Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284205

पठाकरका में भीषण आग—गरीब विधवा लक्ष्मी का कच्चा मकान व टपरा जलकर राख

Nov 17, 2025 06:34:12
Magarwara, Uttar Pradesh
झांसी। जनपद के बंगरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पठाकरका में रविवार शाम लगभग 7 बजे अचानक लगी आग ने एक गरीब परिवार की खुशियों पर पानी फेर दिया। घटना में गरीब विधवा लक्ष्मी पत्नी स्व. कल्लू कुशवाहा का कच्चा मकान और पास में बना टपरा पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज थी कि टपरे के अंदर बंधी भैंस भी आग में झुलस गई, वहीं घर में रखा मूंगफली खाने का अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई
47
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh01
Nov 17, 2025 08:21:34
Rishikesh, Uttarakhand:गुलदार की दहशत पर जंगलराज, वन विभाग अब भी नींद में एंकर : चकजोगीवाला क्षेत्र में गुलदार की लगातार चहलकदमी से ग्रामीण डर-डरकर जी रहे हैं, लेकिन वन विभाग की कार्यशैली देखकर ऐसा लगता है मानो विभाग को इस खतरे से नहीं, बल्कि फाइलों में टिक मार्क लगाने से ज्यादा लगाव है। जंगल से सटे इस क्षेत्र में रोज शाम ढलते ही गुलदार खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। हालत ये है कि सड़कें सुनसान और घरों में लोग कैद होने पर मजबूर है।लेकिन वन विभाग की गश्त न तो दिखती है और न ही कोई ठोस कार्रवाई। ताजी घटना में गुलदार की सड़क पर टहलती तस्वीरें सीसीटीवी में साफ कैद हुई हैं, लेकिन वन विभाग की प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही है। विभाग की ओर से घिसे-पीटे जवाब सामने आ रहे है कि “निगरानी बढ़ाई जा रही है।” ग्रामीण पूछ रहे हैं कि आखिर ये निगरानी होती कहाँ है? क्योंकि जमीन पर तो स्थिति उलटी दिखती है। गुलदार की आमद बढ़ रही हैं और डर बढ़ रहा है, वहीं विभाग की सक्रियता लगातार घट रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग शाम होते ही घरों में बंद रहने को मजबूर हैं। कई बार गुलदार घरों के बिल्कुल करीब तक पहुंच चुका है, लेकिन विभाग की ओर से न तो पिंजरा लगाया गया, न चेतावनी बोर्ड, न गश्त। विभाग के अधिकारी केवल औपचारिक बयान देकर चलते बनते हैं | चकजोगीवाला क्षेत्र बड़कोट रेंज और राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा है, ऐसे में वन विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। पास की मशरूम फैक्ट्री में देर रात तक काम करने वाले कर्मचारी भी दहशत में हैं, लेकिन उनके लिए भी सुरक्षा इंतज़ामों का कोई नाम-निशान नहीं। ग्रामीणों ने कड़ा आरोप लगाया है कि वन विभाग हर साल बजट आने तक "घटना का इंतज़ार" करता है। लोगों का कहना है कि यदि किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो गई, तो जिम्मेदार कौन होगा? विभाग अभी भी कार्रवाई नहीं करता तो इसे लापरवाही नहीं, लापरवाही की सीमा कहा जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने तत्काल कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे。 सवाल साफ है, गुलदार तो अपना इलाका बढ़ा रहा है, पर वन विभाग आखिर कब जागेगा?
