Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

महाराजगंज के कंपोजिट विद्यालय में अश्लील गीत पर डांस का वीडियो वायरल, जांच जारी

ATAMIT TRIPATHI
Nov 04, 2025 05:46:11
Chowk, Uttar Pradesh
महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में अश्लील गीत बजाकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर दी है और मामले की जांच चल रही है। वायरल 1 मिनट 12 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्यालय के मुख्य गेट पर कंपोजिट विद्यालय चरभरिया लिखा हुआ है। वीडियो में यह भी देखा गया कि कुछ युवक नशे में धुत होकर डांस कर रहे हैं और वीडियो के अनुसार विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर कुछ लोग अंदर घुसे हुए भी दिख रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शिक्षा विभाग ने कदम उठाने की बात कही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
Nov 04, 2025 11:14:49
Bassi Akbarpur, Haryana:धान खरीद में गेट पास अनियमितता पाए जाने पर डीसी उत्तम सिंह का सख्त एक्शन मंडी सचिव आशा रानी समेत कुल चार पर एफआईआर दर्ज करनाल, 4 नवम्बर। करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने धान खरीद के दौरान गेट पास जारी करने में अनियमितताएं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर मंडी बोर्ड के डीएमईओ ईश्वर सिंह की शिकायत पर मंडी सचिव आशा रानी समेत कुल चार लोगों के खिलाफ करनाल शहर थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि करनाल अनाज मंडी में गेट पास जारी करने के मामले की रेंडमली जांच की गई जिसमें अनियमितताएं पाई गईं। जांच में यह पाया गया कि कुछ गेट पास करनाल मंडी से बाहर के आईपी एड्रेस (पते) पर जारी किए गए हैं। इन गेट पास के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़े थे, उनमें राजेंद्र कुमार पुत्र मंगल राम निवासी बुढ़नपुर वीरान इंद्री, अमित कुमार पुत्र राजबीर वासी जुंडला दादुपुर रोडान-43 और अजय कुमार वासी खेड़ी नूरू शामिल थे। चूंकि गेट पास जारी करने में अनियमितताएं बरती गई हैं इसलिए मार्केट कमेटी के अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 04, 2025 11:14:42
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कार्यालय में नवनिर्मित सभागार एवं एलीवेटर (लिफ्ट) का लोकार्पण किया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना निदेशक और ओपन स्कूल के अधिकारी मौजूद रहे. नवनिर्मित सभागार का नाम ‘माधव सभागार’ रखा गया है. यह सभागार लगभग 40 लोगों की बैठने की क्षमता वाला है. 35 लाख रुपये की लागत से इस सभागार का निर्माण किया गया. जिस स्थान पर अब यह सभागार बनाया गया है, वह पहले स्टार रूम के रूप में उपयोग में लिया जाता था, जिसे अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त आकर्षक सभागार बनाया गया है. इसके पूर्व मंत्री दिलावर ने भवन के भूतल पर लिफ्ट का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि भवन में प्रतिदिन ऐसे कई लोग आते हैं जो सीढ़ियाँ चढ़ने में असमर्थ होते हैं, ऐसे लोगों के लिए लिफ्ट की सुविधा बहुत उपयोगी सिद्ध होगी. इससे आमजन को भवन के सभी कक्षों तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी.
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Nov 04, 2025 11:14:32
Niwari, Madhya Pradesh:एंकर- निवाड़ी जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने पृथ्वीपुर निवाड़ी हाईवे मार्ग पर चक्का जाम, जिससे हाईवे मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें, किसानों का कहना है की फसलों की बोआई के लिए खाद की जरूरत है, लेकिन खाद नहीं मिलने से परेशानियां हो रही हैं, मौके पर पृथ्वीपुर एसडीएम और एसडीओपी के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोला और अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरण का टोकन दिया गया। निवाड़ी जिले में खाद की कमी को लेकर किसानों ने कहा कि खाद के लिये परेशान हैं, खाद नहीं मिलने से उनकी बोआई नहीं हो पा रही, ब्लैक में डीएपी खाद की बोरी 1500-2000 रुपये तक बिक रही है, सरकारी गोदामों व समितियों पर पिछले 15 दिनों से चक्कर काट रहे हैं, जिससे नाराज होकर पृथ्वीपुर निवाड़ी हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया गया। साक्ष्य: जितेन्द्र यादव (किसान), दीपक यादव (किसान), रचना यादव (महिला किसान)। पृथ्वीपुर एसडीएम ने कहा कि टोकन बटवाकर अधिकारी खाद दे रहे हैं, कालाबाज़ारी पर कार्रवाई होगी, किसानों की समस्याओं का समाधान होगा। अशोक सेन (एसडीएम पृथ्वीपुर).
