, 2025 04:30:53
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल टॉपलाइन ..संभल जनपद में अपने सरल साधारण अंदाज के लिए अक्सर चर्चाओं में रहने वाले संभल जनपद के डीएम IAS राजेंद्र पेंसिया के सरल साधारण अंदाज की अनोखी तस्वीरें एक बार फिर सामने आई है .. संभल जनपद के डीएम राजेंद्र पेंसिया जिले के बनिया खेड़ा विकास खंड के मौलागढ़ गांव में एक पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठकर SIR सर्वे के कार्य में जुट कर्मचारियों के साथ बैठक कर कर्मचारियों को निर्देश देते नजर आ रहे है ......दरअसल डीएम राजेंद्र पेंसिया SIR सर्वे के कार्यों में लगाए कर्मचारियों के निरीक्षण के लिए निकले थे ..इसी दौरान डीएम राजेंद्र पेंसिया अचानक चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा विकास खंड के गांव मौलागढ़ पहुंच गए ...गांव में SIR सर्वे के कार्य में लगे BLO पेड़ के नीचे बैठकर ग्रामीणों के वोटो के सत्यापन का कार्य कर रहे थे .. DM गांव में पहुंचने के बाद पेड़ की नीचे बने चबूतरे पर ही बैठ गए ..डीएम ने चबूतरे पर ही बैठकर BLO से SIR सर्वे के कार्य की जानकारी ली और उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए ..डीएम ने चंदौसी तहसील के गांव के निरीक्षण के बाद जिले के अन्य गांवों में पहुंचकर भी SIR सर्वे कार्य का निरीक्षण किया ,.डीएम के इस सरल साधारण अंदाज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ,लोग डीएम के इस अंदाज की तारीफ कर रहे है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 10, 2025 04:30:26
Noida, Uttar Pradesh:जेकेपी (श्रीनगर पुलिस) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद, हरियाणा से 350 किलोग्राम विस्फोटक, 2 एके-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद किया है। गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है।\n\nइससे पहले कश्मीर घाटी में एक डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल और अन्य गोला-बारूद भी बरामद किया गया था। इतना बड़ा विस्फोटक और हथियार बरामद करने की सूचना पर एक अन्य डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया था।\n\nJEM TERROR PLOT FOILED\n27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के पोस्टर दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की।\n\nजाँच ​​के दौरान, सीसीटीवी फुटेज में डॉ. अदील को पोस्टर चिपकाते हुए देखा गया।\n\n6 नवंबर को, डॉ. अदील राठेर को आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।\nदक्षिण कश्मीर के काजीगुंड निवासी आरोपी डॉ. अदील अहमद को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया।\n\nशनिवार को पुलिस ने जीएमसी अनंतनाग में छापा मारा और डॉ. अदील के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद की।\n\nडॉ. अदील अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद पुलिस ने इसी मामले में डॉ. मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया और जाँच में उनकी भूमिका उजागर हुई।\n\nपुलिस ने अब फरीदाबाद, हरियाणा में डॉ. मुफ़ज़िल शकील के किराए के आवास पर भी छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार, 350 किलो विस्फोटक और 2 एके-47 राइफलें बरामद की गई हैं। हालाँकि, वह गिरफ्तारी से बच रहा है。
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Nov 10, 2025 04:30:14
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:दूसरे चरण के तहत औरंगाबाद में कल यानी कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष तथा भयमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के कुल 18,24,415 मतदाता अपनी भागीदारी निभाएंगे जिनके लिए कुल 2279 बूथ बनाए गए हैं ।इन बूथों पर तमाम आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है।उन्होंने कहा कि इसके अलावा ईसीआई के निर्देशानुसार मतदाताओं के लिए भी कई इनोवेटिव सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 10, 2025 04:20:15
