Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

हैदराबाद के मोहम्मद अहमद केस: ओवैसी ने विदेश मंत्री से बचाव की मांग की

AAafssar alaam
Oct 19, 2025 13:52:09
Noida, Uttar Pradesh
Hyderabad: AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi has appealed to union Minister for External Affairs S. Jaishankar to rescue Mohammed Ahmed, a Hyderabad native, and three other Indians who were allegedly duped by job agents and forcibly recruited into the Russian Army to fight in the Russia–Ukraine war. Mohammed Ahmed, a resident of Khairatabad, travelled to Russia in April 2025 after being promised a construction job by an agent based in Mumbai. However, upon arrival, he was allegedly taken to a remote training camp and forced to sign a one-year contract with the Russian military. In a video message shared with his family, Ahmed said that he and several other Indians were coerced into joining the army and threatened with death if they refused. Zee Media met Ahmed family and speaking to Zee Media Ahmed mother Requested to support them through Zee News today family met Owaisi, after meeting Ahmed’s family, urged the Ministry of External Affairs (MEA) and the Indian Embassy in Moscow to intervene on humanitarian grounds and secure their safe release. He emphasized that the victims were innocent civilians deceived by illegal recruitment agents. The Indian Embassy in Moscow has confirmed that it is in touch with Russian authorities and has requested early discharge and repatriation of the stranded Indians. According to official sources, over 120 Indians have been recruited into the Russian Army in recent months, many through fraudulent job offers, with the MEA confirming ongoing efforts to bring them home. The case highlights the urgent need for stricter regulation of overseas job agents and enhanced awareness among job seekers to prevent such exploitation. Mohammad Ahmad sent a video to Zee Media by requesting PM Modi to save him.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 19, 2025 16:36:11
Delhi, Delhi:पश्चिम दिल्ली के मोती नगर और तिलक नगर क्षेत्रों में अवैध पटाखों की बिक्री की सूचना मिलने पर आज एसडीएम पटेल नगर डॉ. नितिन शाक्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस टीम में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC), दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस और एसडीएम कार्यालय के अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में अवैध रूप से पटाखे बेचते हुए पाया गया। इन दुकानों को तत्काल सील कर दिया गया और वहां से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे ज़ब्त किए गए। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन एसडीएम डॉ. नितिन शाक्य ने कहा: "माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पटाखों को लेकर कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। खासतौर पर NCR क्षेत्र में केवल 'ग्रीन क्रैकर्स' की बिक्री और उपयोग की अनुमति है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसे पटाखे जिनमें भारी मात्रा में ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलता है, उन पर पूर्ण प्रतिबंध है। न तो इनकी बिक्री की जा सकती है और न ही इनके भंडारण या प्रयोग किया जा सकता है।" टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों और दिल्ली सरकार की प्रदूषण नियंत्रण नीति के तहत की गई है। आने वाले दिनों में ऐसे और भी निरीक्षण किए जाएंगे और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।" सुप्रीम कोर्ट के मुख्य दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं: केवल ग्रीन क्रैकर्स की अनुमति है, जो CSIR द्वारा प्रमाणित हों। ऑनलाइन पटाखों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। ग्रीन क्रैकर्स भी निर्धारित समयावधि में ही फोड़े जा सकते हैं (जैसे दीपावली पर रात 8 से 10 बजे तक)। पटाखों की संग्रहण, भंडारण, और निर्माण सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही होना चाहिए। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें जुर्माना और जेल दोनों शामिल हैं। व्यापारियों व आम नागरिकों से अपील एसडीएम कार्यालय की ओर से सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे कानून और पर्यावरण की रक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल अनुमोदित ग्रीन क्रैकर्स ही बेचें और उपयोग करें। नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 19, 2025 16:35:30
