Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने डंपर-लोडर जब्त, माफिया में हड़कंप

SPSanjay Prakash
Jan 26, 2026 07:20:53
Noida, Uttar Pradesh
शंभूगढ़ थाना पुलिस की अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई एक डंपर व एक लोडर जब्त, खनन माफिया में मचा हड़कंप\n\nभीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डंपर और एक लोडर को जब्त किया है। इस कार्रवाई से अवैध बजरी खनन में संलिप्त माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस थाना शम्भूगढ़ के थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार की गई। इस ऑपरेशन की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर शाहपुरा राजेश आर्य, आर.पी.एस. और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह मेडतिया द्वारा की गई। ओमप्रकाश कासनिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अवैध बजरी खनन और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी थी। इसी दौरान खारी नदी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर मध्य रात्रि में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस टीम ने खारी नदी के किनारे स्थित ग्राम दोला का खेड़ा में अवैध बजरी खनन और परिवहन करते हुए डंपर नंबर RJ-06-GE-1989 और एक बिना नंबर का लोडर मौके से जब्त किया। पुलिस ने अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और मामले का खुलासा करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ आगे भी कड़ी और निरंतर कार्रवाई की जाएगी।\n\nकार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:\nओमप्रकाश कासनिया – पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी शंभूगढ़\nराजेन्द्र सिंह – सहायक उप निरीक्षक, थाना शंभूगढ़\nदिलीप सिंह – कांस्टेबल, थाना शंभूगढ़\nधमेंद्र – कांस्टेबल, थाना शंभूगढ़ (विशेष भूमिका)\nओमप्रकाश कैट – चालक, थाना शंभूगढ़\nखबर को लेकर अवैध खनन और परिवहन में शामिल माफिया के खिलाफ पुलिस का यह प्रयास एक सख्त संदेश दे रहा है कि ऐसे गैरकानूनी कामों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 26, 2026 09:00:51
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिले के पिडावा क्षेत्र के रमाय दलपत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में एक 16 वर्षीय छात्र की अचानक मौत हो गई है। शिक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि रूपाखेड़ी निवासी 16 वर्षीय छात्रा पूजा कक्षा 12 में अध्ययनरत थी,जो आज गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्कूल में आई हुई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्रा उठकर पानी पीने के लिए जाने लगी तो अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर गई। स्कूल में मौजूद स्टाफ छात्रा को पिड़ावा के उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्ट्या चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Jan 26, 2026 09:00:31
Kota, Rajasthan:कोटा शहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेसी ने लगाए दिलावर पर आरोप-"दिलावर हिंदू मुस्लिम वोट की राजनीति छोड़ विकास के काम पर ध्यान दें" नगर निगम और सरकार को जगाने जवाबदेही तय करने और जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अर्धनग्न सद्बुद्धि यज्ञ किया गया, गणेश नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर सावरकर नगर सब्जी मंडी चौराहे पर किया गया सद्बुद्धि यज्ञ, रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी को लेकर किया प्रदर्शन, बोले प्रदर्शनकारी "टूटी सड़के जर्जर नालियां, जलभराव से फैलती बीमारियों एवं सरकारी स्कूलों की असुरक्षित इमारतें प्रशासन की संवेदनहीनता का खुला सबूत", कांग्रेस सरकार के समय पट्टे वितरण के बावजूद वर्तमान सरकार नहीं ले रही सुध, हरिओम नगर,रंगबाड़ी, बंधा धर्मपुरा, आंवली रोझड़ी, नयागांव के हजारों परिवार आज भी पट्टों से वंचित।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Jan 26, 2026 09:00:14
Sirohi, Rajasthan:एंकर - सिरोही में 77वां गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास के साथ अरविन्द पवेलियन में मनाया गया। प्रदेश के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद आबूरोड के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और पत्रकार राज वाघेला को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख कुमार, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. प्यारेलाल शिवरान ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण रहा।
