Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205247

Mainpuri: चौहानपुर में सेक्टर स्तरीय PDA चौपाल का आयोजन

Dec 31, 2024 09:56:41
Navada, Uttar Pradesh

ब्लॉक जागीर के कुसमरा-मैनपुरी मार्ग स्थित चौहानपुर गांव में शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव के आवास पर सेक्टर स्तरीय पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान पर चर्चा की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Nov 15, 2025 03:45:37
Jamui, Bihar:जमुई, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पूरी होने के बाद जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। श्रेयसी सिंह ने राजद प्रत्याशी मो. शमशाद आलम को 54,498 मतों के विशाल अंतर से पराजित कर नया रिकार्ड कायम कर दिया है। 2020 में भी उन्होंने 41,009 मतों के अंतर से विजय प्रकाश को हराकर पहली बार विधानसभा का टिकट हासिल किया था। जीत के बाद उत्साहित श्रेयसी सिंह ने कहा कि जमुई की जनता ने एक बार फिर अपनी बेटी पर अपार विश्वास जताया है। उन्होंने कहा— “मैं परिवार की बेटी की तरह जिले को खुशहाल और विकसित बनाने के लिए दिन-रात काम करूंगी। रोजगार के अवसर बढ़ाना और अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है।”
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 15, 2025 03:40:44
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 15, 2025 03:39:57
Noida, Uttar Pradesh:जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट हुआ. ज़ब्त विस्फोटकों के नमूने ले रहे टीमों के बीच घटना में लगभग 9 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए, जिनमें ज़्यादातर पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी थे. घायलों को सेना के बेस अस्पताल और SKIMS सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घटना रात 11:25 बजे की है, जब FSL की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और एक नायब तहसीलदार ज़ब्त विस्फोटक सामग्री की जाँच कर रहे थे। सामग्री अत्यंत अस्थिर बताई जा रही है. विस्फोट से थाना इमारत को काफी नुकसान हुआ और परिसर में आग लग गई. आस-पास के रिहायशी इलाकों में भी झटके महसूस हुए और खिड़कियाँ टूट गईं. नौगाम इलाके में दीवारों पर जैश-ए-मोहम्मद के समर्थक पोस्टर दिखे थे, जिससे जांच बढ़ी. पुलिस ने फरीदाबाद, हरियाणा और सहारनपुर, उत्तर प्रदेश तक तलाशी/जाँच के दायरे को बढ़ाया. अब तक कई डॉक्टरों और एक इमाम सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुखी आरोपी पाए गए डॉ उमर नाभि के घर को भी उड़ा दिया गया है. गिरफ्तार आतंकवादियों में से एक के फ़रीदाबाद स्थित अलफलाह विश्वविद्यालय के पास किराये के मकान से अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर समेत बम बनाने वाले रसायनों का भारी जखीरा बरामद हुआ, साथ ही अनी हथियार और गोला-बारूद भी मिला.
70
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 15, 2025 03:39:44
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन पर आतंकी हमला नाकाम सुरक्षा बलों ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जारी हाई अलर्ट के बीच मेट्रो स्टेशन पर हुई मॉक ड्रिल मॉक ड्रिल के दौरान एक संदिग्ध आतंकी कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन में घुसा सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ से जानकारी मिलते ही संदिग्ध को घेरने के लिए सुरक्षा कर्मी हुए अलर्ट आतंकवादी के मंसूबों को नाकाम करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार सर्च ऑपरेशन में आतंकवादी के पास से एक्सप्लोसिव बेल्ट और ट्रिगर यूनिट और तार हुए बरामद घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की शुरू मॉक ड्रिल में 33 SSF कर्मी 15 सिक्योरिटी अधिकारी और 30 UP Metro कर्मचारी शामिल थे
110
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Nov 15, 2025 03:38:34
61
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 15, 2025 03:38:11
