Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

ललितपुर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर दुकानदार-स्टाफ की मारपीट, CCTV रिकॉर्ड में कैद

ASAMIT SONI
Oct 15, 2025 05:35:58
Lalitpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आपसी विवाद के चलते एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के अंदर घुसकर विरोधियों द्वारा दुकानदार और उसके कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी । लाठी डंडो से दुकानदार के साथ मारपीट करने का वीडियो भी दुकान के अंदर लगे हुये CCTV कैमरे में कैद हो गया । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तालबपुरा मोहल्ले की है । फिलहाल पीड़ित दुकानदार ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायती पत्र दिया है , जिस पर पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज और शिकायती पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है ।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohd Mubashshir
Oct 15, 2025 11:54:02
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 15, 2025 11:53:39
Ganderbal, :In continuation of its efforts to inspire youth through educational and patriotic initiatives, *Ganderbal Police* organized a *Seminar-cum-Debate Competition* at *Government Degree College Kangan* on the theme “Sardar Patel’s Vision of Rural Development and India’s Growth.” The event was presided over by SSP Ganderbal *Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS.* The debate featured engaging discussions on two sub-themes, *“Formation of India’s Bureaucracy: The Role of Sardar Patel” and “Sardar Patel’s Economic Vision of India.”* Students and participants eloquently presented their perspectives, highlighting Sardar Patel’s pivotal contribution to building a unified administrative framework and his foresight in shaping India’s economic foundation. In his address, *SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS* lauded the participants for their thoughtful presentations and underlined that Sardar Patel’s visionary leadership, commitment to unity, and focus on rural and administrative empowerment continue to guide India’s progress. He encouraged students to uphold the values of integrity, discipline, and public service exemplified by Sardar Patel and to stay away from negative influences such as drug abuse. The event was attended by senior police officers, college faculty members, students, and local dignitaries who appreciated Ganderbal Police’s efforts in promoting youth engagement through intellectual and cultural platforms. At the conclusion of the event, all participants were felicitated with *Appreciation Certificates and Cash Prizes* in recognition of their outstanding performance and participation. This initiative is part of Ganderbal Police’s broader community outreach program aimed at empowering youth through education, awareness, and civic responsibility. The event concluded with a vote of thanks to Ganderbal Police for organizing an inspiring and informative program dedicated to the legacy of Sardar Vallabhbhai Patel, the Iron Man of India.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 15, 2025 11:52:55
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी गांव में एक ज्वेलर्स की दुकान पर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी के दौरान ग्रामीणों ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो चोरों ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। कथन के अनुसार स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी गांव स्थित भाव्या ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने 8 किलो चांदी, डेढ़ तोला सोने के जेवर, और करीब 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना के बाद सूचना मिलने पर स्लीमनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। दुकान संचालक सचिन सोनी ने बताया कि चोरी रात के समय हुई, जब दुकान बंद थी। वहीं, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दुकान संचालक ने यह भी बताया कि चोर देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चोरों द्वारा फायरिंग भी की गई जिससे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 15, 2025 11:52:36
Chittorgarh, Rajasthan:NSUI ने राजधानी की बिगड़تی यातायात व्यवस्था को लेकर आज अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया.. प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) को ज्ञापन सौंपते हुए नींबू-मिर्ची लेकर विभाग की "नज़र उतारी" और यातायात सुधार की माँग की.. एनएसयूआई ने कहा कि लोधीपारा, शंकरनगर, मोवा और पंडरी जैसे क्षेत्रों में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे नागरिकों और छात्रों को भारी परेशानी होती है.. वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो एनएसयूआई आंदोलन करेगी.. प्रमुख माँगें — • शहर के चौक-चौराहों पर नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएँ। • स्कूल-ऑफिस समय में विशेष ट्रैफिक ड्यूटी हो। • अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की जाए। कार्यक्रम में मोनू तिवारी, पुनेश्वर लहरे , अंकित बंजारे, हिमांशु तांडी, मनीष बांधे, अर्सलान शेख, तिरुपति राव सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे..
