Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201310

रेल फाटक पार करते वक्त बाइक सवार की मौत, CCTV फुटेज भयावह

BPBHUPESH PRATAP
Oct 13, 2025 11:35:44
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक बाइक सवार युवक रेलवे फाटक को पार कर रहा था. इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल डिसबैलेंस होकर रेलवे लाइन पर गिर गई, उसने बचने की काफी कोशिश की लेकिन ट्रेन ने मोटरसाइकिल और उसको उड़ा दिया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो खौफनाक है. दादरी थाना क्षेत्र के दतावली गाँव का रहने वाला तुषार किसी कार्य से गाँव से बाहर जा रहा था. इस दौरान फाटक पर पहुंचा फाटक बंद था लेकिन उसने अपनी मोटरसाइकिल को बंद फाटक के नीचे से निकाल लिया, जैसे ही वह रेलवे लाइन पर पहुंच अचानक से उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और गिर गई. उसने मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार से आई ट्रेन ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर उसको युवक को टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो डराने वाला है. इस मामले में RPF दादरी और पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के रहने वाले एक युवक की रेल के हादसे में मौत हुई है. सूचना के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है, RPF अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सोमवार शाम का है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Oct 13, 2025 14:00:33
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के कलुआ गांव में 11 अक्टूबर की रात हुए रिंकू हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाछ कर दिया है। खुलासे में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रिंकू की पत्नी ही अपने पति की हत्यारी निकली। पुलिस के मुताबिक, रिंकू की पत्नी बृजेश ने अपने प्रेमी वीरेंद्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बृजेश तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पति रिंकू के साथ दवा लेने गई थी। उसी दौरान उसने अपने प्रेमी वीरेंद्र को फोन कर लोकेशन दी और मौके पर बुला लिया। जैसे ही रिंकू वहां पहुंचा, वीरेंद्र ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ग्रामीण अमित जैन ने पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने ही अपने पति की जान ले ली।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 13, 2025 14:00:16
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय लखनऊ के निर्देश के क्रम में दीपावली एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थो खोया पनीर दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईयां नमकीन खाद्य तेल एवं वनस्पति घी रंगीन मीठे खिलौने व अन्य खाद्य पदार्थ आदि की बिक्री पर रोकथाम हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों का विवरण निम्नवत् है- क्र0 सं0 खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठान का नाम व पता जब्त/नष्ट खाद्य पदार्थ का नाम, मात्रा व मूल्य 1 घी अहमदपुर कमलापुर स्थित घी निर्माण इकाई 2 सोनपापड़ी शिवरी काकोरी स्थित आर्ना सोनपापड़ी निर्माण इकाई अस्वस्थकर परिस्थितियों में भंडारित खराब गुणवत्ता की लगभग 2 क्विंटल सोनपापड़ी का अनुमानित मूल्य: ₹32,000/- को नष्ट कर दिया गया। 3 बेसन - 4 सरसों के तेल ऐन कांझा खेड़ा स्थित वंश एग्रो इंडस्ट्रीज 2816 लीटर सरसों का तेल का अनुमानित मूल्य: ₹ 5,35,040/- को सीज कर दिया गया। 5 सरसों के तेल 6 खोया हारदोई रोड मलिहाबाद में एक पिकअप गाड़ी नम्बर UP30AT2174 पर FBO बलराम का खोया 7 खोया हारदोई रोड मलिहाबाद में एक पिकअप गाड़ी नम्बर UP30AT2174 पर FBO विमलेश का खोया 8 दूध भारत दूध डेरी एंड स्वीट इन्द्रिरा नगर लखनऊ अस्वस्थकर परिस्थितियों में भंडारित लगभग 28 Liter दूध का अनुमानित मूल्य: ₹1680/- को नष्ट कर दिया गया। 