Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में ट्रक की टक्कर से पलटा टमाटर लदा ट्रक, ड्राइवर घायल

JSJitendra Soni
Oct 10, 2025 09:11:23
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन जालौन में अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक में मारी टक्कर, जोरदार टक्कर से हाईवे किनारे जाकर पलटा टमाटर लदा ट्रक, हादसे में ड्राइवर और क्लीनर हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रकों को हटवाकर खुलवाया जाम, ट्रक में भाड़े पर टमाटर लादकर गोरखपुर जा रहा था ट्रक, जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र एनएच-27 का हादसा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Oct 10, 2025 14:35:11
Damoh, Madhya Pradesh:यहां बेकाबू और आगबबूला हुई शिक्षिका, पत्रकार पर चप्पलें बरसाई अब हुई सस्पेंड.. एंकर/ एमपी के दमोह से एक हैरान करने वाली खबर है जहां एक स्कूल शिक्षिका का ऐसा रूप सामने आया है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा लेंगे कि वो अपने स्कूल में बच्चों को क्या शिक्षा देती होंगी, क्या सामान्य व्यवहार सिखाती होंगी क्योंकि स्कूल टीचर को इस कदर गुस्सा आता है कि वो पत्रकारों को भी नहीं छोड़ती और उन पर चप्पलों से हमला कर देती हैं। जी हां चप्पलों से हमला, अब जरा इस वीडियो को देखिए कि कैसे एक महिला टीचर भड़की हुई है और हाथों में चप्पल लेकर मार रही है और ये सब रिकॉर्ड हो रहा है। मामला दमोह जिले के जबेरा ब्लाक के हिनौती आजम प्रायमरी स्कूल का है। इस स्कूल की स्थिति की रिपोर्टिंग करने के लिए एक स्थानीय पत्रकार पुष्पेंद्र लोधी गए हुए थे, स्कूल टाइम में यहां के बच्चे क्लास से बाहर घूम रहे थे, पत्रकार ने बच्चों से बात की और फिर स्कूल टीचर से बच्चों के घूमने का सवाल किया तो जवाब देने की बजाय शिक्षिका ने पैर से चप्पल उतारी और पत्रकार पर हमला बोल दिया, चूंकि टीचर महिला थी और पत्रकार बार बार उनके महिला होने की दुहाई देता रहा, आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए। शिक्षा विभाग के अफसरों ने जांच पड़ताल की तो पाया कि हिनौती आजम के सरकारी स्कूल की शिक्षिका सोना मरावी ने इस कृत्य को किया है और अब शिक्षिका को निलंबित किया गया है。
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 10, 2025 14:34:57
Banda, Uttar Pradesh:बांदा शहर के गल्ला मंडी स्थित खाद्य विक्रय केंद्र में शुक्रवार को खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों में भारी आक्रोश देखा गया। किसान सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। करवा चौथ के अवसर पर महिलाएं भी कतार में खड़ी थीं और उनकी कठिनाइयों की खबर हुई। केंद्र के ADCO और कर्मचारियों से किसानों की बहस भी हुई, बाद में ADCO ने तख्त पर चढ़कर एक किसान पर लात मार दी, जिससे झड़प और बढ़ गई। खरीदारों को खाद नहीं दी जा रही थी और प्रति बोरी अधिक राशि की मांग के आरोप भी लगे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची और मामला शांत हुआ, किन्तु अभी किसी पक्ष की तहरीर नहीं मिली है। किसानों के अनुसार खेतों के लिए खाद की भारी कमी है और लंबी कतारों में लोग खाद के लिए प्रयास कर रहे थे, महिलाएं गर्मी के बीच भी व्रत के कारण कठिनाई झेल रही थीं।
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Oct 10, 2025 14:34:44
Ahmedabad, Gujarat:એન્કર :abanga દ્વારા ટેસ્ટ এનકાર : તહેવાર નજીક આવતા જ ગુનેગારો સક્રિય થતા હોય છે ત્યારે ગુનેગારો માથું ઊંચું કરી ગુના ના આચરે એ માટે થી અમદાવાદ શહેર ના સંવેદનશીલ વિસ્તારોમાં કોમ્બિનિંગ ની કાર્યવાહી હાથ ધરવા માં આવી છે જેના ભાગ રૂપે અમદાવાદ ના બાપુનગર પોલીસ સ્ટેશન વિસ્તાર માં ગઈ ત્યારે એટલે કે ગુરુવાર ની રાત્રિ એ એક એસીપી બે પીઆઈ સહિત ના 100 થી વધુ પોલીસ કર્મીઓ દ્વારા બાપુનગર પોલીસ સ્ટેશન વિસ્તાર રેહતા રીઢા ગુનેગારો , હિસ્ટ્રીશીટર , બુલેગારો , વાહન ચેકીંગ સહિત ની તપાસવાની કામગીરી હાથ ધરવા માં આવી હતી જેમાં બાપુનગર પોલીસ દ્વારા કામગીરી કરવા માં આવી હતી જેમાં દારૂ ના બે કેસ કરવા માં આવ્યા , હત્યાર ધારા હેઠળ 3 કેસ કરવા માં આવીયા ,12 બૂટલેગરો સામે કાર્યવાહી કરવા માં આવી , 254 વાહન તપાસવા માં આવ્યા , 35 શંકાસ્પદ લોકો ને તપાસ્યા આ સહિત 11 અવાવરુ જગ્યા પર તપાસ હાથધરવા માં આવી હતી ત્યારે બાપુનગર પોલીસ ની આ કોમ્બિંગી ની કાર્યવાહી વહેલી સવાર સુધી ચાલુ રાખવા માં આવી હતી
