Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

अयोध्या दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीपों के साथ गिनीज रिकॉर्ड

VSVISHAL SINGH
Oct 15, 2025 16:41:35
Noida, Uttar Pradesh
दीपोत्सव-2025 2 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड- इसबार दीपोत्सव में 2 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये जाएंगे, इसमें पहला 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्जवलन किया जाएगा. दूसरा सरयू आarti में 2100 दीपदान करके आरती की जाएगी. सरयू आरती में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संस्कृत विद्यालयों के छात्र रहेंगे व वालंटियर भी रहेंगे. दीपोत्सव कार्यक्रम में इसबार कुछ नए प्रयोग भी किये जा रहे हैं, इसमें ड्रोन शो में इसबार 1100 ड्रोन उड़ाए जाएंगे, पिछले बार 500 ड्रोन के साथ शो किया गया था, इसबार 1100 ड्रोन 10 आकृतियां आसमान में उकेरेंगे. AI क्राउड मैनेजमेंट- इसबार क्राउड मैनेजमेंट डेटा के लिए AI कैमरों के भी प्रयोग किया जाएगा, जिससे आने वाली भीड़ का हेडcount किया जा सकेगा. स्थानीय उत्पाद प्रदर्शनी- इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह, ODOP और संस्कृति विभाग द्वारा एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, इसमें जनपद अयोध्या के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस बार दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीपों का प्रज्जवलन किया जाएगा
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 15, 2025 19:03:28
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले में 21 कुंतल से अधिक मिलावटी मिठाई बरामद, कानपुर की मिलावटी मिठाइयों को जिले में खपाने की थी तैयारी। आजमगढ़ जिले में 21 क्विंटल से अधिक मिलावटी मिठाइयों को बरामद किया गया है। बताया गया कि यह कानपुर की मिलावटी मिठाइयों को दीपावली त्योहार में खपाने की तैयारी में थे। मौके से कानपुर की दुकान का पर्चा के रूप में बिल भी बरामद किया गया है, जिसे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अपने कब्जे में लिया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आम जनता को मिलावटी मिठाइयों के उपयोग से बचने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि जिले में नवरात्र से लेकर लगातार मिलावटी मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर छापेमारी की जा रही है। अब तक 54 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया है। बताया कि 84 हजार रुपये के समान का जप्तीकरण तथा एक लाख रुपये से ऊपर सामान को नष्ट कराया जा चुका है। इस अभियान का मुख्य मकसद आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ और मिठाइयों के प्रयोग से बचाना है। इसी क्रम में आज देर शाम को पुलिस अधिकारी के साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। जहां जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में मौर्या ट्रेडर्स की प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई वहाँ के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी। सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस प्रतिष्ठान के बारे में खाद्य विभाग के अधिकारियों को लगातार मिलावटी मिठाइयों की बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिसे लेकर जब टीम ने छापेमारी की तो मौके से 18 क्विंटल 50 किलोग्राम मिलावटी बर्फी, एक कुंतल से अधिक पनीर, 50 किलोग्राम से अधिक छेना, 50 किलोग्राम से अधिक पेड़ा तथा 50 किलोग्राम से अधिक सोहन पापड़ी बरामद हुआ है। बताया जा रहा कि कानपुर से आने वाली इन मिठाइयों को जिले के बड़ी संख्या में दुकानदारों के यहां सस्ती दरों पर डिलेवरी किया जाता था। सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी ने बताया कि मौर्या ट्रेडर्स से जिले की जिन-जिन दुकानों पर सप्लाई होती है, उनकी जांच कराई जा रही है। बताया कि बरामद किये गये मिलावटी मिठाइयों को गड्ढे खुदवा कर जमीन में दफन कराया जायेगा।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 15, 2025 19:03:12
