Hathras - बंबा में गिरकर बुलेट सवार एक युवक की मौत,दो घायल
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सदर तहसील से आगे नहर किनारे होते हुए बाईपास के लिए जा रहे रोड से निकल रहे बंबा में गिरकर बुलेट सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए है. पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|