Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208014

कानपुर के कपड़े गोदाम में भीषण आग, शॉर्ट-सर्किट से लगा भयावह हादसा

PPPraveen Pandey
Oct 13, 2025 01:01:37
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर कपडे के गोदाम में लगी भीषण आग मकान के तीसरी मंजिल पर कारखाने साथ कपड़े का था गोदाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग धू-धू कर घंटो जलता रहा गोदाम मकान में नीचे रह रहे लोगों की निकाला गया बाहर सूचना पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू कर्नलगंज थाना क्षेत्र के तिकुनिया पार्क के पास का मामला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Oct 13, 2025 03:33:48
Sagar, Madhya Pradesh:सागर में बेखौफ बदमाश, घर के बाहर खड़ी फार्च्यूनर कार और जेसीबी मशीन में तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.. एंकर/ एमपी के सागर में बदमाशों के हौसले बुलंद है और शायद उन्हें पुलिस और कानून का भी डर नहीं है और वो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है जो चिंता में डालने वाली है। सागर के कैंट थाने के सिरोंजा में एक ऐसी ही घटना हुई है जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। सिरोंजा में रहने वाले कांट्रेक्टर भूपेंद्र सिंह के घर के बाहर उनकी फार्च्यूनर कार और जेसीबी मशीन खड़ी हुई थी कि देर रात एक कार से कुछ लोग यहां आए और लोहे की रॉड से उन्होंने जेसीबी और कार में जमकर तोड़फोड़ की, काफी देर रात उत्पात मचाते रहे बदमाशों की तोड़फोड़ की आवाजें जब भूपेंद्र और उनके परिवार को आई तो घर के लोग जागे और देखा तो उनकी कार में तोड़फोड़ हो रही थी। उन्होंने आवाज लगाई चिल्लाए तब बदमाश आराम से अपनी कार में बैठकर चले गए। ये पूरा मामला भूपेंद्र के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित कार्टेक्टर ने कैंट थाने में सीसीटीवी के साथ शिकायत दर्ज कराई है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 13, 2025 03:32:48
Tonk, Rajasthan:टोंक धर्मांतरण बिल पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने की भजनलाल सरकार की सराहना, अंता उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने धर्मांतरण बिल को लेकर भजनलाल सरकार की सराहना करते हुए इसे एक साहसी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और इससे सामाजिक समरसता को बल मिलेगा。 अंता उपचुनाव को लेकर चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "भाजपा सरकार ने भजनलाल जी के नेतृत्व में अपराधियों की कमर तोड़ी है और विकास कार्यों को गति दी है।" उन्होंने दावा किया कि अंता उपचुनाव में बीजेपी की जीत तय है और पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशी का चयन करेगी। टोंक में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वहां 30 हजार से ज्यादा केस दर्ज हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। बंगाल में जंगल राज जैसी स्थिति बन गई है, जहाँ महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं。 महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा, "हमारे देश में लोकतंत्र है, और महिलाओं को पूरी आज़ादी है। उन्हें रात में बाहर निकलने से कोई नहीं रोक सकता।"
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 13, 2025 03:31:58
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Oct 13, 2025 03:30:21
Dhule, Maharashtra:नंदुरबार च्या शहादा बाजार कृषी उत्पन्न समितीचे ७५ वर्ष पूर्ण झाल्याने, मंत्री जयकुमार रावल यांच्या उपस्थितीत शेतकरी मेळावा घेण्यात आला. शहादा बाजार समितीला ७५ वर्षे पूर्ण झाले आहेत. या बाजार समितीने शेतकऱ्यांच्या हितासाठी अनेक काम केले आहेत तर येणाऱ्या काळात शहादा बाजार समिती ही महाराष्ट्र समोर रोल मॉडेल म्हणून ओळखली जाणार, या शेतकरी मेळावा सोबतच बाजार समितीच्या अनेक विकास कामांचे लोकार्पण सोहळा मंत्री जयकुमार रावल यांनी केले. या कार्यक्रमाला शिवसेना आमदार चंद्रकांत रघुवंशी, भाजपाचे आमदार राम भदाणे, चेतक फेस्टिवल चे आयोजक जयपालसिंग रावल, त्यासोबत अनेक लोकप्रतिनिधी आणि शेतकरी मोठ्या संख्येने उपस्थित होते.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 13, 2025 03:22:40
