Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201310

ग्रेटर नोएडा बिसरख: 4 लाख रुपये से अधिक के पटाखे बरामद, आरोपी गिरफ्तार

BPBHUPESH PRATAP
Oct 15, 2025 07:48:05
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा --बिसरख पुलिस ने अवैध पटाखे किये बरामद,4 लाख रुपये से ज़्यादा से पटाखे हुए बरामद,छुपा कर रखे हुए थे पटाखे, पटाखे को बेचने की कर रहा था आरोपी की तैयारी,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बिसरख थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
URUday Ranjan
Oct 15, 2025 10:32:26
Ahmedabad, Gujarat:એન્કર: દિવાળી ના તહેવાર માં લોકો ખરીદી કરવા માટે થી ભદ્ર બજાર માં આવતા હોય છે ત્યારે અમે આપને લાઇવ ચોરી દેખાડીશું સાથે બાળક ની ઉઠાંતરી પણ જોવો કેટલી સેંકડો માં ચોરી ની ઘટના બની જતી હોય છે આવો જોઈ એ ઝી 24 કલાક ના આ ખાસ એહવાલ માં લાઇવ ચોરી વીઓ : 01 જોવો ભદ્ર બજાર માં લોકો નું ખરીદી કરવા માટે થી કીડિયારું ઉભરાયું છે અને આ જ ભીડ વચ્ચે ચોર તેનો લાભ લઈ ને ચોરી ના ગુના ને અંજામ આપી ફરાર થઈ જતા હોય છે જોવો એઓ મહિલાપકડ બાળક ની ઉઠાંતરી કરી રહી છે પણ તેના માતા પિતા કોઈ જ જાણ નથી થતી ત્યારે બીજા દ્રશ્યો જોવો આ એક વ્યક્તિ મહિલા ના બેગ માંથી પાકીટ ની ચોરી કરી રહી રહ્યાં છે ત્યારે ત્રીજું દ્રશ્ય જોવા જેમાં એક બાઇક ચાલક પોતાના ઉપર ના ખિસ્સા માં મોબાઇલ રાખ્યો છે અને કઈ રીતે એક જ સેકન્ડ માં મોબાઈલ ની ઉઠાંતરી થઈ જાય છે આવા અલગ અલગ ચોરી ના દૃશ્યો જોiai છો તે કોઈ ચોર લુટારુ ના નથી પરંતુ કારંજ પોલીસ ના ચુનીદા પોલીસ કર્મીઓ છે લોકો માં જાગૃતિ આવે એ માટે થી આ ડેમો કરી રહ્યા છે One to one ઉદય રંજન ઝી મીડિયા સાથે પંકજ ભાટી પીઆઈ કારંજ પોલીસ સ્ટેશન ઉદય રંજન ઝી મીડિયા અમદાવાદ
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 15, 2025 10:31:24
Danapur, Bihar:दानापुर अनुमंडल कार्यालय में आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे मनेर के राजद विधायक रहे भाई वीरेंद्र के अंदाज ने सबका ध्यान खींचा। वह भूखे पेट ही नामांकन करने पहुंचे थे, लेकिन जब भूख ने तंग किया तो उन्होंने घर से पराठा, सब्जी, दही और पानी की बोतलें मंगवाई और नामांकन केंद्र के प्रतीक्षालय में बैठकर ही भोजन करने लगे। माहौल बिल्कुल सामान्य था। भाई वीरेंद्र अनुमंडल कार्यालय के प्रतीक्षालय में ही बैठ गए और घर से मंगाए गए ताजा पराठे, सब्जी और दही का स्वाद लेने लगे। उनके साथ पानी की एक नहीं, बल्कि दो बोतलें भी देखी गईं। इस दौरान वह फोटोग्राफर्स की नजरों में भी आए। भरपेट भोजन करने और हाथ धोने के बाद ही वह नामांकन कराने के लिए आगे बढ़े। बताया जा रहा है कि उन्होंने नामांकन की इस तारीख को पहले से ही तय कर रखा था। उनके इस सहज अंदाज ने चुनावी प्रक्रिया के बीच एक अलग ही छवि पेश की। मनेर के दानापुर अनुमंडल कार्यालय में अपनी नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद भाई वीरेंद्र लालू प्रसाद यादव की बड़ी तस्वीर अपने सीने से लगाकर मनेर चेतनावा से जनता की अभिनंदन करते हुए मनेर पहुंचे और एक छोटी सी सभा को संबोधित कर उन्होंने कहा कि मनेर विधानसभा की सीट जीत कर रजत को देनी है और तेजस्वी को CM बनाना है
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 15, 2025 10:29:21
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा जिले से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहाँ सामान थाना के बाहर देर रात कांग्रेस नेता के करीबी दिनेश डायमंड अपने साथियों के साथ गुंडा गर्दी करते दिखे युवा नेता ने समान थाना में पदस्थ एक मुंशी को थाने के बाहर हो रहे विवाद को रोकने पर मुंशी की वर्दी उतरवाने की दे डाली जानकारी ये भी सामने आयी कि धमकी देते हुए बोले कि पूछ लेना थाना प्रभारी से मैं कौन हूं 2 मिनट में तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी.... वीडियो वायरल होने के बाद वरुण मिश्रा खुद कहते नज़र आ रहे हैं — "यहां की नौकरी करना अब मुश्किल हो गया है!" अब सवाल यह उठता है — जब पुलिसकर्मी ही थाने के बाहर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा आखिर कौन करेगा?