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 04, 2025 11:14:15
Tonk, Rajasthan:उनियारा(टोंक) श्रीयोराजपुरा पंचायत में स्कूली छात्र छात्राओं के टावर पर चढने का मामला, सूचना पर बनेठा थानाधिकारी भागीरथ सिंह मय जाप्ते पहुंचे मौका पर और टावर पर चढे छात्र छात्राओं से समझाइश करवाकर उतारा टावर से, थानाधिकारी ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर समस्या समाधान का दिया आश्वासन, गुमानगंज ज्ञातव्य रहे कि आजादी के बाद भी पक्का रास्ता नहीं होने पर छात्र छात्राओं ने टावर पर चढकर किया था विरोध प्रदर्शन और कच्चा रास्ते से परेशान छात्र छात्राएं टावर पर चढी, कच्चा रास्ता होने से विधार्थियो को स्कूल तक जाने में जटिल समस्या का सामना करना पडता है और मजबुरन किचड में से होकर गुजरना पडता हैः
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Nov 04, 2025 11:13:22
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली। जिले के कलेक्टर कार्यालय में आज एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब काम ग्राम पंचायत की महिला सरपंच अपने खेतों से कटी हुई धान की बाली लेकर जनसुनवाई में पहुंचीं। बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने और सर्वे कार्य न होने से नाराज़ सरपंच ने अधिकारियों के सामने सड़ी हुई धान की बाली दिखाते हुए कहा — “देख लीजिए साहब, किसानों की मेहनत यूं मिट्टी में मिल गई।” बेमौसम बारिश ने सिंगरौली जिले के किसानों की सालभर की मेहनत चौपट कर दी है। खेतों में पड़ी फसल भीगने से सड़ चुकी है और कई जगहों पर खड़ी फसल में अंकुर फूट आए हैं। किसानों का कहना है कि अगर अब थ्रेसर से धान निकाला भी गया, तो वह भूसे में बदल जाएगा। खेतों में मेहनत और उम्मीद की जगह अब सिर्फ मायूसी और बदहाली है। जिला कलेक्टर गौरव बैनल ने फसल क्षति का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन किसानों का आरोप है कि कई गांवों में पटवारी अब तक नहीं पहुंचे हैं। कुछ स्थानों पर सर्वे शुरू हुआ है, पर अधिकांश क्षेत्रों में किसान प्रशासनिक लापरवाही से त्रस्त हैं। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार जानवी शुक्ला ने महिला सरपंच को आश्वासन दिया कि जल्द सर्वे पूरा कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कुल मिलाकर, सिंगरौली के किसानों की आंखों में अब सिर्फ एक ही सवाल है “हमारी मेहनत का मोल कब मिलेगा?”
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 04, 2025 11:13:02
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर- खाद न मिलने کا आरोप लगा किसानों نے स्टेट हाइवे پر लगाया जाम, हाइवे पर जाम लगा कर किसानों ने किया प्रदर्शन, किसानों का आरोप लाइनों में लगने के बाद भी नही मिल रही खाद, खाद समितियों के कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप, किसानों ने समिति के कर्मचारियों पर खाद की कालाबाजारी کا लगाया आरोप, कालाबाज़ारी के चलते किसानों को नही मिल रही खाद, स्थानीय प्रशासन ने किसानों को समझा बुझाकर खुलवाया जाम, कृषि अधिकारी बोले जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद, एक साथ किसानों के पहुंचने से समितियों में जुट रही भीड़, जिले में 7429 मैट्रिक टन यूरिया,3730 मैट्रिक टन डीएपी औऱ 2602 मैट्रिक टन NPK खाद समितियों और दुकानों में उपलब्ध, कुरारा थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे का मामला..।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 04, 2025 11:12:55
Noida, Uttar Pradesh:सलाम से ड्रैग करें SIR को लेकर यूपी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान उत्तर प्रदेश में भी आज से SIR की शुरुआत हो चुकी है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा निष्पक्ष चुनाव के लिए SIR की जरूरत थी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना जरूरी है यूपी की जनता भी चाहती है कि निष्पक्ष चुनाव हो विपक्ष के आरोप का कोई मतलब नहीं है किसी के भी नाम काटे नहीं जाएंगे सपा जो आरोप लगा रहे हैं कि मुस्लिम यादव के नाम काटे जा सकते हैं उनको सिर्फ मुद्दा चाहिए माहौल को बनाने के लिए, 2024 में जो परिणाम आए थे सिर्फ इन्होंने जनता को गुमराह किया था इसलिए जो परिणाम उनके पक्ष में आ गए थे SIR से समाजवादी पार्टी घबरा रही है कि वह खुद निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहती है दानिश आजाद अंसारी यूपी सरकार मंत्री
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 04, 2025 11:12:48
