Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

परप्पाना आगराह जेल में VIP ट्रीटमेंट घोटाला वायरल वीडियो से उजागर

PKPushpender Kumar
Nov 09, 2025 09:23:55
Noida, Uttar Pradesh
VIP Treatment Scandal Inside Parappana Agrahara Jail! A shocking series of videos allegedly from Bengaluru’s Parappana Agrahara Central Jail have gone viral, exposing a new level of illegal activities inside the prison. Just a day ago, videos featuring convicted rapist Umesh Reddy, Tarun Kondur, and suspected ISIS terrorist Shakeel surfaced online, showing them enjoying special privileges. Now, even more videos have emerged — showing inmates drinking alcohol and dancing inside the jail. In some clips, prisoners are seen oiling themselves and performing dance moves as if celebrating at a party. Authorities are now investigating whether the viral videos are actually from Parappana Agrahara Jail or another prison. Preliminary reports suggest that the footage may be from two to three years ago, but has resurfaced and gone viral again. Shakeel Manna was arrested by the National Investigation Agency in 2021. Shakeel Manna, ISIS - (MAN HOLDING MOBILE WITH BEARD AND SPECS ,SITTING ON THE FLOOR) Home Minister Parameshwara: This is happening repeatedly — we had taken action earlier as well. I spoke to (DG Prisons) Dayanand yesterday. The same thing keep happening again and again. I have clearly said that strict action must be taken against whoever is responsible. This is nonsense — such things cannot be tolerated, I told him. I have sought a report from Dayanand. I will personally convene a meeting with officials. We are taking this matter very seriously. Once Dayanand submits the report, I will review it. If the report is not satisfactory, we will order a high-level inquiry. A special committee will be formed for the investigation. They are saying this is an old video — but whether it’s old or new, wrong is wrong. Earlier too, an old video had surfaced — the Belagavi jail video — which was later found to be old. Whatever it may be, such incidents should never happen. We will take strict action against those responsible. Actor Darshan makes court requests even for things like pillows and beds, but for these prisoners, everything seems to come easily. Former Chief Minister and MP Jagadish Shettar has strongly reacted to the allegations of VIP treatment for prisoners in jail. Shettar said, “Anything can happen under the Siddaramaiah government. Appeasement of minorities has increased. Even terrorists are allegedly being given royal treatment inside the jail, and illegal activities are taking place.” He further alleged that “some officials are also involved in these activities,” and urged the government to “wake up immediately and take strict action.”
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohammad Muzammil
Nov 09, 2025 11:17:31
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Nov 09, 2025 11:17:13
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 09, 2025 11:16:55
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले में गो-तस्करों ने पुलिस को खुली चुनौती, दो गौवंश काट कर शव छोड़ दिए गए। जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोरथानी गांव में देर रात दो गौवंश के सर काट कर अलग कर दिए गए और मांस उठा कर ले गए। गृह स्वामी का लड़का चारा देने पहुंचा तो गायों के सर कटे हुए पड़े थे। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई और परिवार का लड़का रोने लगा। आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी छानबीन में जुट गए। आक्रोशित ग्रामिणों ने आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने की मांग की। हरिराम यादव ग्राम गोरथानी नेशनल हाईवे से लगे लिंक रोड पर अपने मकान में रहते थे। शनिवार दोपहर वरदौल में बंधी दो गायों को चारा पानी डालकर गांव चले गए थे। रात में अज्ञात लोगों ने ताला काट कर अंदर घुसे और बन्धी गायों को टुकड़े-टुकड़े में काट कर हत्या कर दी। क्षेत्र में आक्रोश फैल गया; गौ-तस्कर वाकिफ के एनकाउंटर से जुड़े मामले को लेकर भी चर्चा है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे; ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। सीओ बुढ़नपुर ने बताया कि गोरथानी ग्राम निवासी हरिराम यादव के परिसर में बंधी दो गोवंश कटे पड़े हैं और मीट गायब है; आगे की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 09, 2025 11:16:39
