Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Simran Bala: पहली महिला अधिकारी ने Republic Day Parade में CRPF का नेतृत्व किया
AAafssar alaam
Jan 26, 2026 12:48:03
Noida, Uttar Pradesh
Rajouri, Jan.26 : Nowshera in border district Rajouri has a proud moment as its daughter, Simran Bala, scripted history on the occasion of the 26th January Republic Day celebrations. CRPF Assistant Commandant Simran Bala led the CRPF contingent at Kartavya Path, New Delhi, becoming the first woman officer to command the CRPF marching contingent during the Republic Day parade. This historic achievement not only brought laurels to Rajouri but also made the entire Jammu and Kashmir and the nation proud. Simran Bala proved that with determination, discipline, and courage, women are second to none and can shoulder the highest responsibilities with excellence. Her remarkable achievement has filled her family with pride, as people across the region now recognize and celebrate her success. The family expressed happiness that Simran Bala’s dedication and hard work have become a source of inspiration for many young girls. On the occasion of Republic Day, the Rajouri Administration honoured Simran Bala’s parents and family for her outstanding service to the nation. As a mark of appreciation, an appreciation certificate and a memento were presented to her parents in recognition of their daughter’s historic accomplishment. Speaking exclusively to Zee Media, Simran Bala’s parents said they feel extremely proud and honoured. They emphasized that Simran Bala has not only brought glory to the family but also to Jammu and Kashmir and the entire country. They appealed to all parents to educate and encourage their daughters so that they become capable, self-reliant, and stand confidently on their own feet.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Jan 26, 2026 14:05:00
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने से पहले विपक्ष तीखे तेवर दिखा रहा है, जबकि सत्ता पक्ष ने सदन सुचारू चलाने के लिए फ्लोर मैनेजमेंट की तैयारी तेज कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र शुरू होने से ठीक पहले मंगलवार दोपहर 3 बजे सदन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि सभी दल मिलकर सार्थक चर्चा कर सकें। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी कल शाम विधायक दल की बैठक बुलाई है ताकि विपक्ष के आक्रामक हमलों का सकारात्मक जवाब देने की रणनीति पर विचार किया जा सके। बजट सत्र से पहले विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं। विपक्षी नेताओं के बयानों और हाल के मुद्दों को देखते हुए बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। दि डिस्टर्ब्ड एरिया बिल 2026 और SIR में वोट चोरियों के आरोपों के बीच हंगामा की संभावना भी बनती दिख रही है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है, जबकि सरकार इसे कानून व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती से जोड़कर देख रही है। सदन के भीतर टकराव की संभावना जताई जा रही है। सर्वदलीय बैठक लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने के लिए एक सशक्त माध्यम है और इससे सदन की कार्यवाही में सभी दलों की सहभागिता सुनिश्चित होगी ताकि जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके। सरकार फ्लोर मैनेजमेंट की रणनीति पर भी विचार कर रही है। मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार शाम 4:30 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें बजट सत्र के दौरान सरकार की रणनीति, प्रमुख मुद्दे और विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी पर चर्चा होगी। बैठक के बाद रात्रिभोज का भी आयोजन है। सभी विधायकों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बजट सत्र को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं और सर्वदलीय बैठक से सदन की मर्यादित और सुचारू चाल की उम्मीद है। पिछली बार सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने वाले विपक्ष से इस बार सहयोग की अपेक्षा बताई जा रही है, जो एक अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। इस बैठक के परिणाम के बारे में सबकी निगाहें टिकी हैं कि बजट सत्र संवाद और सहमति के साथ आगे बढ़ेगा या राजनीतिक टकराव हावी रहेगा।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 26, 2026 14:04:48