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Jan 26, 2026 08:49:56
New Delhi, Delhi:नोएडा सेक्टर 107 के the ग्रेट शरणम् सोसाइटी में रह रहे लोगों ने आज फिर एक प्रोटेस्ट किया, मांग वही जो बीते 2 प्रोटेस्ट से चली जा रही थी सोसाइटी और स्थानीय लोगों को उनका हक मिले. दरअसल इस सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इससे पहले जनवरी 11 और 17 तारीख को पहले भी प्रोटेस्ट किया था. सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी कई मांगे और शिकायत है कई बार नोएडा ऑथोरिटी, प्रशासन और पुलिस के पास शिकायत की लेकिन समाधान नहीं निकला और स्थिति वही है जो पहले थी. दरअसल यहां रह रहे लोगे यहाँ रह रहे लोग का कहना है की नहीं बिल्डर उन्हें फ्लैट्स का मालिकाना हक दे रहा है और ना ही मेंटेनेंस कर रहा है. टावर के दीवारों की हालत इतनी खराब है कि वह किसी दिन गिर जाए, पूरे टावर में कुल 5000 से ज्यादा लोग रहते हैं ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा होता तो एक साथ सैकड़ो जिंदगी चली जाएगी सबसे बड़ी बात जब स्थानीय लोगों ने बिल्डर की शिकायत की और कहा कि जिस पदार्थ से फ्लैट्स बनाए गए वह अच्छा नहीं है तो BHU की टीम ने वहां जाकर सैंपल भी कलेक्ट किए जिसमें यह पाया गया कि फ्लैट्स के निर्माण में जो सामान इस्तेमाल हुआ है वह ठीक नहीं है लेकिन इसकी जानकारी भी छुपाई गई जिस कॉलम और बीम के सहारे इमारतें खड़ी हैं उन्हें नीचे से खोखला करने का काम भी किया जा रहा है और बार-बार शिकायत करने पर भी यह काम रुक नहीं रहा है सोसाइटी के ठीक बाहर एक ग्रीन बेल्ट बना हुआ है जिस पर बिल्डर ने कब्जा कर लिया है और वहां दीवारें बना दी है.
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Jan 26, 2026 08:49:41
Mumbai, Maharashtra:मुम्बई बीजेपी के अध्यक्ष अमित साटम ने एमआईएम नेता इम्तियाज़ जलील और वारिस पठान के मुम्ब्रा सहित पूरे महारास्ट्र और भारत को हरा रंग में रंग देंगे वाले बयान पर कहा कि, अगले सप्ताह महायुति का महापौर मुंबई महानगरपालिका में विराजमान होगा और हिंदुत्व का भगवा झंडा महानगरपालिका में लहराएगा. एमआईएम को यह समझना चाहिए कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का महाराष्ट्र है, यह वीर मराठाओं की भूमि है। साटम ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि “छत्रपति शिवाजी महाराज का भगवा ध्वज पेशावर और मुल्तान तक फहराया गया था। आने वाली सौ पीढ़ियां भी महाराष्ट्र और मुंबई में भगवा झंडे को हाथ नहीं लगा पाएंगी।” आगे कहा गया कि “यह समाज को भटकाने वाले, देश-विरोधी और आतंकवादी मानसिकता रखने वाले विभाजनकारी लोग हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना चाहते हैं, वहीं कुछ ताकतें “2047 में अलग रंग का भारत बनाना चाहती हैं।” “इनके मंसूबों को किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा。”
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Jan 26, 2026 08:49:18
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - आज गणतंत्र दिवस पर्व के दौरान पुलिस ग्राउंड में कान्हा टाइगर रिजर्व की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। झांकी में दर्शया गया कि जिले का विश्वविख्यात कान्हा टाइगर रिजर्व सिर्फ एक टाइगर रिजर्व क्षेत्र ही नही बल्कि अनाथ बाघ शावकों की Mother की तरह है। यही वजह से की प्रभारी मंत्री इस झांकी की तारीफ कर रहे हैं। झांकी में दर्शाया गया कि कान्हा में कैसे देश के किसी भी वन क्षेत्र में अनाथ हो चुके बाघ शावकों को लालन पालन और प्रशिक्षण देकर प्राकृतिक रूप से जंगल मे जीने के गुर सिखाए जाते हैं। बता दें कि कुछ वर्षों पूर्व भारत मे सर्वप्रथम कान्हा प्रबंधन द्वारा यह प्रयोग शुरू किया गया जहाँ एक खास किस्म का बाड़ा बनाया गया। बाड़े में रखकर अनाथ बाघ शावकों को प्रशिक्षित किया जाता है कि वे सघन वन क्षेत्रों में प्राकृतिक तरीके से जीवन निर्वाह कर सके। कान्हा टाइगर रिजर्व ने अब तक 15 बाघ शावकों को प्रशिक्षत किया है जो देश, प्रदेश के अलग-अलग वन क्षेत्रों में जीवन निर्वाह कर रहे हैं। जिले के प्रभारी ओर प्रदेश के कुटीर ओर ग्रामोद्योग मंत्री ने इस झांकी को न सिर्फ सराहा, प्रशंसा की बल्कि कान्हा टाइगर रिजर्व का ये कार्य अद्भुत, सराहनीय है। प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top