Back
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड इकाई पिपराइच के पेराई सत्र 2024–25 का हुआ शुभारंभ
Patara, Ratnpur, Uttar Pradesh
पिपराइच चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अरविंद कुमार सुगरकेन प्रबंधक श्रीधर दुबे एवं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल सिंह नगर अध्यक्ष संजय मद्धेशिया दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर मिलकर शुभारंभ किया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalore, Rajasthan:
एंकर_सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में सांचौर पुलिस ने तीन कार्यवाही को अंजाम दिया है जहां पहली कार्यवाही में बी ढाणी सांचौर एक रहवासी मकान के पास खेत में दबीश दी जाकर एक बोलेरो पीकअप गाडी में भरे हुए पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 80 कार्टुन जब्त किया है।
वहीं दूसरी कार्यवाही में बी ढाणी की सरहद में 17.380 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं आरोपी श्रीराम बिश्नोई,कल्पेश बिश्नोई,महेश बिश्नोई निवासी बी ढाणी को गिरफ्तार किया है
वहीं तीसरी कार्यवाही में बी ढाणी की सरहद में अग्रेजी शराब के 80 कार्टुन शराब जब्ती कार्यवाही के दौरान घटना स्थल के पास खड़ी संदिग्ध अवस्था में इनोवा क्रिस्टा कार को जब्त किया है जो किसी व्यक्ति द्वारा किसी अपराध में संलिप्ता होने एवं कही से चोरी कर लाने का संदेह होने से उक्त इनोवा कार को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जब्त कर जांच शुरू की गई।तीनों कार्यवाही सांचौर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह व उप निरीक्षक अमृतलाल के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
विजुअल डिटेल-
(1)-जब्त शराब व पिक अप ट्रोला
(2)-जब्त डोडा पोस्त व बाइक व गिरफ्तार आरोपी
(3)-BNS की धारा 106 में जब्त इनोवा क्रिस्टा
बाइट-कांबले शरण गोपीनाथ-सहायक पुलिस अधीक्षक सांचौर
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
खानपुर मीणा गांव में पशुओं को चारा डालने गई महिला को सांप ने डसा उपचार के दौरान हुई महिला की मौत,सदर पुलिस कर रही मामले की जांच
बाड़ी उपखंड की खानपुर मीणा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद अचेत हुई महिला को लेकर पति और परिजन बाड़ी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार भी दिया गया लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका। ऐसे में सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव का मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार खानपुर मीणा गांव निवासी 48 वर्षीय महिला कमला पत्नी रामप्रसाद मीणा अपने घर के पास बने पशु बाड़े में पशुओं को चारा डालने गई थी। इस दौरान जब वह चारा डाल रही थी तो उसके पैर में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। घटना के बाद महिला घर पहुंची और उसने पति को जानकारी दी। पति द्वारा गांव से मेडिकल कार्मिक को लाया गया। जिसने काटे जाने वाले स्थान को देखने के बाद महिला को सांप द्वारा काटे जाने की बात कही।
इस पर परिजन और ग्रामीण अचेत हुई महिला को लेकर तुरंत बाड़ी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सर्पदंश होने के चलते तुरंत उपचार शुरू कर दिया लेकिन महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम कराया है। पति रामप्रसाद मीणा पुत्र रामगोपाल मीणा द्वारा घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
Patran, Punjab:
पी एम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पातड़ां की विज्ञान अध्यापिका गुरमीत कौर ने आज 58 साल की आयु में अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्ति ले ली। उन्होंने वर्ष 2000 में सरकारी कन्या हाई स्कूल खनौरी से बतौर विज्ञान अध्यापिका अपने सेवाकाल की शुरुआत की थी। इसके पश्चात उन्होंने कुछ समय के लिए बयोपर स्कूल में सेवाएं की और पिछले लगभग 14 वर्षों से पातड़ां के स्कूल में आपनी सेवाओं को पुरी लग्न और ईमानदारों से निभाईं। आज उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जतिंदर बांसल और समस्त स्टाफ द्वारा उनका एवं उनके परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह के दौरान स्टाफ सदस्यों ने गुरमीत कौर के जीवन और सेवाओं के प्रति अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि मैडम स्वभाव से अत्यंत शांत और समर्पित थीं। उन्होंने कभी भी किसी भी कार्
0
Share
Report
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के मण्डीदीप नगर में 6 जून को हुए दो समुदाय के विवाद में मुस्लिम युवकों द्वारा गौ सेवक अजय मालवीय के ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमले के वाद कार्यबाही को लेकर भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में परसों पुलिस के खिलाफ धरना दिया था और आज सुरेंद्र पटवा ने अपने सेंकड़ों समर्थकों के साथ सकल हिन्दू समाज रैली निकालकर प्रदर्शन किया...