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 15, 2025 11:52:18
Kanpur, Uttar Pradesh:जहां करनैलगंज के कूरी बरगदी में राजकीय इंटर कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कुंवर शारदेन मोहन सिंह द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया है. वहीं मंच से बृजभूषण शरण सिंह ने सरसों तेल को लेकर कहा कि आज के समय में 60 से ₹65 किलो सरसों है. 3 किलो सरसों में 1 लीटर तेल निकलता है और यहां 130 रुपए से लेकर के 180 रुपए प्रति किलो सरसों का तेल मिल रहा है. यह कौन सा तेल है और जहर खा रहे हैं क्या खा रहे हैं यह आपको तय करना है. हमारे दरवाजे पर जो भी व्यक्ति आता है हम उसे जहर नहीं बल्कि मीठा खिलाते हैं. क्योंकि हम खुद घर पर गए पाल रखे हैं उसी के दूध से हम मिठाई बनवाते है. आज की कंपनियां मुनाफा कमाने के लिए जहर बेच रही है आपकी सेहत का ध्यान नहीं रख रही है. अपनी सेहत का ख्याल आपको खुद रखना है. वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान सांड राज का अंत होना चाहिए पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए अखिलेश यादव किस भाषा में बात करते हैं कहां उसका संकेत रहता है. हम समझ नहीं पाते हैं उनकी बात क्योंकि वह इशारे इशारे में बात करते हैं उनकी बात में रहस्य बहुत होता है स्पष्ट नहीं रहता है. वही आजम खान द्वारा सुरक्षा लेने से मना किए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब सरकार ने आवश्यकता महसूस किया होगा कहीं उनके साथ कोई घटना ना घट जाए. कोई खड़यंत्र कर दे उल्टा सरकार के ऊपर आरोप आ जाए तो यह सरकार बता सकती है. कोई रिपोर्ट जरूर रही होगी तभी सुरक्षा मिली होगी. वहीं लगातार छापेमारी के दौरान मिलावट खाद्य सामग्री पकड़े जाने पर कहा कि देखिए छापेमारी अभियान चल भी रहा है सतर्कता बढ़ी भी है ऐसा नहीं है कि अभियान सफल नहीं है. आप जाइए अब लोग खाने-पीने में सावधानी बरत रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी जनसंख्या इस देश की मैं तो यह कहता हूँ. जिस दिन असली दूध पर निर्भर हो जाएंगे तो हमारे देश में उतना ही दूध है कि एक व्यक्ति के हिस्से में दो या एक चम्मच आ सकता है. मैंने सूचना दी थी बाकायदा की इस जगह पर नकली घी बनता है लेकिन इन लोगों ने छापा मारने से पहले ही सतर्क कर दिया और बता दिया की हम आने वाले है. वही बृजभूषण शरण सिंह ने अपील करते हुए कहा कि अपने घर का चीज खाएं मिठाई खाने की जगह गुड़ खाएं. वही हरियाणा में आईपीएस सुसाइड के बाद जांच सरकारी द्वारा सुसाइड किए जाने को लेकर बृजभूषण ने कहा कि ये जांच अधिकारी का सुसाइड किया जाना एक संयोग है.
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Oct 15, 2025 11:51:38
Kushinagar, Uttar Pradesh:तमकुहीराज जिले के तमकुहीराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है... जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए हैं। शातिर ग्राहक दुकान से गहने लेकर फरार हो गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।”घटना तमकुहीराज नगर पंचायत के मुख्य बाजार की है। बताया जा रहा है कि सृष्टि ज्वेलर्स के मालिक विद्यासागर वर्मा दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच दुकान पर बैठे थे। तभी एक ग्राहक आया और सोने के झुमके दिखाने को कहा। कुछ देर तक गहने देखने के बाद उसने अलग डिजाइन के झुमके मांग लिए।”दुकानदार ग्राहक को दुकान पर बैठाकर पास की दूसरी फर्म से झुमके लाने गए, लेकिन जब लौटे तो ग्राहक गायब था। लॉकर की जांच करने पर पता चला कि दो तोला सोना और करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं। चोरी गए गहनों की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही तमकुहीराज थाने के एसओ सुनील कुमार वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी वेदप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय दुकानदारों ने बाजार में गश्त बढ़ाने और सक्रिय चोर गिरोहों पर लगाम लगाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 15, 2025 11:50:54
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिन्दू धर्म ANKHOR is removed in cleaning step. कौशांबी जिले से धर्म परिवर्तन की एक बड़ी खबर सामने आई है। चायल तहसील क्षेत्र के एक मुस्लिम परिवार ने पुनः हिंदू धर्म अपना लिया है। परिवार ने दुर्गा मंदिर में वैदिक विधि-विधान के साथ हवन और पूजा-अर्चना कर धर्म परिवर्तन किया। चायल तहसील अंतर्गत पुरखास गाँव में आकर बसने वाले एक मुस्लिम परिवार ने दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया हिंदू रक्षा संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान, हवन और दीक्षा संस्कार कराए गए। परिवार के मुखिया मेहदी अली राजपूत ने अब अपना नाम अनुज प्रताप सिंह रख लिया है। उनकी पत्नी सायमा राजपूत ने सौम्या, जबकि महज़ 3 साल की बेटी उर्वा का नाम उर्विजा रखा गया है। हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश धर्मांतरण कानून के तहत नाबालिग का धर्म परिवर्तन कानूनी रूप से मान्य नहीं होता। ऐसे में 3 साल की बच्ची का धर्म परिवर्तन सिर्फ प्रतीकात्मक माना जाता है। जानकारी के मुताबिक, मेहदी अली पहले से ही हिंदू थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया था। अब उन्होंने अपनी गलती का एहसास होने पर घर वापसी करने का निर्णय लिया। परिवार ने वैदिक परंपरा के साथ सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की है। वहीं, इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हिंदू रक्षा संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। धर्म परिवर्तन के इस मामले के बारे में जिलेाधिकारी कौशांबी से जानकारी चाही, लेकिन उनका फ़ोन रिसीव नहीं हुआ।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 15, 2025 11:50:30
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर। जिले में अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। बीते दिनों जहां प्रेमा हॉस्पिटल को सील किया गया था, वहीं बुधवार को दूसरे दिन कोतवाली थाना क्षेत्र के रसूलाबाद स्थित दिशा हॉस्पिटल को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। आप को बता दे कि दिशा हॉस्पिटल एक मकान की बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो डॉक्टर और पूरा स्टाफ पहले से ही फरार हो चुका था। अस्पताल के अंदर दो मरीज मौजूद मिले जिनमें एक प्रसूता महिला थी और दूसरा व्यक्ति हर्निया ऑपरेशन के लिए भर्ती था। दोनों मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। एसीएमओ राजीव यादव ने बताया कि जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिशा हॉस्पिटल की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर उसे सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आसपास के कई अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और अस्पताल संचालक मौके से ताले लगाकर फरार हो गए। लगातार हो रही इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग की सख्ती अब साफ नजर आ रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top