Back
मऊ जनपद: विशेष अभियान में 5 वारंटी गिरफ्तार, 22 के खिलाफ चली दबिश
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 23:33:12
Chaliswan, Uttar Pradesh
मऊ जनपद। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर रात चलाए गए विशेष अभियान में मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने 5 वारंटियों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय के निर्देशन में 8 टीमों द्वारा 22 वारंटियों के घर दबिश दी गई।
गिरफ्तार किए गए वारंटी हैं – अजीत चौबे (चकिस्तीपट्टी), यशवंत (ठकुरीपट्टी), राजू व रेंद्र (क्यामपुर), और श्रवण चौहान (चलीसवाँ)।
गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक आदर्श दूबे, अनिल सिंह, सुरजीत सिंह, जितेश कुमार, कांस्टेबल सुनील चौहान, रविपाल, राजेश पटेल, मंशाराम चौरस
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 09, 2025 04:49:53Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आयोजित बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन आज योगाभ्यास और सैर के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसदों और विधायकों ने योग सत्र में हिस्सा लिया। शिविर का समापन बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष करेंगे। यह शिविर संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क और शासन प्रशासन पर केंद्रित था।
1
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 09, 2025 04:38:27Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर में बिहार बंद का नहीं दिख रहा है कोई असर, आज भी आम दिनों की तरह चल रही है गाड़ियां, साढ़े 9 बजे तक शहर में सामान्य है परिचालन, कई इलाकों में कुछ दुकानें है बन्द, बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर महागठबंधन ने बुलाया है बंद
13
Share
Report
SKShankar Kumar
FollowJul 09, 2025 04:37:23Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे राजद समर्थक व पप्पू यादव समर्थकों ने बिहार बंद के मद्देनजर किया रोड और रेल चक्का जाम। समर्थको ने कहा जब तक चुनाव आयोग मतदाता सूची पुनरिक्षण कार्यों को वापस नहीं ले लेता है तब तक चलता रहेगा आंदोलन। दरअसल विपक्षी दलों के आह्वान पर आज मधेपुरा मे राजद, कांग्रेस और पप्पू यादव समर्थकों ने पुरे जिले मे रोड और रेल चक्का जाम कर केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी। एक तरफ जहाँ विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़क चक्का जाम किया तो वहीं पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर सहरसा से पूर्णियाँ जा रही डेमू ट्रेन को रोक कर घंटो प्रदर्शन किया। बता दें कि मधेपुरा मे बिहार बंद का दिखा व्यापक असर शहर की सभी दुकाने रही बंद। बिहार बंद के मद्देनज़र प्रदर्शन मे शामिल नेताओं ने कहा कि मतदाता सूची पुनरिक्षण कार्यों को जब तक चुनाव आयोग वापस नहीं ले लेता है तब तक यह आंदोलन चलता हीं रहेगा।
बाइट : गोपी कृष्ण उर्फ़ बीडीओ यादव, पप्पू समर्थक।
बाइट : विनीता भारती, राजद नेत्री।
11
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 09, 2025 04:36:55Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - पाडवा में अंत्योदय संबल शिविर, ग्रामीणों को मिला लाभ
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाडवा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का पूर्व सांसद कनकमल कटारा और भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने निरीक्षण किया। इस दौरान अतिथियों ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे जानकारी दी वही शिविर में नामांतरण, बटवारा, पट्टा वितरण एवं अन्य योजनाओं में पात्रता के अनुसार लोगों को लाभान्वित कर राहत प्रदान की गई।
5
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 09, 2025 04:36:45Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - डोल कुंजेला में अतिक्रमण हटाकर खुलवाया रास्ता
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की डोल कुंजेला पंचायत में राजस्व और पंचायत की टीम ने रास्ते पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाने की कार्रवाई की गई। दअरसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में ग्रामीणों ने डोल कुंजेला में मेन रोड से उमरीदरी पुरानी सड़क पर बाड़ एवं बड़ा गड्ढा कर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी। जिस पर झोंथरी तहसीलदार नितेश पंचोली ने मामले को आमजन के हित में ओर गंभीर होने पर राजस्व टीम ओर ग्राम पंचायत कोरम के साथ मौके का निरीक्षण किया । वही जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाते हुए 100 घरों की बस्ती के आवाजाही को सुचारु करवाया।
3
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 09, 2025 04:36:29Patna, Bihar:
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे सचिवालय हाल्ट
रिपोर्ट : सुन्दरम
लोकेशन : पटना
वोट बंदी के विरुद्ध विपक्ष का आज बिहार बंद का ऐलान किया गया. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कांग्रेस समर्थकों के साथ पहुंचे सचिवालय हाल्ट इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि यह लोग एसटी एससी ओबीसी ईबीसी के वोट को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. पैदा हम यहां लिए और हमसे पूछा जा रहा है तुम चीन के हो क्यों पूछोगे हमसे इसके पहले आजादी के बाद वोट कैसे डाल रहे थे हम आधार कार्ड को क्यों नहीं मानते राशन कार्ड को क्यों नहीं मानते यह पूरी तरह से सारी सब पिछले दरवाजे से जाने की. आर पार की लड़ाई होगी या तो हम लोग रहेंगे जब तक हमला होगा 90% पर तब तक मरेंगे और जिएंगे.
