Back
सप्त शक्ति कमान के सैन्य अभ्यास ‘सेंटिनल स्ट्राइक’ से आत्मनिर्भर भारत की दिशा मजबूत
AAAkshay Anand
Oct 31, 2025 07:50:51
Noida, Uttar Pradesh
पाक की अब कोई भी नापाक हरकत एक्ट ऑफ मानी जाएगी: लेफ्टिनेंट कर्नल मनजिंदर सिंह सप्तशक्ति कमान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भारतीय सेना का सशक्त कदम , सभी भारतीय तकनीकों के साथ  सप्त शक्ति कमान ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया ‘सेंटिनल स्ट्राइक’ इंटीग्रेटेड फायरिंग एक्सरसाइज 
बीकानेर। राजस्थान के थार रेगिस्तान स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान द्वारा 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इंटीग्रेटेड फायर एंड एक्सरसाइज “सेंटिनल स्ट्राइक” ने भारतीय सेना की युद्धक क्षमता, तकनीकी दक्षता और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए जा रहे ठोस कदमों को प्रदर्शित किया। इस युद्धाभ्यास का संचालन ‘कवच प्रहार’ थीम पर किया गया, जिसमें आधुनिक युद्ध के सभी अंगों का एकीकृत प्रदर्शन हुआ。
यह अवसर पर सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय अभ्यास में मैकेनाइज्ड फोर्सेज, जमीनी हथियार प्रणालियों, हवाई प्लेटफार्मों, अटैक हेलीकॉप्टरों और आधुनिक ड्रोन तकनीक का समन्वित उपयोग किया गया। व्यवहार में फायरिंग प्लेटफार्मों की विविधता और फायर पॉवर की विनाशकारी प्रभावशीलता का स्पष्ट प्रदर्शन देखने को मिला。
इस दौरान भारतीय सेना ने मिशन इंगेजमेंट, काउंटर ड्रोन और सी-यूएएस (Counter-Unmanned Aerial System) ऑपरेशनों का लाइव प्रदर्शन किया। अभ्यास का विशेष आकर्षण यह रहा कि इसमें निगरानी और इंटेलिजेंस साझा करने के लिए अत्याधुनिक सर्विलांस तरीकों का प्रयोग किया गया। टी-72 टैंकों, बीएमपी वाहनों, लंबी दूरी की स्वदेशी हवाई एवं जमीनी प्रणालियों, तथा शक्तिशाली तोपखानों ने युद्ध के मैदान में अपने समन्वित संचालन से आधुनिक सेना की आत्मनिर्भरता और तकनीकी सशक्तता का परिचय दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने सैनिकों के प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सेना “न्यू नॉर्मल” के अनुसार तैयार है, जहां किसी भी प्रकार के खतरे या आतंकी गतिविधि का तुरंत और प्रभावी जवाब दिया जा सके। उन्होंने बताया कि “लगभग 70 प्रतिशत युद्धाभ्यास रात्रि में आयोजित किए जा रहे हैं, क्योंकि हाल के समय में देश की सुरक्षा चुनौतियों का अधिकांश सामना रात के समय हुआ है।”
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना लगातार नई तकनीकों को अपनाकर अपने प्रशिक्षण और युद्धक तैयारियों को बेहतर बना रही है। यह अभ्यास उसी दिशा में एक छोटा-सा डेमोंस्ट्रेशन था, जो दर्शाता है कि सभी सेनाएं मिलकर herhangi कोई भी शत्रु आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं。
ड्रोन युद्ध की बढ़ती चुनौती पर उन्होंने कहा कि काउंटर वॉरफेयर आज की प्राथमिकता है। ऑपरेशन सिंदूर वन के समय भारत ने देखा कि शत्रु देश ने ड्रोन के माध्यम से हमले किए, परंतु भारतीय सेना के काउंटर अटैक सिस्टम ने किसी भी प्रकार की हानि नहीं होने दी। वर्तमान में भारतीय सेना के पास सर्विलांस ड्रोन, अटैक ड्रोन और काउंटर ड्रोन — तीनों प्रकार की क्षमताएं हैं, जिनकी तैनाती सभी यूनिट्स में की जा चुकी है। इसके साथ ही ‘अशनी प्लाटून’, ‘दिव्यास्त्र बैटरी’ और ‘शक्तिमान बटालियन’ को भी शामिल किया गया है, जो ड्रोन से मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
नार्को-टेररिज्म के विषय में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने बताया कि भारतीय सेना बीएसएफ के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाकों में नशे और आतंक के गठजोड़ को तोड़ने के लिए समन्वित अभियान चला रही है। इस दिशा में सेना के तीन और बीएसएफ के दो सिस्टम मिलकर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
‘आत्मनिर्भर भारत’ की अवधारणा पर बोलते हुए आर्मी कमांडर ने कहा कि इस पूरे अभ्यास में इस्तेमाल किया गया अधिकांश सैन्य उपकरण, प्रणाली और तकनीक स्वदेशी हैं। उन्होंने कहा कि भारत न केवल औद्योगिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों में, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
साइबर युद्ध के विषय में उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की नीति हमेशा “डिफेंसिव रोल” की रही है, परंतु साइबर सुरक्षा और सूचना युद्ध की दिशा में सेना लगातार अपने सिस्टम को और सुदृढ़ बना रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बेंगलुरु में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) केंद्र की स्थापना की गई है, जो भारतीय सेना की तकनीकी क्षमताओं को नई दिशा प्रदान कर रहा है。
महिलाओं की भूमिका पर उन्होंने कहा कि अब एनडीए को महिला अधिकारियों के लिए खोल दिया गया है तथा सीएमपी (Corps of Military Police) में भी भर्ती प्रारंभ हो चुकी है। शिक्षण संस्थानों के माध्यम से बालिकाओं को सेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।  
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल शमशेर सिंह विरक 10 कोर भठिंडा कोर कमांडर,मेजर जनरल दीपक श्योराण रणबांकुरा डिविजन तथा
मेजर जनरल संजय कांडपाल उपस्थित रहे 
बाइट लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह सप्तशक्ति कमान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MGMOHIT Gomat
FollowOct 31, 2025 14:05:580
Report
MGMOHIT Gomat
FollowOct 31, 2025 14:05:340
Report
MTMD. TARIQ
FollowOct 31, 2025 14:05:20Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में जमीन की रिपोर्ट हक के लगाने के नाम पर लेखपाल 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस की टीम आरोपी लेखपाल को अपने साथ बरेली ले गई.
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowOct 31, 2025 14:05:100
Report
NSNeeraj Sharma
FollowOct 31, 2025 14:04:300
Report
RKRaj Kishore
FollowOct 31, 2025 14:04:200
Report
CRCHANDAN RAI
FollowOct 31, 2025 14:04:050
Report
AVArun Vaishnav
FollowOct 31, 2025 14:03:440
Report
PTPreeti Tanwar
FollowOct 31, 2025 14:03:230
Report
VSVishnu Sharma
FollowOct 31, 2025 14:03:080
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowOct 31, 2025 14:02:470
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowOct 31, 2025 14:02:270
Report
SLSanjay Lohani
FollowOct 31, 2025 14:01:480
Report
BSBALINDER SINGH
FollowOct 31, 2025 14:01:370
Report
SMSandeep Mishra
FollowOct 31, 2025 14:01:020
Report