Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
खबर: अस्पष्ट इनपुट में कोई स्पष्ट खबर नहीं मिली
VAVishnupriya Arora
Oct 13, 2025 11:34:31
Noida, Uttar Pradesh
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 13, 2025 13:55:11
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के निज सचिव और भाजपा नेता राजेंद्र की पत्नी के सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब बिलासपुर हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ में सोमवार को सुनवाई की गई। इस दौरान घटना को लेकर नाराजगी जताई गई।कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इस पर संज्ञान लेते कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही राज्य शासन से कहा कि उन्हें ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी भी की गई है।दरअसल, सोशल मीडिया पर भाजपा नेता राजेंद्र की पत्नी के जन्मदिन सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह सड़क के बीच कार खड़ी कर के फटाके फोड़ते हुए दिखाई दिए। वीडियो में केक लेकर वह पोज भी दे रहें हैं। यह वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक राजेंद्र दास, जो खुद भाजपा नेता भी हैं, सड़क पर खुलेआम पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं। पटाखों और आतिशबाजी के बीच सड़क को निजी जागीर बना दिया गया। क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता क्या?
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 13, 2025 13:54:56
Lakhisarai, Bihar:हलसी थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हलसी थाना पुलिस ने फर्जी अपहरण कांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सिल्वे गांव निवासी उमेश यादव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि पड़ोसियों को फंसाने के लिए यह पूरी साजिश खुद उमेश यादव और उसके परिवार ने रची थी। मामला तब शुरू हुआ जब उमेश यादव की पत्नी शारदा देवी ने हलसी थाना में अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बाजार जाते वक्त चार लोगों ने उनके पति का अपहरण कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सीडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग के बाद पुलिस ने उमेश यादव को जमुई जिले के चोरा गांव में एक रिश्तेदार के घर से बरामद किया। पूछताछ में सच्चाई सामने आई कि यह पूरा मामला फर्जी था और जमीन विवाद के चलते विरोधी पक्ष को फंसाने के उद्देश्य से साजिश रची गई थी। एसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ऐसे मामलों में कानून का दुरुपयोग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 13, 2025 13:54:41
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावच्या नवीन एमआयडीसीसाठी जमीन संपादित करण्यासाठी चिंचोली येथील शेतकऱ्यांनी विरोध करत केलेला रास्ता रोको आंदोलन जमिनीची मोजणी करण्यासाठी आलेल्या अधिकाऱ्यांना विरोध करत शेतकऱ्यांनी जामनेर जळगाव महामार्गावर तब्बल पाऊण तास केला रास्ता रोको आंदोलन.. यावेळी एका शेतकरी तरुणाने रस्त्यावर झोपून वाहनसामोर आत्महत्या करण्याचा इशारा देत संताप व्यक्त केल्याचे देखील पाहायला मिळालं नवीन एमआयडीसीसाठी जळगाव तालुक्यातील चिंचोली, कुसुंबा आणि पिंपळे शिवारातील 128 शेतकऱ्यांची तब्बल 268 हेक्टर जमीन संपादित केली जाणार आहे.. शेत जमिनीच्या संपादन तसेच मोजणीला आज शेतकऱ्यांनी विरोध करत घोषणाबाजी करत रास्ता रोको आंदोलन केले शेतकऱ्यांच्या आंदोलनामुळे मोजणी न करता अधिकारी कर्मचाऱ्यांना परत रिकाम्या हाताने जाण्याची वेळ आली. जमीन भूसंपादित झाली तर आमच्याकडे उदरनिर्वाहाचं कुठलंही साधन राहणार नाही , त्यामुळे शेतजमीन देणार नाही त्यासाठी आम्ही लढा देऊ असा इशारा शेतकऱ्यांनी दिला आहे.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 13, 2025 13:54:26
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 13, 2025 13:54:16
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे में एक ज्वेलरी की दुकान से दिन दहाड़े चोरी करते हुए एक महिला रंगे हाथों पकड़ी गई। बुर्के में आई इस महिला ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई। दुकानदार ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल बांसगांव पुलिस महिला को थाने ले जाकर पूछताछ की तो महिला की पहचान अफसरी उर्फ शहनाज पुत्री बच्चन निवासी तुर्कमानपुर शहनाई गली, फ़तवारी टोला, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या महिला किसी गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही वारदात को अंजाम देती थी। फिलहाल महिला के इस हरकत से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 13, 2025 13:54:05