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 17, 2025 08:21:12
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि छह लोग पकड़े जा चुके हैं। इस पूरे मामले की अच्छी तरीके से जांच हो रही है जिसमें जो दोषी है वह बचेंगे इसका हम आपको आश्वासन देते हैं। हमारी सरकार हर तह तक जाकर इस पूरी घटना को उजागर करेगी; जितने भी लोगों की इसमें संलिप्तता थी वह कोई बक्शे जायेंगे सब पकड़े जाएंगे। मोहम्मद का नाम आना और फंडिंग को लेकर विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि अभी इसकी जांच पूरी नहीं हुई है; इसे आगे की तफ्तीश जारी है। हर एक चीज सामने आएगी और हमारा भारत देश एक्शन लेगा। बड़े पैमाने पर पकड़े गए आरडीक्स को लेकर उन्होंने कहा कि यह आरडीएक्स कब आया यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता; सुरक्षा एजेंसियां फेल नहीं हैं। कितने साल पहले आया, कब से स्टोर था, आज यह पकड़ा जा रहा है इसका खुलासा हो रहा है। ड्रग्स पर भी रोकथाम हो रही है। सीमा पर आतंकियों के घुसपैठ रोकथाम के बारे में भी बात की गई। एजेंसियां कितनी तेज काम कर रही हैं इसका प्रमाण है कि इतनी कम समय में खुलासा हो गया। हमारी एजेंसीज के प्रयासों से असली लोग चेहरा बेनकाब होंगे। विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि दुश्मन बक्शेंगे नहीं; बिहार के मुख्यमंत्री पर बयान, गठबंधन में व्यवस्था के अनुसार सबसे अच्छा फैसला लिया जाएगा। लालू यादव की बेटी के साथ हुई मारपीट दुखद घटना है; संवेदना है और यह हमारे देश के लिए चिंता का विषय है।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 17, 2025 08:19:10
Noida, Uttar Pradesh:कर - सराफा पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत के सोने की हेराफेरी कर भागे एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा है । आरोपी के पास से पुलिस को सोना गलाने वाली मशीन भी मिली है। बदमाश पर पूर्व ने भी अलग अलग राज्य में मामले दर्ज है । मामला इंदौर के सराफा बाजार से जुड़ा है। यह कारोबारी अजय यादव ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो ऑनलाइन मिले नंबर के आधार पर हिमांशु से मिला जिसे उसने 126 ग्राम सोना जिसकी करीब 20 लाख रुपए है वो हिमांशु को बेचा था । इसी दौरान हिमांशु बहाना बनाकर सोना लेकर भाग निकला । शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित हिमांशु को उत्तर प्रदेश से पकड़ा है । जिसके कब्जे से 126 ग्राम सोना और सोना गलाने वाली मशीन भी मिली है । आरोपी पर पंजाब मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी पांच केस इसी तरह की धोखाधड़ी के दर्ज है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद अब ओर भी पीड़ित लोगों के सामने आने की उम्मीद है । ठगी का आरोपी पकड़ाया 126 ग्राम सोने की हेराफेरी सराफा पुलिस ने पकड़ा उत्तर प्रदेश से पकड़ाया आरोपी
34
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 17, 2025 08:18:06
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर बन्द बोरी में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई दरअसल दुर्ग के बाँसपारा में सफाई कर्मी नाली की सफाई कर रहे थे तभी अचानक उन्हें बोरी से बाहर लटकता हुआ हाथ दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने फौरन इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी सूचना मिलते ही थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और नाली के अंदर से बोरी को बाहर निकाला गया तो उन्होंने देखा कि यह लाश बोरी के अंदर बंद थी हालांकि मृतक की पहचान हो चुकी है मृतक का नाम संजय यादव है जो की पोलसाय पारा का रहने वाला था फिलहाल दुर्ग पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भिजवा दिया है संजय यादव के घर वालों को इसकी सूचना दी गई है तो वही इस पूरे मामले पर अब आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं आपको बता दे की दुर्ग में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है पिछले 12 दिनों में यह छठवीं हत्या है जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है अपराधीयो में खाखी का ख़ौफ़ खत्म हो चुका है अपराधी लगातार पुलिस को ठेंगा दिखा रहे है लगातार हो रही हत्या की वारदात को रोकने में दुर्ग पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.
55
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 17, 2025 08:17:50
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर के लालखदान रेल हादसे में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। मेमू और मालगाड़ी की टक्कर में 13 यात्रियों की मौत के बाद रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए सीनियर डीओपी को फोर्स लीव पर भेज दिया है। उनकी जगह सीनियर टीआरडी को प्रभार सौंपा गया है। इस कार्रवाई के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। चार नवंबर को गतौरा लालखदान रेलखंड के बीच हुए हादसे में गेवरारोड–बिलासपुर मेमू ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस दुर्घटना में लोको पायलट विद्यासागर समेत 13 यात्रियों की मौत हुई थी। हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेल प्रशासन ने सीआरएस जांच शुरू कराई। आयुक्त रेलवे सुरक्षा बीके मिश्रा खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक, सिग्नल सिस्टम और ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों—कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। प्रारम्भिक