Back
हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर झांसी में भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न
Jhansi, Uttar Pradesh
हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने की खुशी में झांसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के सामने ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस किया, आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश ने समारोह को और भी खास बना दिया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के जिला अस्पताल में आज icu में भर्ती मरीज के परिजनों ने मरीज की मौत के बाद हंगामा किया एवं डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मशीन को फेंक दिया पटना की जानकारी लगते ही तत्काल सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ जिला अस्पताल पहुंचे वही घटना की जानकारी लगते ही जूनियर डॉक्टर बी सिविल संहिताक्ष के बाहर इकट्ठे हो रहे हैं
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0207ZRJ_PRTP_MANTRI_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने काली बाई भील मेधावी छात्रा और देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 283 बालिकाओं को स्कूटीयां की वितरित
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में आज प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने काली बाई भील मेधावी छात्रा और देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 283 बालिकाओं को स्कूटीयां वितरित की। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए इस स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया सहित कई जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, स्कूटीयां प्राप्त करने के बाद छात्राओ के चेहरे खिले हुए नजर आए।
कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश सरकार के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। आगामी 9 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में राज्य सरकार की योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी का निशुल्क वितरण किया गया,समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले। 2022 से स्कूटी वितरण का यह कार्यक्रम अधर झूल में था। बालिकाओं को स्कूटी का इंतजार था,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सभी बाधाएं दूर की गई और आज 283 बालिकाओं को स्कूटीया वितरित की गई। मीना ने कहा कि इस प्रकार की प्रोत्साहन योजना से दूसरी बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और पढ़ाई में आगे बढ़ेगी। कलेक्टर ने छात्राओं से अपील की कि वह यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें और वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं।
बाईट- हेमंत मीणा, राजस्व मंत्री
0
Share
Report
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - सिराथू की सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल अपनी मां कृष्णा पटेल के साथ आज अयोध्या पहुंची। उन्होंने शहर के एक होटल में स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती पर जनता को संबोधित किया। 2027 के चुनाव पर पल्लवी पटेल ने अपना ध्यान केंद्रित रखा। इस दौरान किसी भी पार्टी से गठबंधन को लेकर इनकार किया और कहा राष्ट्रीय कमेटी इसका फैसला लेगी। वही भाजपा को इशारों इशारों में ही अधर्मी भी कह डाला। पल्लवी पटेल ने कहा कि कमेरा समाज को देश की राजनीति में पहचान दिलाने वाले स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने रामनगरी अयोध्या पहुंचे हैं। इशारों ही इशारों में भाजपा पर आरोप लगाते हुए पलवी पटेल ने कहा कि हमारा देश इस विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। संविधान ने हमें राजनीति का बराबरी का अधिकार दिया है। उसको अधर्मी लोग धर्म की राह पर लोगों को चलाकर धर्म का शोषण करते हुए वह हमारे अधिकारों को छीनने का काम कर रहे हैं। हमारे भविष्य को छेड़ने का काम कर रहे हैं। पल्लवी पटेल ने कहा कि 2027 का चुनाव व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव होगा। उन लोगों को मौका मिलेगा जो वास्तविक हक के अधिकार हैं। उसकी लड़ाई का आगाज शुरू हो गया है। 2027 में व्यवस्था परिवर्तन होगा। अनुप्रिया पटेल की पार्टी पति वादी पार्टी हो गई है इस सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि इस पर मेरा कोई कमेंट नहीं है। अनुप्रिया पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं सिर्फ इतना जानती हूं डा सोने लाल पटेल ने जिस मुहिम का आगाज किया था। आज वो सोने लाल पटेल के कार्य उनके संदेशों को बेचने का कार्य कर रहा है लेकिन यह भूल गए की आत्मा और विरासत मेरी माता जी के हाथ में है। भाजपा पर हमलावर होती हुई पल्लवी पटेल ने कहा कि अधर्मी लोग आज इस देश में और इस देश के सबसे बड़े समुदाय के हिस्से को उनके धर्म के नाम पर अपने भविष्य अपने रोजगार की भागीदारी अपनी ही कमाई व पढ़ाई के भागीदारी के लिए अपने को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इटावा की घटना पर पलवी पटेल ने कहा कि कुछ भी बता दे कोई चाहे कानून व्यवस्था बता दे या अमृत कल बता दें, चाहे ये कह दे कि राम राज्य आ गया है लेकिन वास्तविकता यह है कि इस प्रदेश में इस देश में दलित पिछड़ा आदिवासी व मुसलमान की जो स्थितियां है वह वो बद से बदतर है इसलिए व्यवस्था परिवर्तन बहुत जरूरी है। 2027 के चुनाव में गठबंधन के सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि अभी जो राजनीतिक गतिविधियां चल रही है उसमें रोज नए-नए आयाम होते हैं। नए-नए गठबंधन बनते हैं। नए-नए साथी आते हैं। इसका फिलहाल निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कमेटी करेगी। यह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