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले की बिलौता ग्राम पंचायत के मजेरा क्षेत्र में एनिकट निर्माण में अनियमितता पर प्रशासन की कार्रवाई, JCB जब्त करते हुए जुर्माना लगाया। DELIVERING DETAILS: देलवाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिलौता के मजेरा क्षेत्र में स्थित पुराने एनिकट पर बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध भराव कार्य किया जा रहा था। साथ ही एनिकट की मूल संरचना के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी, जिससे जलसंरक्षण और क्षेत्रीय जल आपूर्ति प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अनियमित कार्य की सूचना मिलने पर देलवाड़ा तहसील प्रशासन, माइनिंग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। कार्यस्थल से एक JCB मशीन को ज़ब्त किया गया और संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया गया。
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 13, 2025 03:22:31
Banda, Uttar Pradesh:यूपी के बांदा में घुमंतु प्रजाति के लोग शहर के कई इलाकों में टेंट लगाकर बसे हुए हैं। यह कहां से आए हैं किसी को पता नहीं जिला प्रशासन भी इससे अंजान है, शहर में आए दिन चोरियां होती हैं इन प्रजाति के लोगों की भाषा भी समझ में नहीं आती, कि यह कहां के रहने वाले हैं, देर रात बांदा शहर के सिविल लाइन पाश इलाके में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो डीएम कॉलोनी रोड के जीआईसी ग्राउंड में स्थित है। वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। जहां यह तंबू लगाकर कर निवास रहे हैं, वहां से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर पुलिस अधीक्षक आवास, जिलाधिकारी आवास, पुलिस उपमहानिरीक्षक आवास व चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर का आवास स्थित है। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ी, और जब देर रात तेज-तेज आवाज आने लगी तब पड़ोस के लोगों ने जाकर देखा तो वहां आपस में महिलाएं और पुरुषों में लाठियां चल रही थी। बताया जा रहा है कि महिलाएं और पुरुष दोनों ही शराब के नशे में चूर थे।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 13, 2025 03:21:39
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 13, 2025 03:21:27
Haridwar, Uttarakhand:टापू में फंसे हरिद्वार में हरकी पैड़ी से कुछ दूरी पर गंगा की मुख्यधारा में अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से फंसे पंजाब के सात यात्रियों को जल पुलिस से सकुशल रेस्क्यू कर लिया। सभी यात्री रह रह कर पुलिस का शुक्रिया अदा करते रहे। शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि दूधियाबंद क्षेत्र में कुछ लोग गंगा के बीचो-बीच बने एक टापू में अचानक जलस्तर बढ़ने के चलते फंस गए। सूचना मिलने के बाद जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जल पुलिस ने बोट से टापू पर फंसे सभी यात्रियों को रेस्क्यू करते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया। गोताखोर जानू पाल, अमित पुरोहित, विक्रांत और सनी कुमार ने अलग-अलग स्थानों पर तेज बहाव में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला। यात्रियों के नाम राहुल, अमित कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक, लकी, अरुण, शुभम चटर्जी और सौमिक मुखर्जी शामिल हैं। यह सभी पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं। श्रद्धालुओं ने जल पुलिस के जवानों की तारीफ की और उनकी शान में नारे भी लगाए。
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 13, 2025 03:21:12
Chatra, Jharkhand:चतरा : इटखोरी में देर रात को तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के बलहरी गांव निवासी उपेंद्र दास के रूप में की गई। बताया जाता है कि उपेंद्र किसी काम से अपने घर बलहरी से कर्मा जा रहा था, उसी बीच बंजारा होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। इस घटना में उपेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। परन्तु हजारीबाग पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top