Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

गोंडा नारायणपुर में बृजभूषण ने चुनावी संकेत देकर विपक्ष पर तंज

AKAtul Kumar Yadav
Jan 25, 2026 17:02:22
Gonda, Uttar Pradesh
जहां गोंडा के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हजारों लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि " आपने मुझे नहीं रिटायर किया है मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझको नहीं रिटायर किया है, मुझको खड्यंत्र ने रिटायर किया है तो उन खड़यंत्रकारियों के लिए बृजभूषण शरण सिंह एक बार लोकसभा जाएंगे जरूर।" बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि अब हम कहां से लोकसभा जाएंगे यह भगवान जाने जो सांसद ज्यादा गड़बड़ कर रहा होगा उसी के هنا से हम जाएंगे जो जनता की सेवा ठीक रहा होगा उसको हम छोड़ देंगे। होंगे कुछ लोग जो यह समझ बैठे हैं कि हम 100-50 वर्ष के लिए संसद हो गए हैं कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने आप को मानकर चल रहे हैं कि उनको सांसद ही रहना है जिंदगी भर हमको मंत्री ही रहना है तो इसीलिए मैं गड़बड़ छांट रहा हूँ। बृजभूषण ने आगे कहा कि जो लोहा लेना चाहेगा उससे लोहा बजेगा यह सिर नहीं झुकेगा केवल गरीब और शरीफ के सामने झुकेगा सबके आगे नहीं झुकेगा मुझको यह भरोसा यह विश्वास और बल आप लोगों से मिलता है। बृजभूषण ने आगे कहा कि यहां की जनता हमारे साथ है प्रदेश की जनता हमारे साथ है अब तो आप देख रहे होंगे पूरी देश की जनता हमारे साथ है लोग चुनाव चुनाव कर रहे हैं कि नेताजी कहां से लड़ेंगे कहां से लड़ेंगे। बृजभूषण ने कविता के माध्यम से कहा कि "चाह नहीं मैं सुर बाला के गहनों में गुथा जाऊं" चुनाव से मैं ऊपर हो चुका हूं सांसद पद से में ऊपर हूं इस समय हमारी बात मान लीजिए। सांसद कहीं हमारे सामने टिकता नहीं है इतने अगल-बगल में भुनगे हैं कोई जानता है उनको उसे पद से आपने हमें ऊपर पहुंचा दिया है। सांसद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है लेकिन एक बार खंभा हम जरुर गाड़ेंगे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top