Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई पुलिस का ऑपरेशन: 25-25 हजार के इनाम समेत दो बदमाश गिरफ्तार

ADASHISH DWIVEDI
Oct 24, 2025 02:49:33
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आज सुबह सीतापुर से हरदोई की ओर आ रहे दो इनामी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए,जिन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये बदमाश हाल ही में सेल्समैन के साथ हुई लूट की वारदात में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि पुलिस को पिकप डाला पर सवार बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर इटौली पुल बैरियर पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। जब पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया,तो बदमाशों ने गाड़ी भगा दी। पीछा करने पर रंजीत पुरवा गांव के पास जंगल में पिकप डाला फंस गया। बदमाश वाहन से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलीबारी से दोनों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अभिषेक निवासी हरीपुर ग्रांट और मेवाराम निवासी जनकपुर, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है।दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ 17 अक्टूबर को मंगली पुरवा शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की वारदात से जुड़ी है। उस दिन सेल्समैन राहुल सिंह शराब ठेका बंद कर अपने गांव इटौली की ओर बाइक से जा रहे थे। कटेहा रोड पर पिकप सवार छह बदमाशों ने उन पर हमला कर सवा लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक आरोपी लव कुमार निवासी टिकरा को गिरफ्तार कर लिया था। अब अभिषेक और मेवाराम की गिरफ्तारी से इस गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिकप डाला,दो अवैध तमंचे 315 बोर,चार खोखे कारतूस,दो जिंदा कारतूस,14000 हजार रुपये नकद और चाबियों का एक गुच्छा बरामद किया है। सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि गिरोह के अन्य तीन साथियों की तलाश तेज कर दी गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी अशोक कुमार मीणा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी और जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए अभियान जारी रहेगा।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 24, 2025 05:30:26
Bihar:पीएम मोदी आज समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम पहुँचेंगे जहाँ उनके स्मृति भवन पर करेंगे माल्यार्पण और समस्तीपुर में करेंगे जनसभा। पीएम के आगमन को लेकर तैयारी के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम पहुँचेंगे जहाँ जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद दूधपुरा एयरपोर्ट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बताने चले कि पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीग्राम स्थित स्मृति भवन के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे, जहाँ केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद स्मृति भवन में माल्यार्पण करेंगे। पीएम मोदी कर्पूरीग्राम में करीब 30 मिनट तक रहेंगे। स्मृति भवन में पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लोजपा (R) के चीफ चिराग पासवान, हम के मुखिया जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे। कर्पूरीग्राम से करीब 3 किलोमीटर दूर दूधपुरा एयरपोर्ट पर बने जनसभा स्थल पर हवाई मार्ग से पहुंचेंगे जहाँ जनसभा को संबोधित करेंगे। दूधपुरा में पीएम मोदी का करीब 45 मिनट का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। चार लेयर में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को एसपीजी के साथ-साथ लोकल पुलिस संभालेगी। हेलीपैड, स्मृति भवन के साथ-साथ दूधपुरा स्थित जनसभा के लिए बनाए गए मंच की सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथ में रहेगी।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Oct 24, 2025 05:26:29
Kasganj, Uttar Pradesh:कासगंज के सोरों में गुरुवार देर शाम कार हटाने को लेकर दो समुदाय के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बवाल में बदल गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग और पथराव हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं, फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले सोरों सीएचसी से जिला अस्पताल और बाद में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के युवक रियाज की कार सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान हिंदू समाज के एक युवक ने कार को रास्ते में बाधा बताते हुए हटाने को कहा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।कहांसुनी के बाद जमकर मारपीट होने लगी जिससे स्थिति और बिगड़ गई। दोनों समुदायों के लोग मौके पर आमने-सामने आ गए और तनावपूर्ण माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचीं। उन्होंने जिला अस्पताल जाकर घायल युवक रियाज अहमद से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात आरोपियों के घरों पर दबिश दी। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दबिश के दौरान पुलिस ने कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की कड़ी निगरानी में क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Oct 24, 2025 05:26:13
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Oct 24, 2025 05:25:39
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Oct 24, 2025 05:25:12
Noida, Uttar Pradesh:कासगंज के लहरा रोड इलाके में मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। दो समुदाय के बीच जमकर पथराव ओर फायरिंग हुई। दरअसल कार पार्क करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। लहरा रोड पर kgn मेडिकल स्टोर के मालिक रियाज का बेटा मोहम्मद मुक्किस अहमद अपनी कार से दुकान के बाहर कार बैक कर रहा था।इसी दौरान उसकी कार से मनोज नाम के शखस की समोसा की दुकान के बाहर बाइक में टच हुआ। वहीं से विवाद शुरू हुआ। रियाज ने थाने में से शिकायत दी। थाने से आने के बाद विवाद एक बार फिर से बढ़ गया। दोनों समुदाय की ओर से पथराव हुए। फिर रियाज के बेटो ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 6 लोग घायल हुए है। तीन गिरफ्तार हुए है। मौके पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया है。
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 24, 2025 05:24:43
Noida, Uttar Pradesh:पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंंती समारोह अभियान की तैयारियों में प्रदेश भाजपा जुट गई है 31 अक्टूबर से छह दिसंबर तक चलने वाले अभियान के तहत रन फार यूनिटी, पदयात्रा, श्रद्धांजलि कार्यक्रम, शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, नशा मुक्ति अभियान, स्वदेशी अपनाओं अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे अभियान के तहत तीन प्रकार की यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। एक से 25 नवंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में eight किलोमीटर लंबी पदयात्राएं होंगी। प्रत्येक जिले से पांच प्रतिनिधि गुजरात के करमसद जाकर सरदार पटेल के जन्मस्थान से प्रारंभ होने वाली राष्ट्रीय यात्रा में शामिल होंगे। करमसद से स्टेच्यू आफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष आज बाराबंकी और 25 अक्टूबर को प्रयागराज में आयोजित पार्टी के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही पत्रकार वार्ता करेंगे प्रदेश सरकार के मंत्री और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी 24 व 25 अक्टूबर को जिलों में प्रेसवार्ता करेंगे
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 24, 2025 05:24:22
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 24, 2025 05:23:08
Chatra, Jharkhand:चतरा : स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा गुरुवार की देर शाम को चतरा पहुंचे। इस दौरान वे सदर अस्पताल चतरा पहुंचे। जहां उन्होंने सदर अस्पताल के स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक प्रियरंजन नीरज से दवा का सम्पूर्ण स्टॉक का संधारण संबंधित मामले में पूछताछ करते हुवे बिगत 3 माह का दवा आपूर्ति के लिये दिए गए ऑर्डर तथा उसकी आपूर्ति और खर्च से संबंधित डाटा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टोर में दवा रखने के लिए रखे गए रैक की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। साथ ही एक्सपायर हो रहे दवाओं पर भी उन्होंने निर्देश दिए। इसके अलावा मिशन डायरेक्टर ने सहिया हेल्प डेस्क, डेंटल विभाग, आयुष्मान सेंटर, ममता वाहन कॉल सेंटर, ओपीडी, आईसीयू, दवा भंडार, जेनरल और इमरजेंसी वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऊपरोक्त सेवाओं और बेहतर बनाने से संबंधित कई सुझाव दिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, डीएस डॉ पंकज कुमार, के अलावा मिशन डायरेक्टर कार्यालय के प्रधान लेखपाल सहित अन्य लिपिक भी शामिल थे。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top