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Jan 26, 2026 14:03:26
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ पारा के डूडा कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय लड़की की हत्या का सनसनीखेज खुलासा। परिजनों ने बीते 13 जनवरी को पारा थाने में दर्ज कराई थी एफआईआर । 13 को ही आरोपियों ने सफारी गाड़ी में कर दी थी किशोरी की गला दबाकर हत्या। हत्या के बाद सुसाइड का रूप देने के लिए सरोजनी नगर क्षेत्र रेलवे ट्रैक पर रख दी थी बॉडी। शरीर के ऊपर से जब तक ट्रेन नहीं गुजरी तब तक वही रहे थे खड़े। धड़ से सिर अलग हो जाने के बाद हुए थे सभी आरोपी फरार। hत्या के बाद नैनीताल में गए थे सभी आरोपी घूमने। प्रेम प्रसंग में हत्या की वारदात को दिया गया अंजाम। kिशोरी मोबाइल पर आरोपी दोनो दोस्तो अंशु गौतम और आशिक यादव से करती थी अलग अलग बात। प्रेम प्रसंग में बेवफाई के चलते दोनो दोस्तो ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश। फोन से बुला गाड़ी में कर दी किशोरी की हत्या। pारा पुलिस ने मुख्य आरोपी अंशु गौतम उर्फ लकी , आशिक यादव सहित रिशु यादव , वैभव सिंह को किया गिरफार। सफारी गाड़ी और मोबाइल बरामद। मोबाइल की मदद से पुलिस ने किया इस हत्याकांड का खुलासा। मामले में पुलिस ने कटे सिर और धड़ को जब जोड़ा तो हुई थी लड़की की शिनाख्त। मृतक की मां की बाइट यह मृतक लड़की का आवास है मां का कहना है जिस तरह से मेरी बेटी की हत्या की गई उसके बाद गिरफ्तार हत्यारो को भी मौत की सजा दी जाए फांसी दी जाए वरना वो भी सुसाइड कर लेगी।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 26, 2026 14:02:52
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में जहां देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, वहीं राइफल क्लब द्वारा लगाए गए विशेष स्टॉल ने खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस स्टॉल के माध्यम से लोगों को राइफल और पिस्टल शूटिंग से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं, प्रशिक्षण व्यवस्था और करियर की संभावनों की जानकारी दी गई। धनबाद स्थित रणधीर वर्मा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त (डीसी) आदित्य रंजन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। समारोह के दौरान राइफल क्लब की ओर से एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। राइफल क्लब के मृत्युंजय राय ने बताया कि यह स्टॉल खेलों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से लगाया गया है, ताकि लोगों को राइफल शूटिंग और पिस्टल शूटिंग से जुड़ी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि धनबाद के आईआईटी (आईएसएम) परिसर में राइफल और पिस्टल शूटिंग के लिए अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। क्लब द्वारा 8 से 10 वर्ष के बच्चों से लेकर किसी भी आयु वर्ग के लोगों को राइफल और पिस्टल शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा प्रदान किया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार इस तरह का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग को करियर से जोड़ा जा सकता है, क्योंकि अच्छे मेडलिस्ट खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे के तहत अच्छी नौकरियां भी मिलती हैं। इसके साथ ही बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी दिया जाता है। वहीं, राइफल के राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्टॉल में 10 मीटर रेंज की राइफल और पिस्टल प्रदर्शित की गई हैं, जिनका उपयोग राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां सभी प्रकार की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली राइफल और पिस्टल रखी गई हैं। स्टॉल में पुरानी राइफल और पिस्टल के साथ-साथ आधुनिक राइफल और पिस्टल भी प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं। आईआईटी आईएसएम परिसर के अंदर राइफल क्लब द्वारा नियमित रूप से शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है。
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 26, 2026 14:02:27
