Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में अवैध गैस रिफ़लिंग पर कार में आग, दो किशोर झुलसे

JSJitendra Soni
Oct 06, 2025 16:16:13
Jalaun, Uttar Pradesh
जालौन में अवैध गैस रिफ़लिंग पर नहीं लग रही लगाम, गैस रिफ़लिंग के दौरान कार में अचानक लगी आग, देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी कार, आग बुझाने के चक्कर मे झुलसे दो किशोर, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, जालौन कोतवाली क्षेत्र के सीगपुरा गांव का मामला।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Oct 06, 2025 18:31:57
Noida, Uttar Pradesh:राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी कर नकली कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में जांच करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नकली दवाओं की बिक्री पर तुरंत बैन लगाने का निर्देश भी दिया। NHRC ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय समेत ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI), सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) से नकली दवाओं की आपूर्ति की जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी राज्यों की लैब्स को सैंपल इकट्ठा कर टेस्ट रिपोर्ट भेजने को कहा है। NHRC ने नोटिस में कहा- एमपी और राजस्थान के कुछ जिलों में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से 12 बच्चों की मौत के मामले में एक्शन लेने की मांग वाली शिकायत मिली है। सभी संबंधित विभाग जल्द कार्रवाई कर जवाब दें। इससे पहले NHRC की प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता वाली बेंच ने मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत मामले में एक्शन लिया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विशेष जांच समिति बनाने की मांग की है। साथ ही दवा के प्रोडक्शन-डिस्ट्रिब्यूशन, राज्य-केंद्र के अधिकारियों की भूमिका और पीड़ित परिवारों को मुआवजे देने की भी मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने दवा सुरक्षा, नियम और निगरानी में गंभीर चूक बताई है और आरोप लगाया है कि ये बच्चों के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षित दवाओं के अधिकार का उल्लंघन है।
1
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 06, 2025 18:31:15
Noida, Uttar Pradesh:MCD कर्मचारी एक सप्ताह हड़ताल पर है, MCD कर्मचारियों से बातचीत दिल्ली मेयर राजा इकबाल MCD आप प्रभारी प्रवीण कुमार, पूर्व मेयर महेश खींची दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है, पिछले एक सप्ताह से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। MCD मुख्यालय के बाहर ड إي बी सी डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर कर्मचारियों एमटीएस मल्टी-टास्किंग स्टाफ और सीएफडब्ल्यू (कम्युनिटी फील्ड वर्कर) कर्मचारी हड़ताल पर है, कर्मचारियों का कहना है जबतक मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों का कहना है कि निगम में लबे समय से अपने हक की लड़ाई हम लड़ रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दिल्ली मेयर राजा इकबाल प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के साथ हम साथ खड़े हुए हैं, एक बार कर्मचारियों के साथ बैठक हो चुकी है जल्दी दूसरी बैठक होगी और जिसमें कर्मचारियों की मांग को लेकर चर्चा होगी। पिछले 10 साल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी कर्मचारियों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है निगम में ढाई साल रहे तब भी उन्होंने कुछ काम नहीं किया। नगर निगम की पूरी तैयारी है डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया को लेकर निगम की सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। प्रदूषण को लेकर MCD की तैयारी पिछले सालों के मुकाबले इस बार हवा बेहतर है 523 करोड रुपए दिल्ली सरकार से दिल्ली नगर निगम ने मांग की है, डस्ट पॉल्यूशन ना हो मैकेनिकल रोड स्वीपिंग की जाएगी, जिससे कि प्रदूषण को लेकर और बेहतर तरीके से काम किया जा सकते हैं। दिल्ली की सरकार लगी हुई है कि दिल्ली की जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। MCD मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर्मचारियों ने किया है। एमसीडी कर्मचारियों के धरने में आम आदमी पार्टी के पार्षद भी शामिल हुए। प्रवीण कुमार, पूर्व मेयर महेश खींची पिछले आठ दिनों से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों की मांग जायज है। आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों की हक की लड़ाई हमेशा लड़ी है 12000 कर्मचारियों को पक्का करने का काम किया था हमने, समान वेतन कर्मचारी का होना चाहिए समान काम समान वेतन की यह मांग कर रहे हैं। 