Noida, Uttar Pradesh:ZN_LKO_BLO_STORY_TU नैशनल से ड्रैग करें उत्तर प्रदेश में कल से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रारंभ होगा* इसमें बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच कुल 15.44 करोड़ मतदाताओं के पतों पर जाएंगे बीएलओ, मतदाताओं को भरने के लिए गणना फॉर्म दो प्रतियों में देंगे वहीं, एक फॉर्म मतदाताओं से साइन करवाकर अपने पास रखेंगे। बीएलओ कम से कम 3 बार मतदाता के घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण और इन्हें संग्रह करने का काम करेंगे। गणना प्रपत्र में मतदाता का नाम, एपिक संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या, विधानसभा क्षेत्र का नाम और राज्य की प्रविष्टियां पहले से ही भरी होंगी। फोटो भी पहले से छपा होगा। हालांकि, मतदाता अपने नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो भी गणना प्रपत्र पर चस्पा कर सकते हैं। मतदाता गणना प्रपत्र में विवरणों को भरने में बीएलओ की मदद ले सकते हैं。
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 04, 2025 11:12:40
Firozabad, Uttar Pradesh:सदभावना की मिसाल यूपी के फिरोजाबाद में एक मुस्लिम युवक ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करा आपसी सद्भाव की मिसाल कायम की है जो चर्चा का विषय बनी हुई है फिरोजाबाद जिले के ग्राम फतेहपुर में धर्म और भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। यहां पर श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम समाज के मुन्ने ख़ां द्वारा कराया गया। कथा स्थल पर सुंदर झांकी सजाई गई और पूरे गांव में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। कथा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लेकर न केवल आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया, बल्कि धार्मिक एकता और सदभाव का संदेश भी दिया। मुन्ने ख़ाँ ने कहा कि “धर्म का उद्देश्य मानवता है, न कि भेदभाव। भागवत कथा सभी को प्रेम, करुणा और एकता का मार्ग दिखाती है। मुन्ने खा के इस कदम की स्थानीय लोगों ने भी सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन गांव में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल बन गया है।कार्यक्रम के दौरान कथा वाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों के माध्यम से धर्म, सत्य और सेवा का संदेश दिया। कथा का समापन हवन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 04, 2025 11:12:32
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान... गरियाबन्द एंकर...गरियाबन्द खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा नकली दवाओं की रोकथाम हेतु निरंतर निरीक्षण और सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गरियाबंद जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। औषधि निरीक्षक गरियाबंद द्वारा बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फार्मूला नामक दवा का नमूना लिया गया था, जिसके पैकेट पर बैच नंबर निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि नहीं लिखी थी। नमूना जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया, जहां इसे अवमानक घोषित किया गया। जांच के दौरान पता चला कि दवा के लेबल पर लिखी निर्माता कंपनी ने इस दवा का निर्माण ही नहीं किया था, यानी यह नकली दवा थी। इस आधार पर औषधि निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने विवेचना कर कुलेश्वर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, यह नकली दवाओं के व्यापार के विरुद्ध राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 04, 2025 11:12:14
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 04, 2025 11:12:02
Amethi, Uttar Pradesh:ANCHOR- उत्तर प्रदेश की अमेठी जिले में आज से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान में BLO घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म भरवाएंगे। यह प्रक्रिया 7 फरवरी 2026 को पूरी होगा। अभियान में जिले के करीब 12 लाख से अधिक मतदाताओं को शामिल किया जाएगा। फार्म में व्यक्तिगत जानकारी, पता, फोटो के साथ सभी डिटेल भरनी होगी। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अमेठी जिलाधिकारी संजय चौहान ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को मंगलवार से अमेठी में शुरू कर दिया है। बूथ लेवल अधिकारी यानी BLO घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म भरवाएंगे जिससे फर्जी या पुराने डाटा को हटाया जा सकेगा और नए योग्य मतदाताओं को जोड़ा जा सकेगा जिसको लेकर अमेठी जिले के करीब 1498 बूथ पर अभियान आज से शुरूनहो गया है। SIR को लेकर अमेठी अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की गईहै। अमेठी जिले में BLO घर-घर पहुंचकर इस अभियान को पूरा करने में जुटी हैं। BLO हर घर में काम से कम तीन बार जाएंगे ताकि जिले का कोई मतदाता छूट न जाए। बाइट- अर्पित गुप्ता- अपर जिलाधिकारी- अमेठी पीटीसी- राहुल शुक्ला अमेठी
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 04, 2025 11:11:40
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top