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान मुसहरी थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी मोहम्मद खलील अंसारी की 19 वर्षीय पुत्री नेहा खातून के रूप में की गई है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों ने लड़के वालों के घर पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया. मृतका के पिता मोहम्मद खलील अंसारी ने आरोप लगाया कि उसका दामाद मो युनूस उसकी बेटी से तीन लाख रूपए डिमांड कर रहा था नहीं देने पर हत्या कर दी और ससुराल वाले आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं. बाइट - मो खलील अंसारी, मृतका के पिता
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 19, 2025 16:35:09
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के कांटी ओवरब्रिज के नीचे बाइकर्स गैंग का बाइक सवार से लूटपाट की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी. कांटी थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत कांटी ओवरब्रिज पुल के नीचे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बाइकर्स गैंग के अपराधी एक मोटरसाइकिल सवार युवक से लूटपाट करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं और यह वीडियो शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. वीडियो में बाईक सवार दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पुल के नीचे बनी सड़क से गुजर रहे एक युवक को घेरते और उसके साथ धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोग खुलेआम हो रही ऐसी वारदातों पर पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. घटना का वीडियो सामने आते ही कांटी थाना पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 19, 2025 16:34:50
Delhi, Delhi:दिल्ली JNU में ABVP ने Left Led JNSU का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. Left-leaning JNSU के आरोप ABVP ने खंडन किए. दिल्ली JNU में छात्र संघ चुनाव जल्द होने वाले हैं और आरोप-प्रतिआरोप का दौर शुरू हो चुका. GBM के दौरान विवाद लेफ्ट और राइट यूनिटी के बीच शुरू हुआ जो मारपीट तक बढ़ गया. दोनों समूह एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगा रहे हैं. पुलिस में शिकायत भी दर्ज. आज जेएनयू कैंपस में साबरमती ढाबे के पास ABVP के छात्रों ने लेफ्ट लेड JNSU का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया. ABVP की मांग है कि गलत तरीके से चुनाव हुआ है, उसे रद्द किया जाए और सहमति से चुनाव हो ताकि कैंपस में फेयर तरीके से छात्र संघ के चुनाव हो सकें. ABVP ने कल की घटना की भी निंदा की और पुलिस कार्रवाई को सही बताया.
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 19, 2025 16:34:31
Katihar, Bihar:स्पेशल स्टोरी -- जहां ट्रेन पहुंचते ही इंजन हो जाती थी अलग और बौगी हो जाती थी अलग अंग्रेजी शासन में इंजीनियरों को होने लगा था हैरानी, पहले तो कहा अंधविश्वास , फिर की गई मंदिर की स्थापना और होने लगा लोगों की मनोकामना पूरी स्थापना के बाद से ना ही इंजन अलग होती है ना ही बौगी पकड़िया काली स्थान -- यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है मंदिर का निर्माण अंग्रेजों के शासन काल मे वर्ष 1903 ई में कराया गया था पुराने समय में मंदिर का पता लोगों को नही था। स्टेशन निर्माण के दौरान यहां मंदिर की स्थापना हुई है काली पूजा को लेकर तैयारियां पूरी पूजा अर्चना को लेकर यहाँ बिहार, बंगाल और झारखंड से श्रद्धालु पहुंचते है यहाँ पूजा में बलि प्रथा के बदले कुम्हड़ा चढ़ाने की परंपरा है मनोकामना सिद्धि' मंदिर के नाम से भी जाना जाता है विशेष रूप से काली पूजा के दौरान यहाँ भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है मन्नत पूरी होने पर लोग यहाँ मिट्टी और धातु की प्रतिमा चढ़ाते हैं प्राणपुर प्रखंड के सहजा स्थित पकडिय़ा काली मंदिर से लोगो की असीम आस्था जुड़ी हुई है। मंदिर का निर्माण अंग्रेजों के शासन काल मे वर्ष 1903 ई में कराया गया था। मुख्य रूप से काली पूजा के मौके पर यहां विशेष पूजा का आयोजन हो पूजा अर्चना को लेकर यहां बिहार, बंगाल और झारखंड से श्रद्धालु पहुंचते है। बता दे की