9 छेना मिठाई Tripathi Mishthan Pratishthaan, Workshop, Chhatarpur, Lucknow 10 खोया 11 मिल्क केक इस प्रकार कुल 2816 लीटर के खाद्य पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 5,35,040 रूपये का सीजर कराया गया तथा 228 किग्रा के खाद्य पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 33680 रूपये है को विनष्ट कराया गया। इस प्रकार उपरोक्त प्रतिष्ठानों से कुल 11 नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी। सेक्टर 17 इंदिरा नगर स्थित मार्केट में FSW वैन द्वारा आम जनमानस व खाद्य व्यवसायियों के समक्ष कुल 19 विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थो की जांच की गयी तथा खाद्य व्यवसायियो व आम जनमानस को जागरूक किया गया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान मौके पर पायी गयी कमियों हेतु 1. घंटे वाला कूल कॉर्नर और फास्ट फूड सेंटर नेपियर रोड ठाकुरगंज लखनऊ 2. मोहम्मद जावेद मिष्ठान हुसैनाबाद 3. ग्लोब कैफे हुसैनाबाद सहित लगभग 8 प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए इप्रूवमेंट नोटिस जारी की जा रही है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 13, 2025 13:59:53
2
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 13, 2025 13:59:30
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story –शादी के दिन मातम में बदली खुशियां, डीजे विवाद में लौटी बारात — मां, दादी और भाई को खोने के बाद टूटा दुल्हन पूजा का सपना बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के ज्योरी गांव में रविवार की रात खुशियों की जगह मातम पसरा नजर आया। जिस घर से दुल्हन की डोली उठनी थी वहां मातमी सन्नाटा और सिसकियों की गूंज थी। यहां राजेश की बेटी पूजा की शादी बदोसराय थाना क्षेत्र के तूलीपुर गांव निवासी सूरज पुत्र राजू से तय थी। परिवार महीनों से इस दिन की तैयारी में जुटा था लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि शादी की दहलीज पर खड़े होकर परिवार की दुनिया ही बिखर गई। रविवार को घर में मेहमानों की चहल-पहल थी। मंडप सजा था रिश्तेदार जुटे थे और दुल्हन लाल जोड़े में सजी बैठी थी। लेकिन उसी माहौल में शोक की परछाईं पहले से मंडरा रही थी। कुछ दिन पहले ही पूजा की दादी प्रेमा देवी (50) का निधन हुआ था। परिवार ने तय किया कि शादी की तारीख नहीं टाली जाएगी बस रस्में सादगी से पूरी होंगी। इसी बीच शादी के दिन ही पूजा के चचेरे भाई प्रदीप (13) की अचानक मौत हो गई। ग़म से भरे माहौल में भी पिता राजेश ने हिम्मत जुटाई और बारातियों से कहा कि घर में मौत हुई है आज डीजे मत बजवाना बस शांति से शादी की रस्म अदा हो जाएं। लेकिन यह विनती भी विवाद का कारण बन गई। डीजे पर गाना बजाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई कि माहौल बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि इस समय तक दूल्हे दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहना दिया था और जयमाला की सारी रस्म अदा हो गई थी, जयमाला के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया और बारात बिना विवाह संपन्न किए ही लौट गई। घटना के बाद पिता राजेश का दुख शब्दों में बयान करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से रिश्ता तय हुआ थी बेटी की मुस्कान देखने की तमन्ना थी पर अब सब खत्म हो गया। दहेज का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि परिवार पहले से ही सदमे में था, मां का साया बचपन में ही बेटी के सर से छिन गया, फिर दादी और चचेरे भाई की मौत ने परिवार को तोड़ दिया। अब बेटी की शादी टूटने के बाद पूरा परिवार गहरे दुख में डूब गया है। दुल्हन की चाची ने बताया की बारात आई थी बढ़िया जयमाला हो गया उसके बाद डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ और बारात लौट गई। घर में मातम और बारात लौटने से भाई संदीप और संजू का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की आंखें भी नम हैं। हर कोई कह रहा है कि अगर थोड़ी संवेदना दिखाई जाती तो एक लड़की की ज़िंदगी उजड़ने से बच सकती थी।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 13, 2025 13:57:25