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शासनादेशों के अनुपालन में जनपद बलरामपुर में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में रविवार 09 नवम्बर 2025 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई एक साथ संचालित की गई। कई मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाया गया है. अभियान के तहत धर्मस्थलों, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी प्रतिष्ठानों पर लगाए गए मानक सीमा से अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले लाउडस्पीकरों की जांच की गई। पुलिस एवं प्रशासनिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर कई स्थानों पर लाउडस्पीकरों की ध्वनि को मानक के अनुरूप कम कराया, जबकि अनावश्यक रूप से लगाए गए लाउडस्पीकरों को पूरी तरह से हटवा दिया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान तीन दिनों तक जनपद में चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति, सामाजिक सौहार्द तथा पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करना है। अभियान के पहले दिन जिले के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय दिखे और लोगों को न्यायालय द्वारा निर्धारित ध्वनि स्तर एवं समय सीमा का पालन करने के लिए जागरूक किया। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी धार्मिक, सामाजिक या निजी कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय निर्धारित मानक का पालन करें। अधिक ध्वनि न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि इससे समाज में असंतोष और पर्यावरणीय असंतुलन भी उत्पन्न होता है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण संबंधी उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिले में शांति और सौहार्द का वातावरण कायम रहे.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 09, 2025 11:16:27
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत बागपत में बेखौफ बदमाशों का आतंक है जहां बदमाश एक के बाद एक हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है ओर पुलिस खुलासा तो दूर कि बाट बदमाशों का सुराग नहीं लगा पा रही है शहर कोतवाली क्षेत्र में लूट पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने विप्रो कम्पनी में कार्यरत इंजीनियर की हत्या कर हाइवे किनारे फेंक दिया ओर फरार हो गए फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफतीश में जुटी है दरअसल आपको बता दें कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां निरोजपुर गांव के रहने वाले युवक अनुज नैन दिल्ली में विप्रो कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था ओर खून से लथ पथ उसका शव आज दिल्ली सहारनपुर हाइवे के किनारे गुफा वाले मंदिर के पास पड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया ओर तफतीश में जुटी है वहींमृतक के परिजनों का कहना है कि अनुज ड्यूटी से अपनी कार से घर लौट रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया ओर विरोध करने पर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया ओर उसकी कार, सोने चैन, मोबाइल ओर कुछ नगदी भी लूटकर फरार हो गए | हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए है जो मृतक की कार को ले जाते हुए दिख रहे हैं आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में हत्या की ये दूसरी वारदात है जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है ओर पुलिस हत्या का खुलासा तो दूर की बाट है बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पा रही है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 11:15:39
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय पर हुई आयोजित एंकर/इंट्रो : भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 15 नवंबर को डूंगरपुर में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी, प्रतापगढ़ की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह कार्यक्रम जनभावनाओं से जुड़ा आयोजन है। हमें इसे ऐतिहासिक बनाना है। प्रतापगढ़ जिला संगठन पूरी निष्ठा से जुटे, ताकि जिले की उपस्थिति इस आयोजन में सबसे प्रभावशाली रहे। बैठक में जिले के सभी प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, प्रधान, सभापति, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे。 बाइट : हेमंत मीणा, राजस्व मंत्री
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 09, 2025 11:15:16