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत सिरसहा के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले करीब डेढ़ सौ सालों से इस गांव में रह रहे हैं। शासन ने उन्हें जिस जमीन पर वे बसे हैं, उसका पट्टा भी प्रदान किया था, लेकिन अब वह जमीन किसी और के नाम दर्ज हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में जब गिरदावली का सर्वे किया गया, तब उन्हें पता चला कि उनकी जमीन गांव के ही एक व्यक्ति, राजेंद्र नवरंग के नाम पर चढ़ा दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस प्रक्रिया में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि बिना जानकारी और जांच के, उनकी जमीन का पर्चा किसी और के नाम कर देना बेहद अन्यायपूर्ण है।ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन पर उनके घर बने हुए हैं, वह उन्हें शासन की ओर से विधिवत आवंटित की गई थी। अब अचानक दस्तावेज बदल जाने से वे अपने ही घर पर अधिकार खोने के डर में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल जांच कर फर्जी पर्चा रद्द करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्रामीणों की बात ध्यान से सुनी और मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी वैध पट्टाधारी को उसके अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।ग्राम सिरसहा के लोगों की यह फरियाद अब प्रशासन की कार्रवाई का इंतज़ार कर रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और उनकी पुश्तैनी जमीन उन्हें वापस मिलेगी।
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Oct 15, 2025 19:02:39
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मंदसौर के भानपुरा में युवा उत्सव में शामिल होने आई छात्राओं का कपड़े बदलते समय वीडियो बनाए जाने का चार छात्रों आरोप लगा है इनमें abvp के पदाधिकारी भी शामिल है इस आरोप में भानपुरा पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, आरोप है की छात्रों ने युवतियों के कपड़े बदलते समय मोबाइल से वीडियो बना लिए छात्राओं को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने शिकायत कॉलेज की प्रिंसिपल प्रीति से की जब प्रिंसिपल ने सीसीटीवी फुटेज कंगाले तो चार छात्र संदिग्ध हरकत करते हुए नजर आए, थाने में मामले की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक छात्र अभी फरार है आरोपियों में उमेश जोशी नगर मंत्री abvp, अजय गौड सह महाविद्यालय प्रमुखabvp, हिमांशु बैरागी abvp कार्यकर्ता शामिल है
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Oct 15, 2025 19:02:18
Tikamgarh, Madhya Pradesh:खरगापुर थाना क्षेत्र के पचेर गांव में स्थित कुटी सरकार मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। चार आरोपियों को छतरपुर जिले से गिरफ्तार कर चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की गई है। घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को पचेर गांव निवासी सोनू तिवारी ने मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि कुटी सरकार मंदिर से करीब 50 से 60 पीतल के घंटे, एक इनवर्टर और बैटरी, एम्पलीफायर साउंड सिस्टम मशीन और चांदी का मुकुट तथा दानपेटी से लगभग 35 हजार रुपए नकद चोरी हुए थे। खरगापुर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया, तथा आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी गए करीब 60 पीतल के घंटे, इनवर्टर बैटरी, साउंड सिस्टम एम्पलीफायर मशीन, चांदी का मुकुट और 8,430 रुपए नकद बरामद किए गए हैं और घटना में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की गई है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 15, 2025 19:02:04
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के 1126 गांवों में 02 अरब रुपए से अधिक की राहत राशि‍ का वितरण होगा मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 19 अक्‍टूबर को उज्‍जैन में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किसानों को सोयाबीन फसल क्षति‍पूर्ण की सहायता राशि वितरित करेंगे। गौरतलब है कि गत दिनों उज्जैन जिले में अतिवृष्टि और जल भराव से सोयाबीन की फसल को क्षती हुई थी। अपर कलेक्‍टर शाश्वत शर्मा ने जानकारी दी कि मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा इसके अंतर्गत किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों की राहत राशि का वितरण उनके खातों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आगामी 19 अक्टूबर को उज्जैन जिले के 1126 प्रभावित गांवों में दो अरब 65 करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपए की राहत राशि का वितरण किया जाएगा। इसमें उज्जैन के 124 प्रभावित गांवों में 30 करोड रुपए, कोठी महल के 14 प्रभावित गांवों में 79 लाख 60 हजार रुपए , घट्टिया के 128 प्रभावित गांवों में 28 करोड़ 50 लाख रुपए , खाचरौद के 110 प्रभावित गांवों में 36 करोड़ 36 लाख 47 हजार रुपए, नागदा के 64 प्रभावित गांवों में 23 करोड़ 61 लाख 74 हजार रुपए, उन्हेल के 50 प्रभावित गांवो में 12 करोड़ 62 लाख 32 हजार रुपए, बड़नगर के 193 प्रभावित गांवों में 35 करोड रुपए, महिदपुर के 114 प्रभावित गांवों में 25 करोड रुपए, झारडा के 113 प्रभावित गांवों में 25 करोड़ रुपए, तराना के 114 प्रभावित गांवों में 24 करोड़ 30 लाख 55 हजार रुपए और माकडौन के 102 प्रभावित गांवों में 24 करोड रुपए की राहत राशि वितरित की जाएगी। बाइट -अपर कलेक्‍टर शाश्वत शर्मा
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 15, 2025 19:01:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:Bhopal एम्स भोपाल से प्लाज़्मा चोरी के ममाले में भोपाल पुलिस का खुलासा बागसेवनिया थाना पुलिस मामले की कर रही थी जांच एडिशनल DCP गौतम सोलंकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक आरोपी अंकित से पूछताछ में अमित जाटव ,दीपक पाठक और अन्य आरोपियों के नाम सामने आई आरोपियों ने 224 लीटर प्लाज्मा चोरी किया ,कुल मशरूका करीब 11 लाख आंकी गई 23 यूनिट प्लाज़्मा पुलिस ने जप्त कर एम्स भोपाली को सौंपी इंदौर और महाराष्ट्र में प्लाज़्मा सप्लाई करते थे एम्स को प्लाज़्मा सौप दिया गया है 6 आरोपी गिरफ्तार हैं ,ब्लड बैंक से जुड़े हैं आरोपी पूछताछ के बाद और खुलासे होने की उम्मीद दीपक पाठक लंबे समय से ब्लड बैंक के लिए करता है काम बाइट- गौतम सोलंकी ,एडिशनल DCP
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 15, 2025 19:01:09
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में एक किन्नर के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दो युवक पत्रकार बनकर उसके पास पहुंचे और रुपये की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे धमकाते हुए एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। पुलिस के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने विवाद को आधार बनाकर रुपये की मांग की थी और धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर उसे झूठा केस दर्ज कर जेल भिजवा देंगे। पीड़िता ने मामला पढ़रीनाथ थाना पुलिस को दिया है और दोनों आरोपियों पंकज और अक्षय के खिलाफ धारा के तहत जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की संवेदनशीलता के साथ जांच कर रही है।
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Oct 15, 2025 19:00:15
Surat, Gujarat:સુરેન્દ્ર: સુરત નગરમાં ગોડાદરા વિસ્તારમાં આવેલા પર્વત પાટીયા નજીક ફર્નિશર મેન્યુફેક્ચરિંગના ગોડાઉનમાં આજે સાંજે ભીષણ આગ ફાટી નીકળતા અફરાતફરી મચી ગઈ હતી. આગ એટલી વિકરાળ હતી કે તેની لپેટમાં આસપાસના અન્ય ગોડાઉનો પણ આવી ગયા હતા, ਜਿਸ પગલે મોટો નુક્સાન થવાની આશંકા જોવા મળી. મંચના કર્મચારીઓમાં ભારે દોડધામ મચી ગઈ હતી અને તેઓ તાત્કાલિક બહાર નcrawl્યા હતા. સદભાગ્યે કોઈ જાનહાનિના સમાચાર નથી. ઘટનાLOCATION: પર્વત પાટિયા ક્ષેત્રાસ્થે ફર્નીચરના ગોડાઉનમાં આગ લાગી હતી. જ્વલનશીલ સામગ્રી હોવાને કારણે આગ minતોના મિનિટોમાં જ વીભીડ કાર્યરૂપ ધારણ કરી લીધું હતું. ઘટનાની જાણ થતાં જ ફાયર બ્રિગેડના ટીમ તાત્કાલિક ઘટના સ્થળે દોડી આવી હતી. આગની ગંભીરતા જોતા અનેક વાહનો લંબાયેલી મારો ચલાવીને આગ પર કાબૂ મેળવવા પ્રયત્નો થયા. આ ભીષણ આગની ઘટનાને પગલે ફાયર ઓફિસર, સ્થાનિક કોર્પોરેટર સહિત પોલીસ વિભાગના અધિકારીઓ અને કર્મચારીઓ પણ ઘટના સ્થળે દોડી આવ્યા હતા. ફાયર વિભાગની લાંબા સમયની જહેમત બાદ આગ પર સંપૂર્ણપણે કાબૂ આવી લેવો હતો. જોકે, આગની ચપેટમાં અન્ય ગોડાઉન પણ આવી ગયું હતું અને મોટા નુકસાનની આશંકા ઉભી થઈ હતી. હાલમાં કુ્લિંગ ઓપરેશન હાથ ધરાઈ રહ્યું છે કે નહીં તેની તપાસ થઈ રહી છે.