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 10, 2025 14:34:34
Sheikhpura, Bihar:पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन जिले के दोनों विधानसभा में एक भी नामांकन नहीं हुआ। हालांकि पूरे दिन नामांकन केंद्र पर कर्मी और पुलिस बल तैनात जरूर रहे। जबकि नामांकन पत्र भरे जाने को लेकर शेखपुरा विधानसभा से दो लोगों ने (एनआर) नजीर रसीद लिया है।हालांकि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार और विजय कुमार ने एनआर कटवाया है।जबकि बरबीघा विधानसभा में एक भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों ने नाजिर रसीद नहीं लिया है। गौरतलब है कि पहले चरण के तहत शेखपुरा जिला के दोनों विधानसभा में आज से 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया है और 6 नवंबर को मतदान होगा।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 10, 2025 14:34:16
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 10, 2025 14:34:04
Patna, Bihar:बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को उस समय झटका लगा जब तीन प्रभावशाली नेता राजद में शामिल हो गए तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जहानाबाद के पूर्व विधायक राहुल शर्मा और बांका के जदयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश ने राजद की सदस्यता ली। वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि भाजपा JDU को खत्म करने का काम करेगा इसी के डर से नीतीश कुमार हम लोगों के पास आए और हम लोगों ने समर्थन देखकर उनको मुख्यमंत्री बनाया उनका यही कहना था कि भाजपा JDU को तोड़ रहा हैं संतोष कुशवाहा ने सही समय पर सही निर्णय लिया है चाणक्य प्रकाश, राहुल शर्मा, अAjay कुशवाहा को धन्यवाद देते हैं कि वह RJD में आये। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा कोइरी समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। संभावना है कि वे धमदाहा विधानसभा सीट से मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं कुशवाहा का राजद में जाना इस सीट पर नए समीकरण बना सकता है, और कोइरी वोट बैंक में राजद की पकड़ मजबूत करने में मददगार साबित हो सकता है संतोष कुशवाहा ने कहा कि राजद की सदस्यता किया हूं लालू यादव जो गरीबों के नेता हैं तेजस्वी यादव युवा नेता है तेजस्वी यादव ठीक कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की जमीन उनके हाथ से निकल चुकी है जनता दल यूनाइटेड को तीन लोगों के द्वारा गिरवी रखने के लिए मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर सारे राजनीतिक फैसला लिए जा रहे हैं कुछ दिन में जनता दल यू समाप्त हो जाएगी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका एक गेट की दरबार की तरह हो गई है और उन्हें भी समय-समय पर जलील किया जाता है जो लोग चुनाव हार जाते हैं वह बिहार सरकार के मंत्री बन जाते हैं और राज्यसभा चले जाते हैं पिछड़ा समाज के लोगों को और खासकर के लव कुश के लोगो को छोड़ दिया जाता है इस बात तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। पूर्व विधायक JDU नेता राहुल शर्मा ने कहा कि पिछड़ा अति पिछड़ा और बेरोजगारी दंग कितना पिछड़ा महादलित झेल रहा है उतना कोई नहीं झेल रहा पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अAjay कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की चिंता है गरीबों की चिंता है और तेजस्वी यादव को लाने के बिहार में जरूरत है और बिहार में ठान लिया है कि तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी हम लोगों ने लोकजन शक्ति पार्टी के साथ काम किया चिराग पासवान ऐसे नेता है जब 2024 में उनको जरूरत पड़ी नीतीश जी के पैर पकड़े उससे पहले नीतीश कुमार को गली देते थे जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश ने कहा तेजस्वी यादव किस बार सरकार बनेगी और इस बार बिहार में ठान लिया है कि तेजस्वी यादव को जीत आएंगे और एक-एक लोगों को नौकरी मिलेगी