बाईट : पप्पू यादव सांसद ( पूर्णिया )
2
Share
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 09, 2025 04:36:03Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
दहेज लोभियों का महापाप
जहर देकर मरने की कोशिश
कार के लिए किया प्रताड़ित
कई दिनों तक रखते भूखा
आए दिन करते थे मारपीट
विवाहिता को दे दिया जहर
जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर
हाथरस में दहेज के लोभियों की हैवानियत सामने आई है... दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मारने का प्रयास किया... पीड़िता स्वाती की शादी मथुरा के ज्ञानेंद्र सिंह ने हाथरस में ऊसरा की नगरिया के गोपाल से की थी.. शादी में परिवार ने 14 लाख रुपये खर्च किए थे... स्वाती का एक मासूम बेटा है... आरोप है कि ससुराल वाले दिए दहेज से संतुष्ट नहीं थे... वो कार की मांग कर रहे थे... जिसके चलते स्वाती को कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखते और मारपीट करते थे... गांव के एक पड़ोसी ने फोन कर स्वाती के मायके में सूचना दी... कि स्वाती को उसके ससुराल वालों ने जहर दे दिया है... वो प्रेम रघु अस्पताल में भर्ती है.. मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे.. मायके पक्ष के लोगों के मुताबिक स्वाती ने बताया कि... उसके पति गोपाल, सास सुमन, ससुर हरीचंद और जिठानी बबिता ने खाने में जहर मिला दिया... मायके वाले उसे जिला अस्पताल लेकर आए.. वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया... कोतवाली चंदपा थाने में तहरीर दी है... पुलिस मामले की जांच कर रही है...
बाइट- पीड़िता के परिजन
2
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 09, 2025 04:35:57Danapur, Bihar:
पटना राजधानी के दानापुर में रजत कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी मैदान दानापुर मुख्य मार्ग को आगजनी करते हुए जाम कर दिया गया कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है वोट वेरिफिकेशन के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और बंदी को सफल बनाने की भरपूर प्रयास की जा रही है तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं सड़क पर किस तरह आग जलाकर लोग बैठे हुए हैं और आम नागरिकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक इसी तरह चक्कर जाम रहेगा
BYTE सुभाष यादव राजद नेता
बालू माफिया रजत नेता लालू यादव के बेहद करीबी सुभाष यादव ने भी सड़क पर उतरकर जाम का समर्थन किया तो वही चुनाव आयोग द्वारा वोट सर्वेक्षण के पक्ष में का जवाब दिया कहा वोट सर्वेक्षण चुनाव आयोग कराए अच्छी चीज है पर इसे कुछ और समय दिया जाए वही सुभाष यादव ने बताया कि इससे जनता की मौलिक आधार छीनी जाएगी और उन्हें मूलभूत सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा वही लाल यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र के हत्या के हथियार लेकर चल रहे हैं लोकतंत्र को हत्या करना चाहते हैं इसके विरुद्ध में आज हम लोग सड़क पर उतरे हैं
BYTE सुभाष यादव राजद नेता
3
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 09, 2025 04:35:47Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मतदाता सूची गहन पुनिरक्षण कार्य के बिरोध में बिहार बंद का असर जिला मुख्यालय के नगर पालिका चौक पर देखने को मिला, जहाँ india गठबंधन के कार्यकरत पूर्व मंत्री जितेंद्र राय, जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में बाजार बंद करने के लिए झंडा बैनर के साथ पहुचे और बाजार बंद कराया साथ ही सड़को पर चलने वाले वाहनों और रोका और सड़क जाम कर यातायात बाधित किया, और बिधिव्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी सड़को पर सजग दिख रही, राजद बिधायक जितेंद्र राय ने मतदाता गहन पुनःनिरिक्षण का विरोध जताया, और चुनाव आयोग और सत्तासीन पार्टियों के विरोध में जमकर नारे बाजी की। और कहा यह मतदान से गरीबो को रोकने वाला कदम बता कर इसे वापस लेने की मांग की। BYTE: जितेंद्र राय बिधायक पूर्व मंत्री राजद
1
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 09, 2025 04:35:38Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 09-07-2025
SLUG - AAGZANI
A.INTRO- बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को बंद करने एवं ट्रेड यूनियन के हड़ताल को लेकर महागठबंधन की ओर से आहूत बिहार बंद बुलाया। बंद के दरम्यान इंडिया गठबंधन के समर्थकों ने काको मोड़ के समीप पटना गया और नालंदा सड़क मार्ग को सुबह से ही जाम कर सड़को पर टायर जलाकर विरोध जता रहे है। इस दौरान बंद समर्थकों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। वही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा और ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार की गाड़ी को भी रोक कर प्रदर्शन किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता से हालात नियंत्रण में आ गए और अफसरों की गाड़ियों को जाम से बाहर निकाल लिया गया। बंद समर्थक चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को बंद करने की मांग कर रहे है। बंद के दरम्यान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार पुलिस बलों के साथ कमान संभाले दिख रहे हैं बकौल ट्रैफिक डीएसपी बंद को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सुनिश्चित कर रहे है । कोई उपद्रव ना हो पुलिस नजर बनाए हुए है। इधर इस बिहार बंद से आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम में फंसे एक राहगीर ने बताया कि बंद से घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वह अरुणाचल प्रदेश से आ रहे है। पटना से किसी तरह वह जहानाबाद पहुंच गए लेकिन यहां से अरवल के किंजर जाने के लिए उन्हें कोई गाड़ी नही मिल रही है। ऐसे में वह सड़क किनारे खड़े है।
