Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201001

गाजियाबाद त्योहार से पहले जिला प्रशासन ने ली अधिकारियों के साथ अहम बैठक

Oct 14, 2025 00:44:09
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन निगम व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ दीपावली में छठ पूजा को लेकर की अहम बैठक। बाइट जिलाधिकारी गाजियाबाद रविंद्र कुमार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Oct 14, 2025 03:07:25
Damoh, Madhya Pradesh:पटाखों की कीमतों पर निगरानी रखेगी जीएसटी टीम; 15 तारीख की शाम से पटाखे बिक्री शुरू होंगे. दमोह में दीपावली की तैयारियाँ जोरों पर हैं और लोग इस त्यौहार को मनाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. इस त्यौहार में पटाखे खास होते हैं, दमोह में पटाखों को लेकर पिछले कुछ दिनों से गहमागहमी चल रही है. जिला प्रशासन ने अभी तक पटाखा व्यापारियों को लाइसेंस जारी नहीं किए हैं और बिना लाइसेंस के इस व्यापार से जुड़े लोग परेशान हैं. दमोह में दूसरे राज्यों से पटाखा आता है और ऐसे में व्यापारियों के सामने समय कम बचा है और वे नाराज हैं. जिले के कलेक्टर ने 15 तारीख की शाम से व्यापारियों को पटाखे बेचने की अनुमति दी है और इसके लिए बाजार के इलाके में पाबंदी लगाई है. सुरक्षा के दृष्टि से शहर से बाहर पटाखा बाजार लगाया जाएगा और जो भी बाजार में पटाखा बेचेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की निर्देश दिए गए हैं. ऐसे हालातों में अब तक बड़ी संख्या में पटाखा भी जब्त हुए हैं. इसके अलावा पटाखों की कमी होने की संभावना भी है और लोगों को महंगे दामों में पटाखे मिलने की आशंका भी है. कलेक्टर ने साफ किया है कि पटाखों के रेट पर जीएसटी टीम निगरानी रखेगी और जो भी दुकानदार महंगे दामों में पटाखे बेचेगा उस पर कार्रवाई होगी. इसके लिए दमोह हेल्पलाइन का नंबर जारी किया गया है。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 14, 2025 03:06:31
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 14, 2025 03:06:00
Nagaur, Rajasthan:निम्बी जोधा में आज होगा तेजा गायन व महाआरती श्री वीर तेजाजी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम फूलों और लाइटिंग से सजा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना जाट समाज करेगा कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लाडनूं, डीडवाना आज मंगलवार रात श्री वीर तेजा जाट सेवा समिति के तत्वावधान में श्री वीर तेजाजी मंदिर परिसर में तेजा गायन, महाआरती और प्रसादी सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। आयोजन को लेकर समिति कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटिंग से आकर्षक रूप से सजाया गया है। पूरे परिसर में रोशनी की गई है। रात को बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है, वहीं समिति की ओर से पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी की गई है। आज के इस अवसर पर जाट समाज के लोग समाज में फैली हुई विभिन्न कुरीतियों को त्यागने का संकल्प भी लेंगे। यह पहल समाज में एकता, सद्भाव और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 14, 2025 03:05:35
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:महापालिकेतील तब्बल दोन हजार कंत्राटी कर्मचाऱ्यांच्या पगाराचा मुद्या गंभीर बनला होता. पगार कसा आणि कोणी करावा, या मुद्यावर मागील काही दिवसांपासून खल सुरू होता. सोमवारी प्रशासनाने यात मार्ग काढला. मंगळवारी लेखा विभागामार्फतच थेट कर्मचाऱ्यांच्या खात्यात पगार जमा केला जाणार आहे. कोणतीही अनावश्यक कपात न करता भरीव पगार कर्मचाऱ्यांना मिळणार आहे. त्यामुळे कर्मचाऱ्यांची दिवाळी यंदा गोड होणार आहे. महाराणा एजन्सीमार्फत मनपात १६०० कर्मचारी घेण्यात आले आहेत. मागील महिन्यात मनपाने एजन्सीचे काम थांबविले. एजन्सीकडील सर्व कर्मचारी गॅलक्सी आणि अशोका या दोन एजन्सीकडे वर्ग केले. जून आणि जुलै महिन्याचा कर्मचाऱ्यांचा पगार कसा करावा, हा पेच होता.
