Back
दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA ने शाहीन सईद को फरीदाबाद में लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
AKAshok Kumar1
Nov 28, 2025 03:34:03
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए की टीम आरोपी डॉक्टर शाहिना को लेकर पहुंची फरीदाबाद सबसे पहले डॉक्टर साइना को एनआईटी दशहरा ग्राउंड केमिकल शॉप पर लेकर पहुंची थी एनआईए इसके पश्चात अलफलाह यूनिवर्सिटी में पिछले कई घंटे से नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी कर रही है डॉक्टर साइना को लेकर छानबीन सूत्रों की माने तो कई दस्तावेज और उपकरण जांच एजेंसी ने ली अपने कब्जे में दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल में शामिल लेडी आतंकी डॉ शाहीन सईद को नेशनल इन्फेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) वीरवार की रात को फरीदाबाद लेकर पहुंची। जहां उसे अल-फलाह यूनिवर्सिटी ले जाया गया। एजेंसी ने यहां पर उसकी निशानदेही कराई। इससे पहले NIA डॉ. मुजम्मिल शकील को निशानदेही के लेकर आई थी। अब जांच एजेंसी जल्द ही डॉ आदिल को भी निशानदेही के लिए लेकर आ सकती है। सबसे पहले यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची NIA की टीम सबसे पहले डॉक्टर शाहीन सईद को धौज गांव स्थित अल-फला मेडिकल कॉलेज यूनिवरसिटी लेकर पहुंची। टीम ने उसे उसी हॉस्टल बिल्डिंग में ले जाकर कमरे नंबर 22 में प्रवेश कराया, जहां वह रहती थी। शाहीन से जांच एजेंसी ने सभी प्रकार की जानकारी ली, जैसे कि वह वहां दिनभर क्या करती थी, कौन-कौन उससे मिलने आता था और किन लोगों से उसका नियमित संपर्क था। टीम ने कमरे के हर हिस्से की जांच की और उसके रूटीन से जुड़े कई सवाल पूछे। कैबिन और क्लास रूम लेकर गई इसके बाद एनआईए ने उसे मेडिकल वार्ड, क्लासरूम और उसके डॉक्टर कैबिन में ले जाकर वहां मौजूद गतिविधियों और उसके संपर्कों की पहचान करवाई। शाहीन सईद किन स्टाफ सदस्यों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के संपर्क में थी और उनका व्यवहार कैसा था। टीम इन सभी लोगों की सूची तैयार कर आगे की जांच में शामिल कर रही है। VC के सामने लेकर जाया गया पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहीन को यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर भूपिंदर कौर आनंद के पास भी ले जाया गया, जहां दोनों की आमने-सामने पहचान करवाई गई। यह प्रक्रिया इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि शाहीन यूनिवर्सिटी में रहते हुए कई संदिग्ध के संपर्क में थी। इसके बाद NIA की टीम शाहीन को खोरी जमालपुर लेकर पहुंची, जहां उसका और डॉक्टर मुजाम्मिल का निकाह हुआ था। सूत्र बताते हैं कि मुजाम्मिल ने सिर्फ निकाह के लिए एक 3BHK का कमरा किराए पर लिया था। निकाह समारोह में डॉक्टर उमर सहित लगभग 10–12 लोग मौजूद थे, जिनकी पहचान भी शाहीन ने एनआईए को बताई है। टीम अब निकाह में शामिल सभी लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। 9 बजे वापिस लेकर गई NIA की टीम गुरुवार शाम करीब 5 बजे डॉक्टर शाहीन को फरीदाबाद लेकर आई थी। करीब चार घंटे की तफ्तीश, पूछताछ और कई स्थानों की निशानदेही कराने के बाद रात लगभग 9 बजे उसे वापस दिल्ली ले जाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शाहीन अल-फला मेडिकल यूनिवर्सिटी में रहते हुए आतंकी गतिविधियों में सक्रिय थी और यहां लोगों को जोड़कर एक नेटवर्क तैयार कर रही थी। इसके बाद NIA की टीम शाहीन को खोरी जमालपुर लेकर पहुंची, जहां उसका और डॉक्टर मुजाम्मिल का निकाह हुआ था। मुजम्मिल ने कराई निशानदेही- कहां से खरीदा अमोनियम नाइट्रेट मुजम्मिल शकील को NIA स्थानीय पुलिस के साथ 24 नवंबर की रात को निशानदेही के लिए फरीदाबाद लेकर पहुंची। टीम ने फरीदाबाद, गुरुग्राम के सोहना और फतेहपुर तगा में करीब 4 घंटे तक अलग-अलग लोकेशन पर उसकी गतिविधियों की पड़ताल की। टीम ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में उसके मेडिकल केबिन, कमरे और सहयोगी छात्रों से संपर्क की भी छानबीन की। इस दौरान मुजम्मिल ने लक्ष्मी बीज भंडार और मदान बीज भंडार की शिनाख्त की। उसने जांच टीम को बताया कि जनवरी-फरवरी 2023 में उसने इन्हीं दुकानों से अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSantosh Kumar
FollowNov 28, 2025 03:35:11100
Report
IKIsateyak Khan
FollowNov 28, 2025 03:34:3676
Report
DSDevendra Singh
FollowNov 28, 2025 03:34:1868
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowNov 28, 2025 03:32:5567
Report
KAKapil Agarwal
FollowNov 28, 2025 03:32:30116
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowNov 28, 2025 03:32:1437
Report
KYKaniram yadav
FollowNov 28, 2025 03:32:0199
Report
MGMohd Gufran
FollowNov 28, 2025 03:31:38102
Report
CDChampak Dutta
FollowNov 28, 2025 03:31:2020
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowNov 28, 2025 03:30:4523
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowNov 28, 2025 03:30:2847
Report
DSdevendra sharma2
FollowNov 28, 2025 03:20:59154
Report
RMRam Mehta
FollowNov 28, 2025 03:20:4293
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowNov 28, 2025 03:20:31139
Report