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Oct 15, 2025 18:47:19
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर के पास एक क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 21 यात्री सवार थे। ये वाहन श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दुर्घटना में 2-3 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, जबकि बाकी सभी यात्रী सुरक्षित हैं। SDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई। SDRF की टीम ने मुख्य आरक्षी महेश ऐठानी के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य किया। उनकी टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
3
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 15, 2025 18:47:03
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले में 21 कुंतल से अधिक मिलावटी मिठाई बरामद, कानपुर की मिलावटी मिठाइयों को जिले में खपाने की थी तैयारी। आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आम जनता को मिलावटी मिठाइयों के उपयोग से बचने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि जिले में नवरात्र से लेकर लगातार मिलावटी मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर छापेमारी की जा रही है। अब तक 54 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गये, जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया है। बताया कि 84 हजार रुपये के समान का जप्तीकरण तथा एक लाख रुपये से ऊपर सामान को नष्ट कराया जा चुका है। इस अभियान का मुख्य मकसद आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ और मिठाईयां के प्रयोग से بچाना है। इसी क्रम में आज देर शाम को पुलिस अधिकारी के साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। जहां जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में मौर्या ट्रेडर्स की जिस प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई वहां के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी। सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस प्रतिष्ठान के बारे में खाद्य विभाग के अधिकारियों को लगातार मिलावटी मिठाइयों की बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिसे लेकर जब टीम ने छापेमारी की तो मौके से 18 क्विंटल 50 किलोग्राम मिलावटी बर्फी, एक कुंतल से अधिक पनीर, 50 किलोग्राम से अधिक छेना, 50 किलोग्राम से अधिक पेड़ा तथा 50 किलोग्राम से अधिक सोहन पापड़ी बरामद हुआ है। बताया जा रहा कि कानपुर से आने वाली इन मिठाइयों को जिले के बड़ी संख्या में दुकानदारों के यहां सस्ती दरों पर डिलेवरी किया जाता था। सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी ने बताया कि मौर्या ट्रेडर्स से जिले की जिन-जिन दुकानों पर सप्लाई होती है, उनकी जांच कराई जा रही है। बताया कि बरामद किये गये मिलावटी मिठाइयों को गड्ढे खुदवा कर जमीन में दफन कराया जायेगा।
2
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 18:46:31
Noida, Uttar Pradesh:RJD ने बिना सीट शेयरिंग अपने उम्मीदवारों को दिया सिम्बल बोचहा : अमर पासवान मीनापुर : मुन्ना यादव नोखा: अनीता जी बोचहा : अमर पासवान महिषी: गौतम कृष्णा अलौली : रामवृक्ष सदा पारू : शंकर यादव उजियारपुर : आलोक मेहता बैकुंठपुर : प्रेम शंकर यादव शेखपुरा : विजय सम्राट गड़खा: सुरेन्द्र राम इस्लामपुर: राकेश रौशन बख्तियारपुर: अनिरुद्ध यादव बेलागंज: विश्वनाथ यादव फतुहा : रामानंद यादव कांटी: इस्माइल मंसूरी दरभंगा: ललित यादव मोरवा: रणविजय साहू मुंगेर : मुकेश यादव शाहपुर : राहुल तिवारी हाजीपुर : देव कुमार चौरसिया सिमरी बख्तियारपुर : युसुफ सलाहउद्दीन रघुनाथपुर: ओसामा साहेब गयघाट: निरंजन राय हसनपुर: माला पुष्पम बनियापुर: चांदनी सिंह परबत्ता : डॉ. संजीव ह हथुआ : राजेश कुशवाहा मटिहानी : बोगो सिंह संदेश : दीपू राणावत यादव महुआ: मुकेश रौशन मसौढ़ी: रेखा पासवान मनेर : भाई विरेन्द्र साहेबपुर कमाल - संतानंद सम्बुद्ध हिलसा - शक्ति सिंह यादव
4
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 15, 2025 18:46:16
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top