Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghazipur233002

गाजीपुर: प्रतिमा विसर्जन के दौरान भूमि-विवाद के चलते BDCS सदस्य पर तीन गोली, गंभीर घायल

ATALOK TRIPATHI
Jan 25, 2026 17:01:49
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर प्रतिमा विसर्जन के दौरान खूनी संघर्ष, बीडीसी सदस्य को मारी 3 गोली, गम्भीर घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर शादियाबाद थाना क्षेत्र किशुनपुर गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भूमि विवाद की पुरानी रंजिश में बीडीसी सदस्य मनीष चौहान को मारी गई 3 गोली किशुनपुरा गांव के पास विसर्जन जुलूस के बीच चली गोली गंभीर रूप से घायल मनीष चौहान को पहले जखनिया, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया हालत नाजुक होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर घायल का आरोप, आलोक चौहान समेत दबंगों ने  तीन गोलियां मारीं है घटना के बाद आरोपी मौके से फरार, इलाके में बढ़ाया गया पुलिस बल एसपी सिटी बोले—तहरीर के आधार पर केस दर्ज, गिरफ्तारी को टीमें गठित गाजीपुर में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया और एक बीडीसी सदस्य को गोली मार दी गई। दरअसल, गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव के पास प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान भूमि विवाद को लेकर चली आ रही पुरानी दुश्मनी फिर से सामने आ गई। आरोप है कि दबंगों ने 32 वर्षीय बीडीसी सदस्य मनीष चौहान पुत्र वासुदेय को गोली मार दी। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना के बाद परिजन और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल मनीष चौहान को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल सदर रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान घायल मनीष चौहान ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसका वीडियो परिजनों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। घायल मनीष चौहान का आरोप है कि आलोक चौहान समेत कुछ दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर उन पर तीन गोलियां चलाईं। उन्होंने यह भी कहा कि इस विवाद की शिकायत पहले ही की गई थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा स्वयं शादियाबाद थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में एसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि घायल का उपचार चल रहा है और परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस सतर्क है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top