8 दिन हो गए हैं क्या अभी तक निगम की सरकार ने इसे कोई बातचीत नहीं की है कोई हल नहीं निकला है दिल्ली में उनकी सरकार है केंद्र में बीजेपी की सरकार है।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 06, 2025 18:18:54
Delhi, Delhi:दिल्ली नगर निगम (MCD) के कर्मचारी अपने विरोध जताने के लिए एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं और उनकी मांगों पर बातचीत चल रही है। MCD मुख्यालय के बाहर डीबीसी डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर, MT/MS मल्टी-टास्किंग स्टाफ और CFW (कम्युनिटी फील्ड वर्कर) कर्मचारी हड़ताल पर हैं; उनका कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के साथ बैठक की जाएगी और जल्द दूसरी बैठक होगी जिसमें उनकी मांग पर चर्चा होगी। पिछले दस वर्षों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रही है, लेकिन कर्मचारियों के अनुसार उनके लिए कुछ भी नहीं किया गया है। निगम डेंगू, चीकनगुनिया, मलेरिया जैसे स्वास्थ्य सतर्कताओं के लिए तैयार है और प्रदूषण नियंत्रण के लिए डस्ट पॉल्यूशन रोकथाम, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग आदि पर काम हो रहा है ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। एमसीडी मुख्यालय के बाहर कर्मचारनों के धरने में आम आदमी पार्टी के पार्षद भी शामिल हुए। आठ दिन से चल रही धरना-प्रदर्शन के बावजूद Governors/सरकार सुनवाई के लिए तैयार नहीं दिखती। समान वेतन और समान काम के आधार पर वेतन का मुद्दा कर्मचारियों की एक प्रमुख मांग है; 12000 कर्मचारियों के स्थायीत्व का भरोसा भी मांगा गया है। वर्तमान में दिल्ली में सरकार आम आदमी पार्टी की है और केंद्र में बीजेपी की है, पर कर्मचारियों की हक की लड़ाई जारी है।
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Oct 06, 2025 18:18:45
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 06, 2025 18:17:47
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 06, 2025 18:17:32
Jalaun, Uttar Pradesh:टेक्सा बुंदेलखंड के जालौन में बुंदेली खेल की परंपरा आज भी लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। यहां टेसू-झिंझिया विवाह का खेल बुंदेली संस्कृति को आज भी बनाए हुए है। यह अद्भुत खेल पूरे एक महीने तक कुंवारी कन्याओं द्वारा खेला जाता है। कन्याएं इस खेल को चार चरणों में खेलती हैं जो भादौ मास की पूर्णिमा के बाद शुरू हो जाता है और शरद पूर्णिमा तक चलता है। शरद पूर्णिमा की रात टेसू-झिंझिया का विवाह होने से इस पूर्णिमा को टिसवारी पूनो के नाम से भी जाना जाता है। बुंदेलखंड की धरा पर अनेक बुंदेली परंपरा आज भी अपनी छाप को छोड़ें हुए हैं जिन्हें भूल पाना आसान नहीं है। इसी क्रम में वर्षा ऋतु की समाप्ति तथा शरद ऋतु प्रारम्भ होने की दस्तक के मध्य यह खेल कुंवारी कन्याओं द्वारा ही खेला जाता है, जिसमें कन्याओं का झुंड भोर सवेरे जाग कर पूरे 15 दिन अर्थात क्वांर मास के प्रथम पखवारे तक दीवार पर सूर्य-चंद्रमा का गाय के गोबर से चित्र बनाती हैं तथा गोबर की टिपकी लगाती हुईं ‘भौर भए सब जागो नारे, सुअटा मालिन ठांड़ी द्वार’ गीत को गाया करती हैं। एक पखवारे क्वांर मास की अमावस्या तक यह क्रम निरंतर चलता रहता है; इसी पखवारे में कन्याओं द्वारा शाम को कांटो वाला झक्कर लेकर गांव की गलियों में ‘मामुलिया के आए लिवऊआ, ठुमुक चली मेरी मामुलिया’ गीत गाकर गाँव के बाहर बने तालाब-तलईया में सिराने जाती हैं। इस एक पखवारे के बाद दूसरा चरण प्रारम्भ होता है; इस पखवारे में जिस स्थान पर गोबर की टिपकियाँ लगाई जाती हैं उसी स्थान पर मिट्टी की मूर्ति बनाकर गौरा की पूजा की जाती