Almora, Uttarakhand:आगामी दीपावली और धनतेरस के त्योहारों को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक ली। बैठक में जिले में अपराध की समीक्षा की गई और त्योहारों के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई। एसएसपी पींचा ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और बाजारों में अधिक से अधिक ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों और व्यस्त क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए और सीसीटीवी कैमरों की सही कार्यप्रणाली भी सुनिश्चित की जाए। एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत कड़ाई से कार्रवाई की जाए。
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 13, 2025 13:57:11
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के गोहलपुर की मोमिन ईदगाह में सोमवार शाम को चार्ज देने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान पांच स्थानों की पुलिस एसडीएम के साथ मौके पर पहुंची। नई कमेटी को ताला तोड़कर चार्ज सौंपने पर पुरानी कमेटी के सदस्य ने भी हंगामा किया जिसे लेकर तकरीबन 7 से 10 लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तारी भी की। दरअसल वक्फ बोर्ड के आदेश पर पुरानी कमेटी का कार्यकाल खत्म होने के बाद नई कार्यकाल कमेटी को जनवरी में प्रभाव दिया गया था लेकिन पुरानी कमेटी ने चार्ज देने से मना कर दिया जिसके बाद नई कमेटी के लोग बोर्ड पहुंचे। यहां से आदेश दिया गया की नई कमेटी ही अब ईदगाह का कार्यभार संभालेगी इसके बाद जब चार्ज नहीं दिया गया तो आखिरकार एसडीएम के निर्देश पर पांच स्थानों की पुलिस मोमिन ईदगाह पहुंची जहां पर पहले तो पुरानी कमेटी को समझाया लेकिन इसके बाद भी जब सहमति नहीं बनी तो पुलिस ने जबरन गिरफ्तार करते हुए नई कमेटी को चार्ज दिया। फिलहाल सभी को पुलिस लाइन में रखा गया है
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 13, 2025 13:56:49
Shravasti, Uttar Pradesh:युवक गिरफ्तार: हरदत्त नगर क्षेत्र में शिवा ट्रेडर्स नाम की किराने की दुकान से 500 रुपये के 239 जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद जाली नोटों की कुल कीमत 1,19,500 रुपये बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो जाली नोटों की यह खेप कुरियर और ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से भेजी जाती थी। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जाली नोट गिरोह के तार किन-किन इलाकों और राज्यों तक फैले हैं और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एसपी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी गिरन्ट बाज़ार में शिवा ट्रेडर्स नाम से दुकान चलाता है। इस युवक द्वारा एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर एक पेज ऑपरेट किया जा रहा था, जिसके माध्यम से ये अलग अलग व्यक्तियों को जाली नोट बेचता था। जानकारी के मुताबिक ये कई लोगों को जाली नोट बेच चुका है। इंटेलिजेंस, एसएसबी और चंडीगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये एक इंटर स्टेट गैंग है जो राजस्थान, पंजाब, सहित अन्य राज्यों में ऑपरेट करती है। इस मामले में कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं चूंकि इस मामले में चंडीगढ़ में मुकदमा दर्ज है इसलिए चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में आगे की पूंछतांछ करेगी।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 13, 2025 13:56:33
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 13, 2025 13:56:24
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दीपावली की खरीदी को लेकर बजरंग दल के होर्डिंग पर भड़के मुस्लिमो ने कहा नया पाकिस्तान बनाने की तैयारी, देश के कानून को बताया पंगु कहा नया पाकिस्तान बनाना चाहते है - अपना त्यौहार अपना व्यवहार के होर्डिंग, पोस्टर, बैनर भोपाल में जगह लगे हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अभियान चला रहा है... अब भोपाल के मुसलमान भड़क गए हैं... मुसलमानो ने आरोप लगाया की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जहर वो रहे हैं... एक नया पाकिस्तान बनाना चाहते है... - आरएसएस का हिडन एजेंडा है अब खरीदी में भी हिंदू मुसलमान देख रहे हैं... मुसलमान अपने त्योहार पर तो नहीं कहते कि वह हिंदुओं की दुकान से नहीं खरीदेंगे देश का कानून पंगु है अन्यथा ऐसे लोगों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी होती... (मुस्लिमो से बातचीत)