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 14, 2025 03:04:29
Narayanpur, Jharkhand:गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के हरी गणेश मोड़ के समीप सोमवार राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान रमना निवासी संगीता कुमारी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, संगीता अपनी एक परिचिता महिला के साथ सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान गढ़वा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से संगीता ट्रक के बीच वाले पहिए में फंस गयी और करीब सौ फीट तक घसीटती चली गई। घटना इतनी भीषण थी कि उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को शहीद भगत सिंह चौक के समीप छोड़कर फरार हो गया, जबकि खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना के बाद एनएच-39 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आकाश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन मे जुट गए।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 14, 2025 03:03:51
Bihar:जनसुराज में बगावत उजियारपुर समेत चार विधानसभााओं में कार्यकर्ताओं का हंगामा, बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देने पर तोड़फोड़ और आगजनी, प्रशांत किशोर पर धन लेकर टिकट बांटने का आरोप . साथ ही संभावित प्रत्याशी से ठगने का आरोप . एंकर :समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा में भी जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ व आगजनी किया है . बताये चले कि प्रशांत किशोर की जनसुराज ने कल प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी किया . लिस्ट जारी होने के बाद से ही समस्तीपुर जिले के तीन विधानसभा में पार्टी ने बाहर से प्रत्याशी देने के आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यालय उजियारपुर विधानसभा, वारिसनगर विधानसभा, समस्तीपुर विधानसभा और मोहिउद्दीन नगर विधानसभा में बाहर से प्रत्याशी दिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आगजनी व तोड़फोड़ की . कार्यकर्ता व संभावित उम्मीदवार का आरोप है कि प्रशांत किशोर भी अन्य पार्टियों की तरह ही है उन्होंने संभावित प्रत्याशियों से शुल्क के रूप में 21 हजार रुपये और 50 हजार मेंबर जोड़ने को कहा . संभावित उम्मीदवार ने उसे पूरा किया तो बाहर से वैसे प्रत्याशी को टिकट दिया जो जनसुराज नहीं था . उजियारपुर विधानसभा में जनसुराज के संभावित उम्मीदवार राजू सहनी ने आरोप लगाया कि उजियारपुर विधानसभा में 10 संभावित उम्मीदवार थे . सभी ने पार्टी के नियम पर काम किया, चुनाव भी कराया गया लेकिन यहां बाहर से दुर्गा प्रसाद सिंह पूर्व विधायक बीजेपी के नेता को टिकट दिया गया . यह नियम के विपरीत है ये बिहार में भी व्यापार कर रहे हैं . साथ ही यह भाजपा का बी टीम है . वहीं समस्तीपुर में भी यही देखने को मिला जहां शुरू से ही संभावित उम्मीदवार चेतना झांब जनसुराज के लिए दो महीनों से वोट मांग रही थी लेकिन जेडीयू के संभावित प्रत्याशी डॉक्टर मनोज कुमार को दिया गया , वारिसनगर विधानसभा में भी बाहर से प्रत्याशी दिया गया , मोहिउद्दीन नगर विधानसभा में भी बाहर से प्रत्याशी दिया गया है . ये पूरी तरह से प्रत्याशियों से मोटी रकम लेकर टिकट देने का काम किया है . साथ ही संभावित प्रत्याशी राजू सहनी ने बताया दो महीना से पार्टी का काम किए है लेकिन टिकट नहीं दिया गया है तो आगे निर्दलीय चुनाव भी लड़कर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुनराज के प्रत्याशी को पराजित करेंगे . यह बिहार की जनता को मूर्ख बना रहा है .
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 14, 2025 03:02:32
Ranchi, Jharkhand:कुर्मी- महतो को आदिवासी दर्जा देने की मांग के खिलाफ हुई आदिवासी समाज की विशाल आक्रोश रैली के बाद अजय तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के हर जिले में लाखों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शांति पूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अजय तिर्की ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा — अगर कुर्मी- महतो समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल किया गया और केंद्र सरकार ने इस पर ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह शांतिपूर्ण आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। ऐसी स्थिति में न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार इसे संभाल पाएगी। अजय तिर्की ,केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष ।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Oct 14, 2025 03:01:26
Ludhiana, Punjab:लुधियाना में सतिंदर सरताज के शो के दौरान बवाल पुलिस से धक्का-मुक्की हुई तो इंस्पेक्टर ने व्यक्ति को पीटा पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) लुधियाना में चल रहे सरस मेले में सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मशहूर गायक सतिंदर सरताज के पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालात इतने बिगड़ गए कि एंट्री बंद करनी पड़ी, जिसके बाद गेट के बाहर मौजूद सैकड़ों लोग भड़क उठे। जैसे ही बाउंसरों ने लोगों को वापस भेजना शुरू किया, वहां पर हंगामा शुरू हो गया। कई लोग जबरन अंदर घुसने लगे, जिसके चलते मौके पर तैनात पुलिस टीम को दखल देना पड़ा। इसी दौरांन लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। बताया जा रहा है कि भीड़ को काबू करने के दौरान ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर तक तनाव की स्थिति रही। बाद में पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाकर हालात काबू में किए। हालांकि, पुलिस और लोगों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है.
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 14, 2025 02:47:17
Goreya Pipar, Chhattisgarh:अंबिकापुर के महामाया पहाड़ क्षेत्र के ग्राम चिखलाड़ीह में 25 से अधिक हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। महामाया पहाड़ पर स्थित गणपति धाम और हाथी पखना के आसपास हाथियों की चहलकदमी देखी गई। जिसके कारण स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए कच्चे मकानों से निकलकर सड़कों पर आ गए हैं। वही ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं, और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस बीच, वन विभाग की टीम सक्रिय होकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है। विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। इधर स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के रास्ते में न आने की अपील की जा रही है। वह हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया तो कई एकड़ फसल को नुकसान पहुँचाया हैं。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top