है; इसमें कन्याएं खड़े गेंहू तथा चना को पकाकर ‘मेरी गोरा को पेट पिरानो, बरेदी भईया हपक्कू’ गीत गाकर सुबह तथा शाम को निरंतर हपक्कू मनाती हैं। इसके बाद तीसरे चरण में जिन कन्याओं की शादी हो जाती है, वह सुअटा के बने चित्र की पूजा आदि करती हैं; नवरात्रि की अष्टमी को दीवाल पर सुअटा बनाया जाता है जिसे भौमासुर राक्षस कहा जाता है। इसके बाद प्रारम्भ होता है चौथा व अंतिम चरण जिसमें दशहरा वाले दिन से बच्चे टेसू बनाते हैं तथा कन्यायें मिट्टी के घिल्लों में दीपक जलाकर झिंझिया बनाती हैं। वहीं इस मौके पर मुहल्ले व आस-पड़ोस के घरों से अनाज, पैसा आदि मांगने की प्रथा है जिसमें ग्रामीण बड़े हर्षोउल्लास के साथ टेसू-झिंझिया के गीत सुनकर मंत्र-मुग्ध होते हैं; यह क्रम 5 दिन चलता है। वही लड़के टेसू बनाकर ‘टेसू मेरा यहीं खड़ा, खाने को मांगे दही बड़ा’ गीत गाते हुए घरों से अनाज-पैसा आदि मांगते हैं; वहीं कन्याएं ‘बूझत-बूंझत आए थे, नारे सुअटा पौर भरी दालान’ गीत गाती हैं। घरों से उन्हें दान स्वरूप अनाज, रूपये आदि देकर विदा किया जाता है। शरद पूर्णिमा के दिन इस खेल का अंत टेसू-झिंझिया के विवाह के साथ हो जाता है; टेसू-झिंझिया का विवाह बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है और लोग अपनी-अपनी बारातों को सजाकर उसी स्थान पर ले जाते हैं जहाँ पर सुअटा बना होता है। इस मौके पर कन्याएं सुअटा यानी भौमासुर की पूजा पैर पूजकर करती हैं; दशहरा से शरद पूर्णिमा तक रात में महिलाएं बुंदेली गीतों को गाकर नाचती हैं। आज मनाए जाने वाले टेसू-झिंझिया के विवाह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। विद्वान पं. देवेंद्र मिश्रा बताते हैं कि भौमासुर राक्षस कुंवारी कन्याओं से पैर पुजाता है, इसीलिए यह राक्षस की श्रेणी में आता है; श्रीकृष्ण ने इस राक्षस का वध शरद पूर्णिमा के दिन ही किया था तभी से यह परंपरा आज तक चली आ रही है। बुंदेली संस्कृति का यह खेल बुंदेलखंड के अलावा मथुरा-वृंदावन में भी खेला जाता है, साथ ही जालौन के कोंच में भी नगर में टेशू झिझिया का विवाह करवाया गया और नगर डीजे के साथ बारात निकाली गई—सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 06, 2025 18:17:11
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के हीरापुर स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सर्विस स्टेशन में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि ठनका (बिजली गिरने) से अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के समय धनबाद में तेज बारिश और गरज-चमक का दौर जारी था। इसी दौरान ठनका गिरने से बिजली विभाग के इस सर्विस स्टेशन में आग लग गई। यहां बड़े-बड़े ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत का काम होता है, जिससे आग लगने के बाद इलाके में धुआं और लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी सर्विस स्टेशन में भीषण आग लग चुकी है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। इस बार भी घटना के बाद इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि ठनका गिरने के बाद अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरा ट्रांसफॉर्मर यार्ड जलने लगा। प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 18:16:40
Chandauli, Uttar Pradesh:खबर यूपी के जनपद चंदौली से है. शुक्रवार से लगातार बारिश के कारण बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद गड़ई नदी और चंद्रभान नदी ने पहाड़ी इलाकों में तबाही मचाई है. दर्जनों गांव बेघर हो गए हैं, हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है और सैकड़ों मकान गिर गए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. एसडीएम और जनप्रतिनिधि बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुँचकर राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ ने व्यापक नुकसान किया है, खासकर हसनपुर कम्हरियां, शिवनाथपुर, पचोखर आदि गांवों में. प्रशासन ने कच्चे मकान गिर चुके लोगों के लिए राहत चौकी और सर्वेक्षण जारी किये हैं. मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास से सहायता की संभावना बताई जा रही है.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top