201304भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने डंपर-लोडर जब्त, माफिया में हड़कंप
SPSanjay Prakash
Jan 26, 2026 07:20:53
Noida, Uttar Pradesh
शंभूगढ़ थाना पुलिस की अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई एक डंपर व एक लोडर जब्त, खनन माफिया में मचा हड़कंप\n\nभीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डंपर और एक लोडर को जब्त किया है। इस कार्रवाई से अवैध बजरी खनन में संलिप्त माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस थाना शम्भूगढ़ के थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार की गई। इस ऑपरेशन की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर शाहपुरा राजेश आर्य, आर.पी.एस. और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह मेडतिया द्वारा की गई। ओमप्रकाश कासनिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अवैध बजरी खनन और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी थी। इसी दौरान खारी नदी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर मध्य रात्रि में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस टीम ने खारी नदी के किनारे स्थित ग्राम दोला का खेड़ा में अवैध बजरी खनन और परिवहन करते हुए डंपर नंबर RJ-06-GE-1989 और एक बिना नंबर का लोडर मौके से जब्त किया। पुलिस ने अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और मामले का खुलासा करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ आगे भी कड़ी और निरंतर कार्रवाई की जाएगी।\n\nकार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:\nओमप्रकाश कासनिया – पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी शंभूगढ़\nराजेन्द्र सिंह – सहायक उप निरीक्षक, थाना शंभूगढ़\nदिलीप सिंह – कांस्टेबल, थाना शंभूगढ़\nधमेंद्र – कांस्टेबल, थाना शंभूगढ़ (विशेष भूमिका)\nओमप्रकाश कैट – चालक, थाना शंभूगढ़\nखबर को लेकर अवैध खनन और परिवहन में शामिल माफिया के खिलाफ पुलिस का यह प्रयास एक सख्त संदेश दे रहा है कि ऐसे गैरकानूनी कामों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|