मंदिर की स्थापना सहजा रेलवे स्टेशन के समीप कराई गई थी। पुराने समय में मंदिर का पता लोगों को नही था। स्टेशन निर्माण के दौरान यहां मंदिर की स्थापना हुई है। मंदिर से रेल कर्मियों की भी असीम आस्था जुड़ी हुई है । मंदिर कमिटी के पूर्व अध्यक्ष हरि बोल यादव ने बताया कि यह क्षेत्र का ऐतिहासिक मंदिर है । यहां सच्चे मन मांगी गई हर मुराद पूरी होती है । स्थानीय अजय उपाध्याय ने बताया कि यहां पूजा में बलि प्रथा के बदले कुम्हड़ा चढ़ाने की परंपरा है । इसको लेकर दूर दूर से लोग यहां पूजा अर्चना करने को लेकर पहुंचते है । आस्था के कारण क्षेत्र के लोग इस पूजा में अवश्य पहुंचते है । पूजा की तैयारी जोर - शोर से की जा रही है ۔
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 19, 2025 16:34:16
Jamui, Bihar:जमुई बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए चेक पोस्ट पर हाइवा चालक से अवैध वसूली के मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) विश्वजीत दयाल ने रविवार 6 बजे बड़ी कार्रवाई की है। कटौना चेक पोस्ट पर तैनात एक पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना शुक्रवार देर रात जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर स्थित कटौना चेक पोस्ट पर हुई। झारखंड के गिरिडीह जिले से ट्रांसपोर्ट का सामान शेखपुरा ले जा रहे हाइवा चालक वकील यादव को पुलिसकर्मियों ने रोका था। पुलिसकर्मियों ने पहले चालक से वाहन के कागजात और लाइसेंस मांगे। सभी दस्तावेज वैध पाए जाने बावजूद, वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने चालक पर वाहन के अंदर बाजा बजाने और आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्हें 15,000 रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी गई। हालांकि, बाद में पुलिसकर्मियों ने चालक से 700 रुपये की मांग की, जिसे चालक ने दे दिया। इसी दौरान, कैमरे में कैद कर लिया और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी विश्वजीत दयाल ने उक्त वीडियो की जांच पडताल की। जांच में दोषी पाए जाने पर. एसपी विश्वजीत दयाल ने उक्त वीडियो की जांच पड़ताल की। जांच में दोषी पाए जाने पर, एसपी ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अवर निरीक्षक सदानंद कुमार, कांस्टेबल सुबोध कुमार, विजय कुमार और महिला कॉन्स्टेबल भाग्यश्री कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। SP विश्वजीत दयाल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस निरीक्षक सदानंद कुमार और 3 कॉन्स्टेबल को निलंबित किया गया है। वही एक साथ 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद वैसे पदाधिकारी में हड़कंप मचा है。
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 19, 2025 16:33:54
Banka, Bihar:Amarpur-Banka मुख्य पथ पर सिहुड़ी मोड़ के समीप दो ऑटो वाहन की टक्कर में वाहन पर सवार एक किशोरी समेत पांच लोग जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर अमीत कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी केन्दुआर गांव निवासी अंकिता कुमारी, उनका चचेरा भाई कल्याण शंकर, कुमारपुर गांव निवासी सागर कुमार, कौशलपुर गांव निवासी मणि पोद्दार तथा अमरपुर शहर के वार्ड नंबर छह निवासी अजीत कुमार का प्राथमिक उपचार कर कल्याण शंकर तथा अजीत कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी कल्याण शंकर ने बताया कि वह अपनी चचेरी बहन के साथ अमरपुर से ऑटो पर सवार होकर अपने घरन्दूआर जा रहा था तभी सिहुड़ी मोड़ के समीप कौशलपुर की ओर से आ रहे ऑटो चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी ऑटो में धक्का मार दिया। घटना के बाद दोनों ऑटो वाहन के चालक अपनी-अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गया। हालांकि घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जांच में जूट गई है। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में कल्याण शंकर का एक पैर फैक्चर हो गया है जबकि अजीत कुमार के सिर पर गहरी चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 19, 2025 16:33:32