Mumbai, Maharashtra:मैकगिल विश्वविद्यालय के अध्ययन के मुताबिक अगर उत्सर्जन जारी रहा, तो सदी के अंत तक दुनिया की 10 करोड़ से अधिक इमारतें समुद्र में डूब सकती हैं। भारत में मुंबई का 21.8% हिस्सा यानि लगभग 1,377 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र समुद्र में डूबने के खतरे में है, जो घनी आबादी वाले निचले इलाकों, बंदरगाह, तेल रिफाइनरीज और सांस्कृतिक स्थलों को भी प्रभावित करेगा। अभी से 830 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जोखिम में है और यह आगे बढ़ सकता है। चेन्नई का 18% हिस्सा भी इसी प्रकार पानी में डूब सकता है यदि समुद्र का स्तर सिर्फ 0.5 मीटर बढ़ता है, तो करीब 30 लाख इमारतें प्रभावित होंगी। यदि स्तर 5 मीटर तक बढ़ गया तो खतरा कई गुना बढ़ जाएगा। यह न सिर्फ आवासीय इलाकों बल्कि मुंबई के आर्थिक तंत्र, बंदरगाहों, और पुरानी सांस्कृतिक धरोहरों के लिए भी बड़ा खतरा है यह संकट न केवल पर्यावरणीय है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक संकट भी है क्योंकि लाखों लोग और आर्थिक संसाधन खतरे में हैं। इसलिए जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाना आवश्यक है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 13, 2025 13:53:54
Kanpur, Uttar Pradesh:अवैध पटाखा बनाते समय धमाके का मामला खबर चलने के बाद दो दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा थाना प्रभारी पर लापरवाही के गंभीर आरोप सचेंडी कस्बे से दो किमी दूर कब्रिस्तान के पास हुए जोरदार विस्फोट के दो दिन बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात नामजद समेत दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। शुरुआती जांच को गैस सिलिंडर और कुकर ब्लास्ट बताने वाली पुलिस अब सवालों के घेरे में! सचेंडी थाना प्रभारी पर लापरवाही और मामले को दबाने के आरोप! पुलिस ने पहले विस्फोट की बात को नकारते हुए अधिकारियों को गुमराह किया! विस्फोट में बिरारा मोहल्ला निवासी अकील समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे! सचेंडी थाना प्रभारी का ये पहला मामला नहीं है। पहले भी एक वायरल वीडियो में वह प्रदर्शन कर रहे लोगों पर रौब झाड़ते नजर आए थे। पुलिस ने अकील, लकी सोनकर, राहुल साहू, शकील, रज्जब अली उर्फ बहरा, मानसू सोनकर, मेराज और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है! हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है! सवाल उठता है कि क्या सचेंडी पुलिस की ये चूक महज लापरवाही है! सचेंडी थाना क्षेत्र में घटना हुई थी।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 13, 2025 13:53:41
Patna, Bihar:एंकर--पटना जंक्शन पर RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई में कुली की भेस में चेन स्नेचिंग करने वाले एक शातिर अपराधी का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के उदैनी निवासी राजीव राय के रूप में की गई है। राजीव लंबे समय से पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्रा और हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर कुली बनकर यात्रियों से सोने की चेन और जेवरात उड़ाने का काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गतिविधियां पटना जंक्शन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थीं। फुटेज के आधार पर उसे चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, एक नथिया और 33 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह चोरी का सामान शहर के एक ज्वेलरी दुकानदार को बेचता था। आरोपी की निशानदेही पर उस दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ी उपलब्धि है और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Oct 13, 2025 13:53:12
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा- सिमडेगा पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। जिले के एसपी एम अर्शी को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़िसा से सिमडेगा के रास्ते गांजा की तस्करी एक कार में की जा रही है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश रंजन ज्ञानी और सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार सशस्त्र बलों के साथ हवाई पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एक हुंडई कार से 60 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्करी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम विशाल पटेल सिवान बिहार का रहने वाला है। जिले के एसपी एम अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की कड़ाई से पूछताछ के बाद गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 13, 2025 13:52:58
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के थाना गौंडा क्षेत्र के कलुआ गांव में 11 अक्टूबर की रात हुए रिंकू हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. खुलासे में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रिंकू की पत्नी ही अपने पति की हत्यारी निकली. पुलिस के मुताबिक, रिंकू की पत्नी बृजेश ने अपने प्रेमी वीरेंद्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बृजेश तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पति रिंकू के साथ दवा लेने गई थी. उसी दौरान उसने अपने प्रेमी वीरेंद्र को फोन कर लोकेशन दी और मौके पर बुला लिया. जैसे ही रिंकू वहां पहुंचा, वीरेंद्र ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इस हत्याकांड का खुलासा किया. एसपी ग्रामीण अमित जैन ने पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने ही अपने पति की जान ले ली.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 13, 2025 13:52:46