Byte - शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव,राजद प्रवक्ता
संजय यादव,राजद नेता
आभा रानी,राजद नेत्री
रामपूजन सिंह,राहगीर
नवनीत कुमार,ट्रैफिक डीएसपी,जहानाबाद
3
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 09, 2025 04:35:30Nawada, Bihar:
बिहार मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को बंद करने एवं ट्रेड यूनियन के हड़ताल को लेकर महागठबंधन की ओर से आज बिहार बंद बुलाया गया है इस दौरान बंद समर्थकों ने नवादा के सड़कों पर निकले और प्रदर्शन किया वही नवादा आरक्षी अधीक्षक अभिनव धीमान के द्वारा शहर के सभी चौक चौराहे पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम भी किए हुए हैं। अभी तक सभी दुकानें बंद है। बंद समर्थकों के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा है और शहर में घूम-घूम कर जो भी दुकान खुले हैं उसे बंद करने की अपील की जा रही है
बाइट उदय यादव राजद जिला अध्यक्ष
1
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 09, 2025 04:35:21Darbhanga, Bihar:
Slug_मतदाता सूची कार्य बंद करने की मांग को लेकर राजद ने NH सहित बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का किया चक्का जाम, कस कर कर रहे नारेबाजी,
एंकर-दरभंगा जिले में बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में गड़बड़ी को लेकर महागठबंधन की ओर से आहूत बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा दरभंगा जंक्शन पर दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन समेत कई ट्रेनों को दरभंगा जंक्शन पर चक्का जाम किया। महागठबंधन कार्यकर्तओं ने बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को रोक कर सरकार विरोधी नारेबाजी कर NDA सरकार व चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को बंद करने की मांग की। वही रेल चक्का जाम कर नेताओ ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य कमजोर और पिछड़े वर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश है। केंद्र की सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा कर बिहार में अपनी सरकार बनाने पर तुली है। NDA सरकार की मंशा को यहां की जनता कभी पूरी नही होने देगी। वही उन्होंने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम लोग आंदोलन को उग्र करेंगे।
Wt
Byte -----------
राकेश नायक, राजद नेता
पन्ना यादव, राजद नेता
उदय शंकर यादव,जिला अध्यक्ष
6
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 09, 2025 04:35:07Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- भोजपुरी अश्लील गाने पर डान्स करने का स्वास्थ्य कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल
- सदर PHC अधीक्षक का स्वास्थ्य कर्मीयों के सामने डांस का वीडियो वायरल
- ठुमके लगाते डॉ प्रेम प्रकाश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया मे वायरल,
- सदर PHC प्रभारी है चिकित्साधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश,
- नर्सिंग स्टॉफ के रिटायरमेंट के बाद होने वाले पार्टी में डांस करते नज़र आ रहे, सदर PHC प्रभारी.
1
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 09, 2025 04:34:49Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के मेजा इलाके में आदिवासी समुदाय के चार बच्चों की डूबने से हुई मौत,
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
एक ही गांव के चार बच्चों की दर्दनाक मौत से इलाके में मातम का माहौल।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज के मेजा इलाके में चार बच्चों की डूबने से संदिग्ध परस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही इलाके के चार बच्चों की दर्दनाक मौत से इलाके में चीखपुकार और मातम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को खेलने के दौरान चारों बच्चे लालता हो गए थे, देर शाम तक कोई पता नहीं चलने पर मेजा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। बुधवार की सुबह दुबारा खोजबीन शुरू हुई तो मेजा थाना क्षेत्र के बिदौली गांव के पास तालाब नुमा खेत से बच्चों का शव बरामद हुआ है। आशंका है कि मछली पकड़ने के दौरान डूबने से बच्चों की मौत हुई है। हालांकि पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच में जुटी हुई है। मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बाइट -- एसीपी मेजा, प्रयागराज
2
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 09, 2025 04:34:31Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में भी बिहार बंद का असर दिखने लगा है। समर्थकों ने मुख्य सड़कों को बंद कर आवाजाही बाधित कर दी है।मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद को महागठबंधन के तमाम घटक दलों ने समर्थन किया है।महागठबंधन के समर्थक हाथों में पार्टी का झंडा लेकर सड़क पर उतरे हुए है और चक्का जाम कर दिया है। समर्थक मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। जगह-जगह जाम रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि एंबुलेंस और इमरजेंसी कार्य करने वाले लोगों को रास्ता दिया जा रहा है।बंद का असर सीवान के शहरी इलाके सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी है।
बाइट टू बाइट
प्रदर्शनकारी।
2
Share
Report