Ranchi, Jharkhand:राज्य में पंचायत सहायकों को मात्र ढाई हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता पर कार्य करना पड़ रहा है। स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि और अन्य मांगों के समर्थन में पंचायत सहायक संघ आंदोलन की योजना बना रहा है। इन्हीं भावी योजनाओं पर विचार करने के लिए संघ की बैठक रांची में आयोजित की गई। सुनील शाह ने कहा कि पंचायत सहायक संघ की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, क्योंकि इनकी नियुक्ति को आज पूरे 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। मैं मीडिया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को यह संदेश देना चाहता हूं कि झारखंड राज्य में अगर कोई वर्ग सबसे न्यूनतम मानदेय पर काम कर रहा है, तो वह पंचायत सहायकों का वर्ग है। राज्य सरकार इन्हें मात्र ₹2,500 प्रतिमाह का प्रोत्साहन भत्ता देकर पूरे प्रखंडों में काम करा रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक स्थिति है। पंचायत सहायक आज गांव-गांव में विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, फिर भी उन्हें उनके परिश्रम के अनुरूप मानदेय नहीं मिल रहा है। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाकर कम से कम ₹20,000 प्रतिमाह किया जाए और उनका स्थायीकरण (समायोजन) सुनिश्चित किया जाए。 Byte:सुनील शाह, महामंत्री, कर्मचारी संघ
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 10, 2025 04:19:50
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी,हादसे में दोस्त के साथ स्टेशन पत्नी को लेने जा रहे दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इटावा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन का कहर देखने को मिला है जहां पर थाना सैफई इलाके में हवाई पट्टी रोड स्थित उझियानी गांव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है घटना को लेकर बताया गया है कि बाइक सवार युवक प्रवीन की पत्नी बिहार से लौट रही थी तभी प्रवीन अपने साथी नीरज के साथ रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वहींदूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है。 बाइट:-प्रदीप कुमार मृतक के जीजा
3
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 10, 2025 04:19:35
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लगातार 10 दिनों में एक बार फिर 5 हत्याएं हो चुकी हैं चाकू बाजों में रील बाज पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है देर रात लगभग 1:00 बजे दुर्ग के शंकर नगर गली नंबर 3 में एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई मृतक का नाम चुनचुन विश्वकर्मा है दुर्ग के शंकर नगर स्थित गली नंबर 3 का है जहां आधी रात चाकू बाजी से इलाके में दहशत का माहौल है मृतक चुनचुन विश्कर्मा जो कि रात को अपने घर में सो रहा था तभी चार युवकों के घर के बाहर आए और उसे आवाज देकर बुलाने लगे थोड़ी देर बाद चुनचुन विश्वकर्मा अपने घर से बाहर निकला तो चारों युवकों ने पहले तो चुनचुन के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे इसी बीच चार युवकों में से एक युवक ने अपने जेब से चाकू निकाला और उसके छाती और पेट पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे खून से लथपथ होकर चुनचुन विश्वकर्मा वहीं गिर पड़ा आवाज सुनकर घरवालों ने बाहर निकले तब तक चारों आरोपी फरार हो चुके थे परिजनों ने घायल चुनचुन को तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल मोहन नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है लगातार दुर्ग जिले में पिछले दो महीने से हत्याएं हो रही हैं लेकिन दुर्ग पुलिस केवल कागजों पर ही अपराध को नियंत्रित करने के सूत्र बना रही है
4
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 10, 2025 04:19:18
Thane, Maharashtra:ब्रेकिंग मुंबई-नाशिक महामार्ग वर शहापूर तालुक्यातील कळंबे येथे भीषण अपघात होगा. अपघातात महिलेचा जागीच मृत्यू. दुचाकीवरून आई व मुलगा प्रवास करत असताना झाला अपघात. नाशिक नांदगाव हून खडवली येथे दोघ माय लेक जात असताना घडला अपघात. मुंबई लेन वरून जात असताना डिव्हायडरला गाडी ठोकून नाशिक लेन वर पडले. नाशिक लेन वरून जाणाऱ्या अज्ञात वाहन महिलेच्या अंगावरून गेल्याने गंभीर जखमी होऊन मृत पावली. मुलगा जखमी झाला असून त्याच्यावर शहापूर उपजिल्हा रुग्णालयात उपचार सुरू. अपघात इतका भीषण आहे की महिलेच्या शरीराच्या चिंधड्या उडाल्या आहेत. घटनास्थळी पोलिस व बचाव टीम दाखल. जखमीचं मुलाचं नाव गणेश राजकुमार वैरागी असून मयत आईचं नाव सुनीता राजकुमार वैरागी.
3
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 10, 2025 04:16:26
2
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 10, 2025 04:16:08
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top