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 10, 2025 14:33:48
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद के बाद एबीवीपी और समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने कुलपति की तस्वीर पर कालिख फेक दी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की गाड़ी पर जूते फेंके। विवाद के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि समाजवादी छात्र सभा और NSUI के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं की लात, घूंसो और डंडों से पिटाई की है, जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। वी/ओ.1- एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इसी दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर अचानक वाद विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। प्रकरण में दोनों पक्षों से बात की गई है। मौके पर शांति है। जो भी पक्ष तहरीर दे रहे हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट - प्रीति सिंह..... एसपी सिटी, झांसी
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 10, 2025 14:33:16
Jodhpur, Rajasthan:शहर के नरसिंह नगर इलाके में भूमिगत गैस पाइपलाइन से अचानक एक घर में आग लग गई आग के चलते घर में मौजूद युवक बुरी तरह झुलस गया जिसे अस्पताल ले जाया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कुछ माह पहले भूमिगत गैस लाइन बिछाई गई नरसिंह नगर इलाके में भी पाइपलाइन बिछाई गई और कई घरों में कनेक्शन दिए गए बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व इस गैस लाइन को शुरू किया गया गैस लाइन में लीकेज के चलते रूप सिंह भाखरी के घर में गैस की बदबू फैल गई और देखते ही देखते आसपास के इलाके में भी गैस की बदबू फैल गई जब युवक अपने घर की रसोई में पहुंचा तो अचानक रसोई में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गया वही घर के बाहर भी बने गड्ढे में से गैस रिसाव होता रहा जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल को दी गई सूचना के बाद कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और लीकेज को सही किया
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 10, 2025 14:33:00
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 10, 2025 14:32:51
Lakhisarai, Bihar:जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशियों को उतारेंगे। शंकराचार्य जी का कहना है कि वह सनातनी राजनीति का शंखनाद कर रहे हैं और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए गौ भक्तों से मतदान की अपील करेंगे। शंकराचार्य जी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों। शंकराचार्य जी ने बताया कि उन्होंने सभी राष्ट्रीय पार्टियों के दिल्ली कार्यालय में जोर-जोर से कहा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोक सभा सदन में रखिए और अपने पक्ष को हमें बताइए। लेकिन अभी किसी भी राजनीतिक दल ने अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं बताया। इसलिए अब मजबूरी में हमें बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारना पड़ रहा है
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 10, 2025 14:32:20
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 10, 2025 14:32:02