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन – शाहपुरा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा बजरंग दल के संस्कार सप्ताह के निमित्त बजरंग दल का रन फॉर हेल्थ का कार्यक्रम महलों के चौक से प्रारंभ होकर रामद्वारा में समापन हुआ। रन फॉर हेल्थ में शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई एवं सीताराम बाबा द्वारा भग्वा पताका दिखाकर शुभारम्भ किया। शाहपुरा नगर एवं आसपास के क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह से भाग लिया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा ना करने का संकल्प लिया। बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव ने बताया कि पूरे चितौड़ प्रांत में नशा मुक्त युवा विकसित भारत के ध्येय के साथ एक ही दिन में एक साथ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़, प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख रामेश्वर लाल धाकड़, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख विनोद सनाढ्य, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह राणावत, प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश व्यास, मंत्री महावीर कहार, प्रखंड सह मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल, सह संयोजक सुरेश कुमावत, गोरक्षा प्रमुख प्रकाश कहार, नगर सह संयोजक अजय विक्रम सिंह, बजरंग दल खंड संयोजक किशन वैष्णव, कमलेश, पूर्व प्रखंड संयोजक महेंद्र रायका, पूर्व प्रखंड मंत्री मुकेश सेन, पूर्व जिला संयोजक ललित गुजर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी, राजेंद्र बोहरा, खुशीराम आचार्य, पार्षद मोहन गुजर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 09, 2025 11:14:55
Shahdol, Madhya Pradesh:कोयले की काली कमाई… और प्रशासन की सफेद चुप्पी! शहडोल जिले में कोयले का अवैध उत्खनन अपने चरम पर है।हर दिन करोड़ों रुपए का कोयला अवैध रूप से खनन कर ट्रकों में भरकर भेजा जा रहा है, लेकिन प्रशासन खामोश है।अब बड़ा सवाल उठ रहा है आखिर किसकी शह पर चल रहा है ये कोयला माफियाओं का खेल? शहडोल जिले के अमलाई, बुढार और केसवाही थाना क्षेत्रों में अवैध खदानें खुलेआम संचालित हैं। अमलाई थाना क्षेत्र के बटूरा और बिछिया गांव, बुढार क्षेत्र के नरगडा नाला, रूंगटा और चाका, वहीं केसवाही चौकी के मारखी माता मंदिर के पीछे इन इलाकों में दिन-रात कोयले की अवैध खुदाई जारी है। ना किसी का डर, ना प्रशासन का खौफ कोयला माफिया खुलेआम सक्रिय हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस अवैध धंधे से सरकार को हर दिन 2 से 3 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। महीनेभर में यह आंकड़ा करीब 100 करोड़ रुपए तक पहुंच जाता है। लेकिन प्रशासनिक अमला पूरी तरह मौन है। सवाल यही आखिर प्रशासन की ये चुप्पी क्यों? कोयला माफिया इतने बेखौफ हैं कि जो भी पत्रकार या सामाजिक कार्यकर्ता इस मुद्दे पर आवाज उठाता है, उस पर दबाव बनाया जाता है या डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे खेल में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। हमने जब इस मामले पर कलेक्टर शहडोल से बात करनी चाही,तो उन्होंने इस पर कोई जवाब देने से इंकार कर दिया। हालांकि जिला खनिज अधिकारी राहुल सानिडा ने माना कि बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, और उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल ये है जब कोयले का काला कारोबार इतने बड़े स्तर पर चल रहा है, तो प्रशासन की आंखें आखिर कब खुलेंगी? इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने भी बड़ा हमला बोला है।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक तरफ मोदी सरकार और प्रदेश की सरकार माफियाओं पर नकेल कसने की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ शहडोल में खुलेआम अवैध खनन जारी है। कांग्रेस का आरोप है कि इतने बड़े पैमाने पर खनन भाजपा के संरक्षण के बिना संभव ही नहीं। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा, तो साफ है कि इसमें बड़े नेताओं की मिलीभगत है。 करोड़ों का कोयला, प्रशासन की खामोशी और माफियाओं की मनमानी शहडोल में जारी इस कोयले के काले कारोबार पर आखिर कब लगेगी लगाम? अब जिले के जिम्मेदार अफसरों के जवाब का इंतज़ार है।
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 09, 2025 11:14:29
Araria, Bihar:अररिया में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने RJD और कांग्रेस पर एक-के बाद एक धुंआधार हमला किया है. योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि 15 साल की सरकार में RJD वालों ने पशुओं का चारा खा लिया था. आपलोग फिर से उन्हें मौका देंगे तो अबकी बार RJD वाले आपका राशन भी खा जाएंगे. उन्होंने कहा कि याद कीजिये ये वही RJD है जिसने प्रभु श्री राम का रथ रोका था और उनके सहयोगियों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये कांग्रेस -आरजेडी वाले प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को हीं नहीं मानते थे. लेकिन हमलोगों ने कहा था, 'हम लाठी गोली खाएंगे -मंदिर वहीं बनाएँगे'. और आज प्रभु श्री रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने आरजेडी शासनकाल की याद दिलाई और कहा कि उनकी सरकार में 60 से अधिक नरसंहार हुए, 20 हजार से ज्यादा अपहरण हुए थे. लेकिन हमारे नीतीश बाबू ने 2005 से बिहार की तस्वीर बदलकर तेजी से विकास कार्य किया है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए बेतहासा भीड़ उमड़ी थी. धर्मगंज मेला ग्राउंड में उत्साहित जनता ने मैदान में बुलडोजर को भी सजा रखा था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिकटी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय मंडल के लोगों से वोट माँगा और कहा कि जंगलराज से मुक्ति के लिए विजय मंडल को वोट जरूर करें.