रायसेन जिले के मण्डीदीप नगर में 6 जून को हुए दो समुदाय के विवाद में मुस्लिम युवकों द्वारा गौ सेवक अजय मालवीय के ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमले मे उसके शरीर पर 2 दर्जन से ज्यादा घाव लगे और 80 से ज्यादा टाँके आये, इस पूरे मामले में पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में मुस्लिम समाज और आसामाजिक तत्वों को बचाने का काम किया ।
इस पूरे प्रकरण से आक्रोशित हिन्दू समाज के लोगों ने आज पुलिस के खिलाफ जानबूझकर मामूली धाराओं को लगा कर इन्हें बचाने और संरक्षण देने की बात करते हुए जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। जिसमें सकल हिन्दू समाज से हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थाने तक पैदल मार्च कर प्रमुख माँगो का ज्ञापन सौंपा ।
मण्डीदीप स्थित गल्ला मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में मुरलीधर धर्मबानी ने कहाँ हिन्दू समाज की उदारता और शाँति प्रिय भावना को कमजोर आँककर ये जिहादी मानसिकता के लोग अब अपना असली रूप दिखा रहे हैं ।
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्यप्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों का बड़ा खुलासा हुआ है। एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जांच की गई, जिसमें अब तक 25 ऐसे शासकीय सेवकों की पहचान हुई है जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे हैं। इनमें शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, क्लर्क, वेब डेवेलपर सहित कई पदों पर पदस्थ कर्मचारी शामिल हैं। यह सभी कर्मचारी अपने वास्तविक जातीय दस्तावेज छुपाकर अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए और चयनित हो गए। जांच के दौरान पता चला कि यह कार्य एक संगठित गिरोह के जरिए कराया गया, जो फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर युवाओं को सरकारी सेवा में भर्ती कराता था। STF ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। संबंधित जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं। फिलहाल इस पूरे नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं और जिन भी लोगों की संलिप्तता सामने आएगी, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- संजीव कुमार तिवारी- DSP STF ग्वालियर
0
Share
Report
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग ---
कटिहार में फिर हत्या, लोगों में चिंता
कटिहार में दो दिनों में दो हत्या, दहशत में है शहर
कटिहार में एक बार फिर गोलीकांड से सनसनी फैल गई है। नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा निवासी मोहम्मद टिंका , उम्र लगभग 35, की देर शाम मुफस्सिल और डंडखोरा थाना सीमाक्षेत्र पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मौके से जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि टिंका को उसका एक जानकार साथी बुलाकर धुसमर के पास ले गया और गोली मार दी।
एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर हत्या की पुष्टि की और बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद इबरार ने घटना पर चिंता जताई।
बताते चलें कि 36 घंटे पहले ही प्रॉपर्टी डीलर धीरज की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही हत्याओं से कटिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.....
बाइट – अभिजीत कुमार, एएसपी, कटिहार
बाइट – मोहम्मद इबरार, वार्ड पार्षद
-- विजुअल --
0
Share
Report
Gopalganj, Bihar:
ATTN : BIHAR DESK /01.07.2025
FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ
SLUG :0107_ZBJ_GOP_ENCOUNTER_R
ANCHOR:- गोपालगंज में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर उसने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने जबाबी फायरिंग में जिसमे उसके पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घटना आज मंगलवार शाम बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गांव बंगरा गांव के समीप की है जहाँ अपराधी महावीर यादव को पकड़ने पुलिस गई थी तभी उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसमे उसके पैर में गोली लग गई उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका ईलाज चल रहा है
0
Share
Report
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-झाड़ियों में नवजात मिला/इटावा/अन्नू चौरसिया/01/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:इटावा - सरकार भले ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती हो लेकिन समाज मे आज भी कुछ ऐसे मां बाप है जो बेटियो को अभिशाप मान रहे है जिसका उदाहरण इटावा में देखने को मिला जहा पे एक नवजात बच्ची को नहर के किनारे जंगल की झाड़ियों में फेंककर चला गया बच्चे की जानकारी स्कूटी सवार युवती को उस वक्त लगी जब वह स्कूटी से जाते समय नवजात के झाड़ियों में होने की सूचना हुई तो नवजात को लेकर थाने पहुंची जहां से सैफाई पीजीआई भेज गया है। और पुलिसजांच पड़ताल में जुटी है।
वी.ओ :- इटावा जनपद के थाना जसवंतनगर इलाके में स्कूटी सवार एक युवती जो कि रास्ते से जा रही थी तभी स्कूटी में तकनीकी कमी होने के चलते स्कूटी को खड़ा कर उसको चेक करने लगी इसी दौरान युवती को पास के झाड़ियां में से रोने की आवाज आई तब युवती ने अंदर जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची जो कि रो रही थी युवती ने मासूम नवजात बच्ची को गोद में उठाकर उसकी थाने लेकर पहुंची हालत गंभीर होने पर नवजात को जसवंतनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने सैफई पीजीआई में रेफर कर दिया जहां पर डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज जारी रखा है वही इस नवजात बच्ची को युवती गोद लेने के लिए तैयार है हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी समिति को दे दी गई है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ के नारे को माता-पिता किस तरह से नजरअंदाज कर कर एक नवजात को इस तरह झाड़ियां में फेंक दिया यह सोचने के लिए मजबूर करता है।
बाइट:-आयुषी सिंह सीओ जसवन्तनगर
0
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चन्दौली...
- जनपद के सुदूर इलाके में कोटेदारो की मनमानी का मामला आया सामने
- गरीब मजलूम वनवासियों को जबरजस्ती दिया जा रहा निरमा पावडर व नमक
- ग्राम्या संस्थान की प्रोजेक्ट क्वाडिनेटर नीतू सिंह ने मुद्दे को उठाया
- कोटेदार द्वारा कहा जा रहा जो नमक, पावडर लेगा उसी को दिया जायेगा राशन
- सुदूर जंगल व पहाड़ी इलाकों में ग्रामीणो को राशन लेने का पैसा नहीं, अन्य सामान कैसे लेगें, बड़ा सवाल
- बुजुर्गों की कहावत चरितार्थ हो रही है" मरता क्या न करता"
- ग्राम्या संस्थान के क्वाडिनेटर ने लगाया आरोप, कोटेदार वनवासियो पर बना रहे दबाव, गरीबो का कौन सुनेगा
- नौगढ़ तहसील के मझगाई, गोलाबाद, बोदलपुर, देवखत, अमदहा गांव का बताया जा रहा मामला।
बाईट :- नीतू सिंह , ग्राम्या संस्थान की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, नौगढ़, चंदौली।
0
Share
Report
0
Share
Report