Byte - पल्लवी पटेल, विधायक सिराथू
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन- चौरासी
हेडलाइन- शराब से भरी ईको कार जब्त, शराब के 40 कार्टन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने शराब से भरी एक ईको कर को जब्त किया है | पुलिस ने कार से शराब के 40 कार्टन बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है | पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है | प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब को गुजरात तस्करी करना बताया है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि रामसागडा थाना पुलिस की ओर से करावाडा तिराहे पर नाकेबंदी की जा रही थी | इस दौरान एक सफ़ेद कलर की ईको कार को रुकवाया गया | चालक ने अपना नाम खेमली निवासी भरतसिंह बताया | पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में सीट के अन्दर ओर डिक्की में शराब के कार्टन भरे हुए थे | जिस पर पुलिस ने चालक से शराब परिवहन के दस्तावेज मांगे तो चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं थे | जिस पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक भरत सिंह को हिरासत में लिया वही कार को थाने लेकर आये | जहा पुलिस ने कार से 40 कार्टन शराब के बरामद किये | इधर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है | प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब को गुजरात तस्करी करना बताया है | फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
बाईट- राकेश कटारा थानाधिकारी चौरासी
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा
आईआईटी - एनआईटी काउंसलिंग-2025
*एआईआर-16664 पर आईआईटी और 25549 रही गर्ल कैटेगिरी की क्लोजिंग*
एआईआर 13 लाख 149667 रैंक वाले छात्र को मिली एनआईटी
तीसरे राउण्ड की रिपोर्टिंग 4 जुलाई तक
कोटा. देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 127 संस्थानों की 62 हजार 853 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है। स्टूडेंट्स तीसरे राउण्ड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 4 जुलाई शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में कमी पाई जाएगी, उन्हें 5 जुलाई शाम 5 बजे तक आई क़्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउन्सलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 13 लाख 149667 रैंक वाले छात्र को ओपन केटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच आवंटित मिली है। इसके साथ ही जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16664 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस पचवर्षीय ब्रांच की है। वही दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 2 हजार 85 रैंक वाली छात्रा को ओपन केटेगरी में एनआईटी में होम स्टेट कोटे से मिजोरम कम्प्यूटर ब्रांच मिली है साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 25549 रही जोकि धनबाद की फीजिकल साइंस पचवर्षीय ब्रांच की है।
-------
इनका होगा ड्यूल वैरिफिकेशन
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें तीसरे राउण्ड में आईआईटी से एनआईटी एवं एनआईटी से आईआईटी सीट का आवंटन हुआ है, उनके दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में अपलोड किए गए दस्तावेजों को नए आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जा रहा है । उसके बाद ही इनकी नई आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। इसके विपरीत जिन विद्यार्थियों को पूर्व में सीट का आवंटन हो चुका है और फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प चुना है, उन्हें तीसरे राउण्ड में आईआईटी से आईआईटी एवं एनआईटी से एनआईटी सीट का आवंटन हुआ है और उनके पूर्व में सत्यपित डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही नई सीट कन्फर्म की गई है। इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यक्ता भी नहीं है। स्टूडेंट्स प्रत्येक राउण्ड काउंसलिंग में फ्लॉट विकल्प को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
0
Share
Report
Khandwa, Madhya Pradesh:
महादेवगढ़ मंदिर परिवार की ओर से 4 अगस्त को माता शक्ति कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मात्र शक्ति के द्वारा कार्यक्रम की विधि वत जानकारी दी गई 4 अगस्त को तो पर 2 बजे पदम नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से मुक्त कावड़ यात्रा निकलेगी जो अति प्राचीन महादेव गढ़ मंदिर पहुंचेगी