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबीबी : नगर निगम चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है. भले ही इस बार चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है, लेकिन इस बार होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर आज पचम्बा के हरिचक में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रुप से धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बोकारो के विधायक विरंची नारायण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींन्द्र राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राय ने किया. बैठक में गिरिडीह भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस बैठक में मुख्य रुप से आगामी नगर निगम चुनाव में कैसे भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा जाए ओर हर एक वार्ड से लेकर डिप्टी मेयर ओर मेयर सीट पर जीत हासिल किया जाए, इसे लेकर रणनीति तैयार की गयी. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा की इस बैठक के जरिये यह तय करने पर बल दिया गया की सर्वसम्मति से एक व्यक्ति मेयर सीट पर चुनाव लडे ओर इसके अलावा सभी वार्ड में भाजपा या भाजपा समर्थित जो भी कार्यकर्ता हैं वे चुनाव लड़े ओर चुनाव जीते. कहा की यह चुनाव दलीय आधार पर तो है नहीं, लेकिन हमलोगों ने कई बार चिल्ला - चिल्ला कर कहा है की हेमंत सरकार में अगर हिम्मत है तो दलीय आधार पर चुनाव कराकर देखें, लेकिन उनकी मंशा तो ईमानदारी पूर्वक चुनाव कराने की है ही नहीं. कहा की देश आगे बढ़ रहा है ओर हेमंत सरकार पीछे जा रही है. हमलोगों ने यह मांग किया की चुनाव इवीएम के जरिये कराएं, लेकिन वे बैलेट पेपर से चुनाव कराने जा रहे हैं, इससे साफ है की उनकी मंशा अपने प्रत्याशियों को जिताने की कोशिश करेंगे. इसलिए भाजपा ने अभी से ही यह तैयारी करनी शुरू कर दी है, की भाजपा पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़ें ओर जीत हासिल करें. वंही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र राय ने कहा की हाई कोर्ट ओर भाजपा के दबाव में आकर चुनाव कराने का निर्णय हेमंत सोरेन की सरकार ने चुनाव कराने का निर्णय लिया है. लेकिन भाजपा शुरू से ही मांग करते आई है की नगर पालिका हो या फिर नगर निगम या नगर पंचायत, अगर हेमंत सोरेन की सरकार में हिम्मत है तो अभी भी दलीय आधार पर चुनाव कराने की घोषणा करें, उन्हें यह पता चल जाएगा की कोई कितने पानी में है.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Jan 26, 2026 14:01:49
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 26, 2026 14:01:31
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में रामलीला ग्राउंड में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन उस वक्त हंगामे की भेंट चढ़ गया जब कार्यक्रम में पहुंची साध्वी प्राची का ब्राह्मण सभा ने विरोध किया। यूजीसी लागू किए जाने के विरोध में ब्राह्मण सभा के कार्यकर्ता बैनर–पोस्टर लेकर सम्मेलन स्थल पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख कुछ देर के लिए कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विरोध के बीच साध्वी प्राची ने कहा कि यूजीसी के बारे में उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन वह इस मुद्दे पर मंत्री और सांसदों से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी फैसले का विरोध हो रहा है तो उसमें बदलाव किया जाना चाहिए। साध्वी प्राची ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर भी बयान दिया। वहीं सतुआ बाबा की गाड़ियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने इसे निजी शौक बताया। इस दौरान साध्वी प्राची ने मंदिरों को लेकर भी तीखी टिप्पणी की और अलीगढ़ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए, जिस पर विवाद और बढ़ गया। फिलहाल कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयानों को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज है।
0
comment0
Report

PCPranay Chakraborty
Jan 26, 2026 14:00:41
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Jan 26, 2026 14:00:29
Noida, Uttar Pradesh:कोलकाता, पश्चिम बंगाल: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, "...भाजपा की SIR की प्रक्रिया वोट बढ़ाने के लिए नहीं, वोट काटने के लिए है... उत्तर प्रदेश, बिहार या पश्चिम बंगाल में ये देखने को मिला है कि वोट ज्यादा काटे जा रहे हैं। जहां पर भाजपा हार रही है वहां पर ज्यादा वोट काटने का काम हो रहा है। ये नफरतवादी लोग, दरारवादी लोग, ये नहीं जानते हैं कि बंगाल एक सांस्कृतिक यूनिट है, राजनीतिक यूनिट नहीं है। बंगाल वो जगह है जहाँ से सार्वभौमिक मानवतावाद का संदेश दिया गया था। यहां पर वे(भाजपा) लोग कामयाब नहीं होंगे। दीदी से ED हारी। 'पैन ड्राइव' के पेन(दर्द) से भाजपा उबर नहीं पाई है... ये सब जानते हैं कि भाजपा हारने वाली है लेकिन वे सम्मानपूर्ण तरीके से हारना चाहते हैं। इसी बात की लड़ाई उनकी है." "बीजेपी सनातनी नहीं है, इनको हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है। बताइए शंकराचार्य जी के साथ पुलिस ने क्या व्यवहार किया।"
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top