2
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 15, 2025 10:29:06
Sheikhpura, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की मनसा से हथियार का जखीरा जमा करने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी । एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा कि शेखपुरा जिले के कुसुम्भा थाना क्षेत्र के देवले और अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव से पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपराधी हथियार के दम पर चुनाव को प्रभावित कर सकता है। जिसको लेकर पुलिस की विशेष टीम ने छापामारी किया और मौके से तीन देशी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस को बरामद किया साथ ही मौके से अपराधी धनकौल गांव निवासी अब्दुल सम्मद खान उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया ।हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर मौके से चार अपराधी भाग खड़े हुए। जिनकी पहचान कर उसे भी जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधी जहां हथियार की बड़ी खेप को इकट्ठा करने में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी लगातार एक्शन मूड में है और हथियार के साथ अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने की दिशा में काम कर रही है。
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 15, 2025 10:28:25
Sambhal, Uttar Pradesh:हातिम सराय में सरकारी तालाब पर अवैध 80 मकानों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली। हाई कोर्ट ने चार हफ्तों के भीतर मकानों के दस्तावेज तहसील प्रशासन के सामने पेश करने के आदेश दिए। हाई कोर्ट की रोक के बाद हाथिमसराय में खुशी का माहौल है। हाथिमसराय के लोगों ने कहा अल्लाह ने दुआ कबूल की। तहसील प्रशासन ने सरकारी तालाब पर अवैध रूप से बने 80 मकानों के मालिकों को नोटिस जारी किए थे और सभी मकानों को चिन्हित कर 15 दिन में खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था। तहसील प्रशासन के आदेश के खिलाफ हाथिम सराय के लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 15, 2025 10:27:56
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 15, 2025 10:26:53
Karauli, Rajasthan:राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को हिण्डौन सिटी के दौरे पर बीज निगम के गोदामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुरानी पैकिंग में Gehlot सरकार के समय के बीज बैग्स मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। इसके आलावा मंत्री ने अधिकारियों को मिलावटी बीजों के आरोपों की तत्काल जांच के निर्देश दिए। डॉ. मीणा ने बीज विधान केंद्र में समय-समय पर बीजों की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करने और पुरानी पैकिंग थैलियों को तुरंत बदलने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, किसानों को शुद्ध और प्रमाणित बीज मिलना उनका अधिकार है। किसानों को मिलावटी बीज नहीं मिलना चाहिए। बीज में मिलावट तुलाई के समय, पैकिंग के समय या और कहीं और हो रही है, इसकी जांच कराई जाएगी। यदि मिलावट पाई गई तो ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग (विस्तार) के सहायक निदेशक सियाराम मीना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। यह दौरा राज्य में चल रहे बीज गुण नियंत्रण अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत नकली बीजों और खाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 15, 2025 10:25:51
Shekhpur, Rajasthan:भरतपुर नगर निगम द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत लगाए जा रहे राहत शिविर का आज संभागीय आयुक्त डॉ टीना सोनी ने निरीक्षण किया और शिविर में लोगो को मिल रही सुविधाओ के बारे में नगर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई से विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर डिवीजनल कमिश्नर डॉ सोनी ने विभिन्न योजनाओं के तहत कई वर्षों से पट्टे के लिए भटक रहे लोगों को केम्प में 50 से अधिक लोगों को पट्टे वितरित किये। पट्टा मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर जो मुस्कान आई उसको लेकर डिवीजनल कमिश्नर सोनी ने कहा कि यह राहत कैम्प सही मायने में लोगों को बड़ी राहत दे रहे हैं जो लोग वर्षों से अपने घर के पट्टे के लिए भटक रहे थे उनको इन कैम्प के जरिये पट्टे प्रदान किये जा रहे है। डिवीजनल कमिश्नर सोनी ने नगर निगम के काम की सराहना की और कहा कि निगम प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में बेहतर काम किया जा रहा है जिसका प्रमाण लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान है । उन्होंने निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई से लोगों को इसी प्रकार राहत देने के निर्देश प्रदान किये।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top