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 13, 2025 13:55:57
Mumbai, Maharashtra:मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोल्ड स्मगलिंग के ख़िलाफ़ चल रहा है DRI का सबसे बड़ा ऑपरेशन “ऑपरेशन गोल्डन स्वीप”। इस ऑपरेशन के तहत की गई कार्रवाई में एजेंसी एक गोल्ड स्मगलिंग के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट को ध्वस्त किया है। ऑपरेशन के दौरान कई विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया चुका है और चौंकाने वाली बात ये है कि इस तस्करी में एयरपोर्ट स्टाफ भी शामिल थे। ऑपरेशन गोल्डन स्वीप पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट… देश में बढ़ते सोने के दाम और भारत में सोने की डिमांड इन दिनों तेज़ी से बढ़ी है। एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले समय में सोना 2 लाख के पार जा सकता है। लिहाजा सोने की तस्करी भी तेज हो चुकी है। इसी तस्करी पर लगाम लगाने के लिए DRI ने शुरू कर दिया है अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन…. “ऑपरेशन गोल्डन स्वीप”। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर DRI का बड़ा एक्शन दिखाई दिया है। पिछले काफी समय से चल रहे गोल्ड स्मगलिंग के खिलाफ़ सबसे एजेंसी ने बड़ी कार्यवाई की है। एजेंसी की कार्यवाही में अब तक 10 किलो से ज़्यादा का सोना जप्त किया जा चुका है जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ बताया जा रहा है। Wॉक थ्रू - मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वॉक थ्रू। डीआरआई के इस कार्रवाई में अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तारी आरोपियों में 2 बांग्लादेशी नागरिक, 6 श्रीलंकाई नागरिक, 2 एयरपोर्ट स्टाफ, 2 हैंडलर और एक मास्टर माइंड शामिल है। DRI के पास खुफिया जानकारी थी कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बड़ी मात्रा में गोल्ड कैप्सूल की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना पर कार्रवाई के दौरान गोल्ड स्मगलिंग के इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बेहद चालाकी से काम कर रहा था। दुबई, सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका से आने वाले ट्रांजिट यात्रियों को कैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। ये यात्री मोम से बने अंडाकार कैप्सूल में सोना छिपाकर अपने शरीर के अंदर रखते थे। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही वे अंतरराष्ट्रीय डिपार्चर एरिया में मौजूद मिलीभगत वाले एयरपोर्ट कर्मचारियों को वह सोना सौंप देते थे। बाइट - प्रेम किशन जैन (पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल, महाराष्ट्र पुलिस) वीक - मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के vice-president कुमार जैन का कहना है कि सोने के बढ़ते दाम इन दिनों तस्करों को लुभा रहे हैं। दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत में सोना काफ़ी महंगा है। आने वाले वक्त में सोने के दाम 2 लाख प्रति दस ग्राम हो सकते हैं, लिहाजा तस्करों की पहली पसंद अब पीली धातु बन चुकी है। एक्सपर्ट की माने तो सोने की तस्करी में काला धन और हवाला का पैसा जमकर इस्तेमाल होता है। बाइट- कुमार जैन (वाइस-प्रेसिडेंट, मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन) अब DRI की निगाहें फाइनेंसर, सप्लायर और एयरपोर्ट के अंदरूनी कनेक्शनों पर टिक चुकी हैं। छापे और पूछताछ जारी हैं मेडिकल क्लीनिक्स की फाइलें, एयरलाइन्स के लॉग, और कस्टम्स के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। ताकि गोल्ड स्मगलर्स की कमर तोड़ी जा सके.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top