Delhi, Delhi:दिल्ली के सुभाष नगर में दिखा दबंगई का तांडव बीच सड़क पर एक शख्स को किया अधमरा अस्पताल में भर्ती पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना के सुभाष नगर में बदमाशो की दिखी दबंगई एक शख्स को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा गया।घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया गया भर्ती। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही रही हैं।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।बताया जा रहा है कि सुभाष नगर में युवकों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसके बाद मारपीट पर उतारू हो गए जबकि कुछ दंबगई युवकों ने एक व्यक्ति को बीच सड़क में गिरा कर बेरहमी से पीटा और अधमरी हालत में कर वहां से फरार हो गए जबकि लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे। दिल्ली में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं रहा। यह कल देर रात का मामला बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 19, 2025 16:33:19
Chatra, Jharkhand:जिले के वशिष्ठ नगर-जोरी थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद जमकर हंगामा हुआ। सलैया गांव निवासी संतोष यादव उर्फ संजू के 19 वर्षीय पुत्र की जोरी-प्रतापपुर मुख्यमार्ग पर होसिल गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह हुआ, लेकिन समय पर उचित इलाज न मिलने और रेफर के चक्कर में युवक ने अंततः दोपहर 2 बजे दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने जोरी-प्रतापपुर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। एक्सीडेंट होसिल मार्ग पर हुआ। जब तत्काल एंबुलेंस की सहायता मांगी गई, तो डॉक्टर वेद प्रकाश ने कथित तौर पर कहा कि एंबुलेंस तो ठीक है, लेकिन 'यहां राजनीति की जा रही है'। इसके बाद, ग्रामीणों ने घायल युवक को पहले जोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ से उसे चतरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन चतरा से भी उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, गिद्धौर पहुंचते ही युवक ने अंतिम सांस ली। कमलेश यादव ने मांग की है कि हंटरगंज की स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए और पीड़ित परिजनों को प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जोरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जोरी थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों को शांत कराया। करीब घंटों चले जाम के बाद, थाना प्रभारी ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खोल दिया।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 19, 2025 16:33:01
Begusarai, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी नेता के लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर हुए कुर्ता फाड़ने के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सब लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला दृश्य है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर पैसे के लेनदेन और खरीदी-बिक्री के आरोप लग रहे हैं, जिससे कई प्रत्याशी फूट-फूट कर रो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “महागठबंधन में जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कई दलों के ऊपर पैसे के लेनदेन के आरोप हैं — आरजेडी, वीआईपी और अन्य दलों के नाम सामने आ रहे हैं। कुछ प्रत्याशी कपड़े फाड़कर रो रहे हैं। यह लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली स्थिति है। इस दौरान गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि अगर पैसे से टिकट बंटेगा, तो आगे लोकतंत्र का क्या हाल होगा, यह सोचने वाली बात है। उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि “ऐसे लोगों को करारा जवाब दें। केवल एक विधानसभा में नहीं, बल्कि पूरे बिहार में यह संदेश दें कि लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है।”उन्होंने कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हुए कहा कि 24 तारीख का दिन कर्पूरी जी को समर्पित होना चाहिए। गिरिराज बोले – “कर्पूरी ठाकुर जैसे गरीबों के नेता का नाम मत भूलिए। अगर टिकट पैसा से मिलने लगा, तो कर्पूरी ठाकुर जैसे गरीब परिवारों का कोई भविष्य नहीं बचेगा। लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “लालू यादव जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन कर्पूरी ठाकुर को याद कीजिए। अगर लालू जी गेट खोल देंगे तो जो आक्रोश है, लोग उनका कुर्ता भी फाड़ देंगे। यह गांव की कहावत है — ‘खेत खाए गधा, मार खाए जोलहा’। आरोप तेजस्वी और संजय यादव पर लग रहा है, लेकिन गुस्सा फूटेगा लालू जी पर। उन्होंने कहा कि “लालू जी, मैं आपसे निवेदन करूंगा, गेट मत खोलिएगा, नहीं तो आपका भी कुर्ता फाड़ देंगे। महागठबंधन में जो स्थिति है, वह साफ बताती है कि अब जनता सब समझ चुकी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top