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के गोरखपुर के कुम्हार मोहल्ला में पुलिस ने एक सटोरिए के यहाँ पर दबिश दी तो सटोरिये ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की लेकिन जब सटोरिया के द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो फिर पुलिस ने हाथ वाला बुलवाकर दरवाजे को तुड़वाया और उसे खोला। जहां अंदर तीन सटोरिए मिले और इन सटोरियों का सरगना कैलाश कुम्हार भी पुलिस की गिरफ्त में आया है इसके पास से पुलिस को नगदी के अलावा लाखों की सट्टा पट्टी भी मिली है बताया जाता है कि इस आरोपी के खिलाफ 25 से 30 अपराध भी दर्ज हैं जबलपुर की गोरखपुर पुलिस को लंबे समय से इसके द्वारा सट्टा संचालन की सूचना मिल रही थी आज की गई कार्रवाई में इसके द्वारा किराए पर रखे तीन सटोरिए भी मिले जो की ₹300 प्रतिदिन के हिसाब से सट्टा पट्टी का काम देखते थे फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 10, 2025 14:31:49
Morena, Madhya Pradesh:नाबालिग के साथ दुष्कर्म और आत्महत्या करने के लिए उकसाने के तीन आरोपियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपियों में दो की उम्र 22 और एक की 21 साल है। पॉक्सो विशेष कोर्ट ने आरोपियों पर कुल 61,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल यह मामला नाबालिग के साथ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई पॉक्सो विशेष अदालत में चल रही थी। 1 जनवरी 2023 को नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच में पाया कि अंकित ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था। आरोपी विक्रम और सुनील भी इसमें शामिल थे। ऐसे में आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। आरोपियों में अंकित बघेल पर 26 हजार और विक्रम जाटव पर 25 हजार रुपये और सुनील बघेल पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा कोर्ट ने पीड़िता के परिवार को 4 लाख रुपये की प्रतिकर राशि देने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा जुर्माने की राशि भी पीड़िता के परिवार को दी जाएगी। इस मामले में न्यायालय का फैसला एक बड़ा संदेश देता है कि इस तरह के अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 10, 2025 14:31:01
Jaipur, Rajasthan:कांग्रेस की टिकट की घोषणा के दो दिन बाद भी बीजेपी अपने उम्मीदवार का एलान नहीं कर पाई. पार्टी में टिकट पर मंथन अंतिम दौर में है. इस बीच आज सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उम्मीदवार के चयन को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लंबी मंत्रणा की. अंता के उपचुनाव में कौन होगा भाजपा उम्मीदवार, इसे लेकर बीजेपी अभी तक फैसला नहीं कर पाई है. पार्टी में राय मशविरा अंतिम दौर में है. इस बीच आज सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचे. तीनों में घंटे भर संभावित नामों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पहले सीएम भजनलाल शर्मा राजे के निवास से निकले, उसके करीब बीस मिनट बाद मदन राठाौड़ ने उम्मीदवार को लेकर संकेत नहीं दिया, बस इशारों ही इशारों में इतना ही कहा कि उपचुनाव भाजपा जितेगी, पर टिकट के एलान में अभी वक्त लग सकता है. प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने बीजेपी पर रणनीतिक बढ़त हासिल करने की कोशिश की है. प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस अंता में एक दूसरे के पर्याय कहे जाते हैं, पर वसुंधरा राजे के दमखम के आगे भाया दो बार अंता में हार चुके हैं. ये वसुंधरा राजे ही हैं जिन्होंने अंता में जोखिम लेकर बड़े प्रयोग किये, और यहां सफलता भी हासिल की. दो हजार तेरह और दो हजार तेईस के चुनावों में भाया को चारों खाने चित्त कर राजे ने इस इलाके में अपनी मजबूत पकड़ को साबित कर दिखाया था, पर पिछले दो सालों में प्रदेश के सियासी हालात बहुत बदल गये हैं, और अंता सीट के समीकरण भी. ऐसे में बदले हुए सामाजिक समीकरणों में पार्टी किसे मैदान में उतारेगी, ये देखना खासा दिलचस्प होगा. बीजेपी वसुंधरा राजे की संगठन में मजबूत पकड़, और उनके जनाधार की ताकत से भली भांति परिचित है. आखरी दौर में ही सही सीएम को वसुंधरा राजे के निवास पर जाकर मुलाकात करनी पड़ी. अंता विधानसभा सीट झालावाड़ लोकसभा में आता है, और राजे का यहां के गांव कस्बों में बरसों से सीधा संपर्क रहा है. बीजेपी राजे की इसी लोकप्रियता का इस उपचुनाव में फायदा उठाकर अंता के उपचुनाव की वैतरणी पार करना चाहती है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top