Almora, Uttarakhand:आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा को मजबूत बनाने के लिए अल्मोड़ा के पातालदेवी स्थित भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अल्मोड़ा जनपद प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट और भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला सह प्रभारी दीपिका बोहरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी ने संगठन की चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। साथ ही युवा, महिला, किसान सहित पार्टी के सातों मोर्चों के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बैठक में कहा कि जल्द ही सातों मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष का चुनाव भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंडल प्रभारी और मंडल अध्यक्षों के साथ वार्ता की जा चुकी है। कोर कमेटी की बैठक भी शीघ्र आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों से मिले फीडबैक को प्रदेश नेतृत्व के पास भेजकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
78
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 15, 2025 03:37:20
99
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 15, 2025 03:36:46
Washim, Maharashtra:वाशीम: अँकर : वाशिम जिल्ह्यात चार नगरपरिषद आणि एका नगर पंचायतीच्या निवडणुकी साठी महाविकास आघाडीची महत्त्वपूर्ण बैठक पार पडली असून निवडणुक एकत्र लढण्याचा निर्णय घेण्यात आलाय.या बैठकीला ठाकरेंच्या शिवसेनेचे खासदार संजय देशमुख, काँग्रेसचे आमदार आणि जिल्हाध्यक्ष अमित झनक तसेच शरद पवारांच्या राष्ट्रवादी काँग्रेसचे जिल्हाध्यक्ष बाबाराव खडसे यांची उपस्थिती होती.या बैठकीत जिल्ह्यातील सर्व नगर परिषद निवडणुका एकत्र लढण्याचा महाविकास आघाडीने निर्णय घेतला आहे. पुढील दोन–तीन दिवसांत जागावाटपाची प्रक्रिया सुरू होणार असल्याची माहिती देण्यात आली.दरम्यान, वंचित बहुजन आघाडीने वाशिम आणि मंगरूळपीर येथील उमेदवारी अद्याप जाहीर केलेली नाही. ते महाविकास आघाडीसोबत राहिले तर आवश्यक तेवढ्या जागा सोडण्याबाबत विचार केला जाईल, असे खासदार संजय देशमुख यांनी सांगितले. बाईट : संजय देशमुख, खासदार
67
comment0
Report
KPKAILAS PURI
Nov 15, 2025 03:36:06
Pimpri-Chinchwad, Maharashtra:आय टी नगरी हिंजवडी मध्ये अमेरिकेतील नागरिकांची फसवणूक करणाऱ्या दोन अनधिकृत कॉल सेंटरवर छापा टाकत पिंपरी चिंचवड पोलिसांच्या सायबर पोलीस आणि गुन्हे शाखा २ ने पर्दाफाश केला आहे. या कॉल सेंटर मधून थेट अमेरिकन नागरिकांची फसवणूक केली जात असल्याची माहिती उघड झालीय. या कॉल सेंटर मधून अमेरिकन नागरिकांना अमेरिकन मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट मधून बोलत असल्याचं सांगून नागरिकांकडून ते वापरत असलेल्या वेलकम पावडर आणि इतर सौंदर्यप्रसाधनांची माहिती घेऊन यामुळे तुम्हाला कॅन्सर होऊ शकतो असं सांगत तुम्हाला संबंधित कंपनीकडून जास्त मोबदला मिळवून दिला जाईल असं सांगून त्यांच्या वैयक्तिक माहिती घेतली जात असे आणि ती अमेरिकेतील लॉ फार्मला विकून त्यातून डॉलर स्वरूपात पैसे मिळवले जात असत. दुसऱ्या प्रकारात डेटाद्वारे तिथल्या नागरिकांशी संवाद साधून लोन मिळवून देण्याच्या आमिषाने त्यांची फसवणूक केली जायची. कम्युनिटी चॉईस फायनानासीयल कंपनीतून बोलत असल्याचं सांगून लोनसाठी क्रेडिट स्कोर सुधारून देण्यात येईल, अस अमिश दाखवून त्यांच्याकडून वेगवेगळ्या कंपनीचे कुपन घेऊन ते डॉलरमध्ये बदलून घेत. दुसऱ्या पद्धतीने देखील अमेरिकन नागरिकांची फसवणूक केली जात होती. सायबर पोलिस आणि गुन्हे शाखा युनिट दोनने याप्रकरणी कॉल 센टर मालक आणि मॅनेजर विरुद्ध सायबर पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. दोन्ही कॉल सेंटरमधून २० हार्ड डिस्क आणि तीन लपटॉप जप्त करण्यात आले आहेत. टेकला सोल्यूशन कॉल सेंटरचा मालक धंनजय साहेबराव कासार, मॅनेजर हर्षद शंकर खामकर आणि स्काय सोल्यूशनचा मालक सागर कुमार यादव, मॅनेजर आनंद पंकज सिन्हा यांच्या विरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आला असून अटक करण्यात आली आहे. चौघांना न्यायालयाने १८ नोव्हेंबर पर्यंत पोलीस कोठडी सुनावली आहे.
81
comment0
Report
Advertisement
Back to top