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। आगामी 5 और 6 जुलाई को आयोजित होने वाले मोहर्रम पर्व एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से आज जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी श्याम सिंह, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया एएसपी एवं समिति के सदस्य.सचिव भूपेंद्र शर्मा, एसडीएम दिव्यांश सिंह सहित जिले के शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मोहर्रम पर्व की तैयारियों, कानून.व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था और परंपरागत रूट व्यवस्था पर गहन चर्चा की गई। एएसपी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार जिले में कुल 22 ताजिए के लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित ताजियादारों को रूट, समय, अनुमति तथा कानून व्यवस्था से संबंधित सभी नियमों की जानकारी दी। जिला कलेक्टर मीना ने कहा कि ब्यावर शहर सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। सभी धर्मों का सम्मान करें, किसी की भावनाएं आहत न हों, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक पर्व भाईचारे और अनुशासन का संदेश देते हैं।
0
Share
Report
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।
एंकर :---- पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने आज भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर मौजूद कुल्हाल बॉर्डर पर पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को भगा लिया... शक होने पर पुलिस ने इस स्विफ्ट गाड़ी को घेर कर पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
पकड़ी गई चंडीगढ़ मार्का इस शराब की कीमत 2 लाख रुपयों से अधिक बताई जा रही है।
पकड़ा गया गाड़ी चालक बलिंदर हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की यमुनानगर के रहने वाले रवींद्र ने चंडीगढ़ से उसे ये शराब भरवाकर दी थी।
जो पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने के लिए विकासनगर के बाढ़वाला क्षेत्र में किसी अनजान व्यक्ति तक पहुंचनी थी।
काम पूरा होने पर 5 हजार देने का वादा किया गया था।
पुलिस इस तस्करी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच मैं जुट चुकी है ।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
करबला पर होगा 200 ताजिया, तलवार, तेज आवाज और आग पर प्रतिबंध नियम तोड़ा कानूनी एक्शन होगा
दिल्ली पुलिस ने मोहर्रम को देखते हुए अमन कमेटी की मीटिंग ली और निर्देशों के साथ ताजिया निकाले
लोकेशन......मालवीय नगर
एंकर...साउथ दिल्ली के करबला पर हर साल की भांति इस बार भी 200 से ज्यादा ताजिया का मिलान होगा। लेकिन इसको लेकर अभी से एहतियात शुरू कर दिया गया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एस के जैन ने मालवीय नगर में अमन कमेटी की मीटिंग ली और उसमें भाग लेने वाले सदस्यों को विशेष जानकारी दी गईं तलावार और तेज आवाज नहीं होनी चाहिए शांति पूर्वक ताजिया निकले कोई कोई हुडदंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी ने नियम को तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी काफी संख्या में लोग अमन कमेटी की मीटिंग में इकट्ठा हुए। जिसमें अलग अलग थाना के एसएचओ और अन्य पुलिस ऑफिसर के अलावा डीसीपी साउथ अंकित चौहान भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने भी अपनी अपनी समस्याएं बताई और सवाल जवाब किया। पिछली बार जो समस्या उत्पन्न हुई थी, उससे बचने के बारे में पूछा गया।
बाइट : अमन कमेटी के मेंबर
साउथ रेंज के ज्वाइंट सीपी एस के जैन ने बताया कि अमन कमेटी की मीटिंग में यह बताया गया कि साउथ दिल्ली के सबसे बड़े लोकेशन जोरबाग स्थित करबला और आंबेडकर नगर स्थित करबला पर ताजिया का मिलान होता है। जोरबाग में सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ दिल्ली के महरौली, संगम विहार, अंबेडकर नगर, नेब सराय इत्यादि जगहों से 200 से ज्यादा ताजिया पहुंचता है। इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एक्स्ट्रा फॉर्स की तैनाती, लोकल पुलिस फोर्स के अलावा अलग से की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस की मदद ली जाएगी, जिससे रूट क्लियर हो और आम लोगों को परेशानी ना हो।
बाइट : एस के जैन, ज्वाइंट कमिश्नर
1
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 2/72025
संभल ।आधार के मूल डेटाबेस में छेड़छाड़ कर गैरकानूनी संशोधन करने और फर्जी फिंगर प्रिंट बनाने वाले अंतराज्यीय गिरोह का युवक गिरफ्तार ।
हरियाणा का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी ।
गिरफ्तार आरोपी से फर्जी फिंगर प्रिंट , आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और मैटीरियल बरामद ।
गिरफ्तार युवक मनोज टेंपर्ड स्कैनिंग डिवाइस की मदद से आधार कार्ड में गैर कानूनी तरीके से मनचाहा संशोधन करने का चला था अवैध धंधा ।
पुलिस इस गिरोह के कई लोगों को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।
पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा ।
बहजोई थाना इलाके का मामला ।
बाइट अनुकृति शर्मा ASP संभल
0
Share
Report