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय लखनऊ के निर्देश के क्रम में दीपावली एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थो खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयाँ, नमकीन, खाद्य तेल एवं वनस्पति घी, रंगीन मीठे खिलौने व अन्य खाद्य पदार्थ आदि की बिक्री पर रोकथाम हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत् है- क्र0 सं0 खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठान का नाम व पता जब्त/नष्ट खाद्य पदार्थ का नाम, मात्रा व मूल्य 1 घी अहमदपुर कमलापुर स्थित घी निर्माण इकाई - 2 सोनपापड़ी शिवरी काकोरी स्थित आर्ना सोनपापड़ी निर्माण इकाई अस्वस्थकर परिस्थितियों में भंडारित खराब गुणवत्ता की लगभग 2 क्विंटल सोनपापड़ी का अनुमानित मूल्य: ₹32,000/- को नष्ट कर दिया गया। 3 बेसन - 4 सरसों के तेल ऐन कांझा खेड़ा स्थित वंश एग्रो इंडस्ट्रीज 2816 लीटर सरसों का तेल का अनुमानित मूल्य: ₹ 5,35,040/- को सीज कर दिया गया। 5 सरसों के तेल 6 खोया हारदोई रोड मलिहाबाद में एक पिकअप गाड़ी नम्बर UP30AT2174 पर FBO बलराम का खोया - 7 खोया हारदोई रोड मलिहाबाद में एक पिकअप गाड़ी नम्बर UP30AT2174 पर FBO विमलेश का खोया - 8 दूध भारत दूध डेरी एंड स्वीट इन्द्रिरा नगर लखनऊ अस्वस्थकर परिस्थितियों में भंडारित लगभग 28 Liter दूध का अनुमानित मूल्य: ₹1680/- को नष्ट कर दिया गया। 9 छेना मिठाई Tripathi Mishthan Pratishthaan, Workshop, Chhatarpur, Lucknow - 10 खोया - 11 मिल्क केक - इस प्रकार कुल 2816 लीटर के खाद्य पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 5,35,040 रूपये का सीजर कराया गया तथा 228 किग्रा के खाद्य पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 33680 रूपये है को विनष्ट कराया गया। इस प्रकार उपरोक्त प्रतिष्ठानों से कुल 11 नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी। सेक्टर 17 इंदिरा नगर स्थित मार्केट में FSW वैन द्वारा आम जनमानस व खाद्य व्यवसायियों के समक्ष कुल 19 विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थो की जांच की गई तथा खाद्य व्यवसायियो व आम जनमानस को जागरूक किया गया जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में खाद्य प्रतिष्ठानो के निरीक्षण के दौरान मौके पर पायी गयी कमियो हेतु 1. घंटे वाला कूल कॉर्नर और फास्ट फूड सेंटर नेपियर रोड ठाकुरगंज लखनऊ, 2. मोहम्मद जावेद मिष्ठान हुसैनाबाद, 3. ग्लोब कैफे हुसैनाबाद सहित लगभग 8 प्रतिष्ठानो को चेतावनी देते हुए इप्रूवमेंट नोटिस जारी की जा रही है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 13, 2025 13:52:15
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 13, 2025 13:51:59
Shravasti, Uttar Pradesh:स्लग - एक लाख से अधिक की जाली नोट करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से खबर है जहां एसओजी, गिरन्ट थाना पुलिस, एसएसबी और चंडीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने हरदत्त नगर क्षेत्र में संचालित एक शिवा ट्रेडर्स नाम के किराने की दुकान में छापेमारी कर शिवा गुप्ता नाम के एक युवक को 500 रुपये के 239 जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद जाली नोटों की कुल कीमत 1,19,500 रुपये बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो जाली नोटों की यह खेप कुरियर और ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से भेजी जाती थी। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जाली नोट गिरोह के तार किन-किन इलाकों और राज्यों तक फैले हैं और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एसपी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी गिरन्ट बाज़ार में शिवा ट्रेडर्स नाम से दुकान चलाता है। इस युवक द्वारा एक फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर एक पेज ऑपरेट किया जा रहा था। जिसके माध्यम से ये अलग अलग व्यक्तियों को जाली नोट बेचता था। जानकारी के मुताबिक ये कई लोगों को जाली नोट बेच चुका है। इंटेलिजेंस, एसएसबी और चंडीगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये एक इंटर स्टेट गैंग है जो राजस्थान, पंजाब, सहित अन्य राज्यों में ऑपरेट करती है। इस मामले में कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं चूंकि इस मामले में चंडीगढ़ में मुकदमा दर्ज है इसलिए चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में आगे की पूंछतांछ करेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top