जांच में कई महत्वपूर्ण लापरवाहियां सामने आई हैं। सबसे बड़ा खुलासा यह है कि मेमू का लोको पायलट साइको टेस्ट पास नहीं था। इसके बावजूद उसकी ड्यूटी मेमू जैसे महत्वपूर्ण रैक पर लगा दी गई थी। नियमों की अनदेखी और निगरानी व्यवस्था की कमी को गंभीर लापरवाही माना गया। इन तथ्यों के आधार पर रेलवे ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ विद्युत अभियंता (ऑपरेशनल) मसूद आलम को तुरंत प्रभाव से हटाकर लंबी फोर्स लीव पर भेज दिया है। उनके अधीन लोको पायलट और एएलपी की ड्यूटी लगाई जाती थी। उनकी जगह वरिष्ठ विद्युत अभियंता कर्षण विवेक कुमार को नया प्रभार दिया गया है। सूत्रों के अनुसार जल्द आने वाली सीआरएस की अंतिम रिपोर्ट कई और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर सकती है। माना जा रहा है कि सिग्नल ओवरशूट, तकनीकी निगरानी की कमी और सुरक्षा प्रबंधन में चूक जैसे गंभीर बिंदुओं पर कठोर कार्रवाई तय है। हादसे के बाद शुरू हुई यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और बड़े निर्णयों का संकेत दे रही है。
43
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 17, 2025 08:17:31
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम शहर में सोमवार सुबह यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस और नगर निगम अमले ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी मुहीम चलाई। कार्रवाई ठीक सुबह 8 बजे शुरू हुई और शहर के व्यस्ततम मार्गों पर 10 बजे तक जारी रही। इस दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले और अन्य सामान जप्ती की गई। अभियान के बीच कुछ जगहों पर विरोध भी देखने को मिला। एक ठेला व्यापारी ने हंगामा खड़ा कर दिया, लेकिन काफी समझाइश के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई गई। हालाँकि निगम की यह कार्रवाई कई सवाल भी खड़े करती है। दरअसल शहर के मुख्य बाजारों, खासकर सराफा क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण 11 बजे के बाद ही शुरू होता है। इसके बाद दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बनती है। लेकिन निगम और यातायात पुलिस ने सुबह 8 से 10 बजे के बीच मुहीम चलाकर ऐसे समय कार्रवाई की, जब बाजार पूरी तरह खुला भी नहीं था। यही वजह है कि लोग इस कार्रवाई को हास्यास्पद और समझ से परे बता रहे हैं। बाइट – राजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी, नगर निगम अधिकारी
97
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 17, 2025 08:17:08
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद ब्रेकिंग...गरियाबंद में अंधविश्वास और लापरवाही ने ले ली तीन मासूमों की जान...मामले में जांच के लिए धनोरा गांव पहुंचेगी टीम...विभाग ने बनाई चार सदस्यीय जांच टीम...परिजनों ने बच्चियों की इलाज की जगह कराते रहे झाड़-फूंक...मामला मैनपुर विकासखंड के धनोरा गांव की है...जहां बीते तीन दिनों के भीतर एक ही परिवार के तीन बच्चियां ने तोड़ा दम...13 नवम्बर को एक बच्ची की मौत के बाद विभाग ने परिजनों को इलाज कराने की दी थी समझाइश...लेकिन अंधविश्वास के चलते झाड़–फूंक कराते रहे परिजन...वही दो बच्चियों ने 16 तारीख की सुबह और शाम को तोड़ा दम...सर्दी–खांसी, बुखार ने ले ली बच्चियों की जान...लोगों को जागरूक करने जनप्रतिनिधियों को शामिल कर विभाग चलाएगी जनजागरूकता कार्यक्रम...मामले में अब विभागीय जांच पूरी होने के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी।
60
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 17, 2025 08:16:51
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चाकू बाज कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं अपराधियो के हौसले एक बार फिर बुलंद है दुर्ग जिले में लगातार हो रही हत्याओं के सिलसिले के साथ-साथ चाकू बाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है एक बार फिर आधी रात खुर्सी पार में 4 अज्ञात लोगों ने मिलकर एक युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया युवक का नाम पुरुषोत्तम है जो कि आधी रात चौक पर खड़ा हुआ था तभी कुछ युवक उसके पास आए और उससे बहस करने लगे बात गाली गलौच तक पहुंच गई तभी अचानक एक युवक ने अपने जेब से चाकू निकाला और पुरुषोत्तम के हाथ और पैर में वार कर दिया आसपास के लोगों ने ड Dial 112 को इसकी सूचना दी डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पुरुषोत्तम को सुपेला अस्पताल ले जाएगा जहां उसका इलाज किया गया फिलहाल खुर्सी पार थाने की पुलिस मामले की विवेचना कर रही है
66
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 17, 2025 08:16:10
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मंदसौर के प्याज किसान इन दिनो परेशान है प्याज किसान की हालत इतनी बदतर है कि कई किसान कृषि उपज मंडी में अपनी फसल दामों से निराश होकर लावारिस हालात में छोड़कर जा रहे हैं, प्याज किसानों का की प्याज को मंडी तक लाने का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है हालांकि मंदी प्रबंधन या दवा कर रहा है कि प्याज के दाम क्वालिटी के अनुसार और मांग के अनुरूप दिए जा रहे हैं लेकिन अधिकतर किसानों को प्याज के दाम ₹1 से लेकर ₹4 किलो तक ही मिल पा रहे हैं वहीं कई किसानों को 50 पैसे किलो तक के दाम भी मिल रहे हैं ऐसे में लावारिस पड़ी फसल को लोग मुफ्त में उठाकर ले जा रहे हैं या पशु उन फसलों को खा रहे हैं
48
comment0
Report
Advertisement
Back to top