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 09, 2025 11:13:56
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'सरदार@150 यूनिटी मार्च' का आयोजन किया गया। गांधी पार्क से शुरू हुई इस पदयात्रा को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी.टी. और पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ए.एन. सोमनाथ भी मौजूद रहे। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, विद्यार्थी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे यह पदयात्रा गांधी पार्क से शुरू होकर गुलाब बाग से होते हुए ऐतिहासिक स्थल मचकुण्ड तक पहुंची। मार्ग में प्रतिभागियों ने 'एकता में शक्ति है' और 'सरदार पटेल अमर रहें' जैसे नारों के साथ एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। मचकुण्ड पहुँचने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता पर उनके विचारों पर भाषण दिए। विद्यार्थियों ने 'वंदे मातरम' और 'एकता के संदेश' पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनकी उपस्थित जनसमूह ने सराहना की। इसके बाद 'आत्मनिर्भर भारत' और 'नशा मुक्त भारत' के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें उपस्थित लोगों ने समाज को सशक्त, स्वावलंबी और नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर मचकुण्ड रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया गया। इस आयोजन में एनएसएस, एनसीसी, 'माच भारत अभियान' के स्वयंसेवकों और विभिन्न युवा एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने तथा समाज में एकता, सद्भाव और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 09, 2025 11:13:38
Ranchi, Jharkhand:रांची के नगरी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के समीप दो बाइक सवार ने एक युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। हालांकि गोली किसने और क्यों मारी इस बात की जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं लेकिन उसे घायल व्यक्ति के लिए उसकी दोस्त जीवनदान बनकर आई दरअसल जब युवती अपने घर जा रही थी उसे दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने के बाद वह युवती सड़क के किनारे गिर गई। और दौरान अपनी ड्यूटी खत्म कर दूसरी युवती वही रास्ते से अपने घर लौट रही थी तभी उसने देखा कि सड़क किनारे कोई पड़ा हुआ है।शुरुआत में तो वो आगे निकल गई लेकिन फिर वापस लौटी तो उसने देखा कि सड़क किनारे पड़ी युवती कोई और नहीं मनीषा है जो उसकी सहेली है। तुरंत इसकी जानकारी परिवार और पुलिस को दी गई इसके बाद घायल को इलाज के लिए लाया गया। हालांकि गोली क्यों मारी गई इससे घायल युक्ति और उसका पूरा परिवार आश्चर्य चकित है क्योंकि उनका कहना है कि ना तो युवती की किसी से दुश्मनी थी और ना ही कोई और बात है। युवती कि उसके मंगेतर के साथ आने वाले दिनों में शादी भी होनी है। इसीलिए पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है युवती को पीठ में गोली मारी गई है हालांकि गोली निकाल ली गई है और उसका बेहतर इलाज रिम्स में चल रहा है। परिजनों का कहना है कि रिम्स की व्यवस्था बहुत अच्छी है और युवती का बेहतर इलाज हो रहा है ब Bite.....घायल युवती की दोस्त ब Bite...घायल युवती का भाई
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 09, 2025 11:13:25
Jaipur, Rajasthan:दिल्ली बायपास रोड पर लक्ष्मण डूंगरी स्थित खोले के हनुमानजी मंदिर में 65वें अन्नकूट महोत्सव में प्रसादी ग्रहण के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा। दोपहर से शुरू हुई अन्नकूट पंगत प्रसादी का दौर रात तक चला। लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक हजार क्विंटल खाद्य सामग्री से प्रसादी तैयार की गई। यह आयोजन परंपरा नहीं, बल्कि सेवा, समानता और सद्भाव का उत्सव है। अन्नकूट महोत्सव के تحت सुबह हनुमान जी महाराज का अभिषेक किया गया, इसके बाद चोला चढ़ाया गया और चांदी की पोशाक धारण कर श्रृंगार किया गया। छप्पन भोग और फल सब्जियों की झांकी सजाई गई। शहर के प्रमुख मंदिरों के संत-महंतों ने पवनपुत्र की आरती की, अंत में सम्मान कार्यक्रम हुआ। नरवर आश्रम सेवा समिति खोले के हनुमानजी प्रन्यास की ओर से संतों का स्वागत किया गया। इस वर्ष अन्नकूट का आकर्षण रहा 41 तरह के ड्रायफ्रूट से बनी 21 किलो वजनी माला, जो बैंगलोरु से विशेष रूप से मंगवाई गई थी। इसके अलावा 800 किलो देशी-विदेशी फूलों से मंदिर और आसपास के 61 देवालयों का श्रृंगार किया गया। लक्ष्मण डूंगरी के शिखर पर श्रीराम, हनुमानजी, अन्नपूर्णा, गायत्री और वैष्णोमाता के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों की झांकियां सजीं, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। शनिवार रात से ही 41 भट्टियों पर प्रसादी तैयार करने का कार्य शुरू हो गया था। 13 खण्डों में अलग-अलग भोजन ग्रहण की व्यवस्थाएं की गईं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 09, 2025 